sultanpur

Jun 27 2024, 18:08

*हर विधानसभा में मतदाताओं का अभिनंदन करेगी बीजेपी*
*एक पेड़ मां के नाम कैंपेंन शुरू करेगी पार्टी*

*गल्ला व्यापारी के परिजनों की मदद के लिए प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से करेगा मुलाकात*

सुलतानपुर,भाजपा जिला पदाधिकारी एवं मोर्चा जिला अध्यक्षों की एक बैठक भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित हुई। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई।जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने बताया कि पार्टी तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन की सरकार बनने पर 27 जून से 14 जुलाई तक हर विधानसभा में मतदाताओं का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित करेंगी।इसके अलावा पार्टी एक पेड़ मां के नाम कैंपेंन जिलेभर में चलाकर पौध रोपण करेंगी।जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म जयंती के एक दिन पहले 5 जुलाई को पयागीपुर बीजेपी जिला कार्यालय पर 11 बजे से गोष्ठी आयोजित होगी।

बैठक में तय हुआ कि गुप्तारगंज कस्बे के गल्ला व्यापारी रोहित जायसवाल के परिजनों के आर्थिक सहयोग के लिए पार्टी जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा जिलाधिकारी से मिलकर उनके माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेजवायेंगे।इसके अलावा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से सीधे मिलकर आर्थिक व अन्य सहयोग की मांग रखेगा।

आपको बता दें रविवार को गुप्तारगंज के गल्ला व्यापारी रोहित जायसवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 जुलाई को लंभुआ वि.स.,10 जुलाई कादीपुर,11 जुलाई इसौली, 12 जुलाई सुलतानपुर एवं 14 जुलाई को सदर विधानसभा में मतदाता अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित होगा।

बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, ज्ञान प्रकाश जायसवाल,विजय त्रिपाठी, विजय सिंह रघुवंशी,आनंद द्विवेदी, घनश्याम चौहान,डॉ प्रीति प्रकाश, आलोक आर्या,सुनील वर्मा, राजेश सिंह,आशीष सिंह रानू,पूजा कसौधन, प्रदीप शुक्ला, चंदन नारायण सिंह, नरेन्द्र सिंह,राजित राम, जगदीश चौरसिया,डॉ रामजी गुप्ता,अरुण जायसवाल, सुमन राव कोरी, रेखा निषाद एवं अजादार हुसैन आदि मौजूद रहे।

sultanpur

Jun 27 2024, 10:02

*डीपीआरओ ने दिए पंचायत सचिव,सफाईकर्मी और कम्प्यूटर ऑपरेटर पर FIR दर्ज कराने के निर्देश*
*फर्जी एफटीओ बना कर पैसा निकालने की ग्राम प्रधान ने की थी शिकायत*

