पौधारोपण कर राहुल गांधी जी की दीर्घायु की कामना की

संभल।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज राहुल गांधी जी के जन्मदिन दिवस के अवसर पर पौधारोपण कर राहुल गांधी जी की दीर्घायु की कामना की गई

शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ता आलम सराय स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय पर पहुंचे तथा कांग्रेस ऑफिस के बाहर कैंपस में वृक्षारोपण कर आदरणीय राहुल गांधी जी की दीर्घायु की कामना की गई ।

उसके बाद एक गोष्ठी की गई जिसमें वक्ताओं ने बोलते हुए कहा की आदरणीय राहुल गांधी जी देश के आगामी जननायक है 2024 के इलेक्शन में आदरणीय राहुल गांधी जी की रणनीति दूरदर्शिता और जनमानस के बीच उतरकर उनकी मेहनत ने देश की राजनीति को बदला है नफरत को कमजोर कर मोहब्बत के पौधे को बड़ा करना प्रारंभ कर दिया है आने वाले वक्त में जब राहुल गांधी जी का यह मोहब्बत का वृक्ष अपनी शाखों को और मजबूत करेगा तब देश विकास के पंख लगाकर उड़ेगा देश में मजबूत लोकतंत्र होगा।

भाईचारा होगा लोगों के पास कारोबार होंगे हर और खुशहाली होगी जो असलियत में राम राज्य होगा जिसमें संविधान पूर्णतया सुरक्षित होगा कोई भी राजनीतिक संगठन संविधान को बदलने का विचार भी अपने मन में नहीं लाएगा

इस अवसर पर आरिफ तनवीर, डॉक्टर सलाहुद्दीन, अकील अहमद, मुअजजम हुसैन, खदीजा बेगम, तहसीन अली, डॉक्टर मरगूब आलम, रईस मसूदी, दिनेश कुमार, गुलशन सिंह आदि उपस्थित रहे

दिनचर्या में योग को शामिल करें

सम्भल । जायंट्स ग्रुप महिला शक्ति चंदौसी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस एवं नाना चुडस्मा जी के जन्मदिवस के अवसर पर 18 जून से 27 जून तक 10 दिवसीय योग शिविर घंटाघर लाठी बाजार श्री राज योग पीठ पर दीप प्रज्वलित कर जॉइंट्स प्रार्थना के साथ आयोजित किया।

योग प्रशिक्षिका श्रीमती अनीता राज एवं श्रीमती ऐश्वर्या राज है योग प्रशिक्षका ने कार्यशाला के पहले दिन सभी सदस्यों को विभिन्न तरह के योगासन व प्राणायाम करवाए कहा की दिनचर्या में योग को शामिल करें क्योंकि योग करके निरोग रहा जा सकता है इस योग कार्यशाला के पहले दिन पी .पी. फेडरेशन प्रेसिडेंट श्रीमती पदमा भार्गव जी ने कहा कि योग करने से मनुष्य का शारीरिक मानसिक आध्यात्मिक विकास होता है इसलिए प्रतिदिन योग करें योग करने से शरीर तो स्वस्थ रहेगा साथ ही बीमारियां भी नहीं घेर सकेंगी।

योग से डायबिटीज ,बीपी, अर्थराइटिस, हाइपरटेंशन ,अस्थमा ,हृदय रोग आदि से बचा जा सकता है इस अवसर पर ग्रुप की अध्यक्ष इंदु अग्रवाल, सचिव अनुराधा, कोषाध्यक्ष मृदुल अग्रवाल, यूनिट डायरेक्टर क्षमा अग्रवाल कोआॅर्डिनेटर अनु रस्तोगी पी. पी .फेडरेशन प्रेसिडेंट श्रीमती पदमा भार्गव , रानी अग्रवाल, रेखा रस्तोगी, कविता बच्चन ,मीरा गोयल ,उषा अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, सुनीता ,चंचल ,नीलम, नीलिमा, ममता, शैलेश आदि उपस्थित रही।

काव्य सम्मेलन और साहित्यकार सम्मान समारोह का आयोजन लखनऊ में किया गया

सम्भल । नव उदय पब्लिकेशन हाउस द्वारा 17 जून को काव्य सम्मेलन और साहित्यकार सम्मान समारोह का आयोजन लखनऊ में किया गया। इसमें देश भर से आये विभिन्न साहित्यकारों ने प्रतिभाग किया। नव उदय पब्लिकेशन प्रतिवर्ष नवोदित साहित्यकारों का सम्मेलन करता है। चन्दौसी की नवोदित रचनाकार समीक्षा तिवारी ने इस समारोह में प्रतिभाग किया।

