lucknow

Jun 20 2024, 15:31

अधिकारी आमजन की पीड़ा सुनें और समय से निस्तारण करें : मुख्यमंत्री योगी
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर 'जनता दर्शन' किया। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न कोनों से पहुंचे सैकड़ों लोगों ने मुख्यमंत्री को अपनी पीड़ा सुनाई। सीएम ने प्रत्येक पीड़ितों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समयसीमा के अंदर समाधान के निर्देश दिए। जनता दर्शन कार्यक्रम में महिलाएं, पुरुष व युवाओं ने अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

प्रत्येक पीड़ितों के पास पहुंच मुख्यमंत्री ने सुनीं समस्या

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार सुबह ही अपने सरकारी आवास पर 'जनता दर्शन' में पहुंचे प्रत्येक पीड़ितों से मुलाकात की। सीएम ने उनकी समस्याओं को सुना, फिर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पीड़ितों को समय सीमा के अंदर न्याय मिले। किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता दर्शन में पुलिस की प्रताड़ना से सम्बंधित शिकायत को मुख्यमंत्री ने गम्भीरता से लिया। बोले कि पीड़ितों के प्रति पुलिस संवेदनशील रहे और स्थानीय स्तर पर ही सुनवाई सुनिश्चित होती रहे।

जनता दर्शन के दौरान उपचार के लिए आर्थिक सहायता के प्रार्थना पत्र भी आए, जिस पर मुख्यमंत्री ने कागजी कार्रवाई कर मरीजों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जमीन पर कब्जे की शिकायत को लेकर आए पीड़ितों को भी सीएम ने आश्वस्त किया कि कहीं भी ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जमीन कब्जा की शिकायत पर सख्ती बरतते हुए इस पर अंकुश लगाया जाए। वहीं युवाओं ने भी अपनी समस्याओं से मुख्यमंत्री को रूबरू कराया, जिस पर उन्हें भी त्वरित समाधान का आश्वासन मिला। सीएम ने सभी प्रार्थना पत्रों का समय सीमा के अंदर निस्तारण कर पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने का भी निर्देश दिया।

lucknow

Jun 20 2024, 15:29

हर परिवार के पास हो फैमिली आईडी, परिवार की हर जरूरत पूरा करने का बनेगी माध्यम: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश की प्रत्येक परिवार इकाई को जारी की जा रही 'परिवार आईडी' प्रक्रिया की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ सभी परिवारों को उपलब्ध कराए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


*मुख्यमंत्री ने की फैमिली आईडी योजना के प्रगति की समीक्षा*

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हर परिवार को सरकार की योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने तथा प्रत्येक परिवार के न्यूनतम एक सदस्य को रोजगार-सेवायोजन से जोड़ने के संकल्प के क्रम में प्रदेश में परिवार आईडी जारी की जा रही है। वर्तमान में उत्तर प्रदेश में निवासरत लगभग 3.60 करोड़ परिवार के 15.07 करोड़ लोग राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ पा रहे हैं। इन परिवारों की राशनकार्ड संख्या ही फैमिली आईडी है। जबकि 01 लाख से अधिक गैर राशन कार्ड धारकों को फैमिली आईडी जारी की जा चुकी है।

*यूपी में तैयार हो रहा परिवार इकाइयों का लाइव डेटाबेस*

ऐसे परिवार जो कि राशन कार्ड धारक नहीं हैं, उनके लिए https://familyid.up.gov.in पर पंजीयन कर परिवार आईडी प्राप्त करने की व्यवस्था है। इस योजना का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। प्रदेश का कोई भी परिवार इससे वंचित न रहे।एक परिवार-एक पहचान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को एक विशिष्ट पहचान जारी किया जा रहा है। इससे राज्य की परिवार इकाइयों का एक लाइव व्यापक डेटाबेस स्थापित होगा। यह डेटाबेस लाभार्थीपरक योजनाओं के बेहतर प्रबंधन, समयबद्ध लक्ष्यीकरण, पारदर्शी संचालन एवं योजना का शत-प्रतिशत लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने और आम जनता को सरकारी सुविधाओं का लाभ उपलब्ध कराने की व्यवस्था के सरलीकरण में सहायक होगा।

