*पालिका के कूड़ा वाहन ने बाइक सवार युवक को कुचला, हंगामे के बाद 20 लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी का आश्वासन*
आशीष कुमार
मुज़फ्फरनगर- खालापार में नगर पालिका के कूड़ा वाहन ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला, युवक की मौके पर हुई मौत हो गई। युवक की मौत से नाराज खालापार वासियों ने किया जमकर हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंची पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप और नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने स्थानीय निवासियों को समझ कर शांत कराया। मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और आश्रितों को नगर पालिका में अस्थाई नौकरी का आश्वासन दिया। पालिका अध्यक्ष ने ट्रक चालक पर कार्यवाही करने का भरोसा भी दिया।
पूरा मामला मुजफ्फरनगर के खालापार क्षेत्र का है चरथावल निवासी नसीम पुत्र निसार और मुंतज़िर पुत्र दिलशाद मोटरसाइकिल पर सवार होकर मेरठ रोड स्थित डॉक्टर निसार के दवाई लेने के लिए निकले थे। खालापार में पहुंचते ही नगर पालिका के कूड़ा वाहन ट्रक ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार कर कुचल दिया। इस दौरान निसार की मौके पर मौत हो गई जबकि मुन्तज़ीर मामूली रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची थाना खालापार पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों नें नसीम को मृतक घोषित कर दिया। खालापार वासियो का आरोप है,कि बिना नंबर प्लेट के लगातार कूड़ा वाहन चल रहे हैं। जिसे हादसे भी हो रहे हैं उन्होंने आरोप लगाया कि नगर पालिका कूड़ा वाहन चालक शराब के नशे में था। अधिकारियों के साथ काफी ग़हमा-गहमी के बाद मौके पर पहुंची पालीका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप नें क्षेत्रवासियों और मृतक के परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि आगामी बोर्ड की मीटिंग में मृतक युवक के परिजनों को 20 लाख रुपए और पालिका में अस्थाई नौकरी देने का प्रस्ताव रखा जाएगा। और हम कोशिश करेंगे कि हमारा यह प्रस्ताव पास हो जाए। बिना नंबर के नगर पालिका के वाहनों पर बोलते हुए पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप में कहा कि हमें भी अभी पता चला है। और इस पर हम जांच कर कार्यवाही करेंगे। उन्होंने कहा कि खालापार क्षेत्र से कूड़े के बड़े वाहन नहीं गुजरेंगे।
Jun 29 2024, 18:57