lucknow

Jun 19 2024, 09:54

भावी पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए यूपी में चलेगा नशा मुक्ति विशेष अभियान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में एनकॉर्ड की राज्य स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई।अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने प्रदेश के सभी जनपदों को नशा मुक्त बनाने के लिये विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हॉट-स्पॉट चिन्हित कर जनपद में अवैध मादक पदार्थों के सेवन व क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाये।

उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए निरन्तर कार्रवाई की जाये। नशे के विरुद्ध स्कूल, कॉलेज एवं शिक्षण संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायें। सार्वजनिक स्थानों पर नशे के दुष्परिणामें पर आधारित वॉल पेंटिंग्स करायी जाये और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जाये। एनकॉर्ड की बैठक जिलाधिकारी के स्तर पर हर महीने एक बैठक निश्चित तौर पर अवश्य होनी चाहिए।

*मादक पदार्थ की बरामदी में यूपी चौथे स्थान पर*

बैठक में बताया गया कि वर्ष 2023 में देश में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध सर्वाधिक कार्रवाई/बरामदगी वाले राज्यों में उत्तर प्रदेश का चौथा स्थान रहा है। वर्ष 2024 में उत्तर प्रदेश में मई तक 3657 अभियोग पंजीकृत, 4548 व्यक्तियों की गिरफ्तारी तथा 24,529.24 किग्रा मादक पदार्थों की बरामदगी की गई है। इसी प्रकार एएनटीएफ द्वारा 159 अभियोग पंजीकृत, 413 अभियुक्तों को गिरफ्तार, 17714.99 किग्रा मादक पदार्थों की बरामदगी की गई है। कोडिन युक्त कप सिरप की बिक्री पर रोक लगाते हुए निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है।

*12 से 26 जून तक चलाया जा रहा नशा विरोधी जागरूकता अभियान*

एफएसडीए द्वारा 4 अभियोग पंजीकृत किये गये हैं और नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 12 से 26 जून, 2024 तक नशा विरोधी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।बैठक में प्रमुख सचिव समाज कल्याण हरि ओम, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा महेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, सचिव गृह डॉ0 संजीव गुप्ता, एडीजी एसके भगत, आईजी एएनटीएफ अब्दुल हमीद, आईजी एसएसबी रतन संजय, डीआईजी एसएसबी महेश कुमार सहित सम्बन्धित विभागों के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

lucknow

Jun 19 2024, 09:10

किसानों के लिए खुशखबरी: कृषक उत्पादक सेल गठित करेगी यूपी सरकार
लखनऊ। प्रदेश के अन्नदाता किसानों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ और किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) की प्रगति व प्रशस्ति का मार्ग सुनिश्चित कर रही राज्य सरकार अगले तीन महीने मिशन मोड में अभियान चलाने जा रही है।प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने  बताया कि प्रदेश में सक्रिय एफपीओ के ऑनलाइन पंजीयन, ऑनलाइन मार्केटिंग प्लैटफॉर्म से जोड़ने व लाइसेंसिंग तथा इक्विटी ग्रांट समेत तमाम प्रक्रियाओं के सरलीकरण की प्रक्रिया को क्रियान्वित कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त, कृषक उत्पादक सेल का भी गठन किया जाएगा।


*3,240 एफपीओ योजना के अंतर्गत पंजीकृत*

राज्य सरकार ने कृषि विभाग को सक्रिय किसान उत्पादक संगठनों को सुदृढ़ करने और उन्हें ओएनडीसी तथा ई-नाम से जोड़ने की प्रक्रिया को गति देने का निर्देश दिया गया है। इन कार्यों को बढ़ावा देने के लिए कृषक उत्पादक सेल का गठन किया जाएगा जो इम्पलिमेंटिंग एजेंसी के तौर पर कार्य करेगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 3,240 एफपीओ आत्मनिर्भर कृषक समन्वित विकास योजना के अंतर्गत कार्यरत हैं जिनको शक्ति पोर्टल पर पंजीकृत किया गया है।


