16 आईपीएस अफसरों का तबादला, लखनऊ व प्रयागराज के कमिश्नर हटाए गए
लखनऊ । लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद यूपी में तबादले का दौर शुरू हो गया है। योगी सरकार ने शुक्रवार की देर रात  16 सीनियर आईपीएस अफसरों का तबादला किया है। लखनऊ और प्रयागराज के कमिश्नर हटाए गए हैं। लखनऊ पुलिस कमिश्ननर एसबी शिराडकर को लखनऊ जोन का एडीजी बनाया है। लखनऊ के नए कमिश्ननर अमरेंद्र कुमार सेंगर होंगे। वह अभी तक एडीजी लखनऊ जोन रहे हैं।  पुलिस विभाग में योगी सरकार का यह बड़ा बदलाव बताया जा रहा है।

*आईपीएस तरुण गाबा को प्रयागराज का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया*

योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा को हटाकर उन्हें बरेली जोन का एडीजी नियुक्त किया है। उनके स्थान पर आईपीएस तरुण गाबा को प्रयागराज का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है।अभी तक वह आईजी लखनऊ जोन के पद पर रहे है।  वहीं, लखनऊ के पुलिस कमिश्नर एसबी शिराडकर को भी हटा दिया। उनके स्थान पर आईपीएस अमरेंद्र कुमार सेंगर को नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया। कुल मिलाकर यूपी में 16 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर हुए हैं।

*अपर पुलिस महानिदेशक एमडी पुलिस आवास निगम प्रेम चंद्र मीना  बने*

अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन, बरेली प्रेम चंद्र मीना को अपर पुलिस महानिदेशक एमडी पुलिस आवास निगम यूपी, अपर पुलिस महानिदेशक , प्रतीक्षास्त, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक यूपी लखनऊ केंन्द्रीय प्रतिनियुक्ति बिनोद कुमार सिंह को अपर पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम यूपी, अपर पुलिस महानिदेशक एमडी पुलिस आवास निगम यूपी प्रकाश डी को अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे यूपी, अपर पुलिस महानिदेशक, विशेष सुरक्षा बल यूपी जय नरायन सिंह को अपर पुलिस महानिदेशक पीटीसी सीतापुर बनाया गया है।

*आईपीएस सत्यनारायण को अपर पुलिस महानिदेशक यातायात एवं सड़क*

इसी प्रकार से अपर पुलिस महानिदेशक, विशेष सुरक्षा बल यूपी एलबी एन्टनी देव कुमार को अपर पुलिस महानिदेकश सीबीसीआईडी यूपी, अपर पुलिस महानिदेशक, सुरक्षा यूपी रघुवीर लाल को अपर पुलिस महानिदेशक, सुरक्षा,यूपी के साथ-साथ अपर पुलिस महानिदेशक, विशेष सुरक्षा बल यूपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अपर पुलिस महानिदेशक, सीबीसीआईडी यूपी के सत्यनारायण को अपर पुलिस महानिदेशक, यातायात एवं सड़क सुरक्षा यूपी, अपर पुलिस महानिदेशक, यातायात एवं सड़क सुरक्षा यूपी बीडी पाल्सन को अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण यूपी की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

*आईपीएस अमरेंद्र कुमार सेंगर 1995 बैच के अफसर*

जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएस अमरेंद्र कुमार सेंगर 1995 बैच के अफसर हैं। राजनाथ सिंह के गृहमंत्री रहते हुए उनके ओएसडी रहे। दिसंबर 2023 तक एडीआरएफ में आईजी के पद पर तैनात थे। फरवरी में केंद्र से प्रतिनियुक्ति से यूपी कैडर में वापस लौटने के बाद उन्हें लखनऊ जोन का एडीजी बनाया गया था। अब उन्हें लखनऊ पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। एसबी शिराडकर लखनऊ पुलिस कमिश्नर के पद पर करीब दो साल तक रहे हैं। ये 1993 बैच के आईपीएस अफसर हैं। इन्हें अगस्त, 2022 में लखनऊ का पुलिस कमिश्नर बनाया गया था।