सुलतानपुर: डीपीआरओ अभिषेक शुक्ल ने आदेश जारी कर बताया है कि जिले के मोतिगरपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत श्रीरामपुर लमौली के ग्राम प्रधान शिवनायक भौर्य द्वारा दिनांक 10 मई 2024 को फर्जी भुगतान की शिकायती पत्र प्रस्तुत करते हुए जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही किये जाने का अनुरोध किया गया था। डीपीआरओ ने अपर जिला पंचायतराज अधिकारी, सुलतानपुर से करायी। अपर जिला पंचायतराज अधिकारी, सुलतानपुर ने जांच करते हुए जांच आख्या दिनांक 18 जून 2024 को प्रस्तुत किया गया है, जांच में अपर जिला पंचायत राज अधिकारी ने पाया कि शासनादेश के अनुसार ग्राम पंचायत में कराये गये किसी कार्य के भुगतान हेतु उसके बिल बाउचर तथा मस्टररोल और एम०बी० आदि समस्त अभिलेखों/पत्रावली के आधार पर सम्बन्धित फर्म / श्रमिक को भुगतान हेतु एफ०टी०ओ० मेकर के रूप में सचिव फीड/जनरेट करता है। उक्त ग्राम में सचिव राजबहादुर है। शिकायती विन्दु के अनुसार इण्डिया रिबोर में भुगतान हेतु यादव हार्डवेयर का एफ०टी०ओ० बनाया गया, जबकि यादव हार्डवेयर द्वारा उक्त कार्य नहीं कराया गया। इसी प्रकार रामनयन के दुकान दुकान से पिन्टू गुप्ता के घर तक खडण्जा निर्माण मस्टररोल में अंकित श्रमिक शुभम पालन का 02 एफ०टी०ओ० गलत तरीके से बनाया गया, जबकि शुभम पाल द्वारा उक्त कार्य में श्रमिक के रूप में कार्य नहीं किया गया है। अतः उक्त गलत एफ०टी०ओ० हेतु मेकर सचिव श्री राजबहादुर उत्तरदायी / दोषी है शासनादेश के अनुसार चेकर के रूप में ग्राम प्रधान के प्रोफाइल को अप्रूव करने का अधिकार सहायक विकास अधिकारी (पं०) का है। प्रोफाइल में ही ग्राम प्रधान का ई-मेल आई०डी० तथा मोबाइल नम्बर दर्ज होता है तथा पूर्व में दर्ज ई-मेल आई०डी० तथा मोबाइल नम्बर को अन अपूब करने का अधिकार भी सहायक विकास अधिकारी (पं०) को है। ग्राम पंचायत श्रीरामपुरलमौली के चेकर, प्रधान के अंकित ई-मेल आई०डी० तथा मोबाइल नम्बर गलत रूप से अंकित पाया गया, इसके लिए सहायक विकास अधिकारी (पं०), श्री अरविन्द प्रकाश श्रीवास्तव पूर्णतया उत्तरदायी/दोषी है। सहायक विकास अधिकारी (पं०) अपने कार्यालय में अनाधिकृत रूप से रखे सफाई कर्मी को अपना आई०डी० पासवर्ड देने के लिए भी दोषी है, तथा सम्बन्धित सफाई कर्मी द्वारा उसे प्रयोग करने हेतु सफाई कर्मी श्री बीरबल भी दोषी है तथा जी०पी०डी०पी० आपरेटर सुश्री गुड़िया पाल को इसकी पूर्व में जानकारी होने के बाद भी समय से उच्चाधिकारियों को सूचित न करने से उक्त में सलिप्तता प्रतीत होती है, जिसके लिए जी०पी०डी०पी० आपरेटर विकास खण्ड मोतिगरपुर भी उत्तरदायी / दोषी है। डीपीआरओ ने सम्बन्धित सहायक विकास अधिकारी पंचायत मोतिगरपुर को निर्देशित किया है कि जांच आख्या के आधार पर उत्तरदायी पाये गये जी०पी०डी० कम्प्यूटर आपरेटर गुड़िया पाल, सफाई कर्मी बीरबल वर्मा, पंचायत सचिव/ग्राम पंचायत अधिकारी राजबहादुर, के विरुद्ध सम्बन्धित थाने में तत्काल प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराएं।

sultanpur

Jun 27 2024, 07:17

*सराहनीय कार्य परिवार परामर्श महिला सहायता केन्द्र द्वारा कराई गई जोड़ो की विदाई*
सुल्तानपुर,परिवार परामर्श महिला सहायता केंद्र द्वारा दो जोड़ो की विदाई. सुल्तानपुर. श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में महिला परिवार परामर्श केंद्र की प्रभारी महोदय सीमा सरोज,महिला मुख्य आरक्षी रोशन जहां, महिला आरक्षी रेनू यादव, महिला आरक्षी रूपा देवी, महिला आरक्षी सीमा शर्मा, व वरिष्ठ पत्रकार मनोराम पांडे सदस्य अपराध निरोधक समिति सचिव अमर बहादुर सिंह के अथक प्रयासों से विवादित चल रहे मामले को सुलझा कर पत्नी निवासी करौंदिया थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर एवं पत्नी निवासी अमिलिया खुर्द थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर को समझा-बुझाकर उनके पति के साथ विदाई कराई गई यह मामला काफी दिनों से विवादित चल रहा था किंतु आज सारे गिले शिकवे एवं मतभेदों को भूलाकर अपनी पत्नी एवं अपनी पत्नी को अपने घर लेकर गया ।

sultanpur

Jun 26 2024, 17:46

*आबकारी विभाग द्वारा शहर के मुख्य मार्गों पर निकाली गयी मोटर/कार रैली*
*मादक पदार्थों के दुरूपयोग व अवैध व्यापार विरोधी अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर आबकारी विभाग द्वारा शहर के मुख्य मार्गों पर निकाली गयी मोटर/कार रैली*

