lucknow

Jun 17 2024, 20:05

अकीदत के साथ मनाया जा रहा ईद-उल-अजहा का त्योहार, कुर्बानी के लिए इस बार करीब 300 करोड़ रुपये के बकरे और बड़े जानवरों की गई खरीदारी
लखनऊ । ईद-उल-अजहा का त्योहार राजधानी में अकीदत के साथ मनाया जा रहा है। कुर्बानी के लिए इस बार करीब 300 करोड़ रुपये के बकरे और बड़े जानवरों की खरीदारी की गई। रविवार देर रात तक इन मंडियों में खरीदारी होने के साथ ही अमीनाबाद, मौलवीगंज व नक्खास बाजारों में भी बकरीद की रौनक छाई रही।

ईद-उल-अजहा पर मुसलमान बकरा, दुम्बा और भेड़ की कुर्बानी करते हैं। वहीं महंगे बकरे खरीद न पाने वालों को इस्लाम में बड़े जानवरों में सात लोगों के हिस्सा लेने की सहूलियत दी गई है। मुसलमान बड़े जानवरों में पड़वा, भैंसा पर सात लोग मिलकर कुर्बानी करते हैं। दुबग्गा और खदरा में नए पुल के नीचे गोमती किनारे लगे बकरा बाजार में बीते छह दिनों करीब 35 करोड़ रुपये से ज्यादा के बकरे बिक गए।


वहीं बड़े जानवरों में कुर्बानी के हिस्से के लिए करीब 15 करोड़ के पड़वों का कारोबार हुआ। हालांकि यह आंकड़ा और भी ज्यादा है क्योंकि बड़ी तादाद में बकरा व्यापारी अपने बकरे मंडी के बाहर सड़क पर घूम-घूम कर भी बेचते हैं। बाजार में 15 हजार से 35 हजार तक औसत कीमत के बकरों की बिक्री ज्यादा हो रही है।

अल्लाह के हुक्म से हजरत इब्राहिम की ओर से पेश की गई अजीम कुर्बानी को याद करते हुए सोमवार को राजधानी में मुसलमानों ने ईद-उल-अजहा की नमाज अकीदत से अदा की। शहर की तमाम मस्जिदों और ईदगाहों में कुर्बानी के जज्बे के साथ लाखों सिर अल्लाह की बारगाह में सजदे में झुक गए। ऐशबाग ईदगाह और टीले वाली मस्जिद में हजारों की तादात में मुसलमान नमाज में शामिल हुए।

वहीं, शिया समुदाय ने आसिफी मस्जिद में नमाज अदा की। इस दौरान देश व प्रदेश में अमन, भाईचारे, बेरोजगारी दूर होने के साथ ही बारिश के लिये दुआ मांगी गई। नमाज के बाद मुसलमानों ने अल्लाह की राह में कुर्बानी देकर हजरत इब्राहिम अलै. और हजरत इस्माइल अलै. की कुर्बानी की याद को ताजा किया। पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी, सपा विधायक रविदास मेहरोत्र ने ईदगाह पहुच कर ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी। 

ऐशबाग ईदगाह, आसिफी मस्जिद और टीले वाली मस्जिद में सबसे बड़ी जमात में नमाज अदा की गई। ऐशबाग ईदगाह में मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने ईद-उल-अजहा की नमाज अदा कराई। खुतबे से पहले मौलाना फरंगी महली ने हजरत इब्राहिम अलै. की कुर्बानी पर रोशनी डाली। मौलाना ने कहा कि कुर्बानी दो नबियों हजरत इब्राहीम और हजरत इस्माईल की यादगार है। ईद उल अजहा कुर्बानी और अमन का पैग़ाम देती है।

lucknow

Jun 17 2024, 18:48

लखीमपुर खीरी में बाइक पर टूटकर गिरा तार, बच्चे समेत तीन की मौत
लखनऊ । यूपी में इन दिनों हादसों का दौर चल रहा है। कभी सड़क तो कभी बिजली के शिकार हो जा रहे है। कुछ ऐसा ही दिल दहला देने वाली घटना यूपी के लखीमपुरखीरी से सामने आयी है। यहां के थाना हैदराबाद क्षेत्र में सीतापुर ब्रांच नहर पटरी पर सोमवार की दोपहर बाद करीब चार बजे 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन का तार टूटकर बाइक पर गिर गया। इससे बाइक में आग और करंट लगने से एक किशोर, दो बच्चे और दो महिलाएं झुलस गईं। हादसे में बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

