*दो दिन बंद रहेगा छीड़ा रेलवे फाटक*
ब्लाॅक क्षेत्र के प्रयागराज-अयोध्या रेलखंड पर पीपरपुर-कोहंडौर रेलवे स्टेशन के मध्य रेल गेट संख्या-44 सी छीड़ा जो 80/2- 3 किमी पर स्थित है। रेल परिचालन के लिए यह असुरक्षित हो गया है। जिसका अनुरक्षण कार्य बीसीएम मशीन द्वारा 22 व 23 जून की सुबह 8.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक कराया जाएगा। इस अवधि में दो दिन रेलवे फाटक बंद रहेगा।
छीड़ा, आलमपुर, ढेमा, बासुदेवपुर, मवैया, मंगरा, बहादुरपुर, रतापुर, रघईपुर, भादर सहित दर्जन भर गांव की 10 हजार आबादी को आवागमन में असुविधा होगी। भादर से रतापुर के रास्ते छीड़ा होकर प्रतापगढ़ जाने वाले लोगों को 8 किमी अतिरिक्त चक्कर लगाकर भादर से अयोध्यानगर वाया सांगापुर, अग्रेसर होकर रामगंज के रास्ते छीड़ा होकर प्रतापगढ़ जाना पड़ेगा। छीड़ा से भादर होकर अमेठी व गौरीगंज मुख्यालय जाने के लिए रामगंज से अग्रेसर,अयोध्यानगर होते हुए भादर से जाना पड़ेगा।
वरिष्ठ खंड अभियंता रेलपथ उत्तर रेलवे चिलबिला अवधेश पाल ने जारी पत्र में कहा है कि इस अवधि में गेट पूर्ण रूप से बंद रहेगा। वरिष्ठ खंड अभियंता श्रीपाल ने सड़क यातायात को डायवर्ट किए जाने को लेकर जिले के आलाधिकारियों सहित प्रभारी निरीक्षक रामगंज से किया है।
Jun 23 2024, 16:50