*दहेज लोभीयों की भेंट चढ़ी विवाहिता, परिजनों की कार्रवाई की मांग*
आशीष कुमार
मुजफ्फरनगर- थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव पिन्ना निवासी नंदकिशोर ने अपनी बहन की शादी खतौली के पाल गांव में 2013 में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार की थी। उन्होंने बहन के ससुराल जनों पर अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी ना कर पाने के चलते हत्या करने का आरोप लगाया। खतौली पुलिस ने बहन के ससुराल जनों पर कार्यवाही नहीं की तो पीड़ितों ने एसएससी ऑफिस पहुंचकर गुहार लगाई।
मुज़फ्फरनगर कचहरी परिसर स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे पीड़ित नंद किशोर ने एक शिकायती पत्र अपनी बहन के ससुराली जनों के खिलाफ सौंपते हुए ससुराली जनों पर दहेज उत्पीड़न और लगातार मारपीट करने का आरोप लगाया। पीड़िता के भाई नंदकिशोर ने बताया की वर्ष 2013 में अपनी हैसियत के अनुसार प्रवीण पुत्र जय सिंह निवासी ग्राम पाल थाना खतौली के साथ हिंदू रीति रिवाज से की थी। बहन के ससुरालजन लगातार अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए उत्पीड़न कर रहे थे।
मृतक के परिजनों ने ससुराल जनों पर अपनी बहन की हत्या करने का आरोप लगाया। जिस संबंध में हमारी तरफ से आरोपी ससुराल जनों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है लेकिन पुलिस ने अभी तक इस प्रकरण में कोई कार्यवाही नहीं की है उन्होंने कहा कि बहन की सास और ससुर को पुलिस के द्वारा अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। एसएसपी ऑफिस पहुंचे पीड़ितों ने आरोपी ससुराल जनों पर कार्यवाही की मांग की है।
Jun 29 2024, 17:44