Farrukhabad1

Jun 27 2024, 18:00

भैंस से टकराकर बाइक सवार महिला की मौत

अमृतपुर फर्रुखाबाद।बाइक सबारों को भैंस नें जोरदार टक्कर मार दी| जिससे बाइक सबार महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी| जबकि उसके पति सहित दो लोग घायल हो गये| उन्हें सीएचसी में भर्ती किया गया|।

थाना क्षेत्र के ग्राम चिड़िया महोलिया निवासी 60 वर्षीय रामप्यारी फर्रुखाबाद में अपनी देवरानी सुनीता को अस्पताल से देखकर अपने पति रामअवतार व लालू प्रसाद पुत्र मसाल सिंह साथ बाइक से वापस अपने घर आ रहे थे| उसी दौरान नगला हुसा के निकट अचानक एक भैंस नें बाइक में जोरदार टक्कर मार दी| जिससे बाइक अनियंत्रित हो कर गिर गयी| बाइक सबार महिला रामप्यारी बीच सडक पर सर के वल गिर गई। उसके पति रामअवतार व साथ में लालू घायल हो गये| सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। 108 एम्बुलेंस से तत्काल घायलों को अस्पताल भेजा गया। उन्हें सीएचसी राजेपुर में भर्ती किया गया| जहाँ चिकित्सक प्रमित राजपूत नें रामप्यारी को मृत घोषित कर दिया | लालू की हालत गंभीर होनें पर लोहिया अस्पताल रिफर किया गया | थानाध्यक्ष मीनेश पचौरी ने बताया कि बाइक से गिर के महिला की मौत हुई है| चौकी इंचार्ज विमल कुमार को पंचनामा की कार्रवाई के लिए भेजा गया है| सड़कों पर दौड़ रहे आवारा गोवंशों के झुंड एवं चरवाहों के गाय भैंसों पर किसी प्रकार का कोई नियंत्रण नहीं है और न ही कोई नियम। जिसके चलते आए दिन फर्रुखाबाद जरियनपुर मार्ग पर बाइक सवार दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं। किसी के गंभीर चोट आती है किसी के हाथ पैर टूट जाते हैं और कोई जान से हाथ धो बैठता है। इन गाय भैंस के चरवाहों पर ना तो किसी प्रकार का कोई नियंत्रण है और ना ही कोई पाबंदी। यह लोग कभी भी अपने इन झुंडों को लेकर सड़क पर निकल बैठते हैं। और फिर दुर्घटनाएं बढ़ने की आशंका भी बढ़ जाती हैं। और आज फिर इन्हीं कारणों के चलते एक महिला की जान चली गई।

Farrukhabad1

Jun 27 2024, 15:44

दोस्त को बचाने में ट्रांसपोर्टर के पुत्र के मारी गोली

फर्रुखाबाद l दोस्त के साथ मारपीट करने आये दबंगो से उलझने पर ट्रांसपोर्टर के पुत्र को गोली मारकर घायल कर दिया गया। घायल को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया |फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के जेएनवी रोड निवासी संजय सिंह का ट्रांसपोर्ट का कारोबार बताया गया है | उनका पुत्र अनुज प्रताप अपने दोस्त जेएनवी रोड़ निवासी लकी ठाकुर के साथ शहर के नेहरु रोड स्थित सिटी मिशन स्कूल वाली गली में मौजूद था।|

अनुज ने बताया कि उसी दौरान करीब चार आरोपी आये चारो के हाथ में हथियार थे | उन्होंने लकी के साथ मारपीट शुरू कर दी। उसी दौरान अचानक दोस्त से विवाद होनें पर अनुज उसे बचानें चला गया | अनुज नें बताया की आरोपी ने उसके सिर में तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया | वही उसके पैर में भी गोली मार दी | उधर से गुजर रही पुलिस को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गये | सूत्रों के अनुसार पुलिस को मौके से एक कारतूस बरामद हुआ है |

पुलिस नें आरोपियों के सम्भावित ठिकानों पर दबिश भी दी | शहर कोतवाल जेपी शर्मा नें बताया कि जाँच की जा रही है | तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया गया है |

