यूपी में 26 जून से मौसम बदलेगा
![]()
![]()
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मौसस विभाग की नवीनतम रिसर्च के बाद सामने आया है कि लखनऊ सहित प्रदेश में 26 जून से मौसम बदलेगा। माह के अंतिम चार दिनों से पहले मानसून की दस्तक देने की संभावनाएं हैं। अभी एक सप्ताह तक भीषण गर्मी का कहर जारी रहेगा। इसी बीच गुरुवार और शुक्रवार को तेज हवाओं से गरम मौसम से थोड़ी राहत की स्थिति रहेगी।
*गरम मौसम से जनजीवन बदहाल रहेगा*
सोमवार को मौसम विभाग की रिसर्च में बताया गया है कि सोमवार और मंगलवार को हीट वेग के कारण सबसे ज्यादा गरम मौसम से जनजीवन बदहाल रहेगा। इस दौरान सड़क पर निकलने वालों को हीट वेव झेलना पड़ेगा। बुधवार की रात्रि से मौसम में थोड़ी सामान्य स्थिति होगी। कुछ डिग्री तापमान कम होने और हवाओं के चलने से राहत मिलेगी। फिलहाल मानसून आने तक इसी तरफ से गर्मी की समस्या का सामना करना पड़ेगा।
*हीट वेव के शिकार हुए लोगों की संख्या बढ़ी*
उत्तर प्रदेश में कई मौत और बड़ी संख्या में बीमार लोगों की सूचनाएं सामने आ रही है। इसमें हीट वेव के कारण ही मौत एवं बीमार होना पाया गया है। हीट वेव के शिकार हुए लोगों की संख्या बीते एक सप्ताह में बढ़ी है।उप्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हीट वेव से सांस लेने में दिक्कत, चक्कर आना, खून की कमी, उल्टी होना, शरीर में दर्द बुखार जैसी समस्याएं सामने आ रही है। इसमें लोगों हिदायत दी गई है कि जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकलें। पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ और पानी पीते रहें। इस मौसम में परिजन बुढ़े और बच्चों का खास ख्याल रखें।






लखनऊ । एसटीएफ एवं बबीना पुलिस की संयुक्त टीम ने बीती रात झांसी-ललितपुर हाईवे पर रसोई गांव के समीप घेराबंदी कर एक स्विफ्ट डिजायर कार से 127 किलो गांजा की खेप बरामद कर ली। साथ ही कार से दो गांजा तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया। गांजे की बाजार मे कीमत 38 लाख रुपये बताई जा रही है। दोनों युवकों ने झांसी में भी कुछ किलो गांजे की बिक्री की है और बकाया माल छत्तीसगढ़ ले जा रहे थे।
मलिहाबाद, लखनऊ। माल थाना क्षेत्र के ग्राम चक सैदापुर निवासी सार्थक पाण्डेय का विवाह करीब तीन वर्ष पूर्व जनपद कन्नौज के थाना इंदरगढ़ के ग्राम मंझिला निवासिनी शुभी (25) के साथ हुआ था। रविवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में शुभी का शव दो मंजिलें पर बनें कमरे में दुपट्टे के सारे छत से लगे लगे हुक में लटका मिला। यह देख उसका पति भौचक्का रह गया। आनन-फानन उसने अपनी पत्नी को फंदे से उतारा। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
लखनऊ । पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने ईद-उल-जुहा (बकरीद) त्योहार को सुकशल संपन्न कराने को लेकर मुकम्मल शांति-व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को गोवंश का बध रोकने को लेकर विशेष सर्तकता बरतने को कहा है।
लखनऊ । ईद-उल-अजहा यानी बकरीद सोमवार को मनाई जाएगी। ईद-उल-अजहा की नमाज की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। शहर की सभी मस्जिदों में साफ-सफाई का काम अंतिम दौर में है। ईद-उल-अजहा की सबसे बड़ी जमात ऐशबाग ईदगाह, टीले वाली मस्जिद और शिया समुदाय की सबसे बड़ी जमात बड़ा इमामबाड़ा स्थित आसिफी मस्जिद में होगी।
Jun 17 2024, 16:39
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.0k