lucknow

Jun 18 2024, 16:19

एकेटीयू के नाम से यूनियन बैंक में खाता खुलवाकर 120 करोड़ की धोखाधड़ी करने वालों का भंडाफोड़, सात गिरफ्तार
लखनऊ । एकेटीयू की फर्जी मेल आईडी बनाकर मेल भेजने एवं एकेटीयू का फर्जी अथारिटी लेटर व केवाईसी प्रपत्र देकर अाधिकारिक संचालन कर्ता बनकर एकेटीयू के नाम से यूनियन बैं में खाता खुलवाकर 120 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वालों का साइबर क्राइम थाना लखनऊ ने भंडाफोड़ किया है। साथ ही सा धोखाधड़ी करने वाले साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी करते हुए 119 करोड़ रुपये की धनराशि संबंधित बैंक के खाते में वापस कराया गया है।

*120 करोड़ की ठगी की 12 जून को दर्ज कराई गई थी सूचना*

डीसीपी पूर्व ने बताया कि 12 जून को वादी बैंक प्रबंधक अनुज कुमार सक्सेना द्वारा  साइबर थाना को सूचना दी गई कि यूनियन बैंक की शाखा से सौ करोड़ या उससे ऊपर की एफडी के लिए आफर लेटर लेकर एकेटीयू से संपर्क करके एकेटीयू के खाते से बैंक के खाते में 120 करोड़ जमा करवाकर बैंक व एकेटीयू की फर्जी मेल आईडी आईडी बनाकर मेल भेजने एवं एकेटी0यू का फर्जी अथारिटी लेटर व केवाईसी प्रपत्र देकर साइबर अपराधी द्वारा खुद को आधिकारिक संचालनकर्ता बनाकर एकेटीयू  के नाम से बैंक खाता खुलवाकर चेक लेकर RTGS आदि के माध्यम से धनराशि स्थानान्तरित करवाकर 120 करोड़ रूपये की ठगी कर ली गयी ।

*खुलासे के लिए साइबर थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित की गई टीम*

जिस पर थाना स्थानीय पर अपराध संख्या- 87/2024 धारा 419/420/467/468/471/120 बी  भा0द0वि0 व 66 डी आईटी एक्ट पंजीकृत हुआ। उक्त अभियोग के अनावरण के लिए पुलिस आयुक्त लखनऊ, संयुक्त पुलिस उपायुक्त के निर्देशन में  पुलिस उपायुक्त (पूर्वी),अपर पुलिस उपायुक्त (पूर्वी), सहायक पुलिस आयुक्त गोमतीनगरके कुशल पर्यवेक्षण में साइबर क्राइम थाना लखनऊ प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार यादव के नेतृत्व में अभियुक्तो की गिरफ़्तारी एवं घटना के खुलासे के लिए टीम गठित की गयी।

*सात अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता*

प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार यादव के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा उच्च अधिकारीगण के निर्देशन पर सूचना तंत्र सक्रिय कर तकनीकी संसाधनों का प्रयोग कर अभियुक्तगणो को जनपद सूरत, अहमदाबाद, एवं लखनऊ से सात नफर अभियुक्त गिरफ्तार कर थाना साइबर क्राइम लखनऊ में सोमवार को दाखिल किया गया।  इसे दौरान विवेचना प्रकाश में आये बैंक खाते जिनमें अभियुक्तो द्वारा उपरोक्त धनराशि स्थानान्तरित की गयी थी तत्परता दिखाते हुये उन खातो को फ्रीज कराया गया एवं 119 करोड़ रूपये की धनराशि सम्बन्धित यूनियन बैंक के खाते में वापस करायी गयी ।