*25 करोड़ जनता को इसका लाभ मिलना चाहिए*

सीएम योगी ने कहा कि परिवार आईडी प्रदेश के सभी परिवारों के लिए है। 25 करोड़ जनता को इसका लाभ मिलना चाहिए। परिवार आईडी के माध्यम से प्राप्त एकीकृत डेटाबेस के आधार पर रोजगार से वंचित परिवारों का चिन्हांकन कर उन्हें रोजगार के समुचित अवसर प्राथमिकता पर उपलब्ध कराए जा सकेंगे।मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार संचालित 76 योजनाओं व सेवाओं को फैमिली आईडी से लिंक किया जा चुका है। अवशेष सभी लाभार्थीपरक योजनाओं को परिवार आईडी से लिंकेज किया जाए। केन्द्र सरकार के सहयोग से संचालित समस्त योजनाओं का डेटाबेस प्राप्त कर उसे परिवार कल्याण पास बुक एवं फैमिली आईडी से जोड़ा जाना चाहिए।

*जाति और आय प्रमाण पत्र जारी करने में अनावश्यक देरी न हो*

उन्होंने बताया कि सभी लाभार्थीपरक (डीबीटी) योजनाओं, सेवाओं के ऑनलाइन आवेदन में आधार आवेदन एवं आधार अधिप्रमाणन अनिवार्य किया जाना चाहिए। इस तरह फैमिली आईडी का कवरेज बढ़ाने में सहायता मिलेगी। आईटीआई, पॉलिटेक्निक एवं अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों में नए प्रवेश के समय आधार ऑथेंटिकेशन कराएं, तदोपरान्त परिवार आईडी से लिंकेज किया जाए।जाति और आय प्रमाण पत्र जारी करने में अनावश्यक देरी न हो।

*परिवार का पासबुक भी तैयार कराया जाए*

इस प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाए।उन्होंने कहा कि हर एक परिवार को मिल रहे शासकीय योजनाओं के लाभ का पूरा विवरण दर्शाते हुए परिवार का पासबुक भी तैयार कराया जाए। पास-बुक और परिवार आईडी जारी करने से पूर्व परिवार के संबंध में सभी जानकारी को विधिवत प्रमाणित किया जाए। सभी संबंधित विभाग इसमें सहयोग करें।

lucknow

Jun 20 2024, 12:43

युवक की पिटाई से मौत पर अलीगढ़ में बवाल, तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात

लखनऊ । अलीगढ़ के मिश्रित आबादी वाले मामू भांजा इलाके में मंगलवार रात चोरी के शक में शख्स औरगंजेब की पिटाई से मौत के बाद बुधवार को पुराने शहर में तनाव की स्थिति बनी रही। दोपहर में अतिसंवेदनशील सब्जी मंडी चौराहे पर दोनों पक्षों के आमने-सामने आने से टकराव के हालात बन गए। पुलिस ने बमुश्किल यहां पर स्थिति को संभाला। शहर में करीब 17 बाजार बंद रहे। गुस्साए लोगों ने जगह-जगह जाम लगाकर प्रदर्शन किया। एक धार्मिक स्थल पर कुछ शरारती तत्वों ने पत्थर फेंककर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, जिससे वहां पर अफरातफरी मच गई। ऊपरकोट पर भी पथराव की सूचना है।

जानकारी के अनुसार, मोहल्ला मामू भांजा रंगरेजान में मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे एक युवक फरीद उर्फ औरंगजेब कपड़ा व्यापारी मुकेश चंद्र मित्तल के घर घुस रहा था। इसी दौरान ऊपर से आ रहे कपड़ा व्यापारी के परिचित को देख वह भागने लगा और जीने से गिर गया। बाद में कपड़ा व्यापारी पुत्र और कुछ अन्य लोगों ने उसे लाठी-डंडों से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई थी। घटनाक्रम के दो वीडियो बुधवार सुबह से सोशल मीडिया पर वायरल हुए। ये दोनों वीडियो इस घटना का पूरा सच बयां कर रहे हैं और एक-एक बात की गवाही दे रहे हैं। पहला एक वीडियो सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। दो मिनट 18 सेकंड के इस वीडियो में मामू भांजा इलाके में कपड़ा व्यापारी के घर के सामने स्थित चौक में पंद्रह-सोलह लोग युवक औरंगजेब को घेरे खड़े हैं। 

