*नगर निगम की टीम ने तेज किया जल भराव निकासी कार्य*
अयोध्या- जल भराव की शिकायत पर नगर निगम की टीम उतारी ग्राउंड जीरो पर,जगह-जगह जल भराव का नगर आयुक्त ले रहे हैं जायजा। जल निकासी के समुचित प्रबंधन की हो रही है। व्यवस्था,जलवानपुरा में जल निकासी को लेकर एक हफ्ते का मांगा समय,कहा स्थाई तौर पर जलवानपुरा में कॉलोनी में भरे पानी की निकासी की किया जा रहा है।
प्रयास,रामपथ और जन्मभूमि पथ के साथ-साथ श्री राम अस्पताल में भरे हुए जल के निकासी को लेकर किया स्थलीय निरीक्षण, नगर निगम के नगर आयुक्त का बयान, जल भराव के निस्तारण का किया जा रहा है हर संभव प्रयास,जलवानपुरा से जल निकासी के लिए की जा रही है स्थाई कार्यवाही,आगामी एक हफ्ता के अंदर जल निकासी की समस्या से मिल जाएगा निदान,डीवाटरिंग पंप लगाए गए हैं, अधिकतम क्षमता के साथ जल निकासी कराया जा रहा है।
अयोध्या धाम क्षेत्र का पानी जलवानपुरा में स्थित क्षीरसागर में होता है एकत्रित, सीवेज के माध्यम से होता है पानी समाप्त,सीवेज के भार को कम करने के लिए बिछाई जा रही है पाइपलाइन, अयोध्या विकास प्राधिकरण के द्वारा किया जा रहा है पाइपलाइन बिछाने का काम, जल भराव की समस्या को समाधान करने के लिए 24 * 7 नगर निगम की टीम कर रही है काम, जलवानपुरा में जल भराव की समस्या है 10 साल से ज्यादा पुरानी, रामपथ और विकास कार्यों के निर्माण के बाद की है पहली बारिश, एक सप्ताह के अंदर तात्कालिक समस्याओं का कर दिया जाएगा निदान,राम पथ निर्माण कार्य को लेकर तमाम चल रही है जांच, नगर निगम अपने हिस्से का सभी कार्य कर रहा है जिम्मेदारी पूर्वक, अयोध्या की भब्यता के लिए किए गए हैं सारे प्रयास,जल भराव की समस्या निर्माण कार्य में चूक नहीं है।
श्रीराम अस्पताल में भी बारिश के पानी ने मचाया कोहराम,श्रीराम अस्पताल में घुसा नाले का गंदा पानी, इमरजेंसी सेवाओं और एक्स-रे रूम का कार्य हुआ बाधित, जिलाधिकारी और मंडलायुक्त के साथ नगर आयुक्त ने भी किया जल भराव का स्थलीय निरीक्षण, पंप लगाकर निकला गया पानी,एक्स रे की सेवाओं के साथ आकस्मिक चिकित्सा सेवाएं भी रही बाधित।
Jun 29 2024, 19:18