*संतृप्तीकरण अभियान के जरिए कई लक्ष्यों की होगी पूर्ति*

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा अनुरूप तैयार की गई विस्तृत कार्ययोजना के जरिए प्रदेश में एफपीओ को सुदृढ़ बनाने का जो फ्रेमवर्क निर्धारित किया गया है। उसमें प्रमोशन, पारदर्शी कृषि बाजार का निर्माण, इनपुट लाइसेंसिंग प्रक्रिया (खाद, बीज, कीटनाशक), मण्डी लाइसेंस, जीएसटी लाइसेंस, एफएसएसआई लाइसेंस तथा मार्केट लिंकेज के लिए ओएनडीसी प्लैटफॉर्म पर ऑनबोर्ड कराना शामिल है।इस प्रक्रिया को ओएनडीसी तथा ई-नाम पोर्टल से जोड़कर पूरा कराया जाएगा। इसके अलावा, इक्विटी ग्रांट, इनपुट लाइसेंस, बीज लाइसेंस सीड डीलरशिप लाइसेंस तथा उर्वरक लाइसेंस जैसी तमाम महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं को पूर्ण करने में मदद मिलेगी।


*कृषक उत्पादक संगठन सेल का होगा गठन*

प्रदेश में एफपीओ फ्रेमवर्क को बढ़ावा देने के लिए अगले तीन महीने वृहद स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। इस क्रम में, कृषक उत्पादक सेल का गठन किया जाएगा जो इम्पलिमेंटिंग एजेंसी के तौर पर कार्य करेगा। एफपीओ को प्रोत्साहित करने के लिए इम्पिलेंटिंग एजेंसी शासन के साथ विभिन्न स्तरों की बैठकों का आयोजन करेगी और पूरे अभियान की रूपरेखा समेत विस्तृत प्रगति रिपोर्ट भी तैयार करेगी।इस रिपोर्ट की विभिन्न स्तर पर मॉनिटरिंग संभव हो सकेगी जिससे पारदर्शिता के साथ ही कार्य की प्रगति की वस्तुस्थिति स्पष्ट हो सकेगी। राज्य सलाहकार समिति (एसएलसीसी) व जिला स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी (डीएमसी) प्रक्रिया से संबंधित अभियान के कार्यों का पर्यवेक्षण करेगी।

lucknow

Jun 18 2024, 20:29

पहली बार देश की राजनीति के एजेंडे का हिस्सा बना अन्नदाता : योगी
लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजादी के बाद 2014 में पहली बार अन्नदाता किसान देश की राजनीति के एजेंडे का हिस्सा बना। स्वायल हेल्थ कार्ड से लेकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि तक अनेक योजनाओं के जरिए किसानों के जीवन में परिवर्तन कर उनकी आमदनी को कई गुना बढ़ाने की दिशा में जो प्रयास प्रारंभ हुए, आज उसके परिणाम देखने को मिल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने जब तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली तो सबसे पहले अन्नदाता किसानों के लिए समर्पित फाइल पर हस्ताक्षर किया और पीएम मोदी के द्वारा आज करोड़ों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की सौगात मिल रही है। मुख्यमंत्री मंगलवार को वाराणसी मेहंदीगंज में आयोजित किसान सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9.26 करोड़ किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त (20 हजार करोड़ रुपये से अधिक) का आॅनलाइन हस्तांतरण किया। साथ ही कृषि सखियों को प्रमाण पत्र वितरित किया।

सीएम योगी ने पीएम मोदी को अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का स्वागत कर मुख्यमंत्री ने कहा कि 62 वर्ष के बाद पहली बार यह अवसर आया है,जब देश के किसी राजनेता ने अपने कार्यों के बल पर प्रत्येक तबके के जीवन में व्यापक परिवर्तन किया और लोकप्रियता के आधार पर लगातार तीसरी बार विजय प्राप्त कर प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। मां गंगा के यशस्वी पुत्र नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यों के माध्यम से भारत को दुनिया के अंदर नई पहचान दिलाई है।