*यह रहा इनके अपराध करने का तरीका*

साइबर अपराधियों द्वारा यूनियन बैंक के ब्रान्च मैनेजर का फर्जी विजिटिंग कार्ड व फर्जी मेल आईडी बनाकर अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी की मेल आईडी एवं AKTU की फर्जी मेल आईडी बनाकर बैंक की मेल आईडी पर मेल भेजकर एकेटीयू जानकीपुरम लखनऊ के सरकारी फण्ड का एफडी कराने के नाम पर फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार करते हुये यूनियन बैंक शाखा विधानसभा मार्ग हजरतगंज लखनऊ  में एफडी एकाउन्ट ओपन कराकर एकेटीयू के फण्ड को उपरोक्त बैंक के पूल एकाउण्ट में 120 करोड़ रूपये की धनराशि स्थानान्तरित करा ली गयी, जिसमें से अभियुक्तो द्वारा आरटीजीएस के माध्यम से 100 करोड़ की धनराशि अन्य खातो में स्थानान्तरित कर ली गयी।

*इन अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार*

जोशी देवेन्द्र प्रसाद प्रभाशंकर पुत्र प्रभाशंकर निवासी- 1103 साई लेक्जीरिया नियर श्रीकर विद्या स्कूल अमरौली  सूरत गुजरात, पटेल उदय पुत्र हरशद भाई निवासी ए-22 भगवती फ्लैट बैजलपुर जीवराज पार्क अहमदाबाद, राजेश बाबू पुत्र मथुरा प्रसाद निवासी पानापुर खुर्द मलकादीन, हसनगंज थाना आशीवन जनपद उन्नाव, गिरीश चंद्र पुत्र सोमई राम निवासी 2/132 सेक्टर-बी मानसरोवर योजना कानपुर रोड एलडीए कालोनी बीकेटी लखनऊ, शैलेश कुमार रघुवंशी पुत्र हरिदास सिंह निवासी बी-329, सेक्टर नियर कारमेल चौराहा महानगर जनपद लखनऊ, दस्तगीर आलम पुत्र कबीर अहमद निवासी सरेसर ग्राम सलाबथ गढ, मुसाफिर खाना, जनपद अमेठी, कृष्णकान्त पुत्र हरिराम त्रिपाठी निवासी  जयपुरवा, पो- गाँधीनगर, अमहट जनपद बस्ती है।

*गिरफ्तारी करने वाली टीम*

प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार यादव, साइबर क्राइम थाना लखनऊ, सर्विलांस सेल कार्यालय डीसीपी पूर्वी लखनऊ, उ.नि. रवि वर्मा, साइबर क्राइम थाना लखनऊ , मुख्य आरक्षी रिजवानुल्ला अंसारी, साइबर क्राइम थाना लखनऊ , मुख्य आरक्षी पदम सौरभ, साइबर क्राइम थाना लखनऊ, मुख्य आरक्षी विवेक सिंह साइबर क्राइम थाना लखनऊ , का. विवेक यादव, साइबर क्राइम थाना लखनऊ , का. धनीश यादव, साइबर क्राइम थाना लखनऊ , का. संजय कसौधन, साइबर क्राइम थाना लखनऊ , का. नवीन राय, साइबर क्राइम थाना लखनऊ शामिल रहे।

lucknow

Jun 18 2024, 16:17

प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए काशी पहुंचे शिवराज सिंह चौहान,  बाबा विश्वनाथ धाम में टेका मत्था
लखनऊ ।पीएम मोदी के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। वहीं पीएम के स्वागत के लिए कई दिग्गज भी काशी पहुंचे हैं। इसी क्रम में काशी पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लगातार तीसरी बार पीएम बनने के बाद पीएम मोदी आज पहली बार काशी आ रहे हैं। पीएम मोदी प्रधानमंत्री सम्मान निधि के लाभार्थी किसानों के खाते में करीब 20 हजार करोड़ रुपये की धनराशि डालेंगे।

