*स्वाट टीम व कूडेभार पुलिस को मिली बड़ी सफलता,गल्ला व्यापारी हत्याकांड के आरोपियों को भेजा गया जेल*
सराहनीय कार्य थाना कूरेभार जनपद में बीते 23 जून को थाना कुरेभार के ग्राम गुप्तारगंज में व्यापारी की हुई हत्या के सम्बन्ध में स्वाट टीम व थाना कुरेभार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर राहत की सांस ली है।

दरअसल यह मामला कूड़ेभार थानाक्षेत्र के गुप्तरगंज बाजार का है। जहां पुलिस अधीक्षक के निर्देशन /क्षेत्राधिकरी बल्दीराय के कुशल मार्गदर्शन में तलाश वांछित अभियुक्त/ स्थान में जनपद सुलतानपुर मे थाना कूरेभार टीम द्वारा दौरान देखभाल, क्षेत्र,चेकिंग संदिग्ध वाहन,व्यक्ति तलाश वाँछित अपराधी की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चेकिंग अभियान चलाया गया। जहां चेकिंग के दौरान मिर्जा अतीक बेग उर्फ गाधी पुत्र शंकील बेग निवासी ग्राम मुजेश थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर,शादाब बेग पुत्र शंकील बेग निवासी ग्राम मुजेश थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर,जुनैद बेग पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात,प्रियांशू दूबे पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात,एक व्यक्ति नाम पता अज्ञात के पंजीकृत करके विवेचना सम्पादित की जा रही है।
थाना कूरेभार पुलिस ने प्रियांशु द्विवेदी उर्फ रजत पुत्र रूपेश द्विवेदी नि0 ग्राम अहिरौली मलिकपुर थाना को0 देहात जनपद सुलतानपुर,मो0 अलफैज पुत्र गुल्जार अहमद नि0 ग्राम अहिरौली मलिकपुर थाना को0 देहात जनपद सुलतानपुर को  सुदनापुर फुलौना मार्ग एक्सप्रेस वे अण्डरपास के निकट से गिरफ्तार कर एक अदद पिस्टल (आलाकत्ल) जिससे अभियुक्त द्वारा गोली मारी गयी थी व मिर्जा अतीक बेग उर्फ गांधी पुत्र मिर्जा सकील बेग,मिर्जा शादाब बेग पुत्र मिर्जा सकील बेग, मिर्जा जुनैद बेग पुत्र मिर्जा तुफैल बेग निवासीगण मुजेश को हलियापुर जाने वाले मार्ग पर ऐनपुर डबल नहर के पास से गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण करके विधिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्तों के पास से बरामद माल एक अदद पिस्टल,32 बोर मय 2 अदद जिन्दा कारतूस,एक अदद मोटरसाइकिल यूपी 44 एए 7466 सूपर स्पेलेण्डर बारंग नीला,एक अदद मोबाइल फोन एंड्रायड नारजो बारंग स्लेट किया गया।
*सीताकुंड घाट पर पौधरोपण किया गया*
कटका क्लब सामाजिक संस्था व सत्य क्रांति पार्टी के बैनर तले सीताकुंड घाट पर पौधरोपण कार्य किया गया। पौध रोपण का शुभारंभ जनहित पत्रकार एसोसियशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल सिंह रहे व अजय पाण्डेय ने किया। इस मौके पर उपस्थित जन हित पत्रकार एसोसियशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल सिंह व अजय पाण्डेय ने बताया कि पेड़-पौधे हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। इनसे पृथ्वी पर ऋतु चक्र बना रहता है। ऋतु चक्र को संतुलित बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाना और उनका संरक्षण करना अनिवार्य है। कटका क्लब के अध्यक्ष सौरभ मिश्र ने बताया कि पेड़-पौधे पशु-पक्षियों के प्राकृतिक आवास हैं। मनुष्य द्वारा प्रकृति के साथ छेड़छाड़ करने से अनेकों पशु-पक्षियों की प्रजातियां विलुप्त होने के कगार पर हैं। वहीं पेड़ों की कटाई से पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। सत्य क्रांति पार्टी के मंडल अध्यक्ष आकाश सिंह ने बताया कि पर्यावरण का संरक्षण करना प्रत्येक मनुष्य की नैतिक जिम्मेदारी है। इसके लिए हमें आगे आना चाहिए और दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए। पर्यावरण के संरक्षण के लिए हमें अपने जीवन में एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए।