उनके नेतृत्व में एक तरफ हम नए भारत का दर्शन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था के रूप में आगे बढ़ते हुए कार्य कर रहा है। उन्होंने अपने कार्यों के माध्यम से भारत को दुनिया में नई पहचान दिलाई है। सम्मेलन में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल,केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, प्रदेश सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही, अनिल राजभर, जयवीर सिंह, रवींद्र जायसवाल, डॉ.दयाशंकर मिश्र 'दयालु', बलदेव सिंह औलख आदि भी मौजूद रहे।

lucknow

Jun 18 2024, 20:28

प्रधानमंत्री मोदी काशी की भव्य गंगा आरती में शामिल हुए, मां गंगा का किया पूजन अर्चन
लखनऊ। केन्द्र में लगातार तीसरी बार सत्तारूढ़ होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार शाम को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आभार यात्रा पर आए। मेहंदीगंज में पचास हजार से अधिक किसानों से संवाद के बाद प्रधानमंत्री सीधे दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा के तट पर पहुंचे। दुल्हन की तरह फूलों से सजे घाट पर गंगा सेवा निधि के विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल होने के पूर्व प्रधानमंत्री ने घाट पर बने जेटी से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां गंगा का आचमन किया। विधि विधान से मां गंगा का पूजन कर उनकी आरती उतारी और पूरे देश को जल सरंक्षण का बड़ा संदेश दिया। इसके बाद प्रधानमंत्री गंगा सेवा निधि के गंगा आरती में शामिल हुए।

डमरू और घंटियों की धुन के बीच पांचवीं बार गंगा आरती में शामिल प्रधानमंत्री ने मां गंगा के प्रति अपार श्रद्धा दिखाई। मां गंगा की विशेष महाआरती, लयबद्ध भजन गायन के बीच परंपरागत वेशभूषा में नौ अर्चकों को मां गंगा की आरती और 18 कन्याओं को ऋद्धि-सिद्धि के रूप में मां को चवंर डुलाते देख प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आह्लादित नजर आये। खास बात यह रही कि मां गंगा के भजनों को प्रधानमंत्री भी गुनगुनाते दिखे। लगभग 55 मिनट तक प्रधानमंत्री विशेष आरती के साथ घाट पर गंगा स्त्रोत, शिव तांडव का विहंगम गान पूरे श्रद्धाभाव से हाथ जोड़ कर सुनते रहे। इस दौरान घाट पर अध्यात्म की नैर्सगिक सुंदरता देखते ही बन रही थी। फूलों के वन्दनवार से दुल्हन की तरह सजे घाट की मढ़ियों पर रखी कुर्सियों पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बैठे रहे। गंगा आरती ज्योतिषाचार्य पं. चंद्रमौलि उपाध्याय के देखरेख में हुई।

इसके पहले घाट पर जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे वहां पहले से मौजूद हजारों श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव के परम्परागत गगनभेदी उद्घोष से स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने भी लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। लोगों का अपने प्रति प्यार देख प्रधानमंत्री अभिभूत दिखे। फूलों की सजावट, रेड कारपेट और रात के अंधेरे में भी सुबह जैसी रोशनी से दमकते घाट पर इस दौरान सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया था। इस दौरान गंगा घाट दीपावली पर्व की जगह जगमगाती नजर आई। घाट को 10 क्विंटल से अधिक फूलों सूरजमुखी, रजनीगंधा, बेला और गेंदा की माला से सजाया गया था।

lucknow

Jun 18 2024, 20:27

काशी में प्रधानमंत्री बोले-मां गंगा ने मुझे गोद लिया, तीसरी बार चुना जाना ऐतिहासिक
लखनऊ। वाराणसी से तीसरी बार लोकसभा चुनाव जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को काशी पहुंचे। उन्होंने देशभर के किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की। इसके बाद काशी की जनता का धन्यवाद किया। प्रधानमंत्री मंगलवार को वाराणसी में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद पहली बार मैं काशी आया हूं। बाबा विश्वनाथ, मां गंगा और काशी की जनता के आशीर्वाद से मुझे तीसरी बार देश का प्रधानसेवक बनने का मौका मिला है।