*चार और इन आईपीएस अफसरों का हुआ है तबादला*

इसके अलावा चार और आईपीएस के ट्रांसफर हुए है। रामपुर के एसपी राजेश द्विवेदी को भी हटाया गया है। उनकी जगह नाेएडा में डीसीपी रहे विद्यासागर मिश्रा को नया एसपी नियुक्त किया है। राजेश द्विवेदी को एसपी कुंभ प्रयागराज की जिम्मेदारी दी गई है। प्रशांत कुमार द्वितीय को आईजी रेंज लखनऊ बनाया गया है। इसी प्रकार से यमुना प्रसाद को डीसीपी नोएडा बनाया गया है।
माफिया अतीक अहमद के कुनबे के मकान पर फिर बुलडोजर गरजा
लखनऊ । उमेश पाल हत्याकांड में कई महीनों के बाद माफिया अतीक अहमद के कुनबे के मकान पर फिर बुलडोजर गरजा है। यह कार्रवाई माफिया अतीक अहमद के भाई खालिज अजीम उर्फ अशरफ की पत्नी के मकान पर हुई है। पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में स्थित इस मकान को पीडीए ने पहले ही कुर्क कर दिया था।

बृहस्पतिवार को कई बुलडोजर और पोकलैन मशीन से मकान को जमींदोज कर दिया गया। माना जा रहा है कि उमेश पाल हत्याकांड मामले में फरार चल रहे अन्य नामजद आरोपियों के घर पर जल्द ही बुलडोजर चल सकता है। अकबरपुर में हुई इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में अधिकारियों के साथ कई थानों की फोर्स और पीएसी तैनात रही। वक्फ की जमीन पर बना जो मकान रविवार को कुर्क किया गया, उसे जैनब ने काफी समय पहले से ही ठिकाना बनाया हुआ था। इस मकान में उमेश पाल हत्याकांड के कुछ दिनों बाद तक जैनब रही। मुकदमे में नाम आने के बाद वह घर छोड़कर फरार हो गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 2020 में अतीक-अशरफ का चकिया स्थित पैतृक मकान ढहाए जाने के बाद जैनब काफी दिनों तक हटवा गांव स्थित अपने मायके में रही थी।

उसके हटवा गांव में रहने के दौरान कई बार पुलिस ने फरार चल रहे अशरफ की तलाश में वहां दबिश दी। सितंबर 2020 में विकास प्राधिकरण ने उसके भाई जैद मास्टर के हटवा स्थित मकान को भी ढहा दिया। 600 वर्ग गज जमीन में बने इस आलीशान मकान पर बुलडोजर चलवा दिया गया। इसके बाद जैनब रिश्तेदारों व करीबियों के घर में रही। एक साल पहले उसने पूरामुफ्ती के अकबरपुर, सल्लाहपुर स्थित वक्फ संपत्ति पर बने एक मकान को अपना ठिकाना बना लिया था।

जैनब वक्फ की 50 करोड़ की संपत्ति कब्जाने व बेचने में भी अपने दो भाइयों व चार अन्य संग नामजद है। इनमें वक्फ संपत्ति का मुतवल्ली असियम व उसकी बीवी जिन्नत भी शामिल हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मुतवल्ली ने ही जैद मास्टर के कहने पर जैनब को यह मकान रहने के लिए दिलवाया था। मुतवल्ली जैद मास्टर का बेहद करीबी है। जैद व उसके भाई सद्दाम की मदद से ही उसने वक्फ की संपत्ति पर अवैध कब्जा कर इसे बेचा था। जैद मास्टर जैनब के सात भाइयों में से सबसे बड़ा है और कौशाम्बी स्थित इंटर कॉलेज में प्रवक्ता है। उसके दो भाई कमर व फैजी सऊदी अरब में रहते हैं। जैनब उर्फ रूबी उसकी पांच बहनों में से तीसरे नंबर की है।
24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल की हत्या

विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके दो सुरक्षा कर्मियों की दिनदहाड़े गोली मारकर 24 फरवरी को हत्या कर दी गई थी। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। जिसमें माफिया अतीक अहमद का बेटा असद के साथ ही गुड्डू मुस्लिम, गुलाम हसन, साबिर और अरमान भी नजर आए थे। असद और गुलाम हसन को पुलिस ने झांसी में एनकाउंटर में मार गिराया था। गुड्डू मुस्लिम, अरमान और अरमान फरार चल रहे हैं। तीनों के ऊपर पुलिस ने पांच लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया है।

*अतीक और अशरफ की हो चुकी है हत्या*

अतीक और अशरफ की 15 अप्रैल, 2023 को मेडिकल जांच के लिए ले जाते समय काल्विन अस्पताल के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दरअसल रात में अतीक अहमद और अशरफ को प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज के पास मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था। अतीक और अशरफ मीडिया से बात कर रहे थे।

तभी मीडियाकर्मी बनकर पहुंचे हमलावरों ने अतीक के सिर के पास गन सटाकर गोली मार दी थी। इस दौरान हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की थी। गोली लगते ही अतीक और उसका भाई अशरफ जमीन पर गिर पड़े थे और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में तीनों हमलावरों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया था।
नीट व यूजीसी नेट की परीक्षाओं में धांधली को लेकर यूपी में कांग्रेस ने जबरदस्त किया प्रदर्शन

