ambedkarnagr.sb

Jun 21 2024, 11:20

अंबेडकर नगर में मिला अज्ञात युवक का शव,इलाके में फैली सनसनी
दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है शव पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम हाउस मौत के कारणों को खंगालने में जुटी पुलिस बॉडी की शिनाख्त के लिए पुलिस कर रही प्रयास

ambedkarnagr.sb

Jun 20 2024, 17:39

अंबेडकरनगर: प्रेमी युगल ने खाया जहर,प्रेमी की हुई मौत..प्रेमिका की हालत गंभीर
राजकीय उद्यान अकबरपुर में प्रेमी युगल ने खाया जहर, प्रेमी की मौत प्रेमिका की हालत गंभीर अस्पताल में भर्ती लड़की अयोध्या की है,लड़का अंबेडकर नगर का मृतक युवक सम्मनपुर का निवासी और दो बच्चों का पिता

ambedkarnagr.sb

Jun 20 2024, 13:42

अंबेडकर नगर:कटेहरी विधानसभा में उपचुनाव की आहट,सपा के राष्ट्रीय सचिव ने ठोंकी दावेदारी
अम्बेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा की सीट रिक्त होने के बाद उप चुनाव लड़ने वाले दावेदार लगातार आ रहे सामने सपा के राष्ट्रीय सचिव भीम निषाद ने भी कटेहरी से ठोंकी अपनी दावेदारी प्रेसवार्ता में किया चुनावी दावेदारी का एलान

ambedkarnagr.sb

Jun 19 2024, 13:24

अंबेडकर नगर:ससुराल जाने के लिए निकले युवक की मिली लाश..परिजनों ने हत्या की जताई आशंका
स्थानीय ग्रामीणों ने देखा शव,मचा हड़कंप सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा परिजनों ने जताई हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका

ambedkarnagr.sb

Jun 19 2024, 13:19

अंबेडकर नगर:झाड़ियों से बरामद हुई युवक की लाश..पुलिस छानबीन में जुटी
अंबेडकर नगर।
सड़क किनारे उगी झाड़ियों से युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है।
प्रकरण बसखारी थाना क्षेत्र के बसखारी दरगाह मार्ग का है जहां कोल्ड स्टोरेज के पास झाड़ियों से 26 वर्षीय प्रिंस वर्मा निवासी भेड़िया नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा का शव मिला। संदिग्ध हालत में शव मिलने की सूचना पर लोगों का मजमा लग गया। सूचना पर परिजन और ग्रामीणों सहित कस्बा इंचार्ज प्रेम बहादुर हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह कांस्टेबल रविकांत आदि ने पहुंचकर शव का पंचनामा भर कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया सड़क दुर्घटना का मामला प्रतीत हो रहा है।

ambedkarnagr.sb

Jun 19 2024, 12:41

अंबेडकर नगर जिलाधिकारी के कड़े रुख के बाद हुई औचक छापेमारी,कई अस्पतालों के विरुद्ध कार्रवाई
अंबेडकर नगर।
जिलाधिकारी के कड़े निर्देश के बाद अवैध अस्पतालों के खिलाफ शुरू हुए अभियान से हड़कंप मच गया।सभी तहसीलों के सभी ब्लॉक में चलाए गए अभियान के दौरान कार्रवाई की जद में कई अस्पताल आए।
बीते दिनों जच्चा बच्चा की मौत के बाद,पूर्व में भी आई शिकायतों के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा सभी उपजिलाधिकारियों को स्थानीय सरकारी चिकित्सक और स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी की टीम गठित की गई थी। जिनके द्वारा एक साथ अपने-अपने क्षेत्र में सघन जांच की गयी। इस मौके पर टाण्डा, जलालपुर, अकबरपुर, आलापुर व उपजिलाधिकारी की टीम द्वारा जांच में कुल 17 प्राइवेट अस्पतालों व पैथोलॉजी सेन्टरों को नियम विरूद्ध संचालित होना पाया गया जिनके खिलाफ सम्बंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी और 8 को 2 दिवस के अन्दर कारण बताओ नोटिस जारी की गयी है।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा है कि कोई भी तीमारदार झोलाछाप डाक्टरों और प्राइवेट अस्पतालों में इलाज न करायें। उन्होनें इस तरह से संचालित हो रहे प्राइवेट अस्पतालों और पैथोलॉजी सेंटरों के बारें में लोगों से अवगत कराने को भी कहा है।