काशी की जनता ने मुझे जिताकर धन्य कर दिया। ऐसा लगता है कि अब तो माता गंगा ने भी मुझे गोद ले लिया और मैं यहीं का हो गया हूं। मैं आपका आभारी हूं। उन्होंने कहा कि इस बार देश के चुनावों ने नया इतिहास रच दिया है। दुनिया के लोकतांत्रिक इतिहास में यह पहली बार है कि किसी सरकार को लगातार तीसरी बार चुना गया हो। भारत की जनता ने यह कर दिखाया है। उन्होंने देशवासियों को विश्वास दिलाया कि वे दिन-रात ऐसे ही मेहनत करेंगे और लोगों के सपनों और संकल्पों को पूरा करने के लिए हर प्रयास करेंगे। तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद अपने पहले सार्वजनिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से पीएम किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के अंतर्गत लगभग 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की 17वीं किस्त जारी की।

अब तक 11 करोड़ से अधिक पात्र किसान परिवारों को पीएम-किसान योजना के अंतर्गत 3.04 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ मिला है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि दुनिया की सबसे बड़ी प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण योजना बन गई है। उन्होंने कहा कि हम पैकेज्ड फूड के वैश्विक बाजार में देश को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं। उनका सपना है कि दुनिया की हर डाइनिंग टेबल पर भारत का कुछ अनाज या फल उत्पाद होना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने स्वयं सहायता समूहों की 30 हजार से अधिक कृषि सखी महिलाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए। कृषि सखी कन्वर्जेंस कार्यक्रम (केएससीपी) का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं का कृषि सखी के रूप में सशक्तिकरण करते हुए कृषि सखी महिलाओं को पैरा-एक्सटेंशन वर्कर के रूप में प्रशिक्षण और प्रमाणन प्रदान करके, ग्रामीण भारत की तस्वीर को बदलना है। यह प्रमाणन पाठ्यक्रम लखपति दीदी कार्यक्रम के उद्देश्यों के भी अनुरूप है।

कृषि सखी के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी 12 राज्यों में ये योजना शुरू हुई हैं। आने वाले समय में पूरे देश में हजारों समूहों को इससे जोड़ा जाएगा। आज 3 करोड़ बहनों को लखपति बनाने की तरफ भी बहुत बड़ा कदम उठाया गया है। कृषि सखी के रूप में बहनों की नई भूमिका उन्हें सम्मान और आय के नए साधन दोनों से सुनिश्चित करेगी। काशी से अपने रिश्ते की बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्हें लगता है कि मां गंगा ने जैसे उन्हें गोद ले लिया है। वे यहीं के हो गये हैं। उन्होंने कहा कि बाबा विश्वनाथ और मां गंगा के आशीर्वाद, काशीवासियों के असीम स्नेह से मुझे तीसरी बार देश का प्रधान सेवक बनने का सौभाग्य मिला है। काशी के लोगों ने मुझे लगातार तीसरी बार अपना प्रतिनिधि चुनकर धन्य कर दिया है।

उन्होंने कहा कि काशी ने सारी दुनिया को ये दिखाया है कि हेरिटेज सिटी भी अर्बन डेवलमेंट का नया अध्याय लिख सकती है। विकास और विरासत का मंत्र भी काशी में हर जगह दिखाई दे रहा है। पिछले 10 वर्षों में काशी के किसानों के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने पूरे समर्पण भाव से काम किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने अपने तीसरे कार्यकाल की शुरूआत सबसे पहले किसान, नौजवान, नारीशक्ति और गरीब के सशक्तिकरण से की है। सरकार बनते ही देश में गरीब परिवारों के लिए 3 करोड़ नए घर, पीएम किसान सम्मान निधि और अन्य फैसले लिए हैं।

lucknow

Jun 18 2024, 18:52

डीजीपी की सेवानिवृत्त स्पेशल डायरेक्टर आईबी से शिष्टाचार भेंट
लखनऊ । पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार से  पुलिस मुख्यालय में राजीव रंजन वर्मा आईपीएस(सेवानिवृत्त) द्वारा शिष्टाचार भेंट की गयी। राजीव रंजन वर्मा द्वारा यूपी एवं केन्द्र में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन किया गया। पुलिस महानिदेशक द्वारा मुलाकात के दौरान प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया तथा पुलिस सेवा को जनोन्मुखी एवं दक्ष बनाने पर व्यापक विचार विमर्श किया गया।