लखनऊ । नीट परीक्षा में हुई धांधली और यूजीसी नेट की परीक्षा रद्द करने के लिए जिम्मेदार प्रधानमंत्री व शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने शुक्रवार को सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया।

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में कार्यकर्ता प्रदेश मुख्यालय से विधान सभा घेराव के लिए निकले। हालांकि थोड़ा ही आगे चलने पर बैरिकेडिंग कर पुलिस ने सभी को रोक लिया। यहां कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई। इसी बीच अजय राय समेत पार्टी नेता बैरिकेडिंग लांघकर आगे बढ़ने लगे।

पुलिस ने बलपूर्वक उनको रोका और यहां भी काफी धक्का मुक्की हुई। इसके बाद पुलिस जबरदस्ती प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर ईको गार्डेन ले गई। इस दौरान कार्यकर्ता छात्रों के हित में परीक्षा रद्द करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की मांग कर रहे थे।
स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन के लिए योग को अपने जीवनशैली का हिस्सा बनायें : जयवीर सिंह

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री  जयवीर सिंह आज अयोध्या के राम की पैड़ी पर आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने योगाभ्यास में उपस्थित गणमान्य लोगों का स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए कहा कि योग हमारे ऋषि मुनियों द्वारा दी गयी अमूल्य धरोहर है। योग से व्यक्ति स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन प्राप्त कर सकता है। इसलिए योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।

पर्यटन मंत्री ने योग दिवस का शुभारम्भ करते हुए कहा कि योग जटिल एवं असाध्य रोगों में भी फायदा पहुंचाता है। विलासिता पूर्ण जीवन शैली के कारण आज का मानव विभिन्न बीमारियों से ग्रसित होता जा रहा है। चिकित्सा विज्ञान द्वारा तमाम शोध के बावजूद भी असाध्य रोगों पर विजय प्राप्त नहीं हो पाई है। योगासन एक कारगर तरीका है, जिससे जटिल बीमारियों से बचा जा सकता है।

जयवीर सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने भारतीय योग को अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर मान्यता दिलाकर पूरी दुनिया में लोकप्रिय किया। इसी उपलक्ष्य में 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत में इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। लोग योग को अपनाकर निरोग हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि योग भारतीय संस्कृति से जुड़ा हुआ है। कहा जाता है कि योग निरोग बनाता है।

इस अवसर पर लगभग दो हजार से अधिक लोगों ने योगासन किया। इसमें  विधायक रामचन्द्र यादव, महापौर  गिरीशपति त्रिपाठी, जिलाधिकारी अयोध्या नितीश कुमार, पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर, आईजी प्रवीन कुमार मुख्य विकास अधिकारी के अलावा आयुष विभाग के क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी तथा जिला होम्योपैथी अधिकारी मौजूद थे।
पुलिस महानिदेशक यूपी प्रशांत कुमार ने निरोगी रहने के लिए योगाभ्यास के लिए किया प्रोत्साहित

लखनऊ। दसवें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर पुलिस मुख्यालय के प्रांगण में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का अयोजन किया गया। योगाभ्यास कार्यक्रम प्रतिवर्ष 21 जून को मनाये जाने वाले विश्व योग दिवस के साथ ही योग स्वयं एवं समाज के लिये थीम को समाहित किये हुए था। योग कार्यक्रम में सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।



योग दिवस कार्यक्रम प्रशान्त कुमार, पुलिस महानिदेशक यूपी, पुलिस महानिदेशक फायर सर्विस, पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण निदेशालय, अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना, अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक, अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवायें, अपर पुलिस महानिदेशक विशेष जांच, अपर पुलिस महानिदेशक पीएचक्यू, अपर पुलिस महानिदेशक व पुलिस महानिदेशक के जीएसओ सहित मुख्यालय के विभिन्न इकाईयों में नियुक्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

पुलिस महानिदेशक ने योगाभ्यास कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस कार्मिको को योग के महत्व एवं फायदों से अवगत कराते हुये उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य एवं निरोगी रहने के लिए नियमित योगाभ्यास के लिये प्रोत्साहित किया गया। डीजीपी ने योग के गुर बताये और इसे जीवन में उतारने की अपील की।उत्तर प्रदेश पुलिस के प्रदेशभर के तमाम थानों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमें पुलिसकर्मी अपने रुचि से योग अभ्यास करते हुए मिले। लखनऊ कमिश्नरेट में भी थानों के भीतर योग अभ्यास कर स्वास्थ्य को ठीक रखने का संदेश दिया गया।

