lucknow

Jun 17 2024, 16:39

यूपी में  26 जून से मौसम बदलेगा


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मौसस विभाग की नवीनतम रिसर्च के बाद सामने आया है कि लखनऊ सहित प्रदेश में 26 जून से मौसम बदलेगा। माह के अंतिम चार दिनों से पहले मानसून की दस्तक देने की संभावनाएं हैं। अभी एक सप्ताह तक भीषण गर्मी का कहर जारी रहेगा। इसी बीच गुरुवार और शुक्रवार को तेज हवाओं से गरम मौसम से थोड़ी राहत की स्थिति रहेगी।

*गरम मौसम से जनजीवन बदहाल रहेगा*

सोमवार को मौसम विभाग की रिसर्च में बताया गया है कि सोमवार और मंगलवार को हीट वेग के कारण सबसे ज्यादा गरम मौसम से जनजीवन बदहाल रहेगा। इस दौरान सड़क पर निकलने वालों को हीट वेव झेलना पड़ेगा। बुधवार की रात्रि से मौसम में थोड़ी सामान्य स्थिति होगी। कुछ डिग्री तापमान कम होने और हवाओं के चलने से राहत मिलेगी। फिलहाल मानसून आने तक इसी तरफ से गर्मी की समस्या का सामना करना पड़ेगा।

*हीट वेव के शिकार हुए लोगों की संख्या बढ़ी*

उत्तर प्रदेश में कई मौत और बड़ी संख्या में बीमार लोगों की सूचनाएं सामने आ रही है। इसमें हीट वेव के कारण ही मौत एवं बीमार होना पाया गया है। हीट वेव के शिकार हुए लोगों की संख्या बीते एक सप्ताह में बढ़ी है।उप्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हीट वेव से सांस लेने में दिक्कत, चक्कर आना, खून की कमी, उल्टी होना, शरीर में दर्द बुखार जैसी समस्याएं सामने आ रही है। इसमें लोगों हिदायत दी गई है कि जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकलें। पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ और पानी पीते रहें। इस मौसम में परिजन बुढ़े और बच्चों का खास ख्याल रखें।

lucknow

Jun 17 2024, 16:37

कंचनजंगा एक्सप्रेस दुर्घटना पर मुख्यमंत्री योगी ने व्यक्त की संवेदनाएं, घटना को बताया दु:खद और हृदयविदारक



लखनऊ। पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग जिले में हुई ट्रेन दुर्घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है। सीएम योगी ने सोमवार को अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए घटना को दु:खद और हृदयविदारक बताया है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में रेल दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद एवं हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

उल्लेखनीय है कि सोमवार सुबह तकरीबन 9 बजे अगरतला से सियालदाह जा रही 13174 कंचनजंगा एक्सप्रेस को न्यू जलपाईगुड़ी के समीप मालगाड़ी ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद कंचनजंगा एक्सप्रेस की बोगियां पटरी से उतर गईं।

lucknow

Jun 17 2024, 16:35

स्विफ्ट डिजायर कार में 38 लाख के 127 किग्रा गांजे के साथ दो गिरफ्तार
लखनऊ । एसटीएफ एवं बबीना पुलिस की संयुक्त टीम ने बीती रात झांसी-ललितपुर हाईवे पर रसोई गांव के समीप घेराबंदी कर एक स्विफ्ट डिजायर कार से 127 किलो गांजा की खेप बरामद कर ली। साथ ही कार से दो गांजा तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया। गांजे की बाजार मे कीमत 38 लाख रुपये बताई जा रही है। दोनों युवकों ने झांसी में भी कुछ किलो गांजे की बिक्री की है और बकाया माल छत्तीसगढ़ ले जा रहे थे।

*गांजे की बड़ी खेप गुजरने की मिली सूचना*

रविवार को एसटीएफ लखनऊ यूनिट प्रभारी वीरेंद्र यादव को सूचना मिली थी कि बबीना क्षेत्र से गांजे की बड़ी खेप गुजरने वाली है। इस पर एसटीएफ प्रभारी और बबीना थाना प्रभारी अरुण तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ललितपुर की ओर से आ रही संदिग्ध स्विफ्ट कार को रोककर तलाशी ली। तलाशी लेने पर कार की डिग्गी एवं सीट के नीचे बोरे में छिपाकर रखा 127 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस चालक जितेंद्र उर्फ लक्की पुत्र पदम सिंह एवं आकाश पुत्र राजवीर सिंह दोनों निवासी मगोर्रा, मथुरा उप्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

