Amethi

Jun 23 2024, 16:51

*जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की जिलाधिकारी ने की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश*

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने शनिवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक कर स्वास्थ्य कार्यक्रमों को प्राथमिकता के साथ संचालित करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए साथ ही विशेष प्रयास कर प्रगति में सुधार लाने को कहा, इसके साथ ही जिलाधिकारी ने शासन द्वारा संचालित समस्त स्वास्थ्य योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करते हुए अधिक से अधिक जन सामान्य को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

बैठक में समिति के समक्ष अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने तथा संस्थागत प्रसव, जननी सुरक्षा योजना, नवजात शिशु टीकाकरण, आशा भुगतान, आशा रिपोर्टिंग, नियमित टीकाकरण, फैमिली प्लानिंग, सहित अन्य योजनाओं/कार्यक्रमों की समीक्षा किया तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं/कार्यक्रमों का सही ढंग से क्रियान्वयन करने एवं स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि सभी सीएचसी, पीएचसी, हेल्थ वेलनेस सेंटर आदि का निरीक्षण कर लें तथा जहां पर जो भी कमियां हैं उसमें सुधार करें।

अस्पतालों में व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए, जो आवश्यक सामग्री, उपकरण उपलब्ध नहीं है उन्हें खरीदने को कहा। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी क्रमशः श्वेता, अनामिका, दिनेश एक स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रुचिका सेठ तथा महिला/पुरुष नसबंदी में उत्कृष्ट कार्य करने पर डॉ विजय कुमार गुप्ता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अंशुमान सिंह, सीएमएस डा. बीपी अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रामप्रसाद सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा समस्त एमओआईसी मौजूद रहे।

Amethi

Jun 23 2024, 16:50

अभियान को सफल बनाने के लिए डीएम व सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए आवश्यक निर्देश

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत तथा मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने शनिवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में 01 से 31 जुलाई 2024 तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 11 से 31 जुलाई 2024 के मध्य दस्तक अभियान को लेकर अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संचारी रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए पूरी तैयारी समयबद्ध ढंग से किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, डायरिया आदि संचारी रोगों से जुडे़ मामलों की आशंका को देखते हुए जनपद में अन्तर्विभागीय समन्वय से युद्धस्तर पर अभियान को आगे बढ़ाया जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान जनपद में 01 से 31 जुलाई 2024 तक संचालित किया जाएगा।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी 01 जुलाई से पहले संचारी रोग नियंत्रण के सम्बन्ध में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। साप्ताहिक बन्दी के दौरान स्वच्छता, सैनिटाइजेशन तथा फाॅगिंग का विशेष कार्यक्रम संचालित किया जाए। तालाबों, नालों व नालियों में एण्टी लार्वा का छिड़काव तथा कूड़े का निस्तारण ठीक ढंग से किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि निगरानी समितियां डोर-टू-डोर सर्वे करें और यदि कोई बच्चा बुखार आदि से ग्रसित है, तो उसे मेडिसिन किट उपलब्ध कराएं। साथ ही, महिलाओं तथा कुपोषित बच्चों को पुष्टाहार उपलब्ध कराया जाए।

ग्रामीण स्तर पर संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु तालाबों/नालों व नालियों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों से संचारी रोगों के नियंत्रण व रोकथाम के सम्बन्ध में किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, नगर विकास, पंचायतीराज, आई0सी0डी0एस0, ग्राम्य विकास, चिकित्सा शिक्षा, शिक्षा, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, कृषि, पशुपालन तथा सूचना विभाग को स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाकर संचारी रोगों की रोकथाम व नियंत्रण के संबंध में कार्यवाही करें।

बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ बीपी अग्रवाल, डीपीओ आईसीडीएस संतोष श्रीवास्तव, बीएसए संजय तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा एमओआईसी मौजूद रहे।

