पिछड़ी पर की लड़कियों के लिए शासन ने स्वीकृत की शादी की धनराशि


फर्रूखाबाद l जिलाधिकारी डॉ0वी0के0सिंह की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2024-25 में पिछड़े वर्ग के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी अनुदान योजना की स्वीकृति समिति की बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष में 1199 लोगो को अनुदान का लक्ष्य जिले को प्राप्त हुआ है जिसके सापेक्ष 600 की धनराशि प्राप्त हो गई है।

01 अप्रैल से आवेदन पोर्टल पर शुरू हो गये है जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी खंड विकास अधिकारी ये सुनिश्चित करे कि शासनादेश के अनुसार समस्त आवेदनों की जाँच करा ली जाये कोई भी पात्र छूटे नही,पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सभी आवेदन को क्रॉस चेक कर ले अगली बैठक में आवेदित हर पात्र अपात्र आवेदन की डिटेल प्रस्तुत की जाये, बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जन प्रतिनिधियों के प्रतिनिधि व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे l

वृक्षारोपण समिति की बैठक में डीएम ने अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील

फरुर्खाबाद । जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार परिसर फतेहगढ़ में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे 2024-25 में पौधरोपण पर चर्चा की गई, बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी अमृत सरोवरों पर सरोवर की पटरी छोड़कर छोटे से बड़े के क्रम में तीन लाइनों में वृक्षारोपण करे,सभी विभाग लक्ष्य के सापेक्ष अपनी माँग पोधो के अनुसार डी0एफ0ओ0को उपलब्ध करा दे,01 से07 जुलाई तक जागरूकता अभियान चलाया जाना है सभी विभागों के अधिकारियों के द्वारा जनजागरण अभियान चलाया जाये।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि लगाये गए पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संवंधित विभाग की होगी, सभी स्कूलों में बच्चों व कार्यालयों में कर्मचारियों को पौधों को गोद दिया जाये इस वर्ष 3709240 पौधे लगाने का लक्ष्य जिले को प्राप्त हुआ है, इस वर्ष पौधरोपण की थीम पेड़ लगाओ, पेड़ बचायो व माँ के नाम एक वृक्ष होगी, परिवहन, रेलवे, रक्षा व विधुत विभाग द्वारा अभी तक कार्ययोजना प्रस्तुत नही की गई है, जिलाधिकारी द्वारा कल तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

जिला गंगा समिति की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की जाये व जनजागरण अभियान चलाया जाये जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि गंगा किनारों व गंगा घाटों पर प्रदूषण न फैले इसके लिए नियमित रूप से भ्रमण कर मॉनिटरिंग की जाये,जनपद में चल रहे छापेखानों में कितने का पानी गंगा नदी में जा रहा है इसकी सूचना जी एम डी आई सी डी एफ ओ को उपलब्ध कराए, जिले के बड़े स्नान घाटो का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश डी पी ओ जिला गंगा समिति को दिए गए,होगी, इस अवसर पर डी एफ ओ,सी0एम0ओ0 नगर मजिस्ट्रेट व संवंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।

एफएसडीए टीम ने खुले हुए खाद्य पदार्थों को बिना पंजीकरण के बेचने पर किए चालान

फरुर्खाबाद । आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने एवं मिलावटी खाद्य व पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम व खाद्य/पेय पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में बुधवार को सहायक आयुक्त (खाद्य)-कक सय्यद शाहनवाज हैदर आबिदी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिजेन्द्र कुमार व डा0 शैलेन्द्र रावत द्वारा कार्यवाही की गयी ह्ण निकट स्टेट बैंक फरूर्खाबाद पर सूरज पाल पुत्र श्री हरपाल को बिना पंजीकरण प्राप्त किये खाद्य कारोबार करते पाये जाने पर तथा अस्वस्थ्यकर स्थिति में खाद्य पदार्थों का विक्रय/भण्डारण करने के कारण चालान की संस्तुति की गयी।