lucknow

Jun 18 2024, 16:19

एकेटीयू के नाम से यूनियन बैंक में खाता खुलवाकर 120 करोड़ की धोखाधड़ी करने वालों का भंडाफोड़, सात गिरफ्तार
लखनऊ । एकेटीयू की फर्जी मेल आईडी बनाकर मेल भेजने एवं एकेटीयू का फर्जी अथारिटी लेटर व केवाईसी प्रपत्र देकर अाधिकारिक संचालन कर्ता बनकर एकेटीयू के नाम से यूनियन बैं में खाता खुलवाकर 120 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वालों का साइबर क्राइम थाना लखनऊ ने भंडाफोड़ किया है। साथ ही सा धोखाधड़ी करने वाले साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी करते हुए 119 करोड़ रुपये की धनराशि संबंधित बैंक के खाते में वापस कराया गया है।

*120 करोड़ की ठगी की 12 जून को दर्ज कराई गई थी सूचना*

डीसीपी पूर्व ने बताया कि 12 जून को वादी बैंक प्रबंधक अनुज कुमार सक्सेना द्वारा  साइबर थाना को सूचना दी गई कि यूनियन बैंक की शाखा से सौ करोड़ या उससे ऊपर की एफडी के लिए आफर लेटर लेकर एकेटीयू से संपर्क करके एकेटीयू के खाते से बैंक के खाते में 120 करोड़ जमा करवाकर बैंक व एकेटीयू की फर्जी मेल आईडी आईडी बनाकर मेल भेजने एवं एकेटी0यू का फर्जी अथारिटी लेटर व केवाईसी प्रपत्र देकर साइबर अपराधी द्वारा खुद को आधिकारिक संचालनकर्ता बनाकर एकेटीयू  के नाम से बैंक खाता खुलवाकर चेक लेकर RTGS आदि के माध्यम से धनराशि स्थानान्तरित करवाकर 120 करोड़ रूपये की ठगी कर ली गयी ।

*खुलासे के लिए साइबर थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित की गई टीम*

जिस पर थाना स्थानीय पर अपराध संख्या- 87/2024 धारा 419/420/467/468/471/120 बी  भा0द0वि0 व 66 डी आईटी एक्ट पंजीकृत हुआ। उक्त अभियोग के अनावरण के लिए पुलिस आयुक्त लखनऊ, संयुक्त पुलिस उपायुक्त के निर्देशन में  पुलिस उपायुक्त (पूर्वी),अपर पुलिस उपायुक्त (पूर्वी), सहायक पुलिस आयुक्त गोमतीनगरके कुशल पर्यवेक्षण में साइबर क्राइम थाना लखनऊ प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार यादव के नेतृत्व में अभियुक्तो की गिरफ़्तारी एवं घटना के खुलासे के लिए टीम गठित की गयी।

*सात अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता*

प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार यादव के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा उच्च अधिकारीगण के निर्देशन पर सूचना तंत्र सक्रिय कर तकनीकी संसाधनों का प्रयोग कर अभियुक्तगणो को जनपद सूरत, अहमदाबाद, एवं लखनऊ से सात नफर अभियुक्त गिरफ्तार कर थाना साइबर क्राइम लखनऊ में सोमवार को दाखिल किया गया।  इसे दौरान विवेचना प्रकाश में आये बैंक खाते जिनमें अभियुक्तो द्वारा उपरोक्त धनराशि स्थानान्तरित की गयी थी तत्परता दिखाते हुये उन खातो को फ्रीज कराया गया एवं 119 करोड़ रूपये की धनराशि सम्बन्धित यूनियन बैंक के खाते में वापस करायी गयी ।

