lucknow

Jun 19 2024, 19:41

डीजीपी से फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी  की शिष्टाचार भेंट

लखनऊ । पुलिस महानिदेशक यूपी प्रशांत कुमार से बुधवार को पुलिस मुख्यालय में हिन्दी फिल्म अभिनेता  नवाजुद्दीन सिद्दीकी द्वारा शिष्टाचार भेंट की गयी। शिष्टाचार भेंट के दौरान फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने यूपी पुलिस द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्यो एवं नवाचारों की प्रशंसा करते हुए अपनी आगामी फिल्म में निभायी गयी पुलिस अधिकारी की भूमिका के अनुभव साझा किये गये। इस अवसर पर रेडियो मिर्ची की टीम भी उपस्थित रही।

lucknow

Jun 19 2024, 20:18

यूपी पुलिस की सोशल मीडिया की सजगता से 457 की बची जान

लखनऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा मेटा कम्पनी के सहयोग से एक जनवरी 2023 से 15 जून 2024 के मध्य सोशल मीडिया पर आत्महत्या संबंधी पोस्ट करने वाले 457 व्यक्तियों के प्राणों की रक्षा की गयी। सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर आत्महत्या संबंधी पोस्ट की जानकारी मेटा कम्पनी के सहयोग प्राप्त कर, ऐसे प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक जनवरी 2023 से 15 जून 2024 तक की अवधि में कुल 457 प्रकरणों में प्राप्त अलर्ट का संज्ञान लेकर स्थानीय पुलिस द्वारा पीड़ित एवं उसके परिजन से वार्ता कर 457 व्यक्तियों के प्राणों की रक्षा की गयी।

इस व्यवस्था के तहत फेसबुक अथवा इंस्टाग्राम पर किसी भी व्यक्ति द्वारा आत्महत्या किये जाने से सम्बन्धित पोस्ट किया जाता है, तो मेटा कम्पनी के मुख्यालय द्वारा पुलिस मुख्यालय की सोशल मीडिया सेन्टर को तत्काल फोन एवं ई-मेल के माध्यम से अलर्ट प्रेषित किया जाता है।  मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेन्टर में मेटा कम्पनी से प्राप्त अलर्ट का संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई के लिए अलग से डेस्क 24ग्7 कार्यरत है। उक्त डेस्क से यूपी एसटीएफ के सर्वर का इन्टीग्रेशन किया गया है जिसकी मदद से ऐसी पोस्ट करने वाले की तत्काल लोकेशन ज्ञात कर यूपी-112 के साथ-साथ सम्बन्धित जनपद को भी त्वरित कार्रवाई के लिए प्रकरण अग्रसारित किया जाता है।

मुख्यालय द्वारा पीड़ित के मोबाइल की उपलब्ध करायी गयी लोकेशन पर यूपी-112 की पीआरवी/स्थानीय पुलिस द्वारा पहुंच कर पीड़ित एवं उसके परिजनों से सम्पर्क किया जाता है। माह  एक जनवरी 2023 से 15 जून 2024 तक की अवधि में मेटा कंपनी से लगभग 740 अलर्ट प्राप्त हुए, जिनमें से 457 लोगों के प्राणों की रक्षा की गयी है। शेष प्रकरणों में मेटा द्वारा उपलब्ध कराये गए विवरण के आधार पर लोकेशन ज्ञात नहीं हो पाने, प्रकरण अन्य राज्य का होने के साथ-साथ कई ऐसे प्रकरण भी रहे जिनमे प्राप्त लोकेशन अस्पष्ट/घनी बस्ती मे होने व फोन स्विच आॅफ होने के कारण स्थानीय पुलिस, पीड़ित तक नहीं पहुंच पायी।

lucknow

Jun 19 2024, 16:46

अकबरनगर में ढहायी गयी आखिरी मस्जिद, मुस्लिम क्षेत्रों में छा गए मातम

लखनऊ। लखनऊ में अकबर नगर का नाम अब इतिहास के पन्नो में दर्ज हो गया। कुकरैल नदी की जमीन पर बसाये गये अकबर नगर को उजाड़ने का काम अंतिम दौर में पहुंचा तो वहां बची हुई आखिरी मस्जिद भी बीती देर रात ढहा दी गयी।एलडीए के अधिकारियों ने मंगलवार की रात दो बजे के करीब आखिरी मस्जिद के ढहाने के काम को पूरा कराया। आखिरी मस्जिद के गिरते ही आसपास के मुस्लिम क्षेत्रों में मातम छा गया।