Amethi

Jun 22 2024, 18:59

*दो दिन बंद रहेगा छीड़ा रेलवे फाटक*

ब्लाॅक क्षेत्र के प्रयागराज-अयोध्या रेलखंड पर पीपरपुर-कोहंडौर रेलवे स्टेशन के मध्य रेल गेट संख्या-44 सी छीड़ा जो 80/2- 3 किमी पर स्थित है। रेल परिचालन के लिए यह असुरक्षित हो गया है। जिसका अनुरक्षण कार्य बीसीएम मशीन द्वारा 22 व 23 जून की सुबह 8.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक कराया जाएगा। इस अवधि में दो दिन रेलवे फाटक बंद रहेगा।

छीड़ा, आलमपुर, ढेमा, बासुदेवपुर, मवैया, मंगरा, बहादुरपुर, रतापुर, रघईपुर, भादर सहित दर्जन भर गांव की 10 हजार आबादी को आवागमन में असुविधा होगी। भादर से रतापुर के रास्ते छीड़ा होकर प्रतापगढ़ जाने वाले लोगों को 8 किमी अतिरिक्त चक्कर लगाकर भादर से अयोध्यानगर वाया सांगापुर, अग्रेसर होकर रामगंज के रास्ते छीड़ा होकर प्रतापगढ़ जाना पड़ेगा। छीड़ा से भादर होकर अमेठी व गौरीगंज मुख्यालय जाने के लिए रामगंज से अग्रेसर,अयोध्यानगर होते हुए भादर से जाना पड़ेगा।

वरिष्ठ खंड अभियंता रेलपथ उत्तर रेलवे चिलबिला अवधेश पाल ने जारी पत्र में कहा है कि इस अवधि में गेट पूर्ण रूप से बंद रहेगा। वरिष्ठ खंड अभियंता श्रीपाल ने सड़क यातायात को डायवर्ट किए जाने को लेकर जिले के आलाधिकारियों सहित प्रभारी निरीक्षक रामगंज से किया है।

Amethi

Jun 22 2024, 18:32

*सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन,नीट परीक्षा रद्द करने की मांग*

अमेठी - समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने आज विरोध प्रदर्शन किया नीट परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री के साथ सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, इसके साथ ही शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का फूंका। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इस प्रदर्शन के दौरान मौजूद रहे कार्यकर्ताओं की मांग है की परीक्षा को रद्द किया जाए और परीक्षा फिर से कराई जाए।

दरअसल हाल ही में हुई नीट परीक्षा को लेकर कांग्रेस और अनेक विपक्ष के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं नीट परीक्षा में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर परीक्षा को रद्द करने की मांग की जा रही है इसी मांग को लेकर आज लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष सूबेदार यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया अमेठी के हनुमान तिराहे पर विरोध प्रदर्शन करते हुए शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला फूंका गया इसके साथ ही केंद्र प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.

प्रदर्शन कर पार्टी के जिला अध्यक्ष सूबेदार यादव ने कहा कि लगातार सरकार परीक्षाएं रद्द करवा रही हैं और कोई भी परीक्षा सुचिता पूर्ण तरीके से नहीं हो रही है। आज अभिभावक अपने बच्चों को मेहनत करके पढ़ रहा है लेकिन नतीजा पेपर लीक हो रहे हैं और युवा बेरोजगारी का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में सरकार को इस पर ध्यान देने की जरूरत है। यदि परीक्षा रद्द नहीं की गई और इस पूरे कार्य में जांच नहीं की गई तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर बड़ा प्रदर्शन करेंगे

Amethi

Jun 22 2024, 18:30

*अमेठी में थाना समाधान दिवस का आयोजनः डीएम और एसपी ने सुनीं शिकायतें, मौके पर भेजकर करवाया निस्तारण*

अमेठी - शासन के निर्देश पर जन समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारित कराने के उद्देश्य से आज जून के चौथे शनिवार को जिले के सभी थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें डीएम निशा अनंत और एसपी अनूप कुमार सिंह ने मुसाफिरखाना थाने में शिकायतें सुनीं।