शिवराज सिंह ने कहा कि कृषि और किसान का कल्याण पीएम, भाजपा और एनडीए की सरकार की प्राथमिकता रही है। इसलिए सबसे पहला फैसला पीएम ने किसान सम्मान निधि किसान के खाते में पहुंचाने का फैसला किया। वहीं उन्होंने कहा कि कृषि सखियों को पीएम मोदी प्रमाण पत्र देंगे।

lucknow

Jun 18 2024, 14:08

लखीमपुर हादसे में बड़ी कार्रवाई : अधिशासी अभियंता, एसडीओ, जेई निलंबित

लखनऊ। लखीमपुर जिले के थाना हैदराबाद अन्तर्गत 11 केवी गोला-मोहम्मदी फीडर की विघुत लाइन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोगों की मौत पर ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने दुःख व्यक्त करते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त करवाई के निर्देश दिए। इसी क्रम में अधिशासी अभियंता, एसडीओ, जेई को निलंबित कर दिया गया है। वहीं अन्य के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है।

ऊर्जा मंत्री ने एमडी एमवीवीएनएल को दिए सख्त निर्देश

लखीमपुर जिले के थाना हैदराबाद क्षेत्र में 17 जून 2024 को अपराह्न 16.00 बजे 11 केवी गोला-मोहम्मदी फीडर की विघुत लाइन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार होकर पीलीभीत जा रहे तीन लोगों की मौक़े पर ही मौत हो गयी, वहीं दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष एवं एमवीवीएनएल के एमडी को निर्देशित किया कि पुलिस तथा ज़िला प्रशासन के साथ ऊर्जा विभाग की टीम स्थल पर पहुंच कर मदद करे और घायलों का उपचार कराये। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी गोला भेजा गया।

ऊर्जा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर लिखा, 'ईश्वर से प्रार्थना है कि मृतकों की आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति दें। साथ ही ईश्वर घायलों को पूर्ण रूप से तुरंत स्वस्थ करें।' ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रत्येक मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपया की अनुग्रह राशि और घायलों को 50-50 हजार रूपये की मदद दी जा रही है।

तीन निलंबित अन्य पर कार्रवाई जारी

ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने लखीमपुर में हुई दुःखद घटना में दोषी पाये गये अधिकारियों और कर्मियों के ऊपर सख़्त कार्यवाही करने का निर्देश भी दिया। इसके दृष्टिगत प्राथमिक जाँचोपरांत अधिशासी अभियंता- गोला राज नारायण, एसडीओ सब डिवीजन फर्स्ट विनीत कुमार, जेई गोला टाउन अमृत लाल को निलंबित कर दिया गया है। अन्य कर्मियों के विरुद्ध भी कार्यवाही प्रचलित की गई है। साथ ही ऊर्जा मंत्री ने ऐसी घटनायें पुनः न हों इसके लिए भी सख्त हिदायत दी है।

lucknow

Jun 18 2024, 12:05

कार गैराज में लगी भीषण आग, धमाकों से दहला इलाका, बीस गाड़ियां जलकर राख
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में स्थित एक कार गैराज में मंगलवार को अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आकर कई कारें जलने लगी। इस बीच आग से सीएनजी कारों में धमाके से उड़ गई। आग की लपटें और धमाकों की आवाज से गैराज के आसपास लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से करीब 20 गाड़ियां जलकर स्वाहा हो गई हैं।

*बीस लग्जरी कारें जल कर स्वाहा*

चिनहट पुलिस के मुताबिक देवा रोड पर बाबा हॉस्पिटल के पास बने एक कार गैराज में आज सुबह आग लगने की सूचना मिली। आग की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड को जानकारी देते हुए मौके पर पुलिस टीम पहुंची। इस बीच गैराज में खड़ी सीएनजी कारों में आग के चलते तेज धमाके होने लगे और लोग घबरा गए। मौके पर आई दमकल गाड़ियों और फायर बिग्रेड कर्मियों ने रेस्क्यू कर कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। इस दौरान आग से गैराज में खड़े करीब 20 लग्जरी कारें जल कर स्वाहा हो गई।

*आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं*

अग्निशमन अधिकारी का कहना है कि कार गैराज में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल किसी के द्वारा जलती माचिस फेंकने से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। आग से कई कारें जल गईं हैं। इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है और स्थिति सामान्य है। कार गैराज मालिक से पूछताछ की जा रही है।वहीं दूसरी तरफ आग बुझने के बाद आसपास रहने वाले लोगाें ने तब जाकर राहत की सांस ली।

lucknow

Jun 18 2024, 11:05

आसमान से लगातार बरस रही आग, पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों में कहीं भी नहीं राहत, यूपी में चौबीस घंटे के अंदर 169 की गर्मी व लू से मौत
लखनऊ । देश के कम से कम एक तिहाई इलाके आसमान से बरसती आग में उबल रहे हैं। उत्तर प्रदेश, पंजाब व हरियाणा और अन्य मैदानी राज्यों के साथ जम्मू-कश्मीर समेत पहाड़ी राज्यों के निचले क्षेत्र भी भीषण गर्मी और लू की चपेट में हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 13 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में सूरज की तपिश अभी दो दिन और ऐसे ही झुलसाती रहेगी। उसके बाद उत्तर पश्चिम भारत की ओर बढ़ रहे पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 18 से 20 जून के बीच हल्की बारिश से कुछ राहत मिल सकती है। वहीं यूपी में भीषण गर्मी और लू लगने से बीते 24 घंटे के दौरान 169 लोगों की मौत हुई है।

यूपी में प्रयागराज सोमवार को लगातार तीसरे दिन सर्वाधिक गर्म रहा और तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक यूपी, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, बिहार, झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्ती राजस्थान व प. बंगाल के गंगा तट वाले क्षेत्रों में भीषण गर्मी पड़ रही है। जम्मू-कश्मीर के जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के मैदानी और निचले इलाके भी बेहाल हैं।

बीते 24 घंटे में इन राज्यों में 44 से 46 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। झुलसा देने वाली गर्मी में दिन के समय घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है, जबकि यूपी, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पूर्वी मध्य प्रदेश में तो रात के समय में भी लू जैसी स्थिति बनी हुई है। ओडिशा, झारखंड और बंगाल के गंगा के तटीय इलाकों में गर्मी के साथ उमस भी बनी हुई है। आंध्र प्रदेश के उत्तरी तटीय इलाकों में भी तेज गर्मी पड़ रही है।

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 18 से 20 जून के बीच गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। कहीं-कहीं बिजली भी गिर सकती है। 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चल सकती हैं।

उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी और लू लगने से बीते 24 घंटे के दौरान 169 लोगों की मौत हुई है। पूर्वांचल के चार जिलों में 50 लोगों की जान गई है जिसमें अकेले वाराणसी में ही 33 मौतें शामिल हैं। वहीं, गाजीपुर, मिर्जापुर और चंदौली 17 लोगों की जान गई है। बुंदेलखंड और कानपुर मंडल में 100 लोगों की जान चली गई है। सबसे ज्यादा मौतें कानपुर में 26, जबकि हमीरपुर में 19 लोगों की मौत हुई। चित्रकूट में 14, फतेहपुर में 13, महोबा में 12, बांदा और औरैया में छह-छह और जालौन में तीन व फर्रुखाबाद में एक व्यक्ति की जान चली गई। फिरोजाबाद में गर्मी से एक वृद्ध और एक युवक की जान चली गई। शिकोहाबाद और टुंडला में भी एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, गर्मी और लू के चलते प्रयागराज में 8, कौशांबी में 5, प्रतापगढ़ में 2 लोगों की मौत हो गई। उधर, बुंदेलखंड में 30 लोगों की मौत की खबर है।

lucknow

Jun 18 2024, 11:03

लखनऊ में पत्नी की कूकर से कूंचकर हत्या करने के बाद ट्रेन के सामने कूदा, हालत गंभीर