*उड़ीसा से छत्तीगढ़ ले जाते थे गांजा*

उन्होंने पुलिस को बताया कि वह लोग उड़ीसा से लेकर इसे छत्तीसगढ़ खपाने के लिए जाते हैं। इसकी कुछ मात्रा झांसी में भी बेची गई है। पुलिस के मुताबिक आकाश पहले भी गांजा तस्करी में पकड़ा जा चुका है। उसके खिलाफ बबीना समेत जीआरपी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। पुलिस पता लगा रही है कि उन्होंने झांसी में गांजा कहां खपाया है।

*आकाश पर पहले से एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज*

एसटीएफ ने पकड़े गए गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 38 लाख रुपये बताई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर दी गई है। इसके अलावा आकाश के खिलाफ पहले से ही एनडीपीएस एक्ट में दो मामले दर्ज हैं। वही जितेंद्र के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट में पहले से ही एक मामला दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने 127 किलोग्राम गांजा पकड़े जाने का मामला गांजा तस्करों के खिलाफ दर्ज कर लिया है।

lucknow

Jun 17 2024, 12:48

बीमार मां को देखते उत्तराखंड के ऋषिकेश  पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंचे। यहां उन्होंने एम्स ऋषिकेश में भर्ती अपनी मां से मुलाकात की और उनका हाल चाल जाना। उन्होंने एम्स डायरेक्टर से मिलकर अपनी मां सावित्री देवी के स्वास्थ्य की विस्तार से जानकारी ली। इसके बाद सीएम योगी ने रुद्रप्रयाग हादसे के घायलों से भी मिलने पहुंचे और उनका हाल चाल जाना। साथ ही उन्होंने चिकित्सकों को समुचित उपचार का निर्देश भी दिया। सीएम योगी के साथ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार से सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद सीधे ऋषिकेश पहुंचे थे। वह दो साल बाद अपनी मां से मिल रहे थे। सीएम ने मां का हालचाल लेने के बाद एम्स के डायरेक्टर से भी मुलाकात की और मां के स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से जानकारी ली। सीएम योगी को देखकर उनकी मां सावित्री देवी बहुत प्रसन्न नजर आईं। वह यहां करीब 20 मिनट तक रुके। सीएम योगी की मां को जीरियाट्रिक वार्ड में भर्ती कराया गया है।

lucknow

Jun 17 2024, 11:25

नहाने को लेकर हुई जमकर मारपीट कई के फटे सिर ,आम्रपाली वाटर पार्क में नहाने को लेकर हुआ विवाद

मलिहाबाद, लखनऊ। वाटर पार्क में नहाने को लेकर हुई मारपीट में दो लोगों के सिर फट गये। मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है।  पीड़ित ने थाने पर तहरीर दे कार्यवाई की मांग की है।
         
माल थाना क्षेत्र के ग्राम आबिदनगर पारा भदराही निवासी अंबुज कुमार ने मलिहाबाद थाने में दी गयी तहरीर में आरोप लगाया है कि वह अपने कई अन्य साथियों के साथ अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे ग्राम सहिलामऊ के निकट बनें आम्रपाली वाटर पार्क में नहाने आया था। जिस दौरान वह ट्यूब लेकर नहा रहा था।  नहाने के बाद उसने अपने अन्य साथी को अपना ट्यूब दे दिया। इसी बीच उसके साथी से बिलाल, काली व 20 अन्य अज्ञात लोगों ने ले लिया।