उन्होंने काव्यपाठ के अंतर्गत अपनी कविता 'ख्याल कुछ कहते हैं' का पाठ किया। स्रोताओं ने उनकी काव्य रचना की बहुत प्रशंसा की। समीक्षा तिवारी इस समय बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। साहित्य लिखने और पढ़ने में उनकी खासा रुचि है। इस अवसर पर समीक्षा तिवारी को नव उदय पब्लिकेशन द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन रितु अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम बेहद सफल रहा।

एकदाशी पर शरबत वितरण किया गया

सम्भल । आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चंदौसी ने स्टूडेंट फॉर सेवा के तत्वधान में एकादशी पर्व पर विभाग संयोजक आकाश कुमार के नेतृत्व में फुब्बारे चौक पर शरबत वितरण किया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष लता वार्ष्णेय, प्रांत प्रमुख एस.एफ.एस गिरिराज सिंह और प्रांत संयोजक एस.एफ.एस अमन गोयल का प्रवास रहा।

भीषण गर्मी में एबीवीपी नगर इकाई चंदौसी के कार्यकतार्ओं ने ठंडे शरबत वितरण किया जिसे लोगों ने पीकर राहत का अनुभव किया क्योंकि इस समय तापमान अपने उच्चतम डिग्री पर है, ऐसे मैं सभी लोगों को जगह ठंडे पानी या शराबत का वितरण करना चाहिए जिससे लोगों को इस भीषण गर्मी में कुछ राहत पहुंच सकें।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष लता वार्ष्णेय ने कहा की मैं एबीवीपी की पूरी टीम को इस सफल कार्यक्रम के लिए बधाई देती हूं।

विद्यार्थी परिषद समय समय पर समाजहित और राष्ट्रहित में अपनी सेवाएं प्रदान करती रहती है।

इसका यह शरबत वितरण का कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है इससे लोगों को गर्मी में प्यास से राहत मिलती है। हम सभी लोगों को ऐसी गर्मी में ऐसे कार्यक्रम करते रहने चाहिए।

तत्पचात प्रांत प्रमुख एस.एफ.एस गिरीराज सिंह ने कहा की हम पूरे प्रांत में स्टूडेंट फॉर सेवा के मध्यम से सभी जिÞलों ब नगरों में शरबत वितरण और जल मन्दिर के कार्यक्रम चला रहें है।जिससे पूरे प्रात के ज्यादातर लोगों को अपनी सेवाएं प्रदान कर इस भीषण गर्मी से कुछ राहत प्रदान कर सकें।

तत्पचात प्रांत संयोजक एस.एफ.एस अमन गोयल ने कहा कि आज संभल जिले की नगर इकाई चंदौसी में सेवार्थ विद्यार्थी के माध्यम से चलाए जा रहे अभियान सरवत वितरण के कार्यक्रम में प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में रहना हुआ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रकल्प सेवार्थ विद्यार्थी के माध्यम से देश भर में भीषण गर्मी को देखते हुए जल मंदिर एवं शरबत वितरण जैसे कार्यक्रम चल रहे हैं सेवार्थ विद्यार्थी का भाव सेवा करना है इसके माध्यम से जिले जिले में इकाइयों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाते रहते हैं।

इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष राहुल रॉय, आकाश कुमार, अभिनव शर्मा, विक्की कश्यप शगुन ठाकुर,चेतन करोतिया, विवेक त्रिपाठी, अखिलेश श्रीवास्तव रोहित ठाकुर, भुवनेश बघेल, लक्ष्मण यादव,हरेंद्र यादव ,यश ठाकुर, जॉनसन गुप्ता, गौरव कुमार आदि लोग उपस्थिति रहें।

फ्लाइंग जोन इंटरनेशनल एकेडमी में ब्लैक बैल्ट एक्जाम सम्पन्न कराया गया

संभल। नगर के दीपा सराय स्थित फ्लाइंग जोन इंटरनेशनल एकेडमी में ब्लैक बैल्ट एक्जाम सम्पन्न कराया गया जिसमे ताईक्वांडो की ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले फ्लाइंग जोन एकेडमी के बच्चो ने परीक्षा में उत्साह के साथ प्रतिभाग किया और किक्स थ्योरी मार्बल ब्रेकिंग स्पैरिंग पूमसे एक्सरसाइज करके दिखाई ।

उक्त परीक्षा के परिणाम नियम अनुसार साउथ कोरिया वर्ल्ड हेडक्वार्टर कुक्किवोन से मंगाया जायेगा, एकेडमी के कोच मोहम्मद ताजवर ने बताया के सभी बच्चो ने अच्छे ढंग से अपने कार्य को पूरा किया है रिजल्ट आने पर सभी का उत्साहवर्धन किया जायेगा हम सभी के लिए उज्वल भविष्या की कामना करते है,प्रतिभागियों में मोहम्मद जियान, मोहम्मद फैसल, मोहम्मद फरदीन खान और शहम मोजूद रहे, स्वयं कोच मोहम्मद ताजवर ने ब्लैक बेल्ट फॉर्थ डान का एक्जाम दिया ।

