आजमगढ । विश्व कल्याणार्थ हेतु समाज सेवी दुर्गा देवी के नेतृत्व में बाबा परमहंस जी मंदिर परिसर में रविवार को समाजसेवी राकेश विश्वकर्मा और मोदनवाल समाज के देखरेख में श्री मद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ।
नागाबाबा मन्दिर परिसर से पवित्र गंगाजल मिश्रित जल से कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई।जो बस स्टॉप, मंगल बाज़ार, चूना चौक, पुरानी सब्जी मंडी, शनिचर बाजार, मां भवानी मन्दिर, घास मंडी होते हुए बाबा परमहंस जी मंदिर परिसर पहुंची। जहा विद्वान पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रों के साथ यज्ञ कलश स्थापित किया गया।
मुख्य यजमान दुर्गादेवी ने बताया कि पूरे सप्ताह यज्ञ पूजन, के साथ सायंकाल कथा वाचक श्रद्धेय प्रभु दयाल जी महराज के मुखारविंद से श्री मद भागवत कथा का ज्ञान गंगा से अभिसिंचित करेंगे। कलश यात्रा में, साधु संत, विद्वान गण, महिलाएं आड़बंगी दास ,राजेश गुप्ता, विष्णु मोदनवाल,विमलेश आर्य, सुरेश मौर्य, आदि लोग चल रहे थे।
Jun 18 2024, 20:59
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.6k