पांच छह लोग उसे क्रमवार पीट रहे हैं। हाथ में डंडे लिए बार-बार पीटते हुए लोग पूछ रहे हैं कि वह यहां क्यों आया था। इस दौरान गिड़गिड़ाते हुए वह उनसे मिन्नत कर रहा है, माफी मांग रहा है। मगर कोई रहम नहीं कर रहा। कोई उसे इधर से उधर खींच रहा है तो कोई पीटे जा रहा है। इस घटना का वीडियो इस घर के सामने रहने वाले व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद किया है। इसके बाद एक अन्य वीडियो फिर कुछ घंटे बाद वायरल हुआ, इसमें वह उसी घटनास्थल पर बजरी के ढेर पर बैठा है। उसे पीटने वाले उससे उसके साथियों के नाम पूछ रहे हैं।  उनके हाथ में डंडा लगा है। वह कहते हैं कि इसके घुटने तोड़ दो। वह अपने साथियों में से एक का नाम सलमान निवासी ऊपरकोट बताता है। वह बताता है कि पहले भी मंगल के दिन रेकी करने आए थे। 
 
वह मंगल को फेरी करते है और उसके घर के पास रहने वाले समीर ने उसे पोल पट्टी बताई थी। मुझे किसी ने कोई घर नहीं बताया था। वह लोगों के डर से भागा था। यह वीडियो भी एक मिनट 49 सेकंड का है। उसकी बातों से यही माना जा रहा है कि वह चोरी के इरादे से घुसा है। मृतक के भाई मो. जकी की तहरीर पर कपड़ा व्यापारी के पुत्र सहित दस नामजद व 10-12अज्ञात के खिलाफ थाना गांधीपार्क में हत्या, बलवे और कई अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई। तहरीर में मो. जकी ने भीड़ हिंसा का भी जिक्र किया है। छह नामजद को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सुबह पोस्टमार्टम के बाद गम और गुस्से के बीच शव को सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

lucknow

Jun 20 2024, 12:42

यूपी में आज से शुरू होगी राज्य पक्षी सारस की गणना,प्रभागीय वनाधिकारी होंगे को-ऑर्डिनेटर

लखनऊ। योगी सरकार ने सारस के संरक्षण के लिए पहल की, जिसके सुखद परिणाम मिलने लगे। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में गुरुवार से राज्य पक्षी सारस की गणना होगी। वर्ष में दो बार (ग्रीष्मकालीन-शीतकालीन) गणना होती है। वर्ष 2024 के लिए गुरुवार से दो दिन तक सारस गणना होगी। यह गणना सुबह-शाम दो बार की जाएगी। इसमें वन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ ही विद्यार्थियों व प्रकृति प्रेमियों का भी सहयोग लिया जाएगा। 2023 में हुई गणना में उत्तर प्रदेश में 19522 सारस पाए गए थे। प्रभागीय वनाधिकारी अपने प्रभाग में पाए गए सारस की संख्या व फोटो पहली जुलाई तक मुख्य वन संरक्षक, ईको विकास, लखनऊ को उपलब्ध कराएंगे।


सारस की गणना वर्ष में दो बार (ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन) होती है। 20 व 21 जून-2024 को ग्रीष्मकालीन सारस गणना की जाएगी। इसके लिए प्रत्येक प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों के को-ऑर्डिनेटर होंगे। वन रक्षक गणना टीम का लीडर होगा। इनके कार्य क्षेत्र में कई वेटलैंड होने पर एक से अधिक टीम गठित की जाए। इसके लिए जनसामान्य को भी जागरूक किया जाएगा। गणना में स्कूल, कॉलेज के बच्चों, प्रकृति प्रेमियों व एनजीओ भी सारस गणना में प्रतिभाग कर सकते हैं। इन्हें प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।