लखनऊ । राजधानी के  गोसाईंगंज स्थित सुशांत गोल्फ सिटी के अवध बिहार योजना स्थित प्रधानमंत्री योजना निवासी युवक ने कूकर से कूंच कर पत्नी की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति भी जाकर ट्रेन के आगे कूद गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे घायलावस्था में ट्रामा टू में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर छानबीन करने के साथ ही शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस्पेक्टर अंजनी मिश्रा के मुताबिक अवध बिहार योजना के प्रधानमंत्री आवास निवासी नितिन मिश्रा (30) ने सोमवार शाम करीब चार बजे अपनी पत्नी आयुषी मिश्रा (28) की कूकर से कूंच कर हत्या कर दी। घटना के बाद नितिन भी ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। गनीमत रही कि वह बच गया। ट्रेन हादसे की सूचना पाकर इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी मिश्रा, अलखनंदा चौकी इंचार्ज सुरेश मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायल को ट्रामा टू में भर्ती कराया।

फिलहाल उसकी हालत ख़तरे से बाहर बताई जा रही है। नितिन के होश में आने पर पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के लिए उसकी पत्नी को कॉल किया। लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ। इस पर घटना की जानकारी देने के लिए उसके पड़ोसी को फोन करके घर भेजा गया। पड़ोसी नितिन के घर पहुंचा तो कमरे के अंदर फर्श पर खून से लथपथ आयुषी का शव पड़ा था।

lucknow

Jun 18 2024, 09:37

आज वाराणसी से पीएम मोदी किसानों को जारी करेंगे सम्मान निधि की 17वीं किस्त
लखनऊ । लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे। पीएम मोदी किसान सम्मान सम्मेलन में भाग लेंगे। इसी दौरान, 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों को सम्मान निधि की 17वीं किस्त के रूप में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी करेंगे। सम्मेलन के दौरान ही पीएम मोदी स्वयं सहायता समूहों की 30,000 से अधिक महिलाओं को कृषि सखी प्रमाणपत्र भी प्रदान करेंगे।

सम्मेलन के बाद पीएम मोदी शाम सात बजे दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भाग लेंगे।  रात आठ बजे काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना व दर्शन करेंगे। 19 जून को सुबह 9:45 बजे बिहार में नालंदा के भग्नावशेष का दौरा करेंगे। सुबह 10:30 बजे राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय के परिसर का उद्घाटन करेंगे। विश्वविद्यालय की परिकल्पना भारत और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (ईएएस) देशों के बीच संयुक्त सहयोग के रूप में की गई है।  समारोह में 17 देशों के मिशन प्रमुखों सहित कई प्रतिष्ठित लोग शामिल होंगे। नालंदा के नए परिसर में 40 कक्षाओं वाले दो शैक्षणिक ब्लॉक हैं। इनमें 1,900 लोग बैठ सकते हैं। इसमें 300 सीटों की क्षमता वाले दो सभागार हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को विश्व प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती में पांचवीं बार शामिल होंगे। वह यहां 55 मिनट तक रुकेंगे। वह 15 मिनट तक गंगा पूजन और मोदी मणि पर विराजेंगे। वहीं, 40 मिनट तक आरती देखेंगे। प्रख्यात ज्योतिषाचार्य पं. चंद्रमौलि उपाध्याय और नौ अर्चक पूजा करवाएंगे। 18 कन्याएं ऋद्धि-सिद्धि के रूप में मौजूद होंगी। इस दौरान 10 क्विंटल फूलों से घाट को सजाया जाएगा। दीपों से घाट जगमग होगा।

lucknow

Jun 18 2024, 09:20

यूपी ने फिर पेश की मिसाल, न सड़कों पर पढ़ी गई नमाज, न हुई प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी

लखनऊ। ईद-उल-अज़हा (बकरीद) के मौके पर उत्तर प्रदेश ने एक बार फिर देशभर में मिसाल पेश की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर इस बार भी प्रदेश में कहीं भी यातायात बाधित कर सड़कों पर ईद की नमाज़ नहीं अदा की गई। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी सीएम के अपील का समर्थन किया था, नतीजतन, ईद की नमाज़ ईदगाह अथवा अन्य तयशुदा पारंपरिक स्थान पर ही हुई।


