नवादा :- पुल विवाद को लेकर भीड़ गये दो गांवों के लोग, खूब चली लाठियां ,वीडियो वायरल।

नवादा जिले में पैन पर पुल निर्माण को लेकर पक्ष - विपक्ष के दो गांवों के बीच जमकर लाठिया चली और रोड़ेबाजी हुई।

रोड़ेबाजी में एक का सर फट गया।बाद में पुलिस के पहुंचते ही लोग भाग खड़े हुए।घटना सदर प्रखंड के सिसवां व हिसुआ प्रखंड क्षेत्र के चिताबिगहा के ग्रामीणों के बीच बतायी गयी है। नगर थाना क्षेत्र सिसवां गांव और हिसुआ थाना क्षेत्र के चिता बीघा गांव के लोग आपस में भिड़ गए। 

चिता बीघा गांव में सिंचाई विभाग के द्वारा पैन पर पुलिया निर्माण को लेकर दो गांव के लोग आपस में भिड़ते नजर आए। मिली जानकारी के मुताबिक धनार्जय नदी से निकली पैन की सफाई लघु सिंचाई विभाग की ओर से करायी जा रही है।

 चिताबिगहा के ग्रामीण पुल बनाने की मांग को ले खुदाई पर रोक लगा रखा है। सिसवां गांव के लोग पुल निर्माण का विरोध कर रहे हैं। ऐसे में खुदाई का कार्य ठप है। 

खुदाई के समर्थन में पहुंचे सिसवां गांव के लोगों पर चिताबिगहा के लोगों ने रोड़ेबाजी आरंभ कर दी जिससे रतन सिंह के पुत्र का सर फट गया। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। बता दें इसके पूर्व भी तत्कालीन एसडीएम जेड हसन के कार्यकाल में पुल को ले विवाद हुआ था। तब पुल न बनाने पर सहमति बनी थी। अब पुराना विवाद एकबार फिर ताजा हुआ तो दोनों गांव के लोग आमने सामने हैं। 

वही हम आपको बता दे की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

दिवंगत CRPF इंस्पेक्टर के परिजन से मिले गोविंदपुर विधायक मो. कामरान, अपने वेतन से 01 लाख रुपए का चेक दिया सहायतार्थ

नवादा : जिले के गोविंदपुर विधायक मोहम्मद कामरान ने अपने विधानसभा अंतर्गत कौआकोल प्रखण्ड के कटनी गांव पहुंचकर दिवंगत सीआरपीएफ इंस्पेक्टर निलेश कुमार नीलू की विधवा रूबी देवी को बतौर सहायतार्थ एक लाख रुपए का चेक दिया। यह राशि उन्होंने अपने वेतन मद का दिया है। 

विधायक मो. कामरान पहले भी ऐसा करते रहे हैं। दिसंबर 2023 में जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए आर्मी जवान चंदन सिंह के पत्नी को उन्होंने 01 लाख 20 हजार रुपए का चेक दिया था। 

सीआरपीएफ इंस्पेक्टर निलेश पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान कराने गए थे। जहां उनका असामयिक निधन हुआ था। 

जिल के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखण्ड के कटनी गांव निवासी सीआरपीएफ जवान नीलेश कुमार नीलू 214 वीं बटालियन में लातेहार (झारखंड) में पदस्थापित थे। जहां से उन्हें चुनावी कार्य के लिए पश्चिम बंगाल के कूचबिहार भेजा गया था। जहां बाथरूम में पैर फिसलने कर अचानक गिर जाने से उनके सर में गहरी चोंट आई थी। ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। 

विधायक ने सीआरपीएफ जवान के अलावा विभिन्न घटनाओं में मौत के शिकार हुए लोगों के स्वजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना प्रदान किया। 

वे मंझिला पंचायत के विशनपुर गांव पहुंचे,जहां अगवा कर हत्या कर दिए गए युवक मोहम्मद सरवर के स्वजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया एवं आर्थिक सहायता प्रदान किया। 

