कार की टक्कर से चाचा की मौत, भतीजा घायल
![]()
संजीव सिंह बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के मालदह पुलिस चौकी के समीप कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक घायल हो गया।
बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के मालदह पुलिस चौकी के समीप कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक घायल हो गया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। घायल युवक को मऊ ले जाया गया, जहां इलाज चल रहा है।
सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बसारिखपुर निवासी जियाउल (48) पुत्र स्व. मुमताज अपने भतीजे नूर आलम (40) के साथ गुरुवार की दोपहर बेल्थरारोड जा रहे थे। अपराह्न करीब एक बजे मालदह पुलिस चौकी के समीप सामने से आ रही कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दिया।
जिससे बाइक सवार चाचा-भतीजा गम्भीर रूप से घायल हो गए। आस-पास के लोगों ने दोनों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचवाया, जहां चिकित्सकों ने जियाउल को मृत घोषित कर दिया। वहीं, प्राथमिक उपचार के बाद नूर आलम को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। हालांकि, बेहतर इलाज के लिए परिजन नूर आलम को मऊ लेकर चले गए, जहां उसका उपचार चल रहा है।








संजीव सिंह बलिया । उत्तर प्रदेश पंजा कुश्ती एसोसिएशन के तत्वावधान में 15वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो 13 से 16 जून तक लखनऊ के जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र में आयोजित किया गया। चैंपियनशिप 2024 में जूनियर वर्ग के 75 किग्रा भार वर्ग में बलिया के ऋषभ सिंह स्वर्ण पदक और 55 किग्रा भार वर्ग में रवि भूषण को कांस्य पदक तथा बलिका जूनियर वर्ग में 55 किग्रा भार वर्ग में पायल वर्मा स्वर्ण पदक विजेता रही।

संजीव सिंह बलिया।नगर पंचायत बैरिया के धरम टॉकीज के निकट खुला जन आस्था इंडिया निधि लिमिटेड जौनपुर नाम के फाइनेंस कंपनी ने लोगों से फाइनेंस करने के नाम पर लाखों रुपए लेकर फरार हो गई है। फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में ताला लटका हुआ है। वही कम्पनी का बोर्ड भी हटा दिया गया है। ठगी के शिकार लोग रविवार को बैरिया थाने में पहुंचकर तहरीर दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Jun 22 2024, 12:50
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
71.3k