एफएसडीए टीम ने खुले हुए खाद्य पदार्थों को बिना पंजीकरण के बेचने पर किए चालान
फरुर्खाबाद । आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने एवं मिलावटी खाद्य व पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम व खाद्य/पेय पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में बुधवार को सहायक आयुक्त (खाद्य)-कक सय्यद शाहनवाज हैदर आबिदी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिजेन्द्र कुमार व डा0 शैलेन्द्र रावत द्वारा कार्यवाही की गयी ह्ण निकट स्टेट बैंक फरूर्खाबाद पर सूरज पाल पुत्र श्री हरपाल को बिना पंजीकरण प्राप्त किये खाद्य कारोबार करते पाये जाने पर तथा अस्वस्थ्यकर स्थिति में खाद्य पदार्थों का विक्रय/भण्डारण करने के कारण चालान की संस्तुति की गयी।
नीलकण्ठ स्वीट के पास, आवास विकास, फरूर्खाबाद पर राजेन्द्र कुमार पुत्र देवीदयाल को बिना पंजीकरण प्राप्त किये खाद्य कारोबार करते पाये जाने पर तथा अस्वस्थ्यकर स्थिति में खाद्य पदार्थों का विक्रय/भण्डारण/विनिर्माण करने के कारण चालान की कार्यवाही की संस्तुति की गयी।
लोहिया अस्पताल के पास, आवास विकास, फरूर्खाबाद पर राहुल सक्सेना पुत्र प्रेमचन्द्र सक्सेना को अस्वस्थ्यकर स्थिति में खाद्य पदार्थों का विक्रय/भण्डारण/विनिर्माण करने के कारण चालान की कार्यवाही की संस्तुति की गयी।
* लोहिया अस्पताल के पास, आवास विकास, फरूर्खाबाद पर प्रमोद पुत्र होतेलाल को अस्वस्थ्यकर स्थिति में खाद्य पदार्थों का विक्रय/भण्डारण/विनिर्माण करने के कारण चालान की कार्यवाही की संस्तुति की गयी।
Jun 26 2024, 19:03