*रंग लाई सीएम योगी की अपील, मुस्लिम धर्मगुरु भी आए आगे*

कई क्षेत्रों में जहां मस्जिद और ईदगाह में जगह कम थी वहां तो अलग-अलग शिफ्ट में लोगों ने नमाज़ पढ़ी। इससे पहले, प्रदेश में ईद उल फित्र की नमाज़ के समय भी ऐसी ही अभूतपूर्व स्थिति देखी गई थी, जब मुख्यमंत्री की अपील पर लोगों ने मस्जिदों में ही नमाज़ अदा की थी। वहीं प्रदेशभर में सुरक्षा को लेकर तगड़े इंतजाम किये गये थे। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन के जरिए आसमान से निगरानी की गई तो जमीन पर भारी पुलिस बल ने एक दिन पहले ही फ्लैगमार्च निकालकर लोगों में सुरक्षा का भरोसा जगाया था। 

*सीएम योगी ने पहले ही दे दिये थे निर्देश*

बकरीद को लेकर सीएम योगी ने पहले ही प्रदेश के सभी जिलों के अधिकारियों और प्रदेश स्तर के वरिष्ठ अफसरों को निर्देशित कर दिया था। उन्होंने कहा था कि थाना, सर्किल, जिला, रेंज, जोन और मंडल स्तर पर तैनात वरिष्ठ अधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्र के धर्मगुरुओं, समाज के अन्य प्रतिष्ठित जनों के साथ संवाद बना कर रखें, जिससे जनता के बीच सकारात्मक संदेश जाए।

*शांति के लिए इनका लिया गया सहयोग*

पीस कमेटी की बैठक करते हुए मीडिया का भी सहयोग लिया जाए, ताकि शांति और सौहार्द का माहौल बना रहे। इसके अलावा बकरीद पर कुर्बानी के लिए स्थान का चिन्हांकन पहले से ही कर लिया जाए। सीएम योगी ने इस बात के निर्देश भी पहले से ही दे रखे थे कि  प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित होना चाहिए कि कहीं भी प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न हो। हर जिले में कुर्बानी के उपरांत अपशिष्ट के निस्तारण की व्यवस्थित कार्ययोजना होनी चाहिए।

*मुख्यमंत्री के प्रयास का दिखा सकारात्मक असर*

सीएम योगी के निर्देश और प्रयासों का प्रदेश में सकारात्मक असर दिखा और कहीं भी सड़क पर नमाज़ नहीं हुई। अनुमान के मुताबिक इस वर्ष प्रदेश में 30 हजार से अधिक स्थानों पर नमाज अदा की गई, इसमें तकरीबन तीन हजार स्थानों को चिह्नित कर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये थे। बता दें कि प्रदेश में पहले हर शहर में लाखों लोग सड़कों व अन्य स्थानों पर नमाज पढ़ते थे, जिससे यातायात की समस्या उत्पन्न होती थी।

*75 जिलों से हर्ष और उल्लास के साथ त्योहार मनाए जाने की सूचना*

वहीं मुख्यमंत्री योगी के आह्वान का प्रतिफल है कि प्रदेश के हर जिले में शांतिपूर्ण ढंग से मस्जिदों/ईदगाहों में ही नमाज़ पढ़े जाने से देशभर में एक नया संदेश जा रहा है। यही नहीं, रविवार को गंगा दशहरा, सोमवार को ईद-उल-अजहा और मंगलवार को ज्येष्ठ माह का बड़ा मंगल होने से प्रदेश पुलिस महकमा भी विशेष तौर पर अलर्ट मोड में दिखा। यही कारण रहा कि  तमाम लोगों द्वारा जताई जा रही विवाद की आशंका भी निर्मूल साबित हुई। प्रदेश के सभी 75 जिलों से हर्ष और उल्लास के साथ त्योहार मनाए जाने की सूचना है।