चुनाव आयुक्त सम्भल पहुंचकर कल्कि विष्णु मंदिर में की पूजा अर्चना

महबूब अली, संभल पहुंचे देश के चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार गुप्ता परिवार संग संभल के कल्कि विष्णु मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे चुनाव आयुक्त संभल डीएम मनीष बंसल के ससुर हैं ।ज्ञानेश कुमार गुप्ता एंकर यूपी क़े जनपद सम्भल क़े सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोट पूर्वी स्थित कल्कि विष्णु मंदिर में देश के चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार गुप्ता अपने परिवार के साथ भगवान कल्कि के दर्शन करने पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले अपने परिवार के साथ कल्कि विष्णु मंदिर में पूजा अर्चना की आपको यह भी बता दें की चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार गुप्ता सम्भल में तैनात जिलाधिकारी मनीष बंसल के ससुर भी हैं।

एकादशी के उपलक्ष्य में भाकियू शंकर ने किया शरबत वितरण

सम्भल । ग्राम - चमरौआ में भारतीय किसान यूनियन शंकर संगठन द्वारा एकादशी के उपलक्ष में राहगीरों को शरबत वितरण किया गया । भीषण गर्मी में राहगीरों ने ठंडा शरबत पीकर राहत की सांस ली ।

इस अवसर पर संगठन के युवा जिला अध्यक्ष कामेन्द्र चौधरी ने कहा कि हमें समय - समय पर ऐसे मानवीय कार्यों में, सामाजिक कार्यों में भाग लेना चाहिए l प्यासे को पानी पिलाना एवं भूखे को खाना खिलाना सबसे बड़ा धर्म है । इससे मन को शांति मिलती है ।कामेन्द्र चौधरी, कुलदीप शर्मा जिला महामंत्री, अंकुर शर्मा, बिट्टन शर्मा, प्रिंस शर्मा, अभिषेक भाटी, तरुण शर्मा, शोभित भाटी, महेंद्र सैनी, अनिकेत गुर्जर, विकास कश्यप, आजम खान आदि लोग उपस्थित रहे ।

मौलाना ज़हीरूल इस्लाम ने सुकून भरे माहौल मे अदा कराई ईदुल अज़हा की नमाज़

महबूब अली,संभल। ईदुल अज़हा की नमाज़ संभल ईदगाह पर अमन सुकून भरे माहौल मे सम्पन्न हो गई। इमाम साहब ने नमाज़ अदा कराते हुए शांति व भाईचारे को दुआ कराई सोमवार को जहाँ ईदुल अज़हा का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया तो वहीं संभल की ईदगाह पर ईदुल अज़हा की नमाज़ भी शांति पूर्ण तरिके से अदा की गई। इमामे ईदगाह हज़रत मौलाना ज़हीरुल इस्लाम ने 8:30 पर नमाज़ अदा कराते हुए फोरन ही खुतबा पेश किया। साथ ही साथ मुल्क मे अमन शांति एवं भाईचारे को दुआ कराई।

इसके बाद एक दूसरे को गले मिलकर ईदुल अज़हा की मुबारकबाद पेश की ओर मीडिया से मुख़ातिब होते हुए कहा की क़ुरबानी का ध्यान रखे कहीं भी ऐसी जगह क़ुरबानी ना करें जिससे किसी को तकलीफ हो या एतराज़ हो, कोई ऐसा काम ना करें जिसको लेकर अमन शांति को ठेस पहुंचे सुकून के साथ क़ुरबानी कर अमन शांति ओर भाईचारा बनाये रखें।

इस मौक़े पर ईदुल अज़हा की नमाज़ के दौरान पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किये गए। ईदुल अज़हा की नमाज़ के दौरान राजनीतिक, सामाजिक ओर धार्मिक हस्तियाँ भी ईदगाह पर एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद देती नज़र आयी। इस मौक़े पर कामिल एडवोकेट, सईद अख्तर इसराइली, पीर जी सय्यद तालिब हुसैन, फरज़न्द अली वारसी, मोहम्मद शहज़ाद, अदनान साबरी खान आदि शामिल रहे। घरों मे दस्तरखवान वसी किये गए ओर क़ुरबानी कर एक दूसरे के घर दावत का आयोजन किया गया।

