*स्कार्पियों पर लदी पांच लाख की अर्जिनिया बरामद, जानिए कौन है गिरफ्तार शख्स*
संजीव सिंह
बलिया - पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बलिया पुलिस को सफलता मिली है। सर्विलांस, स्वाट, थाना चितबड़ागांव व आबकारी की सयुक्त टीम ने स्कार्पियों पर लदी 4224 शीशी अर्जिनिया के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। बरामद अवैध शराब की कीमत लगभग पांच लाख रुपये है।
सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव, थानाध्यक्ष प्रशान्त कुमार चौधरी व आबकारी निरीक्षक विनय कुमार, आबकारी निरीक्षक संदीप यादव मय हमराह तथा औषधि निरीक्षक श्रीधेश्वर शुक्ल द्वारा अवैध मदिरा निर्माण विक्री पर अंकुश लगाये जाने के निर्देशन में प्रभावी निरोधात्मक कार्यावाही के लिए क्षेत्र में थे। इसी बीच, मुखबीर खास की सूचना पर चांदनाला पुलिया के पास से रमेश खरवार पुत्र स्व. केशव खरवार (निवासी वार्ड 6 पटेल नगर कस्बा व थाना चितबड़ागांव, बलिया) को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार के दौरान अभियुक्त के कब्जे से एक स्कार्पियो नं. यूपी 13 एडी 7300 में 28 पेटी व आठ बोरे में 4224 शीशी आर्जिनिया (अवैध शराब) बरामद हुई। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर चितबड़ागांव थाना पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को चालान न्यायालय भेज दिया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक विश्वनाथ यादव सर्विलांस प्रभारी, थानाध्यक्ष प्रशान्त कुमार चौधरी चितबड़ागांव, आबकारी निरीक्षक विनय कुमार व संदीप यादव, औषधि निरीक्षक श्रीधेश्वर शुक्ल, प्रउनि मंयक कुमार चितबड़ागांव, हेड कां. राकेश कुमार यादव, लवकेश पाठक, रोहित कुमार व जशवीर सिंह, कां. श्याम कुमार, महेश कुमार, शशिभूणण, मंजीत यादव स्वाट, अर्जून यादव, विनोद रघुवंशी, विकास सिंह, सत्यप्रकाश पटेल, प्रवीण कुमार सिंह, अतुल कुमार सिंह, शिवपूजन व विभा कुमारी शामिल रही।










संजीव सिंह बलिया । उत्तर प्रदेश पंजा कुश्ती एसोसिएशन के तत्वावधान में 15वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो 13 से 16 जून तक लखनऊ के जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र में आयोजित किया गया। चैंपियनशिप 2024 में जूनियर वर्ग के 75 किग्रा भार वर्ग में बलिया के ऋषभ सिंह स्वर्ण पदक और 55 किग्रा भार वर्ग में रवि भूषण को कांस्य पदक तथा बलिका जूनियर वर्ग में 55 किग्रा भार वर्ग में पायल वर्मा स्वर्ण पदक विजेता रही।

संजीव सिंह बलिया।नगर पंचायत बैरिया के धरम टॉकीज के निकट खुला जन आस्था इंडिया निधि लिमिटेड जौनपुर नाम के फाइनेंस कंपनी ने लोगों से फाइनेंस करने के नाम पर लाखों रुपए लेकर फरार हो गई है। फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में ताला लटका हुआ है। वही कम्पनी का बोर्ड भी हटा दिया गया है। ठगी के शिकार लोग रविवार को बैरिया थाने में पहुंचकर तहरीर दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Jun 23 2024, 17:37
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
51.6k