Farrukhabad1

Jun 27 2024, 15:37

आधार से लिंक करने के लिए गांव-गांव लगेंगे कैंप, डीएम ने डीपीआरओ को दिए दिशा निर्देश

फर्रूखाबाद l जिलाधिकारी डॉ0वी0के0सिंह की अध्यक्षता में आधार अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया इस दौरान बैठक में आधार नामांकन पैकेट्स के सत्यापन की प्रगति की समीक्षा की गई,बैठक में बताया गया कि जिले में 97 प्रतिशत आधार का कवरेज है जिसका कारण छोटे बच्चों का आधार न बना होना है।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी खंड विकास अधिकारी अपने ब्लॉक क्षेत्र में सर्वे कर 0 से 05 वर्ष तक के कितने बच्चो के आधार बने है और कितने के आधार नही बने है इसकी सूची तैयार कर जिला कार्यक्रम अधिकारी के साथ मिलकर अभियान चलाये व ग्रामवार कैम्प लगाकर जुलाई माह तक 100 प्रतिशत आधार बनवाये,जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी ये सुनिश्चित करे कि सरकारी अस्पतालों में जन्म लेने बाले बच्चो के आधार वही बनाये जाये,डाक विभाग को निर्देशित किया कि वह अपनी 14 टीमें डी पी ओ को उपलब्ध कराए जिससे ब्लॉकवार 02 -02 टीमें लगाकर आधार बनाये जा सके, बी एस ए को निर्देशित किया गया कि वह अपने सभी स्कूलों में सभी बच्चों का आधार बनवाना सुनिश्चित करे।

जनपद में जिन पात्र व्यक्तियों पर राशनकार्ड नही है उनकी सूची बनाकर 15 दिन में उनका आवेदन कराया जाये, जनपद में फैमिली आई डी का कोई भी आवेदन लंवित न रहे, बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Farrukhabad1

Jun 26 2024, 20:19

गांव की गली में भरा पानी बीडीओ ने जल्द साफ सफाई करने को कहा ,ग्रामीणों ने की थी जिलाधिकारी से शिकायत

अमृतपुर फरुर्खाबाद। थाना क्षेत्र के गांव लीलापुर में ?बरसात का पानी घुसा झोपड़ी में ग्रामीण रहने को मजबूर गलियों में गंदगी की भरमार भर पानी नहीं निकल पा रहे ग्रामीण अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव लीलापुर में गली का मुहाना ऊंचा कर देने से गली में पानी भर गया ।

जिस पर ग्रामीणों ने बीते दिन तहसील दिवस में जिलाधिकारी से शिकायत की थी की गली में पानी भर जाता है और साफ सफाई भी नहीं होती है तो उसी को देखते हुए ग्रामीणों ने तहसील दिवस में जिला अधिकारी डॉक्टर बीके सिंह को प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें कहा कि लगभग एक दर्जन से ज्यादा मकान का?? पानी निकालने की रास्ता नहीं है जो की गली का मुहाना ऊंचा हो जाने से पानी नहीं निकल पाता है ना ही साफ सफाई होती है तो उसी को देखते हुए खंड विकास अधिकारी अतुल कुमार राठौर देखने के लिए गए लेकिन आश्वासन दिया कि जल्दी कार्रवाई कराकर यहां सूखा कर दिया जाएगा लेकिन तब तक दो दिन से रुक-रुक कर बरसात हो रही है ।

जिस पर राम प्रकाश पुत्र शिव शरण लाल प्रवीण पुत्र नन्हे शर्मा धर्मवीर पुत्र हरी बक्स राम सिंह रमेश पाल तेजपाल नरेंद्र सूरजपाल आंसू पप्पू महेंद्र नरेंद्र आदि लोगों के निकलने के लिए कोई भी रास्ता नहीं है जिसको लेकर कोई भी व्यक्ति अगर बीमार हो जाए तो वहां से कैसे लाया जा सकेगा तो उसी को देखते हुएधर्मवीर पुत्र हरिप्रकाश के द्वारा बताया गया है कि मेरे मकान के चारों तरफ पानी भरा हुआ है मकान गिरने की पूर्ण संभावना है उच्च अधिकारियों से फोन पर वार्ता भी की गई लेकिन कोई भी देखने नहीं आया ना ही गली का पानी निकलवाया तो प्रदीप पुत्र नन्हे शर्मा की झोपड़ी में बरसात का पानी भर गया है और वह उसी में अपने बच्चे लेकर रह रहे थे जब उनके पिता से वार्ता की तो उन्होंने बताया है।