अपना दल (एस) की उप्र और एमपी की समस्त कार्यकारिणी भंग
लखनऊ। अपना दल (सोनेलाल) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने लोकसभा चुनाव नतीजों की समीक्षा के बाद पार्टी के परफार्मेंस को लेकर बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की समस्त कार्यकारिणी भंग कर दी है।

अपना दल (एस) की नेता अनुप्रिया पटेल की ओर से गुरुवार को जारी पत्र के माध्यम से यह जानकारी दी गई। पत्र में उन्होंने लिखा कि तत्काल प्रभाव से पार्टी के सभी मंचों सहित यूपी और एमपी राज्य की समस्त प्रदेश, क्षेत्रीय, जिला, विधानसभा स्तरीय कार्यकारिणी को भंग किया जाता है। उनके इस निर्णय से पार्टी नेताओं और कार्यकर्ता हैरान है।पार्टी सूत्रों की मानें तो संगठन की बैठक के बाद निर्णय लिया जाएगा और नये सिरे से प्रकोष्ठों और जिला व अन्य कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।
मथुरा स्थित स्ट्राइक वन कोर में सैनिकों के साथ रक्षा मंत्री ने किया सामूहिक योगाभ्यास, बोले-  शारीरिक दक्षता हमारी संस्कृति का हिस्सा

लखनऊ । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विश्व योग दिवस पर शुक्रवार को मथुरा स्थित सेना के स्ट्राइक वन कोर मुख्यालय में सैनिकों के साथ सामूहिक योगाभ्यास किया। उन्होंने कहा कि शारीरिक दक्षता भारतीय संस्कृति का हिस्सा है।  यहां उन्होंने योग प्रशिक्षक के निर्देशन में विभिन्न आसन किए। उन्होंने कहा कि जब राधारानी और ठाकुर बांकेबिहारी चाहेंगे, तभी आप ब्रज के दर्शन कर सकेंगे। यह मेरा सौभाग्य है कि राधारानी और बांकेबिहारी के आशीर्वाद से आज मैं आपके बीच उपस्थित हूं। उन्होंने मंच से सैनिकों को योग दिवस की बधाई दी।

कहा कि आज भारत ही नहीं, पूरे विश्व में योग दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। यह हमारे लिए एक राष्ट्र के तौर पर गौरव की बात है कि दुनिया हमारी संस्कृति को अपना रही है। कहा कि पहले हमारे पिता या दादाजी कई किलोमीटर पैदल चलते थे, लेकिन आज मैं देखता हूं कि लोग अपनी यात्रा पैदल के बजाय वाहनों से करना ज्यादा पसंद करते हैं। पैदल चलने वालों की संख्या लगातार कम होती जा रही है। लोगों के शारीरिक क्रियाकलाप कम होते जा रहे हैं।

आज लोगों के पास सुविधा बढ़ी हैं। लोगों के पास पैदल चलने के बजाय कार की सुविधा है। सीढ़ी के बजाय लिफ्ट की और कपड़े धोने के लिए वाशिंग मशीन की सुविधा उपलब्ध है। मैं इन सुविधाओं का विरोध नहीं कर रहा हूं, यह सुविधाएं भी विकास का प्रतीक है, लेकिन शारीरिक क्रियाकलापों की भी अनदेखी नहीं होनी चाहिए। रक्षामंत्री ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन करेंगे। इसके बाद सेना के गेस्ट हाउस में विशिष्टजनों से मुलाकात करेंगे। शाम साढ़े चार बजे वह आगरा के लिए रवाना होंगे।

लखनऊ में पूरे मनोयोग से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पूरे मनोयोग से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। विश्व को संदेश देने वाले भारत से आरम्भ हुए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाने के लिए सुबह के वक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी योग आसन कर स्वस्थ शरीर और निरोग काया का संदेश दिया।



दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सुबह के वक्त भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ योग किया। योग करते हुए भूपेन्द्र चौधरी ने अपने संदेश में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाने का संकल्प करें। स्वस्थ समाज व समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें।

भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि भारतीय संस्कृति की अनुपम धरोहर योग पूरी दुनिया को भारत द्वारा दी गई महत्वपूर्ण उपलब्धि है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष दो हजार चौदह से अनवरत अपने अथक प्रयासों से पूरी दुनिया में पहुंचाने का अकल्पनीय कार्य किया है। आज योग पूरे विश्व के लोगों की जीवन शैली बन चुका है।

