Sambhal

Jun 30 2024, 12:56

कुएं की जगह हुसैनी कुआं रखने का विरोध नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पर लगाया जिहादी मानसिकता का लगाया आरोप

सम्भल सुनार वाला कुएं की जगह हुसैनी कुआं रखने का विरोध नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पर लगाया जिहादी मानसिकता का लगाया आरोप।

नगर पालिका परिषद सिरसी अध्यक्ष द्वारा कुए का सुंदरीकरण और नाम बदलने का विरोध काफी समय से हिंदू समाज कुएं की करते आ रहे हैं पूजा पाठ सुनार वाला कुएं की जगह हुसैनी कुआं रखने का विरोध सांप्रदायिक सद्भाव खराब करने का विरोध हिंदू जिहादी मानसिकता का लगाया आरोप।

.हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता पदाधिकारी कार्यकर्ता का विरोध प्रदर्शन.हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता पदाधिकारी कार्यकर्ता का विरोध प्रदर्शन..के लोगों ने काफी तादाद में सड़क पर बैठकर कर रहे हैं प्रदर्शन एसडीएम सदर को ज्ञापन देने पहुंचे थे हिंदू समाज के अल्पसंख्यक लोग गांव से पलायन करने पर हो रहे मजबूर आरोप।

Sambhal

Jun 29 2024, 20:55

संभल मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मरीज की मौत

संभल। मेडिकल कॉलेज संभल में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई मृतक के परिजनों ने मेडिकल कॉलेज परिसर में काटा हंगामा ।मौत की सूचना पर सदर कोतवाली संभल पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और बड़े ही मुश्किल से मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर कर शांत किया ।

थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के मृतक सुनील पुत्र चंपत सिंह उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी ग्राम तिगरी थाना संभल को शनिवार की सुबह लगभग 11:00 बजे अचानक पेट में दर्द उठा तो मृतक सुनील को लेकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई । परिजनों ने डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए बताया कि मेडिकल के डॉक्टरों की लापरवाही से मृत्यु हुई है अगर डॉक्टर समय रहते मृतक सुनील की देखभाल कर लेते तो शायद जान नहीं जाती ।

और उन्होंने कहा कि मृत्यु होने के बाद मरीज को रेफर किया है और दूसरी जगह दिखाने को कहा और डॉक्टर के स्टाफ द्वारा हमारे साथ मारपीट भी की गई मौत की सूचना पर थाना सदर कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और परिजनों को समझा बुझाकर कर शांत किया मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर आनंद कुमार द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि मैं दूसरे कमरे में मरीज का ऑपरेशन करने गया था लेकिन मैंने आकर देखा तो मरीज ठीक था फिर मैंने मरीज को रेफर कर दिया उसके बाद मरीज के परिजन दोबारा वापस लेकर आए हैं।

Sambhal

Jun 29 2024, 19:29

*हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित*

संभल- जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में परिषदीय परीक्षाफल- 2024 के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के कुल 10-10 छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, मोबाइल टैबलेट तथा शासन के द्वारा भेजे गए चेक को वितरित करके जनपद के मेधावियों का सम्मान किया गया।

मौके पर जनपद संभल के जिला विद्यालय निरीक्षक वेदराम द्वारा जिलाधिकारी के जिले में प्रथम आगमन पर उनका स्वागत भी किया गया। कार्यक्रम में बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए जिलाधिकारी ने उन्हें लक्ष्योन्मुखी होकर कार्य करने के लिए प्रेरित भी किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव, बनियाखेड़ा ब्लॉक प्रमुख डॉक्टर सुगंधा सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, राजेश शंकर राजू नगर पालिका अध्यक्ष बहजोई, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर तथा दयाशंकर प्रधानाचार्य राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज राजपुर,करिश्मा सिंह प्रधानाचार्या कन्या इंटर कॉलेज संभल,नरेंद्र कुमार प्रधानाचार्य चंदौसी इंटर कॉलेज चंदौसी, कृष्ण कुमार प्रधानाचार्य राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज नदरौली इत्यादि अतिथिगण व अन्य अभिभावकगण मौजूद रहे।

