वृक्षारोपण समिति की बैठक में डीएम ने अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील
फरुर्खाबाद । जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार परिसर फतेहगढ़ में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे 2024-25 में पौधरोपण पर चर्चा की गई, बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी अमृत सरोवरों पर सरोवर की पटरी छोड़कर छोटे से बड़े के क्रम में तीन लाइनों में वृक्षारोपण करे,सभी विभाग लक्ष्य के सापेक्ष अपनी माँग पोधो के अनुसार डी0एफ0ओ0को उपलब्ध करा दे,01 से07 जुलाई तक जागरूकता अभियान चलाया जाना है सभी विभागों के अधिकारियों के द्वारा जनजागरण अभियान चलाया जाये।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि लगाये गए पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संवंधित विभाग की होगी, सभी स्कूलों में बच्चों व कार्यालयों में कर्मचारियों को पौधों को गोद दिया जाये इस वर्ष 3709240 पौधे लगाने का लक्ष्य जिले को प्राप्त हुआ है, इस वर्ष पौधरोपण की थीम पेड़ लगाओ, पेड़ बचायो व माँ के नाम एक वृक्ष होगी, परिवहन, रेलवे, रक्षा व विधुत विभाग द्वारा अभी तक कार्ययोजना प्रस्तुत नही की गई है, जिलाधिकारी द्वारा कल तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
जिला गंगा समिति की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की जाये व जनजागरण अभियान चलाया जाये जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि गंगा किनारों व गंगा घाटों पर प्रदूषण न फैले इसके लिए नियमित रूप से भ्रमण कर मॉनिटरिंग की जाये,जनपद में चल रहे छापेखानों में कितने का पानी गंगा नदी में जा रहा है इसकी सूचना जी एम डी आई सी डी एफ ओ को उपलब्ध कराए, जिले के बड़े स्नान घाटो का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश डी पी ओ जिला गंगा समिति को दिए गए,होगी, इस अवसर पर डी एफ ओ,सी0एम0ओ0 नगर मजिस्ट्रेट व संवंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।
Jun 26 2024, 19:40