*बीओबी मैनेजर के हाथों हुआ निःशुल्क भोजन वितरण का शुभारंभ*
*मेडिकल कालेज और रेलवे स्टेशन पर वितरित हुआ 415 जरूरतमंदों को भोजन*
*सामाजिक संगठन राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ का आयोजित हुआ कार्यक्रम*
सुल्तानपुर,जिले की अग्रणी सामाजिक संगठन राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ द्वारा निःस्वार्थ सेवा भाव से मरीज़ों,तीमारदारों, यात्रियों तथा जरूरतमन्दों को सप्ताह के प्रत्येक बृहस्पतिवार को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाना बहुत ही परोपकार और महान कार्य है यह बातें बैंक ऑफ बड़ौदा बंधुआँ कलां के बैंक मैनेजर हेमराज जाट ने स्वशाषी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में निःशुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान कही। उनके साथ बैंक के कैशियर अनुराग शर्मा भी रहे।
राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ अध्यक्ष मेराज अहमद खान के नेतृत्व में प्रत्येक बृहस्पतिवार को मेडिकल कालेज और रेलवे स्टेशन गेट के सामने भूखें जरूरतमन्दों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।बृहस्पतिवार की देर शाम मेडिकल कालेज में मरीजो तीमारदारों को खाना बाटने के बाद रेलवे स्टेशन गेट के सामने भूख से बेहाल यात्रियों को नवागत सीनियर टिकट निरीक्षक अमन सिंह ने भोजन की थाल देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के मार्गदर्शक निज़ाम खान ने बताया कि सगठन के वॉलिंटियर्स द्वारा निःशुल्क रसोई में 415 लोगो* के लिए भोजन तैयार किया था ।भोजन के मेन्यू में अरहर की दाल,आलू सोया की सब्जी रोटी चावल शामिल था।मेडिकल कालेज में 292 रेलवे स्टेशन और 123 कुल 415 लोगो को निःशुल्क भोजन की थाली वितरित की गई।
इस मौके पर प्रदीप श्रीवास्तव, सुहेल सिद्दीकी, नफीसा बानों,सत्य प्रकाश वर्मा,विनय पाण्डेय,प्रवीण तिवारी,डॉ शादाब खान,लईक अहमद,मोहम्मद मुजतबा अंसारी,अमानत खान,सरदार गुरुप्रीत सिंह, अरसद खान, मुहम्मद अहमद,जुनैद खान,इंजीनियर दानिश खान,सुफियान,माता प्रसाद जायसवाल ,बैज नाथ प्रजापति,राशिद वर्दी टेलर,आसिफ खान सुल्तान महमूद कैफ़ी, भोलू इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा ।
Jul 01 2024, 15:52