धोखाधड़ी लूटपाट और हत्या के मामले में पीड़ित ने जिलाधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र
फर्रुखाबाद l पीड़ित अरविंद कुमार माथुर पुत्र महेंद्र पाल सिंह माथुर ग्राम पोस्ट थाना कपिल फर्रुखाबाद का रहने वाला है पैसे से डॉक्टर हैं और इनका क्लीनिक रुदायन गांव में है अरविंद माथुर का कहना है कि क्लीनिक पर पंकज चौहान पुत्र आनंदपाल सिंह चौहान व उनकी पत्नी सीमा चौहान हाल ही में ग्राम जिजोटा में परिवार के साथ क्लीनिक पर दवाई लेने आते थे कुछ समय से पंकज चौहान व उनकी पत्नी अपने भाई शिवम निवासी कटकर्मन से मिलवाया था और बताया कि उनकी दवाई की कंपनी है ।
जिसमें यह पार्टनर प्रताप सिंह उर्फ डॉक्टर गुप्ता पुत्र अमर सिंह नाहर सिंह निवासी रोशन नगर थाना उझानी जिला बदायूं से मिलवाया था और कहा कि इनका मेडिकल का स्टोर में थोक में दवाई दिलाने का सौदा कराया था l मेडिकल लाइसेंस की कॉपी100 रुपए का स्टांप तीन फोटो आधार कार्ड की फोटो कॉपी के साथ पंकज और सतवीर सिंह चौहान के साथ करंट के तौर पर एग्रीमेंट कर देते हैं l
दवाई की कीमत 63 लख रुपए हुई थी जिसमें जिनका भुगतान 24 लख रुपए पंकज चौहान की पत्नी के कहने पर स्वयं अपने मित्रों से पैसा लेकर दिया था l बाकी का पेमेंट जीएसटी और चेक के द्वारा फाइनल बिल के समय पर देने को तय हुआ था सिंह चौहान उर्फ पप्पू गुप्ता पंडित लाला बाबू शर्मा और अशोक कुमार दिवाकर पुत्र सत्यभान शर्मा निवासी टीचर कॉलोनी बिल्सी थाना उझानी जिला बदायूं के फार्मासिस्ट बताए गए थे संजीव सक्सेना पुत्र जुगल सिंह चौहान निवासी कॉलोनी बिल्सी और पास में ही प्रदीप चौहान और भी लोग हैं जिसमें करो निवासी ग्राम बारसूए यह सब चार पांच कंपनी के पार्टनर बताए गए थे चार-पांच बार भी दवाई के सैंपल दिखाएं वह मेडिकल में ही दिखाए गए थे जबकि 22 मार्च 2024 को दवाई लेने के लिए पहुंचा तो पता चला दवाई दिखाई गई है वह मेडिकल कॉलेज इस्तेमाल के लिए है l साथ ही धोखाधड़ी की गई है जब मैंने कहा तुम लोगों ने मुझे की दवाई तुम्हारी नहीं है तो मुझे डराने धमकाने लगे और जान से मारने की धमकी दी और पैसे मैं 24 लख रुपए मांगे तो मेरी पूरी तरह से मुकर गए और इन लोगों ने बोला प्रताप चौहान और पप्पू वक्त निवासी रोशन नगर की हत्या हो गई है दिल उसके द्वारा बताइए तो तुम ज्यादा उसे लोग तो तुम्हारे ऊपर मुकदमा कर कर जेल भेज दिया जाएगा इस समय सरकार हमारी है हम जो भी करते हैं उसमें से एक हिस्सा ऊपर तक जाता है प्रताप सिंह ने अपना नाम डॉक्टर गुप्ता ने बताया था कि दवाई लेने के लिए बहुत जगह से पैसा उधार लिया था मैंने जिनका पैसा था वह पैसे मांग रहे हैं l पापा मेरे पैसे वापस करो और मेडिकल के नाम पर जो फर्जी बाड़ा चल रहा है उसकी जांच कराई जाए l
पंकज और सत्यवीर चौहान व उनकी पत्नी सीमा ग्राम जाजोता बुजुर्ग पोस्ट विधायक वीर सिंह निवासी पहाड़पुर साथ में मौजूद थे जब पैसों की बात की तो जान से मारने की धमकी दी l साथ ही जाति सूचक गालियां दिए जाने की जांच करने की धमकी दी मां अरविंद कुमार माथुर ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई और उनके खिलाफ का कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है l
Jun 25 2024, 14:54