इसके बाद वे बन्दैली कला में सहदेव यादव की पुत्रवधू की आकस्मिक मौत पर शोक जताते हुए उनके स्वजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। 

विधायक भलुआही गांव पहुंचकर ट्रिपल मौत की घटना पर दुःख जताया एवं पुलिस से घटना की तह तक जाकर बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की। 

वहीं विधायक ने करमा गांव पहुंच नवलेश यादव को उसके ससुराल में जहर खिलाकर हत्या कर दिए जाने की घटना पर दुःख जताते हुए पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना जताई। 

विधायक ने कहा कि गोविंदपुर के जनता मालिकों के दुःख-सुख में वे हमेशा साथ हैं। 

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

नवादा : न्यायालय में नौकरी लगाने के नाम पर महादलित युवक से दो लाख की ठगी, अधिवक्ता समेत चार के विरुद्ध न्यायालय में परिवाद

नवादा जिले के व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता समेत चार लोगों ने न्यायालय में नौकरी दिलाने का झांसा देकर महादलित युवक से दो लाख रुपये की ठगी कर ली। नौकरी नहीं लगने पर राशि वापस के लिये दबाव बनाने पर न केवल राशि देने से इंकार किया बल्कि जलील किया। इस बावत पुलिस से न्याय मिला तब न्यायालय में परिवाद दाखिल कर न्याय की गुहार लगायी है।

 अपर सत्र न्यायाधीश 8 के न्यायालय में दायर परिवाद में सिरदला थाना क्षेत्र के जीबी केन्द्र गांव के रवीन्द्र राजवंशी पिता राहु राजवंशी का आरोप है कि 22 के दुर्गा पूजा के दिन बुन्देलखण्ड थाना क्षेत्र के मो. शफीक, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के केना गांव के राजो उर्फ अफसर खान, थाली थाना क्षेत्र के बहियारा गांव के बावर आजम व अकबरपुर थाना क्षेत्र के पचरुखी गांव के अधिवक्ता करण सक्सेना ने न्यायालय में नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख रुपये की मांग की। उनकी बातों का विश्वास कर मैंने चारों के सामने दो लाख रुपये का भुगतान 06/11/22 को गांव के ही दो गवाहों के सामने कर दिया। नौकरी के लिए तत्पश्चात मार्च 23 से अप्रैल 24 तक लगातार नौकरी के लिए अधिवक्ता के दरवाजे पर दौड़ लगाता रहा लेकिन हमेशा आजकल कहकर टाल मटोल किया जाता रहा। विवश होकर पैसे वापस करने की मांग करने लगा। सूचना निबंधित डाक से आरक्षी अधीक्षक को दी लेकिन न्याय नहीं मिला। 

हालात यह है कि पैसे मांगने पर न केवल देने से इंकार किया जा रहा है बल्कि जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर जलील किया जा रहा है। ऐसे में न्यायालय से न्याय के सिवाय कोई चारा नहीं रह गया है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

नवादा : हिसुआ पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया पर्दाफाश, महिला - पुरुष समेत मकान मालिक हिरासत में, पूछताछ जारी*l

नवादा जिले के हिसुआ पुलिस ने अंदर बाजार में सुनील साव के मकान में चलाये जा रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने छापेमारी कर दूसरे -दूसरे राज्यों के दो महिला, एक ग्राहक समेत मकान मालिक को हिरासत में लिया है । 

बताया जाता है कि छापेमारी के पूर्व उक्त मकान में चार युवतियां और पांच लड़के थे ।मकान में पुलिस क़ो देख कुछ लोग भागने में सफल रहे। स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने छापेमारी कर हिरासत में लिया है। फिलहाल पुलिस हिरासत में लिये गये पुरुष,महिला व मकान मालिक से पूछताछ में जुटी है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

नवादा :- धनी फाइनेंस से लोन दिलाने वाले 5 साईवर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 धनी फाइनेंस बैंक से लोन दिलाने के नाम पर जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के कोचगांव व कंधा गांव के बगिया में पुलिस ने सघन छापेमारी कर 5, ठगों को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोचगांव व कांधा गांव के बगिया से पांच ठगों को जो फाइनेंस धनी कंपनी में लोन दिलाने के नाम पर झांसा देकर युवकों को ठगा करते थे। उनका अप और आईडी मंगवा कर यह लोग ठगी का काम कर रहे थे।