कि मेरा पुत्र प्रवीण हमसे अलग अपनी पत्नी बच्चों सहित रह रहा है और झोपड़ी हिस्से में पड़ी है तो उसी में रहकर अपना गुजर बसर कर रहा है नौकरी करके वह खुद अपने रहने के लिए आशियाना बनाएगा तो उसी को देखते हुए 2 दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश से उसकी झोपड़ी में पानी चला गया और वह रहने के लिए मजबूर है जब प्रधान से बात की तो उन्होंने बताया है कि हम लोगों का पिछला भुगतान अभी तक नहीं हुआ है तो यह कैसे कार्य कर दिया जाए बजट आते ही कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी सचिव नौशाद के द्वारा वार्ता की गई तो उन्होंने बताया है की पंपिंग सेट लगाकर गली का पानी निकाल दिया जाएगा और ईटा पत्थर डालकर गली की ऊंचाई कर दी जाएगी जिससे कि पानी न भर सके जिस पर ग्रामीणों ने बताया है कि अगर यह कार्य हो जाता है तो ठीक है जल्द नहीं तो जिलाधिकारी से शिकायत द्वारा की जाएगी अगर यहां नहीं सुनी गई तो मुख्यमंत्री के दरबार में जाकर हम महिला पुरुष बच्चों सहित वहां पर जाएंगे।

Farrukhabad1

Jun 26 2024, 19:54

महिला को टीवी की एक्सपायरी दवा खिलाई , स्वास्थ्य विभाग जुटा मामले को दबाने में

फरुर्खाबाद । स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है टीवी मरीज को एक्सपायरी दवा दी जा रही है । टीवी की बीमारी से ग्रसित महिला को आशा द्वारा एक्सपायर दवा खिलाये जानें का मामला सामने आया है । महिला नें मामले में शिकायत भी की, लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा मामले को दबानें का प्रयास किया जा रहा है । महिला और उसके पति नें अधिकारियों से शिकायत करनें की बात कही है ।

ग्राम करनपुरदत्त निवासी ममता का टीवी का इलाज चल रहा है उसका पति धर्मेन्द्र दिल्ली में नौकरी करता है, बीते तीन माह से ममता का टीवी का इलाज चल रहा है जिसकी दवा आशा रामवती दे रहीं थी, ममता नें बताया कि तीन दिन पूर्व वह सीएचसी राजेपुर से दवा लेनें गयी थी लेकिन दवा नही मिली, ममता नें बताया की वह आठ दिन की दवा लेकर आशा से आती थी ।

जब दवा नही मिली तो उसका पति धर्मेन्द्र आशा रामवती के घर पंहुचा ह्ण आशा नें जो दवा दी वह मार्च 2024 में एक्पायर हो चुकी थी, धर्मेंन्द्र नें बताया कि पूर्व में भी एक्सपायर दवा दी गयी । जिसकी जानकारी ना होनें पर जब ममता ने दवा खाई तो उसकी तबियत बिगड़ गई ।

मरीज ममता के पति धर्मेन्द्र नें लापरवाही में दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है । सीएचसी प्रभारी डा. आरिफ सिद्दीकी नें बताया कि मामले की जानकारी नही है, मामले की जाँच करायी जायेगी ।

Farrukhabad1

Jun 26 2024, 19:51

रामगंगा पुल पर ट्रक को बचाने में डंपर रेलिंग तोड़ता हुआ नदी में गिरा ,चालक परिचालक गंभीर घायल

अमृतपुर फरुर्खाबाद ।राजेपुर थानाक्षेत्र में राम गंगा के पुल से डंपर नदी में गिर गया। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद चालक परिचालक को बाहर निकाला। दोनों को सीएचसी राजेपुर में भर्ती कराया गया। दोनों की हालत गंभीर देखते हुए राममनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। थानाक्षेत्र के गांव उजरामऊ निवासी धीरेंद्र 35 पुत्र बलवीर अपने दोस्त चालक सत्यम 27 पुत्र विजय श्रीवास्तव गांव हथौड़ा थाना रोझा जिला शाहजहांपुर के साथ इटावा से डंपर लेकर शाहजहांपुर जा रहा था।