नीलकण्ठ स्वीट के पास, आवास विकास, फरूर्खाबाद पर राजेन्द्र कुमार पुत्र देवीदयाल को बिना पंजीकरण प्राप्त किये खाद्य कारोबार करते पाये जाने पर तथा अस्वस्थ्यकर स्थिति में खाद्य पदार्थों का विक्रय/भण्डारण/विनिर्माण करने के कारण चालान की कार्यवाही की संस्तुति की गयी।

लोहिया अस्पताल के पास, आवास विकास, फरूर्खाबाद पर राहुल सक्सेना पुत्र प्रेमचन्द्र सक्सेना को अस्वस्थ्यकर स्थिति में खाद्य पदार्थों का विक्रय/भण्डारण/विनिर्माण करने के कारण चालान की कार्यवाही की संस्तुति की गयी।

* लोहिया अस्पताल के पास, आवास विकास, फरूर्खाबाद पर प्रमोद पुत्र होतेलाल को अस्वस्थ्यकर स्थिति में खाद्य पदार्थों का विक्रय/भण्डारण/विनिर्माण करने के कारण चालान की कार्यवाही की संस्तुति की गयी।

पत्नी के साथ न जाने पर युवक ने ससुराल में पेट्रोल डालकर आग लगा दी, गंभीर रूप से झूलसा

फर्रुखाबाद l पत्नी को बुलाने ससुराल आए युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने ऊपर पेट्रोल डाल खुद आग लगा ली जिससे युवक गंभीर रूप से झुलस गया l उसे घायलावस्था में ससुराल वालों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया हैं जहां उसका इलाज चल रहा है l पत्नी को साथ ले जाने के लिए युवक पिछले 12 दिनों से ससुराल में ही डटा था l

उधर ससुर का कहना है कि दामाद ने कहा कि या तो पत्नी को अपने साथ ले जाएगा नहीं तो इसी चौखट पर प्राण त्याग के जाएगा l जनपद मैनपुरी के थाना बिछमा के ग्राम उबारी खेड़ा निवासी अनुज सक्सेना की 8 साल पहले संगीता से शादी हुई थी l थाना नवाबगंज के ग्राम अटसेनी पहाड़पुर में अनुज सक्सेना की ससुराल है l

आए दिन पत्नी के साथ मारपीट m के चलते पिछले 2 साल से पत्नी बच्चों के साथ मायके में ही रह रही है l रात में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने खुद पर पेट्रोल डाल कर आग लगा ली l युवक गंभीर हालत में जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती है l घटना के संबंध में युवक ने कोई भी जानकारी नहीं दी है l पत्नी संगीता ने बताया कि देर रात जब उनके पति छत पर थे तब भाई को बुलाने के लिए भेजा पति नीचे आए तो गोट में एक बोतल लगाए हुए थे और कह रहे थे साथ चलेगी नहीं तो जान दे दूंगा l

इसके बाद पेट्रोल डालकर आग लगा ली, बोरा, कंबल, फट्टा आदि डालकर आग बुझाई lग्राम प्रधान की सूचना पर पुलिस ने गांव में आकर पड़ताल की है l

एसीएमओ ने जेल के भोजनालय और चिकित्सालय का किया निरीक्षण

फरुर्खाबाद । अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर रंजन गौतम द्वारा जिला जेल फतेहगढ़ के चिकित्सालय, जेल के भोजनालय, कौशल विकास केंद्र और सांसद की निधि से जेल में स्थापित बेकरी प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया । जेल चिकित्सक को बंदियों के उपचार के बाबत आवश्यक दिशा निर्देश दिए । जेल के फाइव स्टार भोजनालय की व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा । रोटी ,कद्दू की सब्जी , दाल को अपने सामने बनते देखा । रोटियां खा कर स्वयं चेक की । भोजन की क्वालिटी , भोजनालय की सफाई व्यवस्था की जमकर प्रशंसा की गई । बेकरी के बिस्कुट खा कर चेक किए ।

जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद ने बताया कि जेल बेकरी में निर्मित बिस्कुट आम जनता के लिए जेल उत्पाद बिक्री केंद्र पर उपलब्ध है । बिक्री बढ़ाने और बंदियों को रोजगार देने के लिए और अधिक प्रयास किए जा रहे है । उत्तर प्रदेश की अन्य जेलों में अवस्यकता के अनुसार बिस्कुट खपत के प्रयास किए जा जा रहे । जेल में निर्मित बिस्कुट की मुख्य बात ये है कि बिस्कुट में मैदा का प्रयोग नहीं किया गया है । जेल निर्मित बिस्कुट पूर्ण रूप से मैदा रहित है । जेल बिस्कुट में गैंहू आटा और मक्का आटा का प्रयोग किया जा रहा है । शीघ्र ही अन्य उत्पाद भी बनाए जायेंगे।

पुलिस ने चाकू से हमला करने वाले को किया गिरफ्तार

अमृतपुर फर्रुखाबाद l करनपुर दत्त निवासी राजेंद्र सिंह को सोमवार की रात चाकू से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया था। राजेंद्र के पुत्र शोभित ने गांव के ही शिवा पुत्र ओमकार पर पैसे के लेनदेन को लेकर पिता राजेंद्र पर हमला करने का आरोप लगाकर अमृतपुर थाने मे तहरीर दी थी। थाना पुलिस ने आरोपी शिवा को चाकू सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

धोखाधड़ी लूटपाट और हत्या के मामले में पीड़ित ने जिलाधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र

फर्रुखाबाद l पीड़ित अरविंद कुमार माथुर पुत्र महेंद्र पाल सिंह माथुर ग्राम पोस्ट थाना कपिल फर्रुखाबाद का रहने वाला है पैसे से डॉक्टर हैं और इनका क्लीनिक रुदायन गांव में है अरविंद माथुर का कहना है कि क्लीनिक पर पंकज चौहान पुत्र आनंदपाल सिंह चौहान व उनकी पत्नी सीमा चौहान हाल ही में ग्राम जिजोटा में परिवार के साथ क्लीनिक पर दवाई लेने आते थे कुछ समय से पंकज चौहान व उनकी पत्नी अपने भाई शिवम निवासी कटकर्मन से मिलवाया था और बताया कि उनकी दवाई की कंपनी है ।

जिसमें यह पार्टनर प्रताप सिंह उर्फ डॉक्टर गुप्ता पुत्र अमर सिंह नाहर सिंह निवासी रोशन नगर थाना उझानी जिला बदायूं से मिलवाया था और कहा कि इनका मेडिकल का स्टोर में थोक में दवाई दिलाने का सौदा कराया था l मेडिकल लाइसेंस की कॉपी100 रुपए का स्टांप तीन फोटो आधार कार्ड की फोटो कॉपी के साथ पंकज और सतवीर सिंह चौहान के साथ करंट के तौर पर एग्रीमेंट कर देते हैं l