*अब शांति और सौहार्द है यूपी की नई परंपरा*

सामाजिक सौहार्द और कानून-व्यवस्था को शीर्ष प्राथमिकता पर रखने वाले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कोशिशें रंग लाने लगी हैं। शांति और सौहार्द के साथ धार्मिक आयोजन होना यूपी में एक परंपरा बनती जा रही है। योगी राज में कानून व्यवस्था ने अन्य राज्यों के सामने नजीर पेश किया है। बीते सात साल से प्रदेश में एक भी दंगा न होना और सभी बड़े पर्व और आयोजन सकुशल संपन्न होने से प्रदेश की छवि जहां कर्फ्यू मुक्त प्रदेश की बनी है वहीं देशभर के अन्य राज्यों के लिए भी कानून-व्यवस्था के मामले में यूपी रोल मॉडल साबित हुआ है। बीते रामनवमी पर भी देश के कई राज्यों से हिंसा और उत्पात की अनेक घटनाएं हुईं थीं, जबकि उत्तर प्रदेश में 800 से अधिक शोभायात्राएं निकलीं और विवाद की एक भी घटना नहीं हुई।

lucknow

Jun 17 2024, 20:48

पहली बार चुनाव में उतरेंगी प्रियंका गांधी वाड्रा, राहुल गांधी की जीती वायनाड सीट से लडे़ंगी उपचुनाव
लखनऊ । आखिरकार समय आ ही गया..राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी पहली बार चुनावी मैदान में बतौर प्रत्याशी ताल ठोकेंगीं। ये पहली बार होगा, जब अपने राजनीतिक जीवन में प्रियंका गांधी कोई चुनाव लड़ेंगी। कांग्रेस के थिंक टैंक ने तय कर दिया है कि राहुल गांधी वायनाड लोकसभा सीट छोड़ेंगे और प्रियंका गांधी यहां से चुनाव लड़ेंगी। 

2019 के आम चुनाव में प्रियंका गांधी को कांग्रेस ने महासचिव बनाया और पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी थी। हालांकि, राहुल गांधी अमेठी से चुनाव हार गए थे। इसके बाद वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव हुए तो प्रियंका गांधी के हाथ एक बार फिर से निराशा आई, कांग्रेस महज दो सीटों पर सिमट गई। ऐसा लगने लगा था कि प्रियंका उत्तर प्रदेश की राजनीति को अलविदा कह देंगी।

*मल्लिकार्जुन खरगे ने बैठक के बाद की घोषणा*

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद देशभर में सियासी दल आंतरिक बैठक कर आगे की रणनीति तैयार कर रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बैठक की और राहुल गांधी की संसदीय सीट को लेकर फैसला किया। बैठक के बाद खरगे ने कहा कि राहुल गांधी वायनाड सीट छोड़ेंगे और रायबरेली अपने पास रखेंगे। इसके बाद प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार होंगी। इस मीटिंग में सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और केसी वेणुगोपाल भी शामिल हुए।

*राहुल गांधी रायबरेली सीट रखेंगे अपने पास*

खरगे ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हम सबने बैठक में यह तय कर लिया कि राहुल गांधी रायबरेली सीट अपने पास रखेंगे, क्योंकि रायबरेली पहले से भी उनके काफी नजदीक रही है। उस परिवार के साथ जुड़ाव है और पीढ़ियों से वहां से लड़ते आए हैं। इसलिए वहां के लोगों और पार्टी के लोगों का भी कहना है कि वह रायबरेली की सीट अपने पास रखें। वायनाड के लोगों का प्यार भी राहुल को मिला है। वे लोग चाहते हैं कि राहुल वायनाड में ही रहें, लेकिन कानून इसकी इजाजत नहीं देता। इसलिए वायनाड सीट से प्रियंका गांधी वाड्रा चुनाव लड़ेंगी।