डीएम ने मौके पर मौजूद सभी लेखपालों से उनके क्षेत्रों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली और कहा कि जो भी शिकायतें हैं उनका जल्द से जल्द निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने सभी लेखपालों और कानूनगो को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्रों में जो भी समस्याएं हैं चाहे भूमि विवाद से संबंधित हों या नाली, चकमार्ग पर कब्जे, सरकारी भूमि पर कब्जे, तालाबों पर कब्जे, अवैध अतिक्रमण आदि से संबंधित शिकायतें हों उनका तत्काल संज्ञान लें। अगर पुलिस बल की आवश्यकता हो तो वहां पर संबंधित थाने से संपर्क कर पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर शिकायत का निस्तारण किया जाए। 

डीएम निशा अनंत ने कहा कि यदि किसी भी लेखपाल और कानूनगो के क्षेत्र में कोई भी शिकायत लंबित पाई गई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। थाना दिवस में प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। एसडीएम मुसाफिरखाना प्रीति तिवारी, थानाध्यक्ष मुसाफिरखाना विवेक सिंह, लेखपाल और कानूनगो सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Amethi

Jun 21 2024, 16:48

शहर से लेकर गांव तक हुआ योगासन

अमेठी। तहसील ब्लाक के साथ गांव में योगदिवस के आयोजन हुए उपजिलाधिकारी आशीष सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी लल्लन सिंह ने तहसील परिसर आयुष अस्पताल बेनीपुर में डाक्टरो के साथ विधायक प्रतिनिधि अरूण प्रजापति शुशील जायसवाल खण्ड विकास अधिकारी विनय कुमार प्रभारी निरीक्षक अमरसिंह सीएचसी डॉक्टर आलोक तिवारी गायत्री मंदिर सरयूदेवी इंटर कालेज सेपीयन कालेज में योग के आयोजन हुए रणबीर रणंजय महाविद्यालय में डाक्टर संजय सिंह ने कहा कि हम योग करके ही दवा बाजार से मुक्त पा सकते हैं इसके अतिरिक्त राजर्षि रंणजय सिंह ग्रुप के विद्यालयो में भी योग के आयोजन हुए।

संग्रामपुर संबादसूत्र के अनुसार ब्लॉग परिसर में खण्ड विकास अधिकारी शिवपूजन भारती प्रभारी निरीक्षक ईश नारायण मिश्रा सीएचसी में अधिक्षक डॉक्टर संतोष सिंह जूनियर हाई स्कूल गूजीपुर में पवन पांडेय एआरपी आशुतोष मिश्रा ने योग दिवस मनाया भावलपुर मेचन्द्रकेश यादव अनिल पांडेय युवक तथा महिला मंगल दल जरौटा ने योग के आयोजन किए।

Amethi

Jun 21 2024, 16:36

शहर से लेकर गांव तक हुआ योगासन

अमेठी। तहसील ब्लाक के साथ गांव में योगदिवस के आयोजन हुए उपजिलाधिकारी आशीष सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी लल्लन सिंह ने तहसील परिसर आयुष अस्पताल बेनीपुर में डाक्टरो के साथ विधायक प्रतिनिधि अरूण प्रजापति शुशील जायसवाल खण्ड विकास अधिकारी विनय कुमार प्रभारी निरीक्षक अमरसिंह सीएचसी डॉक्टर आलोक तिवारी गायत्री मंदिर सरयूदेवी इंटर कालेज सेपीयन कालेज में योग के आयोजन हुए रणबीर रणंजय महाविद्यालय में डाक्टर संजय सिंह ने कहा कि हम योग करके ही दवा बाजार से मुक्त पा सकते हैं इसके अतिरिक्त राजर्षि रंणजय सिंह ग्रुप के विद्यालयो में भी योग के आयोजन हुए।

संग्रामपुर संबादसूत्र के अनुसार ब्लॉग परिसर में खण्ड विकास अधिकारी शिवपूजन भारती प्रभारी निरीक्षक ईश नारायण मिश्रा सीएचसी में अधिक्षक डॉक्टर संतोष सिंह जूनियर हाई स्कूल गूजीपुर में पवन पांडेय एआरपी आशुतोष मिश्रा ने योग दिवस मनाया भावलपुर मेचन्द्रकेश यादव अनिल पांडेय युवक तथा महिला मंगल दल जरौटा ने योग के आयोजन किए।