दवाई की कीमत 63 लख रुपए हुई थी जिसमें जिनका भुगतान 24 लख रुपए पंकज चौहान की पत्नी के कहने पर स्वयं अपने मित्रों से पैसा लेकर दिया था l बाकी का पेमेंट जीएसटी और चेक के द्वारा फाइनल बिल के समय पर देने को तय हुआ था सिंह चौहान उर्फ पप्पू गुप्ता पंडित लाला बाबू शर्मा और अशोक कुमार दिवाकर पुत्र सत्यभान शर्मा निवासी टीचर कॉलोनी बिल्सी थाना उझानी जिला बदायूं के फार्मासिस्ट बताए गए थे संजीव सक्सेना पुत्र जुगल सिंह चौहान निवासी कॉलोनी बिल्सी और पास में ही प्रदीप चौहान और भी लोग हैं जिसमें करो निवासी ग्राम बारसूए यह सब चार पांच कंपनी के पार्टनर बताए गए थे चार-पांच बार भी दवाई के सैंपल दिखाएं वह मेडिकल में ही दिखाए गए थे जबकि 22 मार्च 2024 को दवाई लेने के लिए पहुंचा तो पता चला दवाई दिखाई गई है वह मेडिकल कॉलेज इस्तेमाल के लिए है l साथ ही धोखाधड़ी की गई है जब मैंने कहा तुम लोगों ने मुझे की दवाई तुम्हारी नहीं है तो मुझे डराने धमकाने लगे और जान से मारने की धमकी दी और पैसे मैं 24 लख रुपए मांगे तो मेरी पूरी तरह से मुकर गए और इन लोगों ने बोला प्रताप चौहान और पप्पू वक्त निवासी रोशन नगर की हत्या हो गई है दिल उसके द्वारा बताइए तो तुम ज्यादा उसे लोग तो तुम्हारे ऊपर मुकदमा कर कर जेल भेज दिया जाएगा इस समय सरकार हमारी है हम जो भी करते हैं उसमें से एक हिस्सा ऊपर तक जाता है प्रताप सिंह ने अपना नाम डॉक्टर गुप्ता ने बताया था कि दवाई लेने के लिए बहुत जगह से पैसा उधार लिया था मैंने जिनका पैसा था वह पैसे मांग रहे हैं l पापा मेरे पैसे वापस करो और मेडिकल के नाम पर जो फर्जी बाड़ा चल रहा है उसकी जांच कराई जाए l

पंकज और सत्यवीर चौहान व उनकी पत्नी सीमा ग्राम जाजोता बुजुर्ग पोस्ट विधायक वीर सिंह निवासी पहाड़पुर साथ में मौजूद थे जब पैसों की बात की तो जान से मारने की धमकी दी l साथ ही जाति सूचक गालियां दिए जाने की जांच करने की धमकी दी मां अरविंद कुमार माथुर ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई और उनके खिलाफ का कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है l

जिला उद्योग व्यापार मंडल के सदस्यों ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

फर्रुखाबाद l व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष बॉबी मिश्रा और अलंकार करता हूं उन्हें अन्य कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट डॉक्टर संजय सिंह को ज्ञापन दिया।

जिसमें उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश में नजूल संपत्तियों के अधिग्रहण संबंधी 7 मार्च 2024 के अध्यादेश के लोकहित में न होने के कारण इसको वापस लिया जाए l उन्होंने कहा कि नजूल संपत्तियों को फ्री होल्ड किया जाए l

इस अध्यादेश को लेकर पूरे प्रदेश के व्यापारी उद्यमी व समाज के सभी वर्गों के लोगों में चिंता व रोष व्याप्त है क्योंकि 100 वर्षों से अधिक समय से पूरे प्रदेश में नजूल संपत्तियों का उपयोग समाज के विभिन्न वर्गों व्यापारिक औद्योगिक राशि के उद्देश्य से किया जा रहा है व्यापार मंडल इस अध्यादेश का विरोध करता है क्योंकि लोकहित में यह नहीं है नजूल संपत्तियों के अधिग्रहण करने से जहां व्यापार और उद्योग पर विपरीत असर होगा l पीडिया से रह रहे लोगों को आवास की समस्या भी उत्पन्न होगी l व्यापार मंडल काफी समय से अनुरोध करता है कि अध्यादेश को वापस लिया जाए l

साथ ही यह भी मांग की है कि व्यापार मंडल की और विभाग की नजूल संपत्ति को फ्री होल्ड करने की योजना दोबारा शुरू की जाए इस मौके पर संजीव मिश्रा प्रमोद गुप्ता सर्वेश अग्रवाल राजू गौतम संजय रस्तोगी अशोक कनौजिया अंकित कटिहार विपिन कुमार नगर मीडिया प्रभारी मौजूद रहे l

राजनीति के चक्कर में हैंडपंप रिवोर के लिए पड़ा, ग्रामीण बूंद-बूंद पानी को तरसते
अमृतपुर फर्रुखाबाद । गर्मी के महीना में अगर किसी चीज की सबसे अधिक आवश्यकता होती है तो वह होता है पानी। पशु पक्षी पेड़ पौधे और खेती किसानी करने वाले किसानों से लेकर जनमानस को पानी की सबसे अधिक आवश्यकता होती है। ग्राम पंचायत में पानी की आपूर्ति करने के लिए सफेद हाथी के रूप में पानी की टंकियां बनवाई गई और करोड़ों रुपए जल निगम द्वारा डकार लिये गए।

