*अवध विवि में सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन*
अयोध्या- डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में शनिवार को अपराह्न विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने विश्वविद्यालय के बायोकमेस्ट्री विभाग के प्रो0 आरएल सिंह, पर्यावरण विज्ञान के प्रो0 जसवंत सिंह, माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रो0 राजीव गौड़, भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग की प्रो0 अनुपम श्रीवास्तव के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम भेटकर सम्मानित किया।
इस सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षक विश्वविद्यालय में अपने स्वर्णिम योगदान को यादकर भावुक हुए। वहीं विभागों के विभागाध्यक्षों में प्रो फर्रूख जमाल, डॉ विनोद कुमार चैधरी, प्रो तुहिना वर्मा, प्रो गंगाराम मिश्र ने शिक्षकों के अनुभव एवं मागदर्शन आगे मिलते रहने की अपेक्षा की। मौके पर कुलपति प्रो गोयल ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीे होता है बल्कि वह समाज का पथ प्रदर्शक होता है। विश्वविद्यालय सदा आपका मार्गदर्शन लेता रहेगा। उन्होंने कहा कि आप सभी ने विश्वविद्यालय को बहुत कुछ दिया है। आप सभी ने पूरी प्रतिबद्धता और समर्पण से अपने जीवन का बहुमूल्य समय इस विश्वविद्यालय को समर्पित किया है। आशा करता हूं कि आगे भी विश्वविद्यालय को आपके आशीर्वाद के रूप में आपका मागदर्शन मिलता रहेगा। स्वागत उद्बोधन प्रो0 एसएस मिश्र ने द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो0 नीलम पाठक ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह द्वारा किया। इस कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ अंजनी कुमार मिश्र, वित्त अधिकारी पूर्णेन्दु शुक्ल, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, उपकुलसचिव डाॅ0 रीमा श्रीवास्तव, मोहम्मद सहील, दिनेश कुमार मौर्य, सहित विभिन्न विभागों के शिक्षक मौजूद रहे।
Jun 29 2024, 19:25