जिसका उसने विरोध किया तो उक्त सभी धारदार हथियारों से लैस होकर मारने पीटने लगे। बीच बचाव करने आये प्रार्थी के साथ विमलेश व राहुल की भी पिटाई कर दी। जिससे सभी के सिर फटने के शताब् शरीर पर गंभीर चोटें आयी। अंबुज कुमार ने मलिहाबाद थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती करा उनका इलाज कराया। देर शाम पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश के लिये सीसीटीवी कैमरे में पहचान करने में जुट गयी है।

lucknow

Jun 17 2024, 11:24

नवविवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला शव ,मृतका के भाई ने लगाया साजिश के तहत हत्या का आरोप 
मलिहाबाद, लखनऊ। माल थाना क्षेत्र के ग्राम चक सैदापुर निवासी सार्थक पाण्डेय का विवाह करीब तीन वर्ष पूर्व जनपद कन्नौज के थाना इंदरगढ़ के ग्राम मंझिला निवासिनी शुभी (25) के साथ हुआ था। रविवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में शुभी का शव दो मंजिलें पर बनें कमरे में दुपट्टे के सारे छत से लगे लगे हुक में लटका मिला। यह देख उसका पति भौचक्का रह गया। आनन-फानन उसने अपनी पत्नी को फंदे से उतारा। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। मृतका शुभी के परिवार में उसके पति सार्थक पाण्डेय के अलावा उसका एक डेढ़ वर्षीय पुत्र है। जिसका रो-रोकर बुरा हाल है। मृतका शुभी के भाई दीपू ने बताया कि विगत वर्ष सितंबर माह में उसकी बहन की ससुरालीजनों ने बुरी तरह पिटाई कर बच्चे को फेंक दिया था। दीपू का आरोप है कि उसकी बहन की हत्या साजिश के तहत की गयी है। ससुरालीजनों ने उसकी बहन के मौत की खबर तक नहीं दी थी। मृतका के भाई ने अन्तिम संस्कार के बाद तहरीर देने की बात कही है।

       इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मृतका के परिजनों को सूचना दी जा चुकी है। कोई तहरीर अभी नहीं मिली है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्यवाई की जायेगी।

lucknow

Jun 17 2024, 11:21

डीजीपी का सख्त निर्देश, बकरीद पर गोवंश के वध रोकने के लिए करें प्रभावी इंतजाम
लखनऊ । पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने ईद-उल-जुहा (बकरीद) त्योहार को सुकशल संपन्न कराने को लेकर मुकम्मल शांति-व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को गोवंश का बध रोकने को लेकर विशेष सर्तकता बरतने को कहा है।

उन्होंने कहा कि हर हाल में ऐसी घटना न होने पाए और ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटें। सभी जोन, रेंज और जिला के पुलिस अधिकारियों को भेजे गए निर्देश में डीजीपी ने स्थानीय खुपिया तंत्र को सक्रिय रखने और शरारती तत्वों की लगातार निगरानी करने को कहा है। कहीं पर कोई शांति-व्यवस्था के लिए खतरा पैदा करने की कोशिश करे तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

डीजीपी की ओर से शनिवार को जारी निर्देश में सभी पुलिस कमिश्नर, आईजी, डीआईजी और पुलिस कप्तानों को कानून-व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए पुलिस बल का पुख्ता इंतजाम करने के साथ दंगा निरोधक दस्तों और रिर्जव पुलिस बल की व्यवस्था भी करने को कहा गया है। सभी कमिश्नरेट और जिलों को जोन व सेक्टर में बांटकर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात करने और शांतिपूर्वक नमाज की व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।

lucknow

Jun 16 2024, 19:33

युवती को बेसुध कर क्लीनिक संचालक ने किया दुष्कर्म ,युवती की होने वाली ससुराल वीडियो भेज तुड़वाया रिश्ता