बीते अड़तालीस घंटों में दो मस्जिदें और एक मंदिर को तोड़ा गया

नजदीक की दूसरी मस्जिदों में सुबह के वक्त हुई नमाज के बाद अकबर नगर की मोहम्मदी मस्जिद गिराये जाने का मसला चर्चा में बना रहा।अकबर नगर में बीते अड़तालीस घंटों में दो मस्जिदें और एक मंदिर को तोड़ा गया। जेसीबी के माध्यम से पहली मस्जिद को गिराया गया तो दूसरी मस्जिद के लिए बुलडोजर लगाना पड़ा। मंदिर का आकार बेहद छोटा था तो उसे मशीन के माध्यम से उखाड़कर मूर्तियों को हटाया गया।

पुलिसकर्मियों ने अपने तैनाती के स्थान को नहीं छोड़ा

मस्जिदों को ढहाये जाने के कारण अकबर नगर की ओर जाने वाले मार्गों पर पुलिस टीमों को तैनात किया गया था। कुछ मिनटों के लिए भी पुलिसकर्मियों ने अपने तैनाती के स्थान को नहीं छोड़ा। अकबर नगर के मसले में मौलाना कौसर हयात के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर दिये गये बयान के बाद लखनऊ पुलिस ने समूचे इलाके में और भी एहतियात रखा।

अवैध रूप से बने ग्यारह सौ उन्नहत्तर मकानों, एक सौ एक वाणिज्य भवनों के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर अकबर नगर को समतल भूमि में बदला गया। कुकरैल नदी के किनारे बनने वाले रिवरफ्रंट के लिए जमीन को खाली कराया गया। सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेश पर एलडीए ने पूरा अभियान अपने हाथों में ले रखा है।

lucknow

Jun 19 2024, 12:39

बाबा की आय में भी 33 फीसदी की हुई वृद्धि,पांच महीने में 2.86 करोड़ भक्तों ने बाबा के दरबार में लगाई हाजिरी

लखनऊ।  श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में साल दर साल श्रद्धालुओं की संख्या और आय में रिकॉर्ड वृद्धि होती जा रही है। श्री बाबा विश्वनाथ के दरबार में सुगमता से दर्शन और सुविधाओं के कारण श्रद्धालुओं की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। अन्य शहरों से अच्छी कनेक्टिविटी ने भी काशी का समग्र विकास करते हुए धार्मिक पर्यटन को बढ़ाया है। जनवरी से मई 2023 (पांच महीने) के सापेक्ष 2024 में इस अवधि में शिव भक्तों की संख्या में 48.23 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं इस अवधि के दौरान बाबा की आय में भी 33 फीसदी का इजाफा हुआ है।

बाबा की आय में भी हुई 33 फीसदी की वृद्धि

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के दिव्य और भव्य निर्माण के बाद श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि 1 जनवरी से 31 मई 2023 तक 1,93,32,791 ( एक करोड़ तिरानवे लाख बत्तीस हजार सात सौ इक्यानबे) श्रद्धालुओं ने बाबा का दर्शन किया था, जबकि वर्ष 2024 में 1 जनवरी से 31 मई तक कुल 2,86,57,473 (दो करोड़ छियासी लाख सत्तावन हजार चार सौ तिहत्तर) श्रद्धालु श्री काशी विश्वनाथ धाम में बाबा के चौखट पर हाजिरी लगाने पहुंचे। 2023 के मुकाबले वर्ष 2024 में 9,324,682 ( तिरानबे लाख चौबीस हजार छह सौ बयासी) श्रद्धालु अधिक पहुंचे। मिश्र के मुताबिक इस अवधि के दौरान बाबा की आय में भी 33 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