*बाइक पूरी तरह से जलकर हो गई खाक*

जानकारी के लिए बता दें कि हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। घटना का मंजर जो भी देखा उसका देखने के बाद कलेजा कांप उठा। इस हादसे में मरने वालों में दो भाई-बहन थे। एक बच्चा और महिला गंभीर रूप से झुलस गई है। दोनों को गोला सीएचसी भेजा गया है। सूचना मिलने के बाद एसडीएम और सीओ के साथ विद्युत निगम के अफसर मौके पर पहुंचे। बताते हैं कि तार गिरने से बाइक में आग भी लग गई थी। हादसा इतना वीभत्स था कि मृतकों के शरीर बुरी तरह जल गए। बाइक भी पूरी तरह से जल गई।

*शादी समारोह का निमंत्रण देकर लौट रहे थे पीलीभीत*

दर्दनाक हादसे में बाइक सवार बबलू (17) पुत्र अमरीश, मंजू (40) पुत्री अमरीश, अनमोल (4) पुत्र सोनेलाल की मौत हो गई। जबकि बिंदिया (55) पत्नी अमरीश और खुशी (6) पुत्री सोनेलाल झुलस गई। ये नीमगांव से शादी का निमंत्रण देकर अपने घर वापस बहादुरपुर, थाना सेहरामई, जिला पीलीभीत के लिए लौट रहे थे। इस दौरान उनके साथ यह दर्दनाक हादसा हो गया। वहीं मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया है।

lucknow

Jun 17 2024, 16:39

यूपी में  26 जून से मौसम बदलेगा


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मौसस विभाग की नवीनतम रिसर्च के बाद सामने आया है कि लखनऊ सहित प्रदेश में 26 जून से मौसम बदलेगा। माह के अंतिम चार दिनों से पहले मानसून की दस्तक देने की संभावनाएं हैं। अभी एक सप्ताह तक भीषण गर्मी का कहर जारी रहेगा। इसी बीच गुरुवार और शुक्रवार को तेज हवाओं से गरम मौसम से थोड़ी राहत की स्थिति रहेगी।

*गरम मौसम से जनजीवन बदहाल रहेगा*

सोमवार को मौसम विभाग की रिसर्च में बताया गया है कि सोमवार और मंगलवार को हीट वेग के कारण सबसे ज्यादा गरम मौसम से जनजीवन बदहाल रहेगा। इस दौरान सड़क पर निकलने वालों को हीट वेव झेलना पड़ेगा। बुधवार की रात्रि से मौसम में थोड़ी सामान्य स्थिति होगी। कुछ डिग्री तापमान कम होने और हवाओं के चलने से राहत मिलेगी। फिलहाल मानसून आने तक इसी तरफ से गर्मी की समस्या का सामना करना पड़ेगा।

*हीट वेव के शिकार हुए लोगों की संख्या बढ़ी*

उत्तर प्रदेश में कई मौत और बड़ी संख्या में बीमार लोगों की सूचनाएं सामने आ रही है। इसमें हीट वेव के कारण ही मौत एवं बीमार होना पाया गया है। हीट वेव के शिकार हुए लोगों की संख्या बीते एक सप्ताह में बढ़ी है।उप्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हीट वेव से सांस लेने में दिक्कत, चक्कर आना, खून की कमी, उल्टी होना, शरीर में दर्द बुखार जैसी समस्याएं सामने आ रही है। इसमें लोगों हिदायत दी गई है कि जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकलें। पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ और पानी पीते रहें। इस मौसम में परिजन बुढ़े और बच्चों का खास ख्याल रखें।