विधायक इक़बाल महमूद, सांसद जियाउर्रेहमान बर्क, चेयरमेन पति चौधरी मुशीर, पूर्व चेयरमेन नुसरत ईलाही, सपा नेता पूर्व प्रत्याशी आँवला विधानसभा साजिद खा, समाजसेवी हाजी मोनिस, पूर्व विधायक अकीलुर्रेहमान खान, भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी फैसल, व्यापारी सुरक्षा फौरन संस्थान के जिलाध्यक्ष हाजी कासिम, कांग्रेस नेता मुशीर खा तरीन, हाजी आरिफ तुर्की, आदि ने लोगों को ईदुल अज़हा की मुबरकबाद देते हुए अमन शांति का माहौल बनाये रखने की अपील की।

हिंदू जागृति महिला मंच की जिला कार्यकारिणी का विस्तार

सम्भल। नगर के एक रेस्टोरेंट में महिला मंच की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिला अध्यक्ष मीनू रस्तौगी ने जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया ।सर्वप्रथम नेहा मलय, आशा गुप्ता, सरिता गुप्ता और बबीता भारद्वाज ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया एवं पुष्प अर्पण किए।

जिला अध्यक्ष मीनू रस्तौगी ने अब तक के किए गए कार्यक्रम के बारे में बताया तथा आगामी कार्यक्रम की योजना रचना भी बनाई । जिसके लिए कार्यकारिणी का होना आवश्यक बताया, फलस्वरुप सर्वसम्मति से गंगा रस्तोगी एड. को जिला उपाध्यक्ष, शोभा गर्ग को जिला प्रभारी, रूपाली गुप्ता को जिला महामंत्री, ज्योति गुप्ता को जिला कोषाध्यक्ष, शीतल गुप्ता को जिला प्रवक्ता तथा वंदना को जिला मंत्री मनोनीत किया गया ।

नगर अध्यक्ष शालिनी रस्तोगी, सीमा आर्या तथा प्राची गुप्ता के द्वारा निर्णय लिया गया कि प्रत्येक महीने में एक बैठक अवश्य की जाए जिसमें सभी कार्यक्रमों की समीक्षा की जाए । जिसका सभी ने अनुमोदन किया ।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष नेहा मलय, प्रभारी आशा गुप्ता, उपाध्यक्ष सरिता गुप्ता तथा महामंत्री बबीता भारद्वाज को नगर तथा जिले की टीम के द्वारा माल्यार्पण करके सम्मानित भी किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता मीनू रस्तोगी तथा संचालन गंगा रस्तोगी ने किया।

मिल्क वाले मंदिर पर निर्जला एकादशी के अवसर पर शर्बत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

सम्भल । जनपद संभल की चंदौसी में ब्राह्मण महिला सभा के तत्वाधान में सोमवार को सुबह 11 बजे से गौशाला रोड स्थित ( पूर्णागिरी मंदिर) मिल्क वाले मंदिर पर निर्जला एकादशी के अवसर पर शर्बत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सभा की संरक्षिका श्रीमती उर्मिला शर्मा सभा अध्यक्ष श्रीमती सरोज शर्मा , रंजना शर्मा सहित सभी सदस्यो द्वारा श्री गणेश जी भगवान का पूजन करने के बाद किया गया।

सभा की महामंत्री रंजना शर्मा द्वारा निर्जला एकादशी पर्व के विषय में बताया गया कि ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को निर्जला एकादशी मनाई जाती हैं।साल में कुल 24 एकादशी आती हैं।इनमें निर्जला एकादशी को सर्वश्रेष्ठ माना जाता है।ऐसी मान्यता हैं कि निर्जला एकादशी पर निर्जला उपवास रखने से मनोमंछित फल की प्राप्ति होती है और मोक्ष भी मिलता है। भीषण गर्मी में रिक्शा चालकों , राहगीरों सहित सड़क पर जा रहे जन मानस को गर्मी से राहत देने के लिए सभा के सदस्यों द्वारा शर्बत वितरण किया गया।

कार्यक्रम में श्रीमती आशा सारस्वत, श्रीमती उर्मिला शर्मा,श्रीमती शालिनी शर्मा, श्रीमती नीलम राय,श्रीमती सुनीता शर्मा,श्रीमती अंशु नागर,श्रीमती रानी शर्मा ,श्रीमती सुमन मिश्रा ,श्रीमती रेनू शर्मा ,श्रीमती इंद्रेश शर्मा,श्रीमती मीरा दुबे ,श्रीमती सुधा शर्मा,श्रीमती साधना पाठक, श्रीमती स्वर्णलता शर्मा सहित ब्राह्मण महिला सभा के सदस्यों द्वारा विशेष योगदान दिया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती सरोज शर्मा और संचालन रंजना शर्मा द्वारा किया गया।