ambedkarnagr.sb

Jun 19 2024, 12:37

अंबेडकर नगर में चली तबादला एक्सप्रेस,कई थानेदार इधर से उधर
अंबेडकर नगर।
पुलिस महकमे की तबादला एक्सप्रेस में कई थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में बदलाव हुआ है।देर शाम जारी हुई सूची के अनुसार
अलीगंज थानाध्यक्ष गजेंद्र विक्रम सिंह का बाराबंकी तबादला होने के कारण बेवाना थानाध्यक्ष शशांक कुमार शुक्ल को अलीगंज थाना की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।एसपी ऑफिस में तैनात पीआरओ प्रेम चन्द्र को बेवाना थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया है।अहिरौली थानाध्यक्ष विवेक कुमार को जन सुनवाई सेल भेजा गया है जबकि हंसवर थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय को अहिरौली थाना की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है,वही हंसवर थाना की ज़िम्मेदारी साइबर थाना प्रभारी रहे संजय कुमार पांडेय को दी गई है तथा मॉनिटरिंग सेल प्रभारी दर्शन यादव को साइबर थाना का प्रभारी बनाया गया है। बसखारी थाना पर तैनात एसएसआई सर्वेंद्र अस्थाना को किछौछा चौकी का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस कप्तान ने उक्त आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश दिया है।

ambedkarnagr.sb

Jun 19 2024, 12:34

अंबेडकर नगर: उप संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में आग...चर्चा का बाजार गर्म
अंबेडकर नगर जिला मुख्यालय स्थित एआरटीओ कार्यालय में लगी आग के बाद जहां विभाग के सूत्रों द्वारा नुकसान न होने का दावा किया जा रहा वहीं क्षेत्र में इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।बता दें कि मंगलवार देर शाम उपसम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में लगी आग से हड़कंप मच गया। कार्यालय में अचानक धूआं उठने लगा जो देखते ही देखते आग की लपटों में परिवर्तित हो गया। दफ्तर में मौजूद अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों में खलबली मच गयी। उनके द्वारा तत्काल अग्निशमन विभाग को जानकारी दी गयी। कुछ ही देर में पहुंचे कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। इस घटना को लेकर एक तरफ जहां आम जनमानस में चर्चा है कि आग से सरकारी अभिलेख जो जलकर राख हो गये। विभागीय सूत्रों का कहना है कि यह आग जिस दिशा में जनरेटर रखा गया है वहीं शार्ट सर्किट की चिनगारी से लगी और इर्द-गिर्द रखे कूड़ें के सामान धू-धू कर जलने लगा।

ambedkarnagr.sb

Jun 18 2024, 18:15

ब्रेकिंग अंबेडकर नगर: आरटीओ ऑफिस में लगी भीषण आग,फायरकर्मी कर रहे मशक्कत
अम्बेडकरनगर RTO ऑफिस में लगी भीषण आग RTO ऑफिस से जुड़े रिकॉर्ड जलकर खाक होने की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी आग लगने का कारण अज्ञात

ambedkarnagr.sb

Jun 18 2024, 13:21

अंबेडकर नगर:अवैध संचालित अस्पतालों के विरुद्ध एक्शन में प्रशासन..हुई कार्रवाई
अंबेडकर नगर।
जिलाधिकारी द्वारा बुलाई गई बैठक में कड़ी नाराजगी व्यक्त करने के बाद अवैध अस्पतालों के विरुद्ध प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है।अकबरपुर एसडीएम के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से संचालित अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अभियान चलाया ।इसी कड़ी में प्रशासन द्वारा छापेमारी कर अंबेडकर नगर के सिकंदरपुर में झोलाछाप डॉक्टर गुल्ली की गिरफ्तारी के साथ क्लीनिक भी सीज कर दिया गया,इसके साथ ही डॉक्टर इंद्रावती का भी क्लीनिक सीज किया गया। अकबरपुर एसडीएम पवन जायसवाल ने बताया कि बसखारी में हुई घटना को देखते हुए यह अभियान जनपद के विभिन्न स्थानों पर चलाया जा रहा है अभी तक जनपद के विभिन्न स्थानों में चार अस्पतालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है जिसमें अस्पताल पर एफआईआर दर्ज कर दिया गया आगे भी अभियान जारी रहेगा जिससे अवैध संचालित अस्पताल क्लिनिक को बंद कराया जा सके।