lucknow

Jun 17 2024, 16:39

यूपी में  26 जून से मौसम बदलेगा


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मौसस विभाग की नवीनतम रिसर्च के बाद सामने आया है कि लखनऊ सहित प्रदेश में 26 जून से मौसम बदलेगा। माह के अंतिम चार दिनों से पहले मानसून की दस्तक देने की संभावनाएं हैं। अभी एक सप्ताह तक भीषण गर्मी का कहर जारी रहेगा। इसी बीच गुरुवार और शुक्रवार को तेज हवाओं से गरम मौसम से थोड़ी राहत की स्थिति रहेगी।

*गरम मौसम से जनजीवन बदहाल रहेगा*

सोमवार को मौसम विभाग की रिसर्च में बताया गया है कि सोमवार और मंगलवार को हीट वेग के कारण सबसे ज्यादा गरम मौसम से जनजीवन बदहाल रहेगा। इस दौरान सड़क पर निकलने वालों को हीट वेव झेलना पड़ेगा। बुधवार की रात्रि से मौसम में थोड़ी सामान्य स्थिति होगी। कुछ डिग्री तापमान कम होने और हवाओं के चलने से राहत मिलेगी। फिलहाल मानसून आने तक इसी तरफ से गर्मी की समस्या का सामना करना पड़ेगा।

*हीट वेव के शिकार हुए लोगों की संख्या बढ़ी*

उत्तर प्रदेश में कई मौत और बड़ी संख्या में बीमार लोगों की सूचनाएं सामने आ रही है। इसमें हीट वेव के कारण ही मौत एवं बीमार होना पाया गया है। हीट वेव के शिकार हुए लोगों की संख्या बीते एक सप्ताह में बढ़ी है।उप्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हीट वेव से सांस लेने में दिक्कत, चक्कर आना, खून की कमी, उल्टी होना, शरीर में दर्द बुखार जैसी समस्याएं सामने आ रही है। इसमें लोगों हिदायत दी गई है कि जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकलें। पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ और पानी पीते रहें। इस मौसम में परिजन बुढ़े और बच्चों का खास ख्याल रखें।

lucknow

Jun 17 2024, 16:37

कंचनजंगा एक्सप्रेस दुर्घटना पर मुख्यमंत्री योगी ने व्यक्त की संवेदनाएं, घटना को बताया दु:खद और हृदयविदारक



लखनऊ। पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग जिले में हुई ट्रेन दुर्घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है। सीएम योगी ने सोमवार को अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए घटना को दु:खद और हृदयविदारक बताया है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में रेल दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद एवं हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

उल्लेखनीय है कि सोमवार सुबह तकरीबन 9 बजे अगरतला से सियालदाह जा रही 13174 कंचनजंगा एक्सप्रेस को न्यू जलपाईगुड़ी के समीप मालगाड़ी ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद कंचनजंगा एक्सप्रेस की बोगियां पटरी से उतर गईं।

lucknow

Jun 17 2024, 16:35

स्विफ्ट डिजायर कार में 38 लाख के 127 किग्रा गांजे के साथ दो गिरफ्तार
लखनऊ । एसटीएफ एवं बबीना पुलिस की संयुक्त टीम ने बीती रात झांसी-ललितपुर हाईवे पर रसोई गांव के समीप घेराबंदी कर एक स्विफ्ट डिजायर कार से 127 किलो गांजा की खेप बरामद कर ली। साथ ही कार से दो गांजा तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया। गांजे की बाजार मे कीमत 38 लाख रुपये बताई जा रही है। दोनों युवकों ने झांसी में भी कुछ किलो गांजे की बिक्री की है और बकाया माल छत्तीसगढ़ ले जा रहे थे।