इसी जल निगम ने प्रत्येक गांव में हैंडपंप भी लगवाए। जिनकी लागत 25 हजार से 40 हजार रुपए के बीच आती है। परंतु इन लगे हुए हैंडपंपों की तरफ ग्राम पंचायत से लेकर जल निगम तक किसी ने भी ध्यान नहीं दिया। विकासखंड राजेपुर के गांव रामपुर में इंद्रजीत के मकान के सामने लगा हैंडपंप इस बात की गवाही दे रहा है कि जल निगम और ग्राम प्रधान कितने लापरवाह  बने हुए हैं। इन्हें अपनी ग्राम पंचायत में रहने वाले लोगों की सुख सुविधा से कोई सरोकार नहीं है।

जिस हैंडपंप से मोहल्ले के लोग पानी लेकर अपनी जरूरत पूरी करते हैं वह नाली के पास खराब स्थिति में लगा हुआ है। गांव के लोगों ने आरोप लगाया कि प्रधानी के चुनाव में वोटो की राजनीति को लेकर ग्राम प्रधान द्वारा नल को रिवोर नहीं कराया जा रहा है। इस नल के रिबोर हो जाने से मोहल्ले के तमाम लोगों को पानी मिल जाता है। परंतु अब यह नल नाली के ऊपर लगकर खराब स्थिति है। गांव के लोगों ने इस नल को रिवोर कराए जाने की मांग की है।
भाकियू टिकैत के प्रभाकांत मिश्रा बोले , अब आबादी क्षेत्र में टोल प्लाजा हम नहीं बनने देंगे

फरुर्खाबाद । वाहिदपुर स्थित टोल प्लाजा का निर्माण कार्य चल रहा है जिसका विरोध वाहिदपुर की जनता निरंतर करती चली आ रही है । सोमवार को शाम के समय एसडीम गजराज सिंह सीओ मोहम्मदाबाद एन एच आई के अधिकारी आए हुए थे । भारतीय किसान यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष प्रभा कांत मिश्रा से बातचीत हुई और कहा कि उनसे बातचीत में एसडीएम साहब ने कहा कि आप अपना धरना प्रदर्शन खत्म करें और हमें काम करने दें तो प्रभाकांत मिश्रा ने कहा कि जब तक यहां से टोल प्लाजा नहीं हटेगा हम तब तक यहां से धरना प्रदर्शन खत्म नहीं करेंगे उनका कहना है कि यहां पर टोल प्लाजा अवैध बनाया जा रहा है जबकि यहां पर कोई टोल प्लाजा नहीं है।

यहां से टोल प्लाजा दूसरी जगह प्रस्तावित था मुरहास कन्हैया पर लेकिन वहां की बजाय अब यहां पर बनाया जा रहा है जबकि बस्ती में कोई टोल प्लाजा नहीं बनता है और यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है और किसान यूनियन के विधिक सलाहकार अजय कटियार का कहना है कि हमे एनएच के द्वारा हमें कोई भी दस्तावेज प्राप्त हुआ है जहां पर जिसमें यह दशार्या गया है कि 2019 में टोल प्लाजा मुरहास कन्हैया में प्रस्तावित हुआ और टोल प्लाजा वहां पर ही बनना चाहिए लेकिन यहां पर बनाया जा रहा है जिसे हरगिज नहीं बनने देंगे चाहे कुछ भी हो जाए ह्ण हम ऐसे ही किसानों के लड़ते रहेंगे जब तक यह टोल प्लाजा यहां से नहीं हटाया जा रहा क्योंकि उनके पास कोई दस्तावेज नहीं है न कोई नक्शा तक नहीं है कोई कागज नहीं। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कानपुर मंडल उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा विवेक सलाहकार अजय कटियार अभय यादव और अन्य किसान यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे ।