जिला पर्यावरण समिति तथा जिला गंगा समिति की बैठक हुई आयोजित।*
*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ जन अभियान-2024 के अन्तर्गत जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति तथा जिला गंगा समिति की बैठक हुई आयोजित।*
सुलतानपुर 20 जून/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ जन अभियान 2024 के अन्तर्गत जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति तथा जिला गंगा समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए डी.के. सिंह, प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी वन प्रभाग, सुलतानपुर द्वारा समस्त विभागों को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति से जिलाधिकारी महोदया को अवगत कराया गया। बैठक में प्रभागीय निदेशक, सा०वा०वन प्रभाग द्वारा कहा गया कि जिन विभागों की कार्य योजना/गडढों की सूचना प्राप्त नहीं हुई है उसे यथाशीघ्र अवगत करायें। उक्त के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा सम्बन्धित विभिन्न विभगों को तत्काल कार्य येाजना तथा गडढों की सूचना प्रभागीय वन कार्यालय में तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
प्रभागीय निदेशक द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि आवास विकास, रेलवे व प्राविधिक एवं शिक्षा विभाग द्वारा अपने लक्ष्य को पूर्ण करने में असमर्थता व्यक्त की गयी। उक्त विभागों को अवांटित लक्ष्य को उप निदेशक, कृषि को पूर्ण करने हेतु प्रभागीय निदेशक द्वारा अनुरोध किया गया है। जिलाधिकारी महोदया द्वारा समस्त विभागों को निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित विभाग के अधिकारी अपने लक्ष्य शत प्रतिशत पूर्ण करें तथा जो भी पौध रोपित किये जा रहे हैं उनके जीवितता एवं सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाय। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा समस्त विभागों को निर्देशित किया गया कि सभी विभाग अपने अपने एक-एक स्थल चयनकर लें, ताकि नोडल अधिकारी एवं मण्डलायुक्त के आने पर उक्त स्थलों का निरीक्षण कराया जा सके। जिला पर्यावरण समिति की बैठक में जिला पर्यावरण से सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित जिला पर्यावरण प्लान की अनुपालन आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चत करें। जिला गंगा समिति की बैठक में जिला गंगा समिति से सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित सूचना तथा नये कराये गये कार्यों की फोटोग्राफ्स प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी वन प्रभाग, सुलतानपुर के कार्यालय में उपलब्ध करा दें, ताकि उसे पोर्टल पर अपलोड किया जा सके। इस अवसर पर डी.सी. मनरेगा अनवर शेख, उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव, एआरटीओ(प्रशासन) नन्द कुमार, जिला पंचायतराज अधिकारी अभिषेक शुक्ला, जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह, सह जिला विद्यालय निरीक्षक जटाशंकर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Jun 21 2024, 15:32