जैसे ही चालक धीरेंद्र थाना राजेपुर क्षेत्र में रामगंगा पुल पर डंपर लेकर पहुंचा। तभी सामने से आ रहे ट्रक को बचाने में डंपर अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ता हुआ रामगंगा में जा गिरा। स्थानीय लोगों की मदद से चालक धीरेंद्र और सत्यम को बाहर निकाला गया। दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर में भर्ती कराया गया।

वहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल लोहिया के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल लोहिया में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर आकाश बंसल ने बताया 108 एंबुलेंस से घायल युवक धीरेंद्र और सत्यम को लाया गया है। दोनों को गंभीर हालत में भर्ती कर डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है।

Farrukhabad1

Jun 26 2024, 19:40

पिछड़ी पर की लड़कियों के लिए शासन ने स्वीकृत की शादी की धनराशि


फर्रूखाबाद l जिलाधिकारी डॉ0वी0के0सिंह की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2024-25 में पिछड़े वर्ग के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी अनुदान योजना की स्वीकृति समिति की बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष में 1199 लोगो को अनुदान का लक्ष्य जिले को प्राप्त हुआ है जिसके सापेक्ष 600 की धनराशि प्राप्त हो गई है।

01 अप्रैल से आवेदन पोर्टल पर शुरू हो गये है जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी खंड विकास अधिकारी ये सुनिश्चित करे कि शासनादेश के अनुसार समस्त आवेदनों की जाँच करा ली जाये कोई भी पात्र छूटे नही,पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सभी आवेदन को क्रॉस चेक कर ले अगली बैठक में आवेदित हर पात्र अपात्र आवेदन की डिटेल प्रस्तुत की जाये, बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जन प्रतिनिधियों के प्रतिनिधि व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे l

Farrukhabad1

Jun 26 2024, 19:03

वृक्षारोपण समिति की बैठक में डीएम ने अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील

फरुर्खाबाद । जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार परिसर फतेहगढ़ में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे 2024-25 में पौधरोपण पर चर्चा की गई, बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी अमृत सरोवरों पर सरोवर की पटरी छोड़कर छोटे से बड़े के क्रम में तीन लाइनों में वृक्षारोपण करे,सभी विभाग लक्ष्य के सापेक्ष अपनी माँग पोधो के अनुसार डी0एफ0ओ0को उपलब्ध करा दे,01 से07 जुलाई तक जागरूकता अभियान चलाया जाना है सभी विभागों के अधिकारियों के द्वारा जनजागरण अभियान चलाया जाये।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि लगाये गए पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संवंधित विभाग की होगी, सभी स्कूलों में बच्चों व कार्यालयों में कर्मचारियों को पौधों को गोद दिया जाये इस वर्ष 3709240 पौधे लगाने का लक्ष्य जिले को प्राप्त हुआ है, इस वर्ष पौधरोपण की थीम पेड़ लगाओ, पेड़ बचायो व माँ के नाम एक वृक्ष होगी, परिवहन, रेलवे, रक्षा व विधुत विभाग द्वारा अभी तक कार्ययोजना प्रस्तुत नही की गई है, जिलाधिकारी द्वारा कल तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

जिला गंगा समिति की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की जाये व जनजागरण अभियान चलाया जाये जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि गंगा किनारों व गंगा घाटों पर प्रदूषण न फैले इसके लिए नियमित रूप से भ्रमण कर मॉनिटरिंग की जाये,जनपद में चल रहे छापेखानों में कितने का पानी गंगा नदी में जा रहा है इसकी सूचना जी एम डी आई सी डी एफ ओ को उपलब्ध कराए, जिले के बड़े स्नान घाटो का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश डी पी ओ जिला गंगा समिति को दिए गए,होगी, इस अवसर पर डी एफ ओ,सी0एम0ओ0 नगर मजिस्ट्रेट व संवंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।