*गांजे की बड़ी खेप गुजरने की मिली सूचना*

रविवार को एसटीएफ लखनऊ यूनिट प्रभारी वीरेंद्र यादव को सूचना मिली थी कि बबीना क्षेत्र से गांजे की बड़ी खेप गुजरने वाली है। इस पर एसटीएफ प्रभारी और बबीना थाना प्रभारी अरुण तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ललितपुर की ओर से आ रही संदिग्ध स्विफ्ट कार को रोककर तलाशी ली। तलाशी लेने पर कार की डिग्गी एवं सीट के नीचे बोरे में छिपाकर रखा 127 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस चालक जितेंद्र उर्फ लक्की पुत्र पदम सिंह एवं आकाश पुत्र राजवीर सिंह दोनों निवासी मगोर्रा, मथुरा उप्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

*उड़ीसा से छत्तीगढ़ ले जाते थे गांजा*

उन्होंने पुलिस को बताया कि वह लोग उड़ीसा से लेकर इसे छत्तीसगढ़ खपाने के लिए जाते हैं। इसकी कुछ मात्रा झांसी में भी बेची गई है। पुलिस के मुताबिक आकाश पहले भी गांजा तस्करी में पकड़ा जा चुका है। उसके खिलाफ बबीना समेत जीआरपी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। पुलिस पता लगा रही है कि उन्होंने झांसी में गांजा कहां खपाया है।

*आकाश पर पहले से एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज*

एसटीएफ ने पकड़े गए गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 38 लाख रुपये बताई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर दी गई है। इसके अलावा आकाश के खिलाफ पहले से ही एनडीपीएस एक्ट में दो मामले दर्ज हैं। वही जितेंद्र के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट में पहले से ही एक मामला दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने 127 किलोग्राम गांजा पकड़े जाने का मामला गांजा तस्करों के खिलाफ दर्ज कर लिया है।

lucknow

Jun 17 2024, 12:48

बीमार मां को देखते उत्तराखंड के ऋषिकेश  पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंचे। यहां उन्होंने एम्स ऋषिकेश में भर्ती अपनी मां से मुलाकात की और उनका हाल चाल जाना। उन्होंने एम्स डायरेक्टर से मिलकर अपनी मां सावित्री देवी के स्वास्थ्य की विस्तार से जानकारी ली। इसके बाद सीएम योगी ने रुद्रप्रयाग हादसे के घायलों से भी मिलने पहुंचे और उनका हाल चाल जाना। साथ ही उन्होंने चिकित्सकों को समुचित उपचार का निर्देश भी दिया। सीएम योगी के साथ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार से सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद सीधे ऋषिकेश पहुंचे थे। वह दो साल बाद अपनी मां से मिल रहे थे। सीएम ने मां का हालचाल लेने के बाद एम्स के डायरेक्टर से भी मुलाकात की और मां के स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से जानकारी ली। सीएम योगी को देखकर उनकी मां सावित्री देवी बहुत प्रसन्न नजर आईं। वह यहां करीब 20 मिनट तक रुके। सीएम योगी की मां को जीरियाट्रिक वार्ड में भर्ती कराया गया है।

lucknow

Jun 17 2024, 11:25

नहाने को लेकर हुई जमकर मारपीट कई के फटे सिर ,आम्रपाली वाटर पार्क में नहाने को लेकर हुआ विवाद

मलिहाबाद, लखनऊ। वाटर पार्क में नहाने को लेकर हुई मारपीट में दो लोगों के सिर फट गये। मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है।  पीड़ित ने थाने पर तहरीर दे कार्यवाई की मांग की है।
         
माल थाना क्षेत्र के ग्राम आबिदनगर पारा भदराही निवासी अंबुज कुमार ने मलिहाबाद थाने में दी गयी तहरीर में आरोप लगाया है कि वह अपने कई अन्य साथियों के साथ अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे ग्राम सहिलामऊ के निकट बनें आम्रपाली वाटर पार्क में नहाने आया था। जिस दौरान वह ट्यूब लेकर नहा रहा था।  नहाने के बाद उसने अपने अन्य साथी को अपना ट्यूब दे दिया। इसी बीच उसके साथी से बिलाल, काली व 20 अन्य अज्ञात लोगों ने ले लिया।