राजभवन में आयोजित योग कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन ने दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास किया और इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि योग भारत की ऋषि परंपरा का अमूल्य उपहार है, जो मानसिक और आध्यात्मिक उन्नयन के साथ शरीर को भी स्वस्थ रखता है। हर व्यक्ति को योगाभ्यास अपनी नियमित दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए।

भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर समर विहार कालोनी के सेंट्रल पार्क में भाजपा के महानगर अध्यक्ष आनन्द, एमएलसी महेन्द्र सिंह, पूर्व एमएससी अरविन्द गुड्डू, भाजपा नेत्री नम्रता पाठक सहित भाजपा कार्यकर्ताओं व कैण्ट विधानसभा के क्षेत्रवासियों के साथ योग किया।

शहर के दूसरे क्षेत्रों में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कई आयोजन हुए। जिसमें लखनऊ के उत्तर रेलवे के अधिकारी क्लब साकेत में मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने मंडल के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया। सुबह के वक्त अधिकारी क्लब में मंडल रेल प्रबंधन ने जमकर योग अभ्यास किया।

लखनऊ विश्वविद्यालय में दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक राय सहित प्रोफेसरों और विद्यार्थी गण ने सामूहिक रुप से योग अभ्यास किया। प्रोफेसर आलोक राय ने इस अवसर पर कहा कि यह अभ्यास निरंतर जारी रखिये। स्वयं भी स्वस्थ्य रहिये और दूसरों को भी स्वस्थ्य रहने का संदेश दीजिए।

लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश पुलिस के मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार के नेतृत्व में समस्य पुलिस अधिकारियों ने दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। सुबह सवेरे पुलिस मुख्यालय में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित हुआ और जिसमें पुलिस अधिकारी योग करते हुए दिखायी पड़े। पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक प्रशान्त ने योग के गुर बताये और इसे जीवन में उतारने की अपील की।

उत्तर प्रदेश पुलिस के प्रदेशभर के तमाम थानों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमें पुलिसकर्मी अपने रुचि से योग अभ्यास करते हुए मिले। लखनऊ कमिश्नरेट में भी थानों के भीतर योग अभ्यास कर स्वास्थ्य को ठीक रखने का संदेश दिया गया।

अंतराराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजभवन में किया योग
लखनऊ । अंतराराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में लोगों ने पार्कों और खुले स्थानों पर एकत्र होकर योग किया और निरोगी होने का संकल्प लिया। इस मौके पर जिला प्रशासन की तरफ से भी योग शिविर लगाए गए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के राजभवन में योगासन किए। इस मौके पर उनके साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र सहित बड़ी संख्या में आमजन शामिल रहे।

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी योग दिवस पर जनता के साथ योग किया और सभी को स्वस्थ रहने का संदेश दिया। लखनऊ में राजभवन, हाईकोर्ट, रेजीडेंसी और झंडी पार्क लालबाग में योग दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इसी तरह शहर के अलग-अलग पार्कों में लोग एकत्र हुए और योगासन कर स्वस्थ रहने का संदेश दिया।यह 10वां योग दिवस है। जो कि विश्व भर में मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजभवन में योग किया और सभी आसनों का अभ्यास किया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने जो हमें दिया है। वो संपूर्ण मानवता के अनुकूल है। योग सबके के लिए है। इसमें कोई भेदभाव नहीं है।

टैम्पो और बाइक में भिड़ंत, तीन की मौत, आधा दर्जन घायल
लखनऊ । बरेली के आँवला रामनगर सिरौली मार्ग पर टैम्पो और बाइक की आमने सामने से भिड़ंत हो गई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। गुरुवार को थाना सिरौली क्षेत्र के धनौरा गौरी के दीपक पांडे बाइक से मनौना धाम गए थे उनके साथ उनका भांजा अक्षय, बहिन काजल तथा बुआ नीरज भी साथ गए थे। दोपहर में वह वापस आ रहे थे जैसे ही वह विशनपुरी बगिया चौराहे से सिरौली के रास्ते पर टावर के पास पहुंचे तभी सिरौली की ओर से आ रहे टैम्पो और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई ।

टक्कर लगने से टैम्पो में बैठे दस्तमपुर गांव के असगर खां 50 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक सवार दीपक पांडे,काजल पांडे, नीरज पांडे तथा टैम्पो में सवार आधा दर्जन सवारियां घायल हो गईं। टैम्पो चालक भाग गया सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे वह आसपास गांवों भीड़ भी जमा हो गई पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से रामनगर पीएचसी भेज दिया जहां से घायलों की हालत गंभीर देखते हुए बरेली रेफर कर दिया। रास्ते में दीपक और अक्षय की भी मौत हो गई। सूचना पर मृतकों के घरों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिया है।