वर्ष 2024 में प्रत्येक गणना स्थल पर सुबह छह से आठ और शाम चार से छह बजे तक गणना होगी। दोनों में जो भी संख्या अधिकतम होगी, उसे ही वास्तविक माना जाएगा। प्रत्येक गणना स्थल की जीपीएस रीडिंग भी होगी। वहीं साल दर साल सारस की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी हुई। कोरोना के बाद प्रदेश में 2021 में 17329 सारस पाए गए। 2022 में यह बढ़कर 19188 हो गए। 2023 में यह संख्या बढ़कर 19522 हो गई। वहीं 2024 में गुरुवार से होने वाली गणना के उपरांत सारस के कुनबे के और बढ़ने की संभावना है।

lucknow

Jun 20 2024, 11:45

भाजपा सरकार में उप्र की स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई : अखिलेश यादव

लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार में प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं। मौसम की मार और लू लगने से लोगों की लगातार मौतें हो रही हैं। बुखार और संक्रामक बीमारियां बढ़ रही हैं। सरकारी अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं। अस्पतालों में दवा, इलाज नहीं मिल रहा है। बड़ी संख्या में मरीज निजी अस्पतालों में इलाज कराने पर मजबूर हैं जहां उनके पैसों की लूट हो जाती है।

अखिलेश यादव ने कहा कि राजधानी लखनऊ, गाजियाबाद समेत तमाम जिलों में लोगों की गर्मी लू से मरने की खबरें आ रही है। सरकार का लोगों के दवा इलाज और स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने पर कोई ध्यान ही नहीं है। भाजपा सरकार ने समाजवादी सरकार में शुरू की गयी 108 और 102 एम्बुलेंस सेवा को बर्बाद कर दिया। प्रदेश के विभिन्न जिलों में मेडिकल कॉलेज के नाम पर सिर्फ अधूरी बिल्डिंग खड़ी है। वहां न डॉक्टर है और न पैरा मेडिकल स्टाफ और न कोई सुविधा।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि पूरी भाजपा सरकार ने लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। सरकार और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह लापरवाह बना हुआ है। उसे आम जनता की कोई चिंता नहीं है। प्रदेश के कई मेडिकल कॉलेज सरकार की उदासीनता के शिकार हो गये है। बदायूं में समाजवादी सरकार में निर्मित बदायूं मेडिकल कॉलेज बीजेपी सरकार की उदासीनता और बेरुखी के चलते बदहाल हो गया है। यहां मासूम नवजातों की मौतों का सिलसिला जारी है, इलाज की कोई सुचारू व्यवस्था नहीं।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा विकास नहीं विध्वंस करती है। समाजवादियों ने जो काम किये थे उनको बिगाड़ना ही भाजपा का मुख्य काम हो गया है। भाजपा सरकार से जनता का भरोसा खत्म हो गया है। भाजपा सरकार पूरी तरह से विफल है।

lucknow

Jun 20 2024, 11:44

मुख्यमंत्री योगी से केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने की शिष्टाचार भेंट

लखनऊ। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से राजधानी लखनऊ में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री की हाल में सम्पन्न चुनाव में लगातार बिना रूके और थके देशभर में प्रचार किए जाने पर सराहना की।मुख्यमंत्री ने उन्हें एनडीए सरकार में एक बार फिर से मंत्री बनाए जाने पर बधाई दी। दोनों के बीच इस दौरान स्वस्थ एवं विकास परक जन मुद्दों पर चर्चा की गई।

lucknow

Jun 20 2024, 11:06

लखनऊ समेत कई जिलों में आंधी-बारिश से बिजली गुल, भीषण गर्मी से मिली राहत लखनऊ समेत कई जिलों में आंधी-बारिश से बिजली गुल, भीषण गर्मी से मिली राहत
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच कई जिलों में बारिश ने लोगों को राहत की उम्मीद बंधाई है। लखनऊ में बुधवार देर रात कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई।वहीं, बहराइच में करीब एक घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई है। इससे पूरे शहर की बिजली गुल हो गई। जिले में बिजली की समस्या से लोग परेशान हैं लेकिन रात में हुई बारिश ने राहत दी है।इसी तरह श्रावस्ती के कई इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश ने तपिश से राहत दी है।