अब तक 16.46 करोड़ भक्तों ने किए बाबा के दर्शन

13 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण किया था। इसके बाद से 16 जून तक 16.46 करोड़ भक्त श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में शीश नवा चुके हैं। योगी सरकार के निर्देश पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में ठंड,गर्मी और बरसात में श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाता है। काशी में बढ़ी श्रद्धालुओं की संख्या के पीछे डबल इंजन की सरकार में यहां का अनवरत विकास भी शामिल है। अच्छी सड़क, सफाई और सुरक्षा ने पर्यटकों की वाराणसी आने की सभी मुश्किलों को दूर किया है।
बॉक्स

जनवरी से मई 2023 तक श्रद्धालुओं की संख्या - 1, 93,32,791

जनवरी - 4229590
फरवरी - 4004807
मार्च - 3711060
अप्रैल - 4231858
मई - 3155476

जनवरी से मई 2024 तक श्रद्धालुओं की संख्या- 2,86,57,473

जनवरी -  4650272
फरवरी - 3267772
मार्च -  9563432
अप्रैल -  4988040
मई - 618795

lucknow

Jun 19 2024, 12:16

लखनऊ एसपीजीआई में तैनात महिला डॉक्टर की मौत
लखनऊ । एसपीजीआई में तैनात महिला डॉक्टर राजोशी घोराई (30) की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिवार को घटना की जानकारी देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी बृजेश चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि महिला डॉक्टर के सहयोगियों से पूछताछ की। उनसे पता चला है कि महिला डॉक्टर राजोशी घोराई मूलरूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी। सोमवार को राजोशी जब हॉस्टल में थी तभी उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई। उन्हें एसपीजीआई में भर्ती कराया और उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई है। फिलहाल इस घटना के बारे में डॉक्टर के परिवार को सूचना दे दी है।

lucknow

Jun 19 2024, 12:16

बेकाबू कार एक्सप्रेस वे से नीचे जा गिरी, एक मासूम समेत दो की मौत

लखनऊ। गोसाईगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक बेकाबू कार एक्सप्रेस-वे से नीचे जा गिरी। हादसे में एक मासूम बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। गोसाईगंज थाना क्षेत्र स्थित देहरामऊ गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर नीचे गिरकर पलट गयी।

हादसे में आजमगढ़ निवासी आत्माराम (75) और आदर्श (10) की मौत हो गई। जबकि कार चला रहे विवेक उनकी माता भानमती घायल हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। विवेक से पता चला है कि इलाज के लिए पीजीआई आ रहे थे तभी यह हादसा हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

lucknow

Jun 19 2024, 09:56

सब इंस्पेक्टर की बेटी ने पेड़ पर फांसी लगाकर की आत्महत्या
लखनऊ । फिरोजाबाद थाना लाइनपार क्षेत्र में एक युवती ने पार्क में पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी। युवती की मंगलवार को शिनाख्त अलीगढ़ में तैनात सब इंस्पेक्टर की बेटी के रूप में हुई है। युवती ने फांसी क्यों लगाई पुलिस इसकी जांच कर रही है।


थाना लाइनपार क्षेत्र के मोहल्ला निवासी साक्षी यादव (20) पुत्री प्रमोद यादव ने पार्क में फांसी लगाकर जान दे दी। उसके पिता अलीगढ़ के लोधा थाने में सब इंस्पेक्टर हैं। दीनदयाल पार्क में लोग मंगलवार की सुबह टहलने के लिए पहुंचे तो शव देखकर चौंक गए। शुरुआत में पुलिस और आसपास के लोग उसकी पहचान नहीं कर पाए थे।


फारेंसिक टीम ने पहुंचकर युवती के शव की जांच की और साक्ष्य एकत्रित किए। शव को जिला अस्पताल भिजवाया। बाद में युवती की शिनाख्त पुलिसकर्मी की बेटी के रूप में हुई तो परिवार में चीख पुकार मच गई। पिता को अलीगढ़ में सूचना दी गई तो वह फिरोजाबाद आए।इंस्पेक्टर ऋषि कुमार ने बताया कि युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। एसपी सिटी सर्वेश मिश्र ने बताया कि युवती ने आत्महत्या क्यों की इसकी जांच की जा रही है। बेटी के डिप्रेशन में होने की बात परिवार ने बताई है।