*यह रहा इनके अपराध करने का तरीका*

साइबर अपराधियों द्वारा यूनियन बैंक के ब्रान्च मैनेजर का फर्जी विजिटिंग कार्ड व फर्जी मेल आईडी बनाकर अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी की मेल आईडी एवं AKTU की फर्जी मेल आईडी बनाकर बैंक की मेल आईडी पर मेल भेजकर एकेटीयू जानकीपुरम लखनऊ के सरकारी फण्ड का एफडी कराने के नाम पर फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार करते हुये यूनियन बैंक शाखा विधानसभा मार्ग हजरतगंज लखनऊ  में एफडी एकाउन्ट ओपन कराकर एकेटीयू के फण्ड को उपरोक्त बैंक के पूल एकाउण्ट में 120 करोड़ रूपये की धनराशि स्थानान्तरित करा ली गयी, जिसमें से अभियुक्तो द्वारा आरटीजीएस के माध्यम से 100 करोड़ की धनराशि अन्य खातो में स्थानान्तरित कर ली गयी।

*इन अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार*

जोशी देवेन्द्र प्रसाद प्रभाशंकर पुत्र प्रभाशंकर निवासी- 1103 साई लेक्जीरिया नियर श्रीकर विद्या स्कूल अमरौली  सूरत गुजरात, पटेल उदय पुत्र हरशद भाई निवासी ए-22 भगवती फ्लैट बैजलपुर जीवराज पार्क अहमदाबाद, राजेश बाबू पुत्र मथुरा प्रसाद निवासी पानापुर खुर्द मलकादीन, हसनगंज थाना आशीवन जनपद उन्नाव, गिरीश चंद्र पुत्र सोमई राम निवासी 2/132 सेक्टर-बी मानसरोवर योजना कानपुर रोड एलडीए कालोनी बीकेटी लखनऊ, शैलेश कुमार रघुवंशी पुत्र हरिदास सिंह निवासी बी-329, सेक्टर नियर कारमेल चौराहा महानगर जनपद लखनऊ, दस्तगीर आलम पुत्र कबीर अहमद निवासी सरेसर ग्राम सलाबथ गढ, मुसाफिर खाना, जनपद अमेठी, कृष्णकान्त पुत्र हरिराम त्रिपाठी निवासी  जयपुरवा, पो- गाँधीनगर, अमहट जनपद बस्ती है।

*गिरफ्तारी करने वाली टीम*

प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार यादव, साइबर क्राइम थाना लखनऊ, सर्विलांस सेल कार्यालय डीसीपी पूर्वी लखनऊ, उ.नि. रवि वर्मा, साइबर क्राइम थाना लखनऊ , मुख्य आरक्षी रिजवानुल्ला अंसारी, साइबर क्राइम थाना लखनऊ , मुख्य आरक्षी पदम सौरभ, साइबर क्राइम थाना लखनऊ, मुख्य आरक्षी विवेक सिंह साइबर क्राइम थाना लखनऊ , का. विवेक यादव, साइबर क्राइम थाना लखनऊ , का. धनीश यादव, साइबर क्राइम थाना लखनऊ , का. संजय कसौधन, साइबर क्राइम थाना लखनऊ , का. नवीन राय, साइबर क्राइम थाना लखनऊ शामिल रहे।

lucknow

Jun 18 2024, 16:17

प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए काशी पहुंचे शिवराज सिंह चौहान,  बाबा विश्वनाथ धाम में टेका मत्था
लखनऊ ।पीएम मोदी के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। वहीं पीएम के स्वागत के लिए कई दिग्गज भी काशी पहुंचे हैं। इसी क्रम में काशी पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लगातार तीसरी बार पीएम बनने के बाद पीएम मोदी आज पहली बार काशी आ रहे हैं। पीएम मोदी प्रधानमंत्री सम्मान निधि के लाभार्थी किसानों के खाते में करीब 20 हजार करोड़ रुपये की धनराशि डालेंगे।