इस बीच में पुलिस ने घेराबंदी कर पांच ठगों को गिरफ्तार किया है। पांचों साइबर ठगों की पहचान उत्तम कुमार, साजन कुमार, लक्ष्मण सिंह, मुन्ना कुमार, रौशन कुमार सभी साइबर फ्रॉड कांधा, पलटपुर, लालपुर व कटौना गांव के रहने वाले हैं।

इनलोगो के पास से डेढ़ सौ पेज का कस्टमर डाटा, सात एंड्रॉयड फोन, की पैड फ़ोन बरामद हुआ है। पुलिस ने सभी को गिरफ़तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

ई-केवाईसी को लेकर एसडीओ ने रजौली व सिरदला के डीलरों के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश

नवादा :- प्रखण्ड सभागार में शुक्रवार को एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष के नेतृत्व में रजौली एवं सिरदला प्रखण्ड के डीलरों के साथ बैठक किया गया। बैठक के दौरान एमओ रजौली राजेश कुमार गुप्ता व सिरदला एमओ दीपक कुमार के अलावे केशव झा मौजूद रहे। 

बैठक में एसडीओ ने सभी डीलरों को डोर-टू-डोर जाकर राशनकार्ड लाभार्थियों का ई केवाईसी करने का निर्देश दिया है।साथ ही प्रखण्ड स्तरीय गोदाम से खराब अनाज नहीं उठाने की बात कही है।

एसडीओ ने कहा कि खराब चावल एवं गेहूं मिलने के बाद लाभार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।अनाज उठाव के दौरान कई बार लाभार्थी एवं डीलर के बीच नोंकझोंक भी हो जाया करती है।एसडीओ ने कहा कि 30 सितम्बर तक ई केवाईसी किया जाना है। सरकार ने खाद्य सुरक्षा के लाभार्थी परिवारों के सभी सदस्यों की ई-केवायसी करवाने के निर्देश दिए हैं।इसके तहत राशन कार्ड के साथ परिवार के सभी सदस्यों को पोस मशीन में सभी लाभार्थियों को थंब इंप्रेशन देकर स्वयं का प्रमाणीकरण करना है।इसके तहत भविष्य में परिवार के सदस्य किसी भी कारण से बाहर रह रहे हैं या मृतक है,तो उनके नाम काट दिए जाएंगे तथा उनके नाम से उठ रहा राशन भी बंद हो जाएगा।

सत्यापन के कार्य का पूरा दारोमदार राशन डीलरों के जिम्मे हैं।लेकिन,राशन डीलरों को इस कार्य की एवज में कोई भी अतिरिक्त मानदेय नहीं दिया जा रहा है।डीलरों का कहना है कि अधिकांश परिवार इन दिनों घुमने गए हैं।वहीं कई परिवारों के बच्चे ननिहाल गए हुए हैं।वहीं पोस मशीन से एक परिवार के सदस्यों के ई केवाईसी में लगभग एक घण्टा से अधिक लग जाता है।वहीं सरकार के निर्देश पर सभी डीलर ई केवाईसी में जुटे हुए हैं।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट

नवादा :- योग दिवस के मौके पर सासंद विवेक ठाकुर ने आर्य समाज भवन में सैकड़ो लोगों के साथ किया योग, करें योग रहे निरोग।

दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सांसद ने नगर के आर्य समाज भवन के प्रांगण में हजारों लोगों के बीच योग किया।इस दौरान जिले के सामाजिक कार्यकर्ता समाजसेवी शिक्षाविद नेता बुद्धिजीवी ने सांसद के साथ योगासन में भाग लिया। अहले सुबह 05:30 बजे सांसद विवेक