lucknow

Jun 19 2024, 09:55

पछुआ हवाओं से भीषण लू बरकरार, 20 जून से बारिश के आसार


कानपुर। सूरज की आग उगलती लपटें और पछुआ हवाओं से उत्तर प्रदेश में भीषण लू का प्रकोप बरकरार है। हालत यह है कि सुबह 10 बजे के बाद लोग घरों से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।मौसम विभाग का कहना है कि मानसून की गतिविधियां अनुकूल होती दिखाई दे रही हैं और 20 जून से पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार बन रहे हैं। इस बीच प्रयागराज से लेकर बुन्देलखण्ड और मध्य उत्तर प्रदेश में मेघ गर्जन व आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज धूल भरी आंधी चलेगी, हालांकि स्थानीय स्तर पर बौछारें भी पड़ सकती हैं।


चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने मंगलवार को बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। दक्षिणी मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, दक्षिणी ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।


कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, दक्षिण गुजरात, उत्तरी छत्तीसगढ़, झारखंड के कुछ हिस्सों, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। उत्तराखंड, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, रायलसीमा, मराठवाड़ा और दक्षिणपूर्व राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में छिटपुट बारिश, आंधी और धूल भरी आंधी संभव है। कानपुर मंडल सहित उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में लू से भीषण लू की स्थिति संभव है। मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और कानपुर मंडल सहित उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में गर्म रातें भी संभव है।


उन्होंने बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 45.2 और न्यूनतम तापमान 31.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 48 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 20 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं उत्तर पश्चिम रहीं जिनकी औसत गति 13.8 किमी प्रति घंटा रही। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार कानपुर में अगले पांच दिनों में हल्के बादल छाए रहने के आसार हैं किन्तु वर्षा की कोई संभावना नहीं है। दिन और रात के तापमान सामान्य से अधिक रहने के आसार हैं। इसके साथ ही अभी गर्मी और लू की स्थित बनी रह सकती है।

lucknow

Jun 19 2024, 09:54

भावी पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए यूपी में चलेगा नशा मुक्ति विशेष अभियान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में एनकॉर्ड की राज्य स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई।अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने प्रदेश के सभी जनपदों को नशा मुक्त बनाने के लिये विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हॉट-स्पॉट चिन्हित कर जनपद में अवैध मादक पदार्थों के सेवन व क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाये।

उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए निरन्तर कार्रवाई की जाये। नशे के विरुद्ध स्कूल, कॉलेज एवं शिक्षण संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायें। सार्वजनिक स्थानों पर नशे के दुष्परिणामें पर आधारित वॉल पेंटिंग्स करायी जाये और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जाये। एनकॉर्ड की बैठक जिलाधिकारी के स्तर पर हर महीने एक बैठक निश्चित तौर पर अवश्य होनी चाहिए।

*मादक पदार्थ की बरामदी में यूपी चौथे स्थान पर*

बैठक में बताया गया कि वर्ष 2023 में देश में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध सर्वाधिक कार्रवाई/बरामदगी वाले राज्यों में उत्तर प्रदेश का चौथा स्थान रहा है। वर्ष 2024 में उत्तर प्रदेश में मई तक 3657 अभियोग पंजीकृत, 4548 व्यक्तियों की गिरफ्तारी तथा 24,529.24 किग्रा मादक पदार्थों की बरामदगी की गई है। इसी प्रकार एएनटीएफ द्वारा 159 अभियोग पंजीकृत, 413 अभियुक्तों को गिरफ्तार, 17714.99 किग्रा मादक पदार्थों की बरामदगी की गई है। कोडिन युक्त कप सिरप की बिक्री पर रोक लगाते हुए निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है।

*12 से 26 जून तक चलाया जा रहा नशा विरोधी जागरूकता अभियान*

एफएसडीए द्वारा 4 अभियोग पंजीकृत किये गये हैं और नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 12 से 26 जून, 2024 तक नशा विरोधी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।बैठक में प्रमुख सचिव समाज कल्याण हरि ओम, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा महेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, सचिव गृह डॉ0 संजीव गुप्ता, एडीजी एसके भगत, आईजी एएनटीएफ अब्दुल हमीद, आईजी एसएसबी रतन संजय, डीआईजी एसएसबी महेश कुमार सहित सम्बन्धित विभागों के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

lucknow

Jun 19 2024, 09:10

किसानों के लिए खुशखबरी: कृषक उत्पादक सेल गठित करेगी यूपी सरकार
लखनऊ। प्रदेश के अन्नदाता किसानों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ और किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) की प्रगति व प्रशस्ति का मार्ग सुनिश्चित कर रही राज्य सरकार अगले तीन महीने मिशन मोड में अभियान चलाने जा रही है।प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने  बताया कि प्रदेश में सक्रिय एफपीओ के ऑनलाइन पंजीयन, ऑनलाइन मार्केटिंग प्लैटफॉर्म से जोड़ने व लाइसेंसिंग तथा इक्विटी ग्रांट समेत तमाम प्रक्रियाओं के सरलीकरण की प्रक्रिया को क्रियान्वित कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त, कृषक उत्पादक सेल का भी गठन किया जाएगा।


*3,240 एफपीओ योजना के अंतर्गत पंजीकृत*

राज्य सरकार ने कृषि विभाग को सक्रिय किसान उत्पादक संगठनों को सुदृढ़ करने और उन्हें ओएनडीसी तथा ई-नाम से जोड़ने की प्रक्रिया को गति देने का निर्देश दिया गया है। इन कार्यों को बढ़ावा देने के लिए कृषक उत्पादक सेल का गठन किया जाएगा जो इम्पलिमेंटिंग एजेंसी के तौर पर कार्य करेगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 3,240 एफपीओ आत्मनिर्भर कृषक समन्वित विकास योजना के अंतर्गत कार्यरत हैं जिनको शक्ति पोर्टल पर पंजीकृत किया गया है।


*संतृप्तीकरण अभियान के जरिए कई लक्ष्यों की होगी पूर्ति*

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा अनुरूप तैयार की गई विस्तृत कार्ययोजना के जरिए प्रदेश में एफपीओ को सुदृढ़ बनाने का जो फ्रेमवर्क निर्धारित किया गया है। उसमें प्रमोशन, पारदर्शी कृषि बाजार का निर्माण, इनपुट लाइसेंसिंग प्रक्रिया (खाद, बीज, कीटनाशक), मण्डी लाइसेंस, जीएसटी लाइसेंस, एफएसएसआई लाइसेंस तथा मार्केट लिंकेज के लिए ओएनडीसी प्लैटफॉर्म पर ऑनबोर्ड कराना शामिल है।इस प्रक्रिया को ओएनडीसी तथा ई-नाम पोर्टल से जोड़कर पूरा कराया जाएगा। इसके अलावा, इक्विटी ग्रांट, इनपुट लाइसेंस, बीज लाइसेंस सीड डीलरशिप लाइसेंस तथा उर्वरक लाइसेंस जैसी तमाम महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं को पूर्ण करने में मदद मिलेगी।


*कृषक उत्पादक संगठन सेल का होगा गठन*

प्रदेश में एफपीओ फ्रेमवर्क को बढ़ावा देने के लिए अगले तीन महीने वृहद स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। इस क्रम में, कृषक उत्पादक सेल का गठन किया जाएगा जो इम्पलिमेंटिंग एजेंसी के तौर पर कार्य करेगा। एफपीओ को प्रोत्साहित करने के लिए इम्पिलेंटिंग एजेंसी शासन के साथ विभिन्न स्तरों की बैठकों का आयोजन करेगी और पूरे अभियान की रूपरेखा समेत विस्तृत प्रगति रिपोर्ट भी तैयार करेगी।इस रिपोर्ट की विभिन्न स्तर पर मॉनिटरिंग संभव हो सकेगी जिससे पारदर्शिता के साथ ही कार्य की प्रगति की वस्तुस्थिति स्पष्ट हो सकेगी। राज्य सलाहकार समिति (एसएलसीसी) व जिला स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी (डीएमसी) प्रक्रिया से संबंधित अभियान के कार्यों का पर्यवेक्षण करेगी।