*दानवीर भाभाशाह की जयंती व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाई, सर्वाधिक टैक्स देने वाले व्यापारियों को सम्मान*
आशीष कुमार
मुजफ्फरनगर - जिले में दानवीर भाभाशाह की जयंती जिला प्रशासन के द्वारा व्यापारियों के साथ मिलकर व्यापार कल्याण दिवस के रूप में मनाई गई। इस दौरान कार्यक्रम में जॉइंट कमिश्नर कार्यपालक सांतना गौतम मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची और व्यापारियों के विचार सुनकर उनकी समस्याओं का भी निस्तारण किया। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष ही शासन ने निर्णय लिया था कि दानवीर भाभाशाह की जयंती व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाई जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान जनपद के सर्वाधिक टैक्स पेयर करने वाले व्यापारियों को जॉइंट कमिश्नर और अपर जिलाधिकारी राजस्व ने भाभा शाह पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
जॉइंट कमिश्नर कार्यपालक सांतना गौतम ने बताया कि शासन द्वारा निर्णय लिया गया था कि 29 जून को दानवीर भाभाशाह वर्षगांठ व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाई जाएगी इसी क्रम में पहली बार व्यापारी कल्याण दिवस मनाया जा रहा है। और यह बहुत ही हर्ष का विषय है कि इसमें सम्मानित व्यापारियों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि व्यापारियों के विचारों को सुना गया और उनकी समस्याओं को सुन कर निस्तारण किया गया है। जो समस्या है शासन स्तर की है उन्हें लिखित में शिकायत लेकर आगे भेज दिया गया है।
अपर जिलाधिकारी राजस्व गजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दानवीर भाभा शाह की जयंती व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाई गई है उन्होंने व्यापारियों को मोटिवेट करते हुए कहा कि जो समाज की मुख्य धारा से पिछड़े हुए वर्ग हैं उन्हें भी अपने साथ जोड़कर चलें क्योंकि जब भी भाभाशाह का नाम आता है तो उनको दानवीर के रूप में देखा जाता है।
Jun 29 2024, 17:48