मातृ शक्ति को स्वावलंबी बनाना , सनातन धर्म के प्रति महिलाओं जागरूक करना लक्ष्य - साध्वी प्रतिभा शास्त्री
अयोध्या :रामघाट स्थित सिद्ध पीठ बालाजी ट्रस्ट मंदिर में सनातन धर्म परिषद भारत महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता सनातन धर्म परिषद के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अवध बिहारी दास ने किया बैठक का संचालन महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष साध्वी प्रतिभा शास्त्री ने किया बैठक में मुख्य रूप से मातृत्व शक्ति को स्वावलंबी बनाना गरीब दलित पिछले आदिवासी महिलाओं को जागरुक कर सनातन धर्म परिषद के बैनर तले एकत्रित कर गौ गंगा सनातन व साधु संतों के प्रति लगाव पैदा कर समाज को नई दिशा प्रदान कर धर्म परिवर्तन एवं लाभ बिहार जैसी विपरीत को रोकना आदि ।
सनातन धर्म परिषद के राष्ट्रीय महासचिव अमर बहादुर तिवारी ने अपने विचार रखते हुए कहा की सनातन धर्म के प्रति लोगों का रुझान कम हो रहा है हमारा समाज विदेशी शक्तियों की साजिश का शिकार हो रहा राष्ट्रीय समन्यक एवं संरक्षक कृष्ण गोपाल दास उर्फ पागल बाबा ने कहा हमारी संस्कृति सभ्यता संस्कार का छय हो रहा है कथा वाचको द्वारा अनरगलका कथा किया जा रहा है महिला सशक्तिकरण कर स्वावलंबी बनाना मठ मंदिर की व्यवस्था सामाजिक व्यवस्था जो बिगड़ गया है उसे ठीक किया जाएगा महिला प्रकोष्ठ को मजबूत कर शहर से लेकर गांव तक की महिलाओं को जोड़कर स्वावलंबी बनाना सनातन धर्म के प्रति लगाव पैदा करना सनातन धर्म परिषद का मुख्य उद्देश्य है ।
सनातन धर्म परिषद भारत की महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष साध्वी प्रतिभा शास्त्री ने कहा नारी शक्ति को जागृत कर मातृशक्ति को मजबूत करना स्वावलंबी बनाना बौद्धिक विकास के साथ-साथ गांव देहात गरीब दलित पिछड़े आदिवासी कमजोर तपके के महिलाओं बच्चियों को समाज में आगे लाकर उन्हें उनका हक सम्मान दिलाया जाएगा महिलाओंबेटियों युवा बच्चियों को अर्थशास्त्र शिक्षा संस्कार से मजबूत बनाकर उन्हें अपने अधिकारों कर्तव्यों के प्रति जागरूकता के साथ-साथ सनातन धर्म की रक्षा व सुरक्षा में आगे आने के लिए प्रेरित किया जाएगा ।
बैठक में मौजूद कथावाचक साध्वी ममता ने अपने उद्बोधन में कहा की सनातन धर्म परिषद के माध्यम से महिला जागृति मातृशक्ति जागृति व महिला उत्थान के साथ-साथ गौ सेवा गंगा सेवा संत सेवा धर्म की रक्षा एवं सनातन धर्म के उत्थान हेतु विभिन्न कार्यक्रम पूरे देश में चलाया जाएगा हम कथा के माध्यम से भी लोगों को जागरुक कर उन्हें सनातन धर्म के उत्थान प्रेम सद्भावना की भावना जागृत कर उन्हें स्वावलंबी बनाने की प्रेरणा प्रदान करते रहते हैं । बालाजी ट्रस्ट के मंदिर के महंत रामदास ने सनातन धर्म का प्रचार सनातन प्रेमियों की सुरक्षा सनातन धर्म परिषद हिंदू धर्म व हिंदुत्व के लिए कार्य करें गौ सेवा हो संत की सेवा हो सनातन का उत्थान हो सनातन धर्म परिषद निरंतर धार्मिक कार्यों के प्रति आगे बढ़कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें ।
सनातन धर्म परिषद के वरिष्ठ सदस्य बिंदेश्वरी प्रसाद कनौजिया ने कहा सनातन धर्म एक पहचान है मानव मानव एक समान समाज मैं पिछले दलित आदिवासी कमजोर को एक साथ जोड़कर सनातन धर्म के प्रति विश्वास पैदा कर उन्हें सनातन धर्म के विषय में बताना एवं सनातन धर्म को हर सनातियों के घर तक पहुंचाना सनातन धर्म परिषद का मुख्य कार्य है।
Jun 28 2024, 20:17