Sambhal

Jun 29 2024, 19:18

*चंदौसी के एएम वर्ल्ड स्कूल में दानवीर भामाशाह का जन्मदिन व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया*

चंदौसी- के ए एम वर्ल्ड स्कूल में दानवीर भामाशाह का जन्म दिन राज्य कर विभाग एवं संस्कृति विभाग के तत्वाधान एवं शासन के निर्देशों के क्रम में व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉक्टर राजेंद्र पैंसिया रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिलाधिकारी का उपायुक्त जीएसटी लल्लन प्रसाद यादव ने पुष्प देकर स्वागत किया। मुख्य विकास अधिकारी ज्ञान सिंह का पुष्प देकर जिला सूचना अधिकारी/नोडल अधिकारी संस्कृति विभाग बृजेश कुमार द्वारा स्वागत किया गया।

संस्कृति विभाग के कलाकारों द्वारा स्वागत गान गया गया तथा संस्कृति विभाग द्वारा नामित लोक गायन कार्यक्रम का ममता राजपूत की टीम द्वारा लोक कलाओं के द्वारा देश भक्ति के गीत गाये गए तथा उड़ान आर्टिस्ट ग्रुप के द्वारा महाराणा प्रताप एवं दानवीर भामाशाह के जीवन पर एक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। जिसमें माही गुप्ता, तनीषा राजपूत, मिस्टी राजपूत,सृष्टि वर्मा, पीहू वर्मा, संजना यादव,गुंजन यादव आदि कलाकारों ने प्रतिभाग किया।हिंदुस्तान मिंट से फूल प्रकाश,अरविंद कुमार गुप्ता एवं गौरी शंकर चौधरी ने भामाशाह के जीवन पर प्रकाश डाला।

उसके उपरांत जिलाधिकारी ने भामाशाह के जन्म दिवस को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाने पर माननीय मुख्यमंत्री जी एवं संस्कृति विभाग का आभार प्रकट किया एवं उन्होंने कहा कि भामाशाह सभी व्यापारियों के आदर्श हैं। धन का सदुपयोग कैसे और किसके लिए किया जाए उसके साक्षात ऐतिहासिक दृष्टांत युग पुरुष दानवीर भामाशाह हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि भामाशाह का नाम देश एवं विश्व में दानियों के रूप में लिया जाता है। उन्होंने उपस्थित व्यापारियों से कहां की अपना जीएसटी समय से भरें और कोई भी व्यापारी किसी समस्या के लिए सीधे जिलाधिकारी से संपर्क कर सकता है। समाज के सभी लोग मिलकर कार्य करेंगे तभी हमारा देश एवं जनपद आगे बढ़ेगा।

जिस प्रकार दानवीर भामाशाह ने मातृभूमि की रक्षा के लिए सर्वस्व बलिदान किया इस तरह हम सभी जनपद संभल के लिए क्या कर सकते हैं उसके बारे में आपका जो सुझाव एवं मार्गदर्शन है उस पर विचार विमर्श किया जाएगा। ताकि जनपद को विकास के पथ पर ले जाया जा सके। भामाशाह/व्यापारी कल्याण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने स्कूल परिसर में लगीं विभिन्न विभागों की योजनाओं से संबंधित स्टालों का निरीक्षण किया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कार्यक्रम के बाद जिलाधिकारी ने राज्य कर विभाग द्वारा व्यापारियों को भामाशाह पुरस्कार 2024 एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले कलाकारों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके बाद व्यापारियों द्वारा जिलाधिकारी को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा भामाशाह पुरस्कार 2024 से सम्मानित किए गए व्यापारी प्रदीप कुमार कॉन्ट्रेक्टर एवं नेशनल क्राफ्ट्स को जनपद में वर्ष 2023 -24 में सबसे अधिक टैक्स देने पर सम्मानित किया गया। जबकि फूल प्रकाश, संजय गुप्ता,अरविंद गुप्ता, प्रभात कृष्ण, प्रेम ग्रोवर, सुबोध कुमार,मेहंदी हसन, सरफराज को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी ज्ञान सिंह, उप जिलाधिकारी चंदौसी नीतू रानी,उपायुक्त जीएसटी लल्लन प्रसाद यादव, जिला सूचना अधिकारी एवं नोडल अधिकारी/संस्कृति विभाग बृजेश कुमार एवं व्यापार कर विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी तथा समस्त व्यापारी गण उपस्थित रहे।