लखनऊ में बीती रात चली आंधी और हल्की बारिश से कई क्षेत्रों में बिजली के तार गिर गये। गोमती नगर, हजरतगंज प्रमुख इलाकों में देर रात से बिजली गुल हो गयी। सुबह के वक्त विद्युत आपूर्ति नहीं होने से पेयजल समस्या भी सामने आयी।शहर में बीती रात एक बजे अचानक से मौसम में बदलाव हुआ। आंधी चलने लगी तो कुछ मिनटों तक बादलों ने बारिश भी किया। इसी दौरान गोमती नगर के विपुल खण्ड तीन में बिजली गुल हो गयी। वहां रहने वाले लोगों ने माना कि कुछ देर बाद बिजली आ जायेगी लेकिन सुबह आठ बजे तक विद्युत आपूर्ति नहीं हुई।

*बिजली आपूर्ति बहाल को लेकर सड़क पर उतरे लोग*

सुबह के वक्त विपुल खण्ड तीन में विद्युत आपूर्ति बहाल कराने को लोग सड़क पर उतरे। लोगों ने विद्युत विभाग के एसडीओ को फोन से वार्ता की। जिस पर लोगों को एसडीओ ने शीघ्र ही विद्युत आपूर्ति बहाल होने का आवश्वासन दिया। वहीं विद्युत आपूर्ति न होने के कारण विपुल खण्ड के कई मकानों में नल से पेयजल नहीं आ सका है।
हजरतगंज क्षेत्र के एनसीसी कालोनी में रात के वक्त अचानक से विद्युत कटौती हुई। सुबह के वक्त तक विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर लोगों ने इसकी जानकारी की तो तार टूटना सामने आया। इसके बाद विद्युत विभाग से परेशान लोगों ने वार्ता की और तार जोड़ने का कार्य पूर्ण हो सका।

*रात में गुल हुई बिजली सुबह आयी*

शहर के राजाजीपुरम कालोनी में भी बेतहासा विद्युत कटौती हो रही है। बीती रात अचानक से आटो स्टैण्ड क्षेत्र में विद्युत कटौती हुई तो लोग परेशान हो उठे। फिर भी विद्युत विभाग की सक्रियता से सुबह तक विद्युत व्यवस्था ठीक हो गयी। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।मवैया क्षेत्र में सुबह के वक्त लोगों के घरों में कुछ मिनटों तक दूषित पेयजल आया। नल से लगातार जल आने के बाद यह समस्या ठीक हो सकी। देर रात हुई बारिश का असर यहां भी दिखायी पड़ा, परेशान लोगों ने पेयजल स्पलाई के लिए उपयोग हो रही पुरानी पाइपों को बदलने की जलकल विभाग कार्यालय से की है।

*खम्भे पर लगी एलईडी लाइट टूटकर लटक गयी*

देर रात्रि बारिश का असर कैसरबाग क्षेत्र में भी हुआ, जहां भाजपा के महानगर कार्यालय के पीछे बिजली के खम्भे पर लगी एलईडी लाइट टूटकर लटक गयी। विद्युत तारों में स्प्राक को देखकर लोगों ने वहां से दूरी बना ली। बारिश के कारण शहर के विभिन्न स्थानों में तमाम जन समस्या सामने आयी। इसी दौरान शहर के बाहर से आ रहे वाहनों के पालिटेक्निक चौराहे के पास आपस में टकराने की भी घटना हुई।

lucknow

Jun 20 2024, 10:21

भारत के साथ-साथ विदेशों में भी रहने वाले लोग भी मलिहाबादी  दशहरी के दिवाने , बस केवल आम के लिए विदेशों में प्रसिद्ध है मलिहाबाद

शहजाद अहमद खान ,मलिहाबाद, लखनऊ। दशहरी आम ने मलिहाबाद देश ही नहीं विदेशों में भी अपनी अलग पहचान बना ली है। मलिहाबाद की दशहरी अब विदेशों में भी अपनी छटा बिखेर रही है। साथ ही डिमांड पर सऊदी अरब, दुबई, ओमान, कुवैत, लंदन, इटली, जापान, जर्मनी, स्वीडन, आस्ट्रेलिया सहित मास्को के लिये जहाज के माध्यम से भेजी जा रही है।