इस मौके पर हृदय राम निषाद,सुधीर यादव, रीता निषाद,प्रीतेश यादव,संजय दास पिंटू, राम जी,अरविंद,अनिल,शिव सागर,दीपक, विकाश,रोशन लाल,दर्जनों लोग उपस्थित रहे ।
*MPMLA कोर्ट ने 2 जुलाई को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को किया तलब*
सुल्तानपुर,कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को सुल्तानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने अगली सुनवाई 2 जुलाई को तलब किया है। मानहानि के इस मामले में राहुल गांधी बीते 20 फरवरी से जमानत पर चल रहे हैं। दरअसल साढ़े 5 वर्ष पूर्व कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान एक प्रेसवार्ता में राहुल गांधी ने तत्कालीन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान गृह मंत्री अमित शाह पर एक आपत्तिजनक बयान दिया था। इसी बयान से आहत होकर सुल्तानपुर के बीजेपी नेता विजय मिश्र ने राहुल गांधी के खिलाफ एक परिवाद दाखिल किया था, जिसे कोर्ट स्वीकार कर राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा चलाने का आदेश दिया था। इस मामले में राहुल गांधी बीते फरवरी माह में सुल्तानपुर के दीवानी न्यायालय पहुंचे और अपनी जमानत करवा ली है। इस मामले में फाइल बयान मुलजिम में लगी हुई है। इसी मामले में सुल्तानपुर के रहने वाले राम प्रताप सुत राम नेवाज़ ने अपने को पक्षकार बनाए जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने राम प्रताप का पत्र खारिज कर दिया। अब इस मामले में दो जुलाई को सुनवाई होगी और राहुल गांधी को अपना बयान दर्ज करने के लिए व्यक्तिगत रूप से कोर्ट ने उन्हें तलब किया गया है।
*लोकसभा चुनाव में बीजेपी को यूपी में कम सीटें मिलने पर समीक्षा करने पहुंचे पीएम अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना सलाहकार समिति सदस्य:डीके बाल्मीकि*
लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को आंकलन से कम सीटें मिलने के बाद आज प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना और केंद्रीय सलाहकार समिति के सदस्य डीके बाल्मीकि सुल्तानपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान ये सुनिश्चित किया गया कि 50 प्रतिशत से ज्यादा दलित आबादी वाले गांव में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को आदर्श ग्राम योजना के तहत लाभ दिलवाया जा सके। इसके तहत विभिन्न। विभागों जैसे लोक निर्माण विभाग, समाज कल्याण,जिला पंचायत राज विभाग, पूर्ति कार्यालय सहित तमाम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के जरिए वहां विकास कार्य के साथ साथ पात्रों को लाभान्वित किया जा सके। डीके बाल्मीकि की माने तो सरकार तभी सफल होती है जब समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल सके। लिहाजा उनका लक्ष्य है की ऐसे गांव जहां दलित की संख्या 50 प्रतिशत से ज्यादा है उन गांव में ज्यादातर पात्रों को इसका लाभ दिलवाया जा सके। वहीं डीके ने प्रधानमंत्री और मुख्य मंत्री को बधाई दी। वहीं बीते लोकसभ चुनाव में एनडीए को हुए नुकसान के बाद क्षेत्र में निकलने के सवाल पर धीरेंद्र बाल्मीकि ने कहा कि एनडीए सरकार में पहले भी पात्रों को लाभ दिए जा रहे थे। हम लोग स्वयं क्षेत्र में निकलकर समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा की पंडित दिन दयाल उपाध्याय ने जो सपना देखा था उसे पूरा करने के लिए हम सभी प्रयासरत हैं।
*आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक और महिला की हुई मौत*