सुलतानपुर,मादक पदार्थों के दुरूपयोग एवं अवैध व्यापार विरोधी अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर आज दिनांक 26.06.2024 को मादक पदार्थों का दुरूपयोग एवं अवैध व्यापार की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान के अन्तर्गत आबकारी विभाग, सुलतानपुर द्वारा शहर के मुख्य मार्गों पर मोटर/कार रैली निकाली गई। उक्त के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी, सुलतानपुर द्वारा बताया गया कि प्रत्येक व्यक्ति विशेषकर युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए नशे के विरूद्ध एवं मादक पदार्थों के दुरूपयोग के सम्बन्ध में जागरूकता पैदा करेंगे, ताकि भारत का युवावर्ग नशामुक्त जीवन यापन कर सके। इसी क्रम में जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय में समस्त स्टाफ को एक युद्ध नशे के विरूद्ध की प्रतिज्ञा दिलाई गई।

sultanpur

Jun 26 2024, 16:36

*राष्ट्रीय लोकदल सुलतानपुर की समीक्षा बैठक*
राष्ट्रीय लोकदल सुलतानपुर की समीक्षा बैठक इसौली विधानसभा मे़ सहाबा गंज बाजार कार्यालय पर आयोजित हुई मुख्य अतिथि माननीय चौधरी राम सिंह पटेल क्षेत्रीय अध्यक्ष अवध छेत्र राष्ट्रीय लोकदल रहे राष्ट्रीय लोकदल किसानों कामगारों एवं युवाओं की समस्याओं को लेकर गंभीर है सरकार मे सहयोगी होने के कारण किसानों एवं कामगारों की समस्याओं को प्राथमिकताओं निराकरण की जिम्मेदारी हम सभी की है। यह बात जिला कर समिति की बैठक मे मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोकदल अवध जोन के अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने व्यक्त किया श्री पटेल ने कार्यकर्ताओं मे जोश भरते हुए कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ है आप सभी अधिक से अधिक सदस्य बनाकर राष्ट्रीय लोकदल विस्तार करे और आगामी चुनाव मे़ लड़ने के लिए पूर्वान्चल अवध मे़ संघटन बूथ तक मजबूत हो तब हम गठबन्धन मे़ सीटें माँगे राष्ट्रीय लोकदल की समीक्षा बैठक इसौली विधानसभा के सहाबा गंज बाजार मे राष्ट्रीय लोकदल जिलाध्यक्ष बेलाल अहम की अध्यक्षता एवं जिला महासचिव शाह आलम के संचालन में संपन्न हुई। बैठक मे क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सौरभ मिश्र, क्षेत्रीय महासचिव बसन्त लाल बरनवाल, सचिव शफीक ख़ान,मोहम्मद ज़ुबैर जिला उपाध्यक्ष ने बैठक को सम्बोधित किया इस मौके पर शाह आलम दुर्गेश पान्डेय, अनिल यादव ,ओम प्रकाश कोरी, सुरेश वर्मा, अरशद अली, जैनेन्द्र सिंह मोहम्मद अरमान राम लौट सरोज प्रमुख रूप मौजूद रहे।

sultanpur

Jun 26 2024, 15:49

*स्वाट टीम व कूडेभार पुलिस को मिली बड़ी सफलता,गल्ला व्यापारी हत्याकांड के आरोपियों को भेजा गया जेल*
सराहनीय कार्य थाना कूरेभार जनपद में बीते 23 जून को थाना कुरेभार के ग्राम गुप्तारगंज में व्यापारी की हुई हत्या के सम्बन्ध में स्वाट टीम व थाना कुरेभार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर राहत की सांस ली है।