Sambhal

Jun 29 2024, 17:49

*वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम का आयोजन, 1 से 10 जुलाई तक लगाए जाएंगे पेड़*

सम्भल नगर पालिका परिषद में जी एन आर एफ की जानिब से वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के रीजनल मैनेजर अब्दुल वाहिद अत्तारी ने बताया गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन (जीएनआरएफ) एक समाज कल्याण विभाग है जो पर्यावरण, स्वास्थ्, समाज कल्याण, शिक्षा और आपदा प्रबंधन पर काम करता है। हम 1 से 10 जुलाई तक वृक्षारोपण अभियान आयोजित करने की योजना बना रहे हैं ।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य वृक्षारोपण के महत्व को बढ़ावा देना और पर्यावरण की बेहतरी में योगदान देना है। हमारा मानना है कि ऐसी पहल जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए हमें पर्याप्त संख्या में पौधे लगाने की आवश्यकता है। इसलिए, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप हमारे वृक्षारोपण अभियान में हमारा साथ दें इस प्रयास में आपका समर्थन न केवल हमें पर्यावरण को हरा-भरा बनाने में मदद करेगा बल्कि वृक्षारोपण के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने में भी मदद करेगा। इस अवसर पर मुख्खय रूप से चेयरमैन पर्सन चौधरी मुशीर ,अब्दुल वाहिद अत्तारी, शब्बीर अत्तारी, अब्दुल मोबीन अत्तारी शरीक अत्तारी हाजी यूसुफ वारसी हाजी वसीम अत्तारी अब्बास अत्तारी फैजान अत्तारी हिलाल अत्तारी फरदीन अत्तारी आदि मोजूद रहे।

Sambhal

Jun 29 2024, 17:12

*बरसात में जगह-जगह जल भराव, संभल नगर पालिका की बड़ी लापरवाही*

संभल- देशभर में माॅनसुन की बारिश शुरू हो गई है। बारिश के बाद लोगीं ने तपती गर्मी से राहत की सांस ली है। हालांकि, की जगहों पर बारिश आफत लेकर आई है। संभल जिले में भी की जगहों पर जल जमाव की समस्या देखी जा रही है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के हातिम सराय में जगह-जगह जल भराव की समस्या को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया। जल भराव की समस्या से जूझ रहे लोग संभल नगर पालिका की लापरवाही नाले नालियों की साफ सफाई नहीं होने के कारण जगह-जगह जल भराव हो रहा है।

Sambhal

Jun 29 2024, 16:40

*हत्या मामले में महिला सहित तीन गिरफ्तार*

संभल -जिले की गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र में हुई महिला की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक महिला सहित तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक संभल कुलदीप सिंह गुणवत,अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के कुशल निर्देशन तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी गुन्नौर के कुशल नेतृत्व में गुन्नौर कोतवाली पुलिस ने ग्राम भोजपुर में हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने एक महिला सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए घटना का खुलासा किया है। घटना के विषय में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक संभल कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि मृतक महिला माया की हत्या में पुलिस ने महिला के जेठ,देवर और ननद को गिरफ्तार किया है। जिनसे हत्या में प्रयुक्त 315 बोर का नाजायज तमंचा व उसकी नाल में फंसा एक खोखा कारतूस भी बरामद किया है।

Sambhal

Jun 28 2024, 19:35

सड़क हादसे में पति-पत्नी और तीन मासूम घायल

संभल। हसनपुर मार्ग ग्राम गलवा के नजदीक स्विफ्ट कर और बाइक में जोरदार भिड़ंत एक बाइक पर सवार पति-पत्नी और तीन मासूम बच्चे घायल हो गए। सूचना पर पहुंची 112 घायलों को पहुंचा जिला अस्पताल पांचो घायलों को भर्ती कराया। जहां पर उनका उपचार चल रहा है।