सुलतानपुर,आकाशीय बिजली की चपेट में आये युवक और महिला,दोनों की हुई मौत,एक ही गांव में अलग-अलग स्थानों पर दो लोग आये आकाशीय बिजली की चपेट में। गोसाईगंज थाना क्षेत्र स्थित सैफुल्लागंज निवासी युवक शिवम कोरी (उम्र करीब 19 वर्ष ) पुत्र गोविंद कोरी सिंचाई के लिए पाइप बिछाते समय आया आकाशीय बिजली की चपेट में। वहीं इसी थाना क्षेत्र स्थित सैफुल्लागंज के नन्हवी पुरवा में ट्यूबवेल के पास जाते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आई महिला सोना देवी (उम्र करीब 54 वर्ष) पत्नी सुरेंद्र यादव एडवोकेट की भी हुई आकस्मिक मौत,एक ही गांव के अलग-अलग स्थानों पर दो लोगो की आकाशीय बिजली के चपेट में आने के चलते हुई मौत से सहमे जिले के लोग। एसडीएम सदर ठाकुर प्रसाद एवं क्षेत्रीय लेखपाल सुनील सिंह ने मौके पर पहुँचकर मृतको के परिवारिजनो को हर संभव मदद कर दिया आश्वासन।
*प्रदेश में बढ़ रही व्यापारियों के प्रति अपराधिक घटनाएं एवं व विद्युत कटौती के संबद्ध में लिखित ज्ञापन सौंपा*
कटका क्लब सामाजिक संस्था की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम जिलाधिकारी के गैर मौजूदगी में सिटी मजिस्ट्रेट प्रवीन कुमार को प्रदेश में बढ़ रही व्यापारियों के प्रति अपराधिक घटनाएं एवं व विद्युत कटौती के संबद्ध में लिखित ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर उपस्थित संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्र ने बताया कि प्रदेश में काननू व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी हैं बीते दिनों हुई कूरेभार क्षेत्र अंतर्गत गुप्तारगंज में हुई हत्या की घोर निंदा करते हैं और मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुवाबाज व परिवार के सदस्यों को एक सरकारी नौकरी के साथ परिवार के सदस्यो के सुरक्षा हेतु प्रशाशन मुहैया कराया जाया। दोषियों के खिलाफ सख्त से सख़्त कार्यावही हो जिससे दोबारा किसी व्यापारियों के इस प्रकार की घटना को अंजाम न दिया जा सके। इस मौके पर उपस्थित संस्था के प्रदेश प्रभारी आकाश सिंह ने कहा कि उघड़पुर उप केंद्र विद्युत केंद्र पर विद्युत उप केंद्र में निरंतर कटौती हो रही है। बीते सोमवार से अभी तक विद्युत नही आई है जिससे 56 गांव प्रभावित है। इससे अछूता विद्युत केंद्र kni बिल्कुल नहीं है। इस मौके पर उपस्थित संतोष कुमार गुप्ता, प्रितेश यादव, अशोक कुमार यादव, बृजेन्द्र मिश्र आदि मौजूद रहे ।
*मृतक गल्ला व्यापारी के परिजनों ने किया था रोड जाम,जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद अंतिम संस्कार को परिजन हुए तैयार*
सुल्तानपुर बीती रात गल्ला व्यापारी की गोली मारकर हत्या का मामला।पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा शव। परिजनों ने किया अंतिम संस्कार से इंकार।परिवार को 50 लाख का मुवाब्जा,शस्त्र लाइसेंस,हत्यारोपियों की गिरफ्तारी।सीएम से मिलने का समय और थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर करने की कर रहे मांग।अंतिम संस्कार न करने की जानकारी लगते ही प्रशासन में हड़कंप।मौके पर भारी पुलिस बल तैनात। एडीएम और एएसपी परिजनों को समझाने में जुटे।
जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद अंतिम संस्कार को परिजन हुए राजी।कूरेभार थानाक्षेत्र के गुप्तारगंज बाजार का मामला।
*जेल से रिहा होते ही इसौली पूर्व विधायक चंद्र भद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह का हुआ भव्य स्वागत,समर्थकों में दिखा जोश*
सूबे में सरकार किसी की भी हो,लेकिन सुल्तानपुर में सिक्का इसौली के पूर्व विधायक चंद्र भद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह का ही चलता है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले न सिर्फ उन्होंने समाजवादी पार्टी का दामन थामा,बल्कि अपनी बदौलत सपा प्रत्याशी राम भुआल निषाद के माथे जीत का सेहरा बंधवाया। लेकिन चुनाव के ठीक बाद बीते 10 जून को दीवानी स्थित एमपी एमएलए कोर्ट न सिर्फ उन्हें डेढ़ वर्ष की सजा बल्कि जेल भेज दिया था। वहीं हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद आज सोनू सिंह जेल से रिहा हुए तो समर्थकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। ढोल ताशे के साथ सैकड़ों की संख्या में पहुंचे समर्थकों ने न सिर्फ उनके समर्थन में नारेबाजी की, बल्कि उन्हें माला पहनाकर जश्न भी मनाया। देखिए ये खास रिपोर्ट... ये नजारा है है नगर के अमहट स्थित जिला जेल के बाहर का। ढोल ताशे के साथ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अपने नेता के स्वागत की तैयारी कर रहे हैं। नेता जी कहीं युद्ध जीत कर नही बल्कि जिला कारागार से आज जमानत पर छूट रहे हैं। जेल से बाहर निकलते ही समर्थकों के पैर छूने की लाइन लग गई। लोगों माला पहनाया और उनका स्वागत अभिनंदन किया। बहरहाल सोनू सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। गौरतलब हो कि फरवरी 2021 में धनपतगंज के मायंग के रहने वाले बनारसी लाल ने सोनू सिंह सहित उनके समर्थकों पर जबरन जेसीबी से दीवार गिराने और घर में घुसकर मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाया था। इसी मामले में सुनवाई करते हुए बीते 10 एमपी एमएलए कोर्ट ने उन्हें डेढ़ वर्ष की सजा और 23 हजार एक सौ रुपए जुर्माने का आदेश देते हुए उन्हें जेल भेज दिया था। इसी के बाद पूर्व विधायक चंद्र भद्र सिंह उर्फ सोनू ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जहां से उन्हें जमानत मिल गई। जमानत मिलने के बाद जेल से निकलते ही उन्होंने न्याय पर अपना भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि वे पहले भी गलत नहीं थे और आज भी नही हैं। वहीं चुनाव के ठीक पहले सपा ज्वाइन करने और उसी बाद ये फैसला आने पर उन्होंने कहा की ये कानून की बात है, इसमें हम राजनैतिक बात नही कर सकते। मुझे न्याय पर भरोसा था और मुझे न्याय मिला। उन्होंने कहा ये संघर्ष है और ये हमेशा जारी रहेगा।
*युवा व्यापारी की हत्या के विरोध में उतरा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल।*
सुलतानपुर,व्यापारी को किसी देश, राज्य व जनपद की रीढ़ की हड्डी कहा जाता है, किसान यदि अन्नदाता है तो व्यापारी करदाता है,जो सरकार को विभिन्न प्रकार के कर देता है, जिससे सरकार की आर्थिक स्थिति को मजबूती प्रदान होती है। लेकिन आज कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत भयानक है,आज प्रदेश के व्यापारी के साथ कब क्या घट जाऐ कोई भरोसा नही है। बताते चलें कि कल लचर कानून व्यवस्था के चलते गुप्तारगंज बाजार के युवा व्यापारी रोहित जायसवाल की सरेआम हत्या कर दी गई, जिसके विरोध में आज अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय के दिशा निर्देशन व जिला अध्यक्ष विजय प्रधान के नेतृत्व में सैकडो़ की संख्या में व्यापारीयों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी करते हुऐ,अपर पुलिस अधीक्षक को उक्त हत्या के विरोध में ज्ञापन सौंपा। जिसमें अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ने व कूरेभार थाना प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की गई, साथ ही हर थाने पर किसी भी व्यापारी की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करने का आदेश जारी किया जाऐ। इसके पश्चात संगठन के सभी पदाधिकारी पीड़ित व्यापारी रोहित जायसवाल के घर परिवार वालों से मिल कर शोकसांत्वना व्यक्त की एंव अपराधी के ऊपर कठोर कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर वरिष जिला महामंत्री अम्बरीश मिश्रा, जिला महामंत्री मनीष साहू, जिला संगठन महामंत्री राकेश अग्रहरि,जिला संरक्षक जुग्गीलाल जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष विनय सिंह, जिला उपाध्यक्ष अवधेश पांडेय, नगर महामंत्री दीपक जायसवाल, नगर युवा अध्यक्ष लकी झा, नगर युवा महामंत्री रोहित चौरसिया, आदि पदाधिकारीगण मौजूद रहे।