अगर एक ही जगह आपकी मुलाक़ात सचिन तेंदुलकर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ,  अखिलेश यादव, अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय जैसी मशहूर हस्तियों से हो जाए वो भी बिना किसी रोक टोक तो कैसा लगेगा ? शायद यकीन करना मुश्किल हो, लेकिन ये मुमकिन है। जिसके लिये आपको मलिहाबाद स्थित अब्दुल्ला नर्सरी आना पड़ेगा। जो लखनऊ से महज 35 किलोमीटर की दूरी पर पश्चिम दिशा में स्थित है। यह कारनामा नगर पंचायत के मोहल्ला मिर्ज़ागंज निवासी कलीम उल्ला खाँ ने किया है। जिन्होंने कई मशहूर हस्तियों के नाम आम की किस्में विकसित की हैं। आम के ऐसे कारनामे करने के लिये उन्हें पद्मश्री अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है।

       
26 हजार मीट्रिक टन आम विदेश हुआ था निर्यात

मैंगो पैक हाउस से विगत वर्ष दुबई, सऊदी अरब, ओमान, कुवैत, बहरीन, लंदन व आस्ट्रेलिया करीब 26 हजार मीट्रिक टन दशहरी, चौंसा व लंगड़ा प्रजाति के आम का निर्यात किया गया था। मैंगो पैक हाउस पर मौजूद अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि उनके संस्थान से विगत वर्ष आम्रपाली व मल्लिका आम सैंपल के तौर पर रूस के मास्को भेजा गया था। उन्होंने बताया कि 400 ग्राम से अधिक वजन वाला आम 40-45 रुपये के रेट से खरीदा गया था। जहाज के माध्यम से भेजा गया था। इस बार उक्त देशों से मांग आने लगी है। 15 जून शनिवार को आम की पहली खेप एक हजार 500 किलोग्राम जर्मनी के लिये हवाई जहाज से भेजी गयी थी। आम के बड़े बड़े आढ़तियों ने बताया कि विगत वर्ष अच्छी फसल थी जिसके चलते करीब दो लाख मीट्रिक टन आम का उत्पादन हुआ था। लेकिन इस वर्ष आम की फसल बहुत ही कम है। आम के बागों में 30 प्रतिशत ही बागों में आम दिखाई दें रहा है। इसलिये इस वर्ष आम करीब 60-70 लाख मीट्रिक टन होने की सम्भावना है।

एक ही पेड़ में देखने को मिल जाएंगे 350 प्रजाति के आम

अब्दुल्ला नर्सरी में  एक ऐसा पेड़ लगा है जिस पेड़ में 350 से अधिक किस्मों के आम के फल लगे मिल जाएँगे। यह कारनामा कम पढ़े लिखे 84 साल की उम्र में कलीम उल्ला खाँ ने किया है। वह अधिक समय अपनी  प्रयोगशाला में बिताते है। उन्होंने बताया कि आम का भविष्य मलिहाबाद में कम हो रहा है, हमारे बचपन में यहाँ पर दवाओं का कोई ज़िक्र नहीं था, सब पेड़ ज़मीन में लगे थे। आपस में नहीं लगे थे। इस कदर फलते थे कि मिसाल दी जाती थी कि फला की बाग में पत्ते कम हैं और आम ज़्यादा है। लेकिन अब ऐसा नहीं रहा है। बागों में पेड़ एक दूसरे से सटे है। जिससे फसल दिन पर दिन कम होती जा रही है।

इन प्रजातियों की भी मंड़ी में रहेगी दरकार

दशहरी के लिये मलिहाबाद प्रसिध्द है। लेकिन मलिहाबाद में इसके अलावा भी कई ऐसी प्रजातियों के आम है। जिनकी मंड़ी में दरकार रहती है। इन आमों में चौंसा, लखनऊ सफेदा, लंगड़ा, रंगीले आम गुलाब खाश, टामी एटकिन्स, सनसेशन आदि, आम्रपाली, मल्लिका, तैमूरिया, बंबई, जर्दाअमीन सहित दर्जनों आमों की भी मंडी में मांग रहती है।