दरअसल यह मामला कूड़ेभार थानाक्षेत्र के गुप्तरगंज बाजार का है। जहां पुलिस अधीक्षक के निर्देशन /क्षेत्राधिकरी बल्दीराय के कुशल मार्गदर्शन में तलाश वांछित अभियुक्त/ स्थान में जनपद सुलतानपुर मे थाना कूरेभार टीम द्वारा दौरान देखभाल, क्षेत्र,चेकिंग संदिग्ध वाहन,व्यक्ति तलाश वाँछित अपराधी की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चेकिंग अभियान चलाया गया। जहां चेकिंग के दौरान मिर्जा अतीक बेग उर्फ गाधी पुत्र शंकील बेग निवासी ग्राम मुजेश थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर,शादाब बेग पुत्र शंकील बेग निवासी ग्राम मुजेश थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर,जुनैद बेग पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात,प्रियांशू दूबे पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात,एक व्यक्ति नाम पता अज्ञात के पंजीकृत करके विवेचना सम्पादित की जा रही है।
थाना कूरेभार पुलिस ने प्रियांशु द्विवेदी उर्फ रजत पुत्र रूपेश द्विवेदी नि0 ग्राम अहिरौली मलिकपुर थाना को0 देहात जनपद सुलतानपुर,मो0 अलफैज पुत्र गुल्जार अहमद नि0 ग्राम अहिरौली मलिकपुर थाना को0 देहात जनपद सुलतानपुर को  सुदनापुर फुलौना मार्ग एक्सप्रेस वे अण्डरपास के निकट से गिरफ्तार कर एक अदद पिस्टल (आलाकत्ल) जिससे अभियुक्त द्वारा गोली मारी गयी थी व मिर्जा अतीक बेग उर्फ गांधी पुत्र मिर्जा सकील बेग,मिर्जा शादाब बेग पुत्र मिर्जा सकील बेग, मिर्जा जुनैद बेग पुत्र मिर्जा तुफैल बेग निवासीगण मुजेश को हलियापुर जाने वाले मार्ग पर ऐनपुर डबल नहर के पास से गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण करके विधिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्तों के पास से बरामद माल एक अदद पिस्टल,32 बोर मय 2 अदद जिन्दा कारतूस,एक अदद मोटरसाइकिल यूपी 44 एए 7466 सूपर स्पेलेण्डर बारंग नीला,एक अदद मोबाइल फोन एंड्रायड नारजो बारंग स्लेट किया गया।

sultanpur

Jun 26 2024, 15:08

*सीताकुंड घाट पर पौधरोपण किया गया*
कटका क्लब सामाजिक संस्था व सत्य क्रांति पार्टी के बैनर तले सीताकुंड घाट पर पौधरोपण कार्य किया गया। पौध रोपण का शुभारंभ जनहित पत्रकार एसोसियशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल सिंह रहे व अजय पाण्डेय ने किया। इस मौके पर उपस्थित जन हित पत्रकार एसोसियशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल सिंह व अजय पाण्डेय ने बताया कि पेड़-पौधे हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। इनसे पृथ्वी पर ऋतु चक्र बना रहता है। ऋतु चक्र को संतुलित बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाना और उनका संरक्षण करना अनिवार्य है। कटका क्लब के अध्यक्ष सौरभ मिश्र ने बताया कि पेड़-पौधे पशु-पक्षियों के प्राकृतिक आवास हैं। मनुष्य द्वारा प्रकृति के साथ छेड़छाड़ करने से अनेकों पशु-पक्षियों की प्रजातियां विलुप्त होने के कगार पर हैं। वहीं पेड़ों की कटाई से पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। सत्य क्रांति पार्टी के मंडल अध्यक्ष आकाश सिंह ने बताया कि पर्यावरण का संरक्षण करना प्रत्येक मनुष्य की नैतिक जिम्मेदारी है। इसके लिए हमें आगे आना चाहिए और दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए। पर्यावरण के संरक्षण के लिए हमें अपने जीवन में एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए।

इस मौके पर हृदय राम निषाद,सुधीर यादव, रीता निषाद,प्रीतेश यादव,संजय दास पिंटू, राम जी,अरविंद,अनिल,शिव सागर,दीपक, विकाश,रोशन लाल,दर्जनों लोग उपस्थित रहे ।