Amethi

Jun 21 2024, 15:24

कांग्रेस किसान की शक्ति,युवाओ का जोश-डा जगदीश प्रसाद पाण्डेय

अमेठी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सेवादल की बैठक 21 जून को कांग्रेस कार्यालय मे आयोजित की गयी।

बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस सेवादल पूर्व जिला संगठन मंत्री डा जगदीश प्रसाद पाण्डेय ने की। उन्होने कांग्रेस मे कार्यकर्ता ही शक्ति है। कांग्रेस किसानो की शक्ति है। युवाओ का जोश है।

कांग्रेस सेवादल जिला उपाध्यक्ष भारत धुरिया ने कहा कि बैठक से ही संगठन मे मजबूती आती है। कांग्रेस कार्यकर्ताओ का सदैव सम्मान किया गया। समाज मे भेदभाव नही करे। कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने जीत हासिल की। राहुल गाँधी,प्रियंका गाँधी,सोनिया गाँधी सदैव अमेठी की सेवा की। राहुल गाँधी से अमेठी मे नये उद्योग लगाने की मांग किया।

कांग्रेस सेवादल जिला संगठन मंत्री उदय राज यादव ने कहा कि कांग्रेस सेवादल को मजबूत बनाना होगा। कांग्रेस की नयी पहचान जनता करेगी। कांग्रेस नयी उड़ान भरेगी। अमेठी मे कांग्रेस की जीत दुनिया मे अपनी दस्तक देनी होगी।

नये कैडेट का चयन करे। अनुशासन ही देश को महान बनता है। संगठन को अनुशासन मे चुस्त-दुरुस्त करना होगा। इस अवसर कार्यक्रम मे जगदीश नारायण तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन किया। पुराने और नये कैडेट का संगम इस मौके पर होगी।

Amethi

Jun 21 2024, 12:32

जनप्रतिनिधि, नोडल अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं व जन सामान्य ने किया सामूहिक रूप से योगाभ्यास


अमेठी। "योग स्वयं और समाज के लिए" थीम पर आधारित 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज के प्रांगण में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य मंत्री संसदीय कार्य चिकित्सा शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश  मयंकेश्वर शरण सिंह , नोडल अधिकारी  पंकज कुमार एमडी यूपीपीसीएल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश अग्रहरी, जिलाधिकारी निशा अनंत, पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल सहित अन्य जनपदीय अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं व जन सामान्य ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया।

योग प्रशिक्षक धर्मेंद्र वर्मा, प्रेम सुधा सिंह एवं राघवेंद्र द्वारा सभी को योगाभ्यास कराया गया तथा योग के विभिन्न आसन सिखाए गए एवं योग करने से होने वाले लाभों की जानकारी भी दी गई। जिला मुख्यालय के साथ ही जनपद की समस्त तहसीलों, विकासखंडों, थानों,  हेल्थ वेलनेस सेंटर, अमृत सरोवर, पंचायत भवन आदि स्थानों पर भी योगाभ्यास के कार्यक्रम आयोजित कर जन सामान्य को योगाभ्यास कराया गया तथा योग के महत्व के बारे में बताया गया एवं नियमित योग करने की अपील भी की गई।

Amethi

Jun 20 2024, 18:51

थाना जामो पुलिस द्वारा पॉक्सो एक्ट में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार व अपहृता बरामद

अमेठी। जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 हरदेव बहादुर सिंह थाना जामो मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 163/24 धारा 363,366 भादवि व 16/17 पॉक्सो एक्ट थाना जामो जनपद अमेठी में वांछित अभियुक्त शत्रोघन मौर्या पुत्र श्यामलाल मौर्या निवासी कस्बा व थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली उम्र करीब 32 वर्ष को बेलवा हसनपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया । अपहृता को बरामद कर थाना जामों पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।