Sambhal

Jun 28 2024, 17:51

संभल जांच करने पहुंचे डीपीआरओ के सामने ही बुजुर्ग ने दी गोली चलाने की धमकी

संभल। भले ही योगी सरकार माफियाओं पर लगाम लगाने के लिये तत्पर है लेकिन जनपद संभल में आज भी कुछ लोग बदमाशी दिखाने से बाज नहीं आते जिम्मेदार अधिकारी के सामने ही शिकायतकतार्ओं पर गोली बरसाने की बात कहने लगता है जिससे शिकायतकर्ता डरे और सहमे हुए हैं बुजुर्ग की हिम्मत तो देखिए जांच करने पहुंचे डीपीआरओ के सामने गोली बरसाने की बात कर रहा है बुजुर्ग आपको बता दें कि पंवासा विकासखंड की ग्राम पंचायत रूदायन में खाद के गड्ढे की भूमि पर बिना किसी परमिशन के ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव ने पार्क का निर्माण कराया था।

जिसमें प्रधान और सचिव ने अपनी हठधर्मिता के आगे सरकारी धन से बने पार्क पर प्रधान ने अपने पिता का नाम पार्क पर लिखवा दिया जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी से की गई थी जिसकी जांच के लिए जिला अधिकारी ने डीपीआरओ और ग्राम पंचायत सचिव को मौके पर भेजा था जिसमें शिकायतकतार्ओं से ज्यादा ग्राम प्रधान पक्ष के व्यक्ति एकत्र हो गए और एक बुजुर्ग डीपीआरओ के सामने ही शिकायतकतार्ओं पर गोली बरसाने की बात करने लगा लेकिन ग्राम प्रधान के रसूक के आगे डीपीआरओ ने उसे व्यक्ति के खिलाफ भी कोई थाने में लिखित तहरीर नहीं दी जिससे शिकायतकर्ता डरे और सहमे हुए हैं ।

आखिर योगी सरकार में ग्राम प्रधान की दबंगई के चलते एक बुजुर्ग कैसे गोली बरसाने की बात कर रहा है जबकि योगी सरकार माफिया के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए तत्पर है अब देखना यह होगा कि पूरी जांच को प्रभावित करने वाले शिकायतकतार्ओं पर गोली बरसाने वाले इस दबंग बुजुर्ग के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई हो भी पाएगी या फिर शिकायतकतार्ओं की शिकायत ऐसे ही ठंडे बस्ती में पड़ी रहेगी।

इसी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान ने ग्राम समाज की भूमि पर अपने निजी नलकूप को भी लगा दिया है जिसकी शिकायत भी ग्रामीणों ने कई बार की है फिर भी गम प्रधान की दबंगई के चलते कानून छोटा पड़ गया है ग्राम पंचायत में जांच टीम पहुंची जांच करने पहुंची टीम ने नलकूप को अवैध पाया तथा ग्राम प्रधान के खिलाफ 67 की कार्रवाई की जिसका मामला माननीय न्यायालय में विचारधीन हैआखिर योगी सरकार में दबंगों के हौसले इतने बुलंद कैसे हैं।

Sambhal

Jun 28 2024, 16:39

पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड की सलामी लेकर किया गया परेड का निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा निर्देश

सम्भल । आज पुलिस अधीक्षक जनपद संभल कुलदीप सिंह गुनावत द्वारा पुलिस लाइन बहजोई में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड के दौरान पुलिस लाइन मे परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया। परेड के निरीक्षण के उपरान्त जवानों को शारिरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए दौड़ लगवायी गयी तत्पश्चात परेड में शामिल जवानों में एकरूपता व अनुशासन बनायें रखने के लिए ड्रिल करायी गयी तथा निरीक्षण के उपरान्त पुलिस अधीक्षक द्वारा अर्दली रूम में विभिन्न रजिस्टरों एवं अभिलेखों को चेक कर अद्यतन रखने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।