sultanpur

Jun 26 2024, 13:04

*MPMLA कोर्ट ने 2 जुलाई को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को किया तलब*
सुल्तानपुर,कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को सुल्तानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने अगली सुनवाई 2 जुलाई को तलब किया है। मानहानि के इस मामले में राहुल गांधी बीते 20 फरवरी से जमानत पर चल रहे हैं। दरअसल साढ़े 5 वर्ष पूर्व कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान एक प्रेसवार्ता में राहुल गांधी ने तत्कालीन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान गृह मंत्री अमित शाह पर एक आपत्तिजनक बयान दिया था। इसी बयान से आहत होकर सुल्तानपुर के बीजेपी नेता विजय मिश्र ने राहुल गांधी के खिलाफ एक परिवाद दाखिल किया था, जिसे कोर्ट स्वीकार कर राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा चलाने का आदेश दिया था। इस मामले में राहुल गांधी बीते फरवरी माह में सुल्तानपुर के दीवानी न्यायालय पहुंचे और अपनी जमानत करवा ली है। इस मामले में फाइल बयान मुलजिम में लगी हुई है। इसी मामले में सुल्तानपुर के रहने वाले राम प्रताप सुत राम नेवाज़ ने अपने को पक्षकार बनाए जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने राम प्रताप का पत्र खारिज कर दिया। अब इस मामले में दो जुलाई को सुनवाई होगी और राहुल गांधी को अपना बयान दर्ज करने के लिए व्यक्तिगत रूप से कोर्ट ने उन्हें तलब किया गया है।

sultanpur

Jun 26 2024, 03:57

*लोकसभा चुनाव में बीजेपी को यूपी में कम सीटें मिलने पर समीक्षा करने पहुंचे पीएम अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना सलाहकार समिति सदस्य:डीके बाल्मीकि*
लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को आंकलन से कम सीटें मिलने के बाद आज प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना और केंद्रीय सलाहकार समिति के सदस्य डीके बाल्मीकि सुल्तानपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान ये सुनिश्चित किया गया कि 50 प्रतिशत से ज्यादा दलित आबादी वाले गांव में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को आदर्श ग्राम योजना के तहत लाभ दिलवाया जा सके। इसके तहत विभिन्न। विभागों जैसे लोक निर्माण विभाग, समाज कल्याण,जिला पंचायत राज विभाग, पूर्ति कार्यालय सहित तमाम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के जरिए वहां विकास कार्य के साथ साथ पात्रों को लाभान्वित किया जा सके। डीके बाल्मीकि की माने तो सरकार तभी सफल होती है जब समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल सके। लिहाजा उनका लक्ष्य है की ऐसे गांव जहां दलित की संख्या 50 प्रतिशत से ज्यादा है उन गांव में ज्यादातर पात्रों को इसका लाभ दिलवाया जा सके। वहीं डीके ने प्रधानमंत्री और मुख्य मंत्री को बधाई दी। वहीं बीते लोकसभ चुनाव में एनडीए को हुए नुकसान के बाद क्षेत्र में निकलने के सवाल पर धीरेंद्र बाल्मीकि ने कहा कि एनडीए सरकार में पहले भी पात्रों को लाभ दिए जा रहे थे। हम लोग स्वयं क्षेत्र में निकलकर समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा की पंडित दिन दयाल उपाध्याय ने जो सपना देखा था उसे पूरा करने के लिए हम सभी प्रयासरत हैं।

sultanpur

Jun 25 2024, 19:17

*आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक और महिला की हुई मौत*
सुलतानपुर,आकाशीय बिजली की चपेट में आये युवक और महिला,दोनों की हुई मौत,एक ही गांव में अलग-अलग स्थानों पर दो लोग आये आकाशीय बिजली की चपेट में। गोसाईगंज थाना क्षेत्र स्थित सैफुल्लागंज निवासी युवक शिवम कोरी (उम्र करीब 19 वर्ष ) पुत्र गोविंद कोरी सिंचाई के लिए पाइप बिछाते समय आया आकाशीय बिजली की चपेट में। वहीं इसी थाना क्षेत्र स्थित सैफुल्लागंज के नन्हवी पुरवा में ट्यूबवेल के पास जाते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आई महिला सोना देवी (उम्र करीब 54 वर्ष) पत्नी सुरेंद्र यादव एडवोकेट की भी हुई आकस्मिक मौत,एक ही गांव के अलग-अलग स्थानों पर दो लोगो की आकाशीय बिजली के चपेट में आने के चलते हुई मौत से सहमे जिले के लोग। एसडीएम सदर ठाकुर प्रसाद एवं क्षेत्रीय लेखपाल सुनील सिंह ने मौके पर पहुँचकर मृतको के परिवारिजनो को हर संभव मदद कर दिया आश्वासन।