ठाकुर के आर्य समाज भवन पहुंचने पर भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल मेहता, बबलू जी, संजय कुमार मुन्ना, रवीश कुमार ने फूलों का गुलदस्ता देखकर योग दिवस पर सांसद को बधाई दी। सांसद ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि 10 साल पहले 2014 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया था तब से लेकर आज 10 वर्षों से 21 जून को योग दिवस मनाया जाता है। उन्होंने सभी जिला वासियों को प्रत्येक दिन कम से कम अपने शरीर को स्वस्थ रखने हेतु आधे घंटे योग करने की अपील की ।

उन्होंने शब्द संक्षेप में बताया कि करें योग रहे निरोग। मौके पर भाजपा के कई नेता अनील मेहता, अरविन्द गुप्ता, प्रो विजय कुमार, विनय सिंह, बबलु जी, अनु जी तथा शहर के समाजसेवी सहित, डॉक्टर पूनम शर्मा ,डॉक्टर विमल कुमार सिंह, अनिल मेहता, विनय सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। इसके पूर्व सांंसद ने भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

नवादा :- हाईवे पर स्टंट कर रहे बाइक सवार ने एक किशोर को कुचला, दुर्घटना में बालक की मौत।

नवादा जिले के अकबरपुर-थाली पथ पर अहले सुबह तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की चपेट में आने से सात वर्षीय बालक की मौत घटनास्थल पर हो गयी। मौत से आक्रोशित परिजनों ने पथ को जाम कर दिया।

चालक मोटरसाइकिल छोड़ फरार होने में सफल रहा। थाली थानाध्यक्ष विकास चन्द्र यादव ने बताया कि थाली की ओर से जा रहे तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चालक ने दनियार गांव के कारु मांझी के सात वर्षीय पौत्र को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे घटनास्थल पर मौत हो गयी।

चालक मोटरसाइकिल छोड़ फरार होने में सफल रहा। आक्रोशित परिजनों ने पथ जाम कर दिया। बाद में समझाने बुझाने पर जाम वापस लिया।

मोटरसाइकिल जप्त कर थाना लाया गया। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जायेगा। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है। बता दें कि पथ के चौड़ीकरण के बाद दुर्घटना में काफी बृद्धि हुई है। दो दिनों पूर्व पुरैनी, व छोटा खैरा में दुर्घटना में दो की मौत व कई जख्मी हो चुके हैं।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

मुखिया गोली कांड में नया मोड़, आरोपी के परिवार ने निर्दोष बताते हुए एसपी से लगाई न्याय की गुहार

नवादा :- जिले के नारदीगंज मुखिया रणविजय पासवान गोलीकांड में नया मोड़ आ गया है। नारदीगंज मुखिया गोलीकांड के आरोपी अरविन्द सिंह व मुकेश सिंह की पत्नि व पुत्र ने एसपी को आवेदन देकर विनती करते हुए मिडिया से आप बीती सुनाई। 

उन्होनें कहा नारदीगंज सदर पंचायत के मुखिया रणविजय कुमार पासवान के साथ गोलीबारी की घटना में मेरे पति अरविन्द सिंह, मुकेश सिंह, विकी सिंह टुनटुन सिंह की कोई संलिप्ता नहीं है। पुलिस सभी का सिडियार, मोबाईल लोकेशन निकाले, हमलोग सभी निर्दोष है । 

ज़मीनी विवाद को ले मुखिया रणविजय पासवान एक साजिश रची है। उहोंने मेरे परिवार को झूठे केस में फंसा दिया। एसपी अम्बरीष राहुल से बेहतर तरीके से जांच कर दोषियों को सजा देने निर्दोष को माफ करने की गुहार लगायी है। 

वैसे बता दें कि खाता न बही,जो थानेदार कहे वही सही। ऐसे में न्याय मिल सकेगा इसमें सदेह बरकरार है। बावजूद आशा के साथ न्याय की गुहार लगायी गयी है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

मुखिया हत्याकांड में पुलिस की कार्रवाई पर परिजनों को यकीन नहीं, मंत्री संतोष मांझी को परिजनों ने सुनाई व्यथा