प्रति वर्ष सैकड़ों बीघा में लगे बागों की हो रही कटान

फलपट्टी क्षेत्र मलिहाबाद के 75 प्रतिशत भू-भाग पर आम के बाग लहलहा रहे है। लेकिन आम की पैदावार व मूल्यों में लगातार हो रही गिरावट के चलते आम बागवान प्रतिवर्ष सैकड़ों बीघे आम के बागों की कटान कराकर खेती करने के साथ रोजगार करने लगे है।

lucknow

Jun 19 2024, 19:41

डीजीपी से फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी  की शिष्टाचार भेंट

लखनऊ । पुलिस महानिदेशक यूपी प्रशांत कुमार से बुधवार को पुलिस मुख्यालय में हिन्दी फिल्म अभिनेता  नवाजुद्दीन सिद्दीकी द्वारा शिष्टाचार भेंट की गयी। शिष्टाचार भेंट के दौरान फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने यूपी पुलिस द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्यो एवं नवाचारों की प्रशंसा करते हुए अपनी आगामी फिल्म में निभायी गयी पुलिस अधिकारी की भूमिका के अनुभव साझा किये गये। इस अवसर पर रेडियो मिर्ची की टीम भी उपस्थित रही।

lucknow

Jun 19 2024, 20:18

यूपी पुलिस की सोशल मीडिया की सजगता से 457 की बची जान

लखनऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा मेटा कम्पनी के सहयोग से एक जनवरी 2023 से 15 जून 2024 के मध्य सोशल मीडिया पर आत्महत्या संबंधी पोस्ट करने वाले 457 व्यक्तियों के प्राणों की रक्षा की गयी। सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर आत्महत्या संबंधी पोस्ट की जानकारी मेटा कम्पनी के सहयोग प्राप्त कर, ऐसे प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक जनवरी 2023 से 15 जून 2024 तक की अवधि में कुल 457 प्रकरणों में प्राप्त अलर्ट का संज्ञान लेकर स्थानीय पुलिस द्वारा पीड़ित एवं उसके परिजन से वार्ता कर 457 व्यक्तियों के प्राणों की रक्षा की गयी।

इस व्यवस्था के तहत फेसबुक अथवा इंस्टाग्राम पर किसी भी व्यक्ति द्वारा आत्महत्या किये जाने से सम्बन्धित पोस्ट किया जाता है, तो मेटा कम्पनी के मुख्यालय द्वारा पुलिस मुख्यालय की सोशल मीडिया सेन्टर को तत्काल फोन एवं ई-मेल के माध्यम से अलर्ट प्रेषित किया जाता है।  मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेन्टर में मेटा कम्पनी से प्राप्त अलर्ट का संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई के लिए अलग से डेस्क 24ग्7 कार्यरत है। उक्त डेस्क से यूपी एसटीएफ के सर्वर का इन्टीग्रेशन किया गया है जिसकी मदद से ऐसी पोस्ट करने वाले की तत्काल लोकेशन ज्ञात कर यूपी-112 के साथ-साथ सम्बन्धित जनपद को भी त्वरित कार्रवाई के लिए प्रकरण अग्रसारित किया जाता है।

मुख्यालय द्वारा पीड़ित के मोबाइल की उपलब्ध करायी गयी लोकेशन पर यूपी-112 की पीआरवी/स्थानीय पुलिस द्वारा पहुंच कर पीड़ित एवं उसके परिजनों से सम्पर्क किया जाता है। माह  एक जनवरी 2023 से 15 जून 2024 तक की अवधि में मेटा कंपनी से लगभग 740 अलर्ट प्राप्त हुए, जिनमें से 457 लोगों के प्राणों की रक्षा की गयी है। शेष प्रकरणों में मेटा द्वारा उपलब्ध कराये गए विवरण के आधार पर लोकेशन ज्ञात नहीं हो पाने, प्रकरण अन्य राज्य का होने के साथ-साथ कई ऐसे प्रकरण भी रहे जिनमे प्राप्त लोकेशन अस्पष्ट/घनी बस्ती मे होने व फोन स्विच आॅफ होने के कारण स्थानीय पुलिस, पीड़ित तक नहीं पहुंच पायी।