Farrukhabad1

Jun 26 2024, 18:52

एफएसडीए टीम ने खुले हुए खाद्य पदार्थों को बिना पंजीकरण के बेचने पर किए चालान

फरुर्खाबाद । आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने एवं मिलावटी खाद्य व पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम व खाद्य/पेय पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में बुधवार को सहायक आयुक्त (खाद्य)-कक सय्यद शाहनवाज हैदर आबिदी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिजेन्द्र कुमार व डा0 शैलेन्द्र रावत द्वारा कार्यवाही की गयी ह्ण निकट स्टेट बैंक फरूर्खाबाद पर सूरज पाल पुत्र श्री हरपाल को बिना पंजीकरण प्राप्त किये खाद्य कारोबार करते पाये जाने पर तथा अस्वस्थ्यकर स्थिति में खाद्य पदार्थों का विक्रय/भण्डारण करने के कारण चालान की संस्तुति की गयी।

नीलकण्ठ स्वीट के पास, आवास विकास, फरूर्खाबाद पर राजेन्द्र कुमार पुत्र देवीदयाल को बिना पंजीकरण प्राप्त किये खाद्य कारोबार करते पाये जाने पर तथा अस्वस्थ्यकर स्थिति में खाद्य पदार्थों का विक्रय/भण्डारण/विनिर्माण करने के कारण चालान की कार्यवाही की संस्तुति की गयी।

लोहिया अस्पताल के पास, आवास विकास, फरूर्खाबाद पर राहुल सक्सेना पुत्र प्रेमचन्द्र सक्सेना को अस्वस्थ्यकर स्थिति में खाद्य पदार्थों का विक्रय/भण्डारण/विनिर्माण करने के कारण चालान की कार्यवाही की संस्तुति की गयी।

* लोहिया अस्पताल के पास, आवास विकास, फरूर्खाबाद पर प्रमोद पुत्र होतेलाल को अस्वस्थ्यकर स्थिति में खाद्य पदार्थों का विक्रय/भण्डारण/विनिर्माण करने के कारण चालान की कार्यवाही की संस्तुति की गयी।

Farrukhabad1

Jun 26 2024, 18:45

पत्नी के साथ न जाने पर युवक ने ससुराल में पेट्रोल डालकर आग लगा दी, गंभीर रूप से झूलसा

फर्रुखाबाद l पत्नी को बुलाने ससुराल आए युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने ऊपर पेट्रोल डाल खुद आग लगा ली जिससे युवक गंभीर रूप से झुलस गया l उसे घायलावस्था में ससुराल वालों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया हैं जहां उसका इलाज चल रहा है l पत्नी को साथ ले जाने के लिए युवक पिछले 12 दिनों से ससुराल में ही डटा था l

उधर ससुर का कहना है कि दामाद ने कहा कि या तो पत्नी को अपने साथ ले जाएगा नहीं तो इसी चौखट पर प्राण त्याग के जाएगा l जनपद मैनपुरी के थाना बिछमा के ग्राम उबारी खेड़ा निवासी अनुज सक्सेना की 8 साल पहले संगीता से शादी हुई थी l थाना नवाबगंज के ग्राम अटसेनी पहाड़पुर में अनुज सक्सेना की ससुराल है l

आए दिन पत्नी के साथ मारपीट m के चलते पिछले 2 साल से पत्नी बच्चों के साथ मायके में ही रह रही है l रात में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने खुद पर पेट्रोल डाल कर आग लगा ली l युवक गंभीर हालत में जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती है l घटना के संबंध में युवक ने कोई भी जानकारी नहीं दी है l पत्नी संगीता ने बताया कि देर रात जब उनके पति छत पर थे तब भाई को बुलाने के लिए भेजा पति नीचे आए तो गोट में एक बोतल लगाए हुए थे और कह रहे थे साथ चलेगी नहीं तो जान दे दूंगा l

इसके बाद पेट्रोल डालकर आग लगा ली, बोरा, कंबल, फट्टा आदि डालकर आग बुझाई lग्राम प्रधान की सूचना पर पुलिस ने गांव में आकर पड़ताल की है l