नवादा :- जिले के पकरीबरावां प्रखंड बुधौली पंचायत मुखिया हत्याकांड में पुलिस की कार्यशैली पर परिजनों को यकीन नहीं है। बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन उर्फ संतोष मांझी ने उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि पुलिस की अबतक की कार्रवाई में कई खामियां है। वे पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर बुधौली पहुंचे थे।

दिवंगत मुखिया की पत्नी कौशल्या देवी व अन्य परिजनों से बातचीत कर नवादा लौटे मंत्री ने बातचीत में कहा कि घटना में जो लोग भी शामिल हैं उनपर सख्ती से कार्रवाई हो। स्थानीय पुलिस अधिकारियों से बात हुई है। उनलोगों को कोर्ट ने 4-5 दिनों का वक्त दिया है। कुछ और बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है। मंत्री ने कहा कि परिजनों से बातचीत में ये बात सामने आई है कि पुलिस कार्रवाई की जद में आए कुछ लोग निर्दोष हैं। 

मंत्री ने कहा कि जरूरत पड़ी तो सही जांच के लिए पुलिस महानिरीक्षक से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अबतक घटना की दर्ज प्राथमिकी में एससी-एसटी एक्ट की धारा को नहीं जोड़ा है। इस एक्ट के नहीं होने से परिवार को सरकार प्रदत मुआवजा व अन्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय और हक दिलाया जाएगा। मंत्री से परिजनों ने तत्काल एक चापाकल की मांग की। जिसके लिए पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि 13 जून की रात पकरीबरावां प्रखंड के बुधौली पंचायत के मुखिया पप्पू मांझी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस अबतक पंचायत की उप मुखिया भलुआ गांव निवासी अनुज पांडेय उर्फ छोटू पांडेय, मुखिया के कर्ताधर्ता रहे बुधौली ग्रामीण अमरेंद्र कुमार, दिऔरा गांव के मनीष सिंह, बुधौली के ही रामा चौधरी और काेइरिया बीघा के निखिल कुमार कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। 

एक दिन पहले एसडीपीओ पकरीबरावां महेश चौधरी ने प्रेस कांफ्रेस कर कहा था कि मुखिया बनने के बाद साल 2019 से अबतक पप्पू मांझी केवल सरकारी योजना की राशि निकालने के लिए अंगूठा लगाता रहा था। सभी राशि अमरेन्द्र कुमार और मनीष सिंह लेते रहे थे। कुछ दिनों से मुखिया अमरेंद्र और मनीष को तरजीह नहीं दे रहे थे, इस कारण साजिश के तहत अमरेंद्र और मनीष ने उप मुखिया के साथ सांठ-गांठ कर मुखिया की हत्या कराई। ढाई लाख रुपये की सुपारी किलर को देने की बात हुई थी। अब मंत्री जब पीड़ित के घर पहुंचे और परिवार के लोगों से बातचीत किया तो पुलिस की दलील को एक तरह से खारिज ही कर दिया। ऐसे में पुलिस की मुश्किलें बढ़ गई है।

मंत्री के बुधौली दौरे के वक्त पार्टी के जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार सहित कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता साथ थे। विकास कुमार ने कहा कि मंत्री जी के आगमन से पीड़ित परिवार को न्याय मिलने की उम्मीद बढ़ी है। मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि समय पूर्व बिहार में विधानसभा चुनाव की संभावना नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार अच्छा काम कर रही है। चुनाव निर्धारित समय पर ही होंगे। मंत्री ने कहा कि हर खेत तक पानी पहुंचाने का काम थोड़ा पिछड़ा है। लेकिन, 2025 तक लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जाएगा। इस दिशा में काम तेजी से किया जा रहा है। लघु सिंचाई विभाग द्वारा प्राक्कलन व डीपीआर बनाने के लिए 200 कनीय अभियंता की नियुक्ति संविदा के अधार पर करने जा रही है। पूर्व में आहर-पईन और पोखर के जिर्णोद्धार का बहुत सारा काम हुआ है। शेष बचे काम को भी प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट