आजमगढ़::पहली ही बारिश में खुला ग्राम सभा की फोल
![]()
उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़ :: बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड कोयलसा ग्रामसभा भरौली में पहली बारिश में खुली विकास की पोल। हल्की सी बारिश ने ग्राम सभा में कराया जा रहे कार्यों का पोल खोल दिया। ग्राम प्रधान द्वारा सफाई के सभी मानक को कागज में पूर्ण दिखाते हुए गांव को सुंदर एवं विकासशील ग्राम का दर्जा दे दिया है ।बूंदाबांदी से गांव के मुख्य बाजार के चारों तरफ पानी लगा गया ।
समाजसेवी अनुभव सिंह ने बताया कि पहले ही बारिश में खुली विकास की पोल, ग्राम सभा में विकास को लेकर कई बार हम लोग उच्च अधिकारी से अवगत किया लेकिन कोई कारवाई नहीं हुआ। आज हमारे ग्राम सभा में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है ।क्योंकि नाली का निकास के समुचित तरीके से नहीं हुआ है, विकास के नाम पर कुछ भी काम नहीं हुआ है ।इस मौके पर प्रवीण सिंह, अतुल सिंह ,(कक्कू), रिंकू पंडित बबलू पांडे ,राघव ,अनिल, बबलू, रामपाल सिंह, अनुभव सिंह (अन्नू) इत्यादि ।













गोरखपुर। जिला कांग्रेस कमेटी गोरखपुर महानगर के अध्यक्ष आशुतोष तिवारी की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई। गाजीपुर जिले के टोल प्लाजा पर देर रात 12 बजे के करीब हुआ हादसा। पत्नी और बेटी का बीएचयू में चल रहा इलाज, पत्नी कोमा में और बेटी का जबड़ा टूटा।विंध्याचल दर्शन कर लौट रहे कांग्रेस महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी की कार को सोमवार-मंगलवार की देर रात ट्रक से टक्कर हो गई।
गोरखपुर। मानसून से पहले जल भराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए गोरखपुर सिंचाई विभाग के बाढ़ खंड 2 के द्वारा रामगढ़ ताल नाल की सफाई का कार्य काफी तेजी से चल रहा है। बता दे की रामगढ़ ताल नाला, बहु प्रतिष्ठित रामगढ़ ताल झील से निकलकर ततकुलानी रेगुलेटर तक जाता है। जिसकी कुल लंबाई 14 किलोमीटर है। इस नाले के पास लगभग 47 ग्राम सभाएं तथा 2838 हैकटेयर भूमि इससे प्रभावित होती है जिसकी सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है।
खजनी गोरखपुर। थाना क्षेत्र के हरनहीं चौराहे से सिसवां सोनबरसा बाजार की ओर जाने वाले मार्ग पर रकौली बाजार और खजूरी बाजार कस्बे के बीच 4 बाइक सवार युवकों ने जीप चालक को मारपीट कर अधमरा कर दिया और फरार हो गए।
Jun 25 2024, 16:58
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k