शिवराज सिंह ने कहा कि कृषि और किसान का कल्याण पीएम, भाजपा और एनडीए की सरकार की प्राथमिकता रही है। इसलिए सबसे पहला फैसला पीएम ने किसान सम्मान निधि किसान के खाते में पहुंचाने का फैसला किया। वहीं उन्होंने कहा कि कृषि सखियों को पीएम मोदी प्रमाण पत्र देंगे।

lucknow

Jun 18 2024, 14:08

लखीमपुर हादसे में बड़ी कार्रवाई : अधिशासी अभियंता, एसडीओ, जेई निलंबित

लखनऊ। लखीमपुर जिले के थाना हैदराबाद अन्तर्गत 11 केवी गोला-मोहम्मदी फीडर की विघुत लाइन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोगों की मौत पर ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने दुःख व्यक्त करते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त करवाई के निर्देश दिए। इसी क्रम में अधिशासी अभियंता, एसडीओ, जेई को निलंबित कर दिया गया है। वहीं अन्य के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है।

ऊर्जा मंत्री ने एमडी एमवीवीएनएल को दिए सख्त निर्देश

लखीमपुर जिले के थाना हैदराबाद क्षेत्र में 17 जून 2024 को अपराह्न 16.00 बजे 11 केवी गोला-मोहम्मदी फीडर की विघुत लाइन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार होकर पीलीभीत जा रहे तीन लोगों की मौक़े पर ही मौत हो गयी, वहीं दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष एवं एमवीवीएनएल के एमडी को निर्देशित किया कि पुलिस तथा ज़िला प्रशासन के साथ ऊर्जा विभाग की टीम स्थल पर पहुंच कर मदद करे और घायलों का उपचार कराये। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी गोला भेजा गया।

ऊर्जा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर लिखा, 'ईश्वर से प्रार्थना है कि मृतकों की आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति दें। साथ ही ईश्वर घायलों को पूर्ण रूप से तुरंत स्वस्थ करें।' ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रत्येक मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपया की अनुग्रह राशि और घायलों को 50-50 हजार रूपये की मदद दी जा रही है।

तीन निलंबित अन्य पर कार्रवाई जारी

ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने लखीमपुर में हुई दुःखद घटना में दोषी पाये गये अधिकारियों और कर्मियों के ऊपर सख़्त कार्यवाही करने का निर्देश भी दिया। इसके दृष्टिगत प्राथमिक जाँचोपरांत अधिशासी अभियंता- गोला राज नारायण, एसडीओ सब डिवीजन फर्स्ट विनीत कुमार, जेई गोला टाउन अमृत लाल को निलंबित कर दिया गया है। अन्य कर्मियों के विरुद्ध भी कार्यवाही प्रचलित की गई है। साथ ही ऊर्जा मंत्री ने ऐसी घटनायें पुनः न हों इसके लिए भी सख्त हिदायत दी है।

lucknow

Jun 18 2024, 12:05

कार गैराज में लगी भीषण आग, धमाकों से दहला इलाका, बीस गाड़ियां जलकर राख
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में स्थित एक कार गैराज में मंगलवार को अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आकर कई कारें जलने लगी। इस बीच आग से सीएनजी कारों में धमाके से उड़ गई। आग की लपटें और धमाकों की आवाज से गैराज के आसपास लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से करीब 20 गाड़ियां जलकर स्वाहा हो गई हैं।

*बीस लग्जरी कारें जल कर स्वाहा*

चिनहट पुलिस के मुताबिक देवा रोड पर बाबा हॉस्पिटल के पास बने एक कार गैराज में आज सुबह आग लगने की सूचना मिली। आग की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड को जानकारी देते हुए मौके पर पुलिस टीम पहुंची। इस बीच गैराज में खड़ी सीएनजी कारों में आग के चलते तेज धमाके होने लगे और लोग घबरा गए। मौके पर आई दमकल गाड़ियों और फायर बिग्रेड कर्मियों ने रेस्क्यू कर कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। इस दौरान आग से गैराज में खड़े करीब 20 लग्जरी कारें जल कर स्वाहा हो गई।

*आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं*

अग्निशमन अधिकारी का कहना है कि कार गैराज में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल किसी के द्वारा जलती माचिस फेंकने से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। आग से कई कारें जल गईं हैं। इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है और स्थिति सामान्य है। कार गैराज मालिक से पूछताछ की जा रही है।वहीं दूसरी तरफ आग बुझने के बाद आसपास रहने वाले लोगाें ने तब जाकर राहत की सांस ली।