जिसका उसने विरोध किया तो उक्त सभी धारदार हथियारों से लैस होकर मारने पीटने लगे। बीच बचाव करने आये प्रार्थी के साथ विमलेश व राहुल की भी पिटाई कर दी। जिससे सभी के सिर फटने के शताब् शरीर पर गंभीर चोटें आयी। अंबुज कुमार ने मलिहाबाद थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती करा उनका इलाज कराया। देर शाम पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश के लिये सीसीटीवी कैमरे में पहचान करने में जुट गयी है।

lucknow

Jun 17 2024, 11:24

नवविवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला शव ,मृतका के भाई ने लगाया साजिश के तहत हत्या का आरोप 
मलिहाबाद, लखनऊ। माल थाना क्षेत्र के ग्राम चक सैदापुर निवासी सार्थक पाण्डेय का विवाह करीब तीन वर्ष पूर्व जनपद कन्नौज के थाना इंदरगढ़ के ग्राम मंझिला निवासिनी शुभी (25) के साथ हुआ था। रविवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में शुभी का शव दो मंजिलें पर बनें कमरे में दुपट्टे के सारे छत से लगे लगे हुक में लटका मिला। यह देख उसका पति भौचक्का रह गया। आनन-फानन उसने अपनी पत्नी को फंदे से उतारा। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। मृतका शुभी के परिवार में उसके पति सार्थक पाण्डेय के अलावा उसका एक डेढ़ वर्षीय पुत्र है। जिसका रो-रोकर बुरा हाल है। मृतका शुभी के भाई दीपू ने बताया कि विगत वर्ष सितंबर माह में उसकी बहन की ससुरालीजनों ने बुरी तरह पिटाई कर बच्चे को फेंक दिया था। दीपू का आरोप है कि उसकी बहन की हत्या साजिश के तहत की गयी है। ससुरालीजनों ने उसकी बहन के मौत की खबर तक नहीं दी थी। मृतका के भाई ने अन्तिम संस्कार के बाद तहरीर देने की बात कही है।

       इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मृतका के परिजनों को सूचना दी जा चुकी है। कोई तहरीर अभी नहीं मिली है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्यवाई की जायेगी।

lucknow

Jun 17 2024, 11:21

डीजीपी का सख्त निर्देश, बकरीद पर गोवंश के वध रोकने के लिए करें प्रभावी इंतजाम
लखनऊ । पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने ईद-उल-जुहा (बकरीद) त्योहार को सुकशल संपन्न कराने को लेकर मुकम्मल शांति-व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को गोवंश का बध रोकने को लेकर विशेष सर्तकता बरतने को कहा है।

उन्होंने कहा कि हर हाल में ऐसी घटना न होने पाए और ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटें। सभी जोन, रेंज और जिला के पुलिस अधिकारियों को भेजे गए निर्देश में डीजीपी ने स्थानीय खुपिया तंत्र को सक्रिय रखने और शरारती तत्वों की लगातार निगरानी करने को कहा है। कहीं पर कोई शांति-व्यवस्था के लिए खतरा पैदा करने की कोशिश करे तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

डीजीपी की ओर से शनिवार को जारी निर्देश में सभी पुलिस कमिश्नर, आईजी, डीआईजी और पुलिस कप्तानों को कानून-व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए पुलिस बल का पुख्ता इंतजाम करने के साथ दंगा निरोधक दस्तों और रिर्जव पुलिस बल की व्यवस्था भी करने को कहा गया है। सभी कमिश्नरेट और जिलों को जोन व सेक्टर में बांटकर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात करने और शांतिपूर्वक नमाज की व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।