*प्रियंका ने कहा इस फैसले से बहुत खुश हूं*

बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए प्रियंका ने कहा कि मैं इस फैसले से बहुत खुश हूं। वायनाड का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात होगी। मैं एक अच्छा प्रतिनिधि बनने की कोशिश करुंगी। रायबरेली से मेरा पुराना रिश्ता है और मैंने रायबरेली और अमेठी के लिए काफी काम किया है। मैं भैया की मदद रायबरेली में भी करुंगी। हम दोनों वायनाड और रायबरेली में एक-दूसरे की मदद भी करेंगे।

lucknow

Jun 17 2024, 20:05

अकीदत के साथ मनाया जा रहा ईद-उल-अजहा का त्योहार, कुर्बानी के लिए इस बार करीब 300 करोड़ रुपये के बकरे और बड़े जानवरों की गई खरीदारी
लखनऊ । ईद-उल-अजहा का त्योहार राजधानी में अकीदत के साथ मनाया जा रहा है। कुर्बानी के लिए इस बार करीब 300 करोड़ रुपये के बकरे और बड़े जानवरों की खरीदारी की गई। रविवार देर रात तक इन मंडियों में खरीदारी होने के साथ ही अमीनाबाद, मौलवीगंज व नक्खास बाजारों में भी बकरीद की रौनक छाई रही।

ईद-उल-अजहा पर मुसलमान बकरा, दुम्बा और भेड़ की कुर्बानी करते हैं। वहीं महंगे बकरे खरीद न पाने वालों को इस्लाम में बड़े जानवरों में सात लोगों के हिस्सा लेने की सहूलियत दी गई है। मुसलमान बड़े जानवरों में पड़वा, भैंसा पर सात लोग मिलकर कुर्बानी करते हैं। दुबग्गा और खदरा में नए पुल के नीचे गोमती किनारे लगे बकरा बाजार में बीते छह दिनों करीब 35 करोड़ रुपये से ज्यादा के बकरे बिक गए।


वहीं बड़े जानवरों में कुर्बानी के हिस्से के लिए करीब 15 करोड़ के पड़वों का कारोबार हुआ। हालांकि यह आंकड़ा और भी ज्यादा है क्योंकि बड़ी तादाद में बकरा व्यापारी अपने बकरे मंडी के बाहर सड़क पर घूम-घूम कर भी बेचते हैं। बाजार में 15 हजार से 35 हजार तक औसत कीमत के बकरों की बिक्री ज्यादा हो रही है।

अल्लाह के हुक्म से हजरत इब्राहिम की ओर से पेश की गई अजीम कुर्बानी को याद करते हुए सोमवार को राजधानी में मुसलमानों ने ईद-उल-अजहा की नमाज अकीदत से अदा की। शहर की तमाम मस्जिदों और ईदगाहों में कुर्बानी के जज्बे के साथ लाखों सिर अल्लाह की बारगाह में सजदे में झुक गए। ऐशबाग ईदगाह और टीले वाली मस्जिद में हजारों की तादात में मुसलमान नमाज में शामिल हुए।

वहीं, शिया समुदाय ने आसिफी मस्जिद में नमाज अदा की। इस दौरान देश व प्रदेश में अमन, भाईचारे, बेरोजगारी दूर होने के साथ ही बारिश के लिये दुआ मांगी गई। नमाज के बाद मुसलमानों ने अल्लाह की राह में कुर्बानी देकर हजरत इब्राहिम अलै. और हजरत इस्माइल अलै. की कुर्बानी की याद को ताजा किया। पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी, सपा विधायक रविदास मेहरोत्र ने ईदगाह पहुच कर ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी। 

ऐशबाग ईदगाह, आसिफी मस्जिद और टीले वाली मस्जिद में सबसे बड़ी जमात में नमाज अदा की गई। ऐशबाग ईदगाह में मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने ईद-उल-अजहा की नमाज अदा कराई। खुतबे से पहले मौलाना फरंगी महली ने हजरत इब्राहिम अलै. की कुर्बानी पर रोशनी डाली। मौलाना ने कहा कि कुर्बानी दो नबियों हजरत इब्राहीम और हजरत इस्माईल की यादगार है। ईद उल अजहा कुर्बानी और अमन का पैग़ाम देती है।