मलिहाबाद, लखनऊ। माल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी युवती ने थाने में दी गयी तहरीर में आरोप लगाया है कि माल थाना क्षेत्र के ग्राम बेलबिरवा निवासी उग्रसेन कमालपुर लोधौरा चौराहे पर क्लीनिक चलाते है। जहां युवती को काम करने के लिये रखे था। युवती का आरोप है कि विगत 10 जून को क्लीनिक संचालक उग्रसेन ने उसे कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेसुध कर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बना उसका वीडियो क्लिप बना लिया। जब युवती को होश आया तो उसने इसका विरोध किया तो क्लीनिक संचालक उग्रसेन ने मारपीट कर उसका वीडियो क्लिप वायरल करने की धमकी देने लगा। इतना ही नहीं क्लीनिक संचालक ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसने युवती के साथ आये दिन दुष्कर्म किया। युवती का आरोप है कि उसका विवाह उन्नाव जनपद के थाना औरास के ग्राम कोइलियाखेड़ा से तय था। लेकिन क्लीनिक संचालक ने उसकी ससुराल वीडियो क्लिप भेज उसका रिश्ता तुड़वा दिया। जिससे युवती ने परेशान होकर माल थाने में तहरीर दी है। इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक माल राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्रकरण की जानकारी नहीं है। मामले की जानकारी कर जांच करा उचित कार्यवाई की जायेगी।

lucknow

Jun 16 2024, 19:13

ईद-उल-अजहा यानी बकरीद  कल, नमाज की तैयारियां लगभग पूरी
लखनऊ । ईद-उल-अजहा यानी बकरीद सोमवार को मनाई जाएगी। ईद-उल-अजहा की नमाज की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। शहर की सभी मस्जिदों में साफ-सफाई का काम अंतिम दौर में है। ईद-उल-अजहा की सबसे बड़ी जमात ऐशबाग ईदगाह, टीले वाली मस्जिद और शिया समुदाय की सबसे बड़ी जमात बड़ा इमामबाड़ा स्थित आसिफी मस्जिद में होगी।

ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बताया कि मैदान की सफाई और नमाजियों के वुजू के लिए पानी की व्यवस्था की गई है। नमाज में सख्त गर्मी से निजात के लिए अल्लाह की बारगाह में बारिश के लिए दुआ की जाएगी। मौलाना ने कहा कि कुबार्नी 17, 18 और 19 जूून को होगी। वहीं टीले वाली मस्जिद के इमाम मौलाना फजलुल मन्नान रहमानी ने बताया कि तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। नमाजियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था नए पुल जाने वाले बंधे पर रहेगी। आसिफी मस्जिद के इमामे जुमा मौलाना सैयद कल्बे जवाद नकवी ने बताया कि आसिफी मस्जिद में मौलाना रजा हैदर नमाज अदा कराएंगे। तैयारियां मुकम्मल हो चुकी हैं।

*ईद-उल-अजहा की नमाज ईदगाह में अदा करें*

ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने ईद और ईद-उल-अजहा की नमाज ईदगाह में अदा करने की अपील की। उन्होंने कहा कि ईदगाह में नमाज अदा करने का सवाब बहुत ज्यादा है। मौलाना ने कहा कि ईद उल फित्र और ईद उल अजहा की नमाज के बाद खुतबा सुनना वाजिब है। खुतबे की आवाज सुनाई दे या न दें खुतबा खत्म होने तक खामोश और अदब के साथ बैठना चाहिये।
ईद उल अजहा की नमाज की समय सारणी
ऐशबाग ईदगाह सुबह 10 बजे
टीले वाली मस्जिद 9 बजे
आसिफी मस्जिद 11 बजे
ईदगाह उजरियांव गोमतीनगर 8 बजे
खदरा ईदगाह 9 बजे
ईदगाह मलेसेमऊ गोमतीनगर 8 बजे
मस्जिद नदवतुल उलमा 7.30 बजे
मस्जिद चमन वाली इरारतनगर डालीगंज 6 बजे
मस्जिद मदार बख्श इरादतनगर 6.15 बजे
मस्जिद सुभानअल्लाह डालीबाग 6 बजे
मस्जिद अमीर खां हसनगंज थाने के सामने 7 बजे
मस्जिद उस्मानिया इक्का स्टैंड डालीगंज 6.30 बजे
मस्जिद तक्वियतुल ईमान नादान महल रोड 6 बजे और 8 बजे
हरी मस्जिद डोर वाली हसनगंज डालीगंज 6.30 बजे
मस्जिद बिलालिया मीठी खिचड़ी 6.15 बजे
मस्जिद हमीर हमजा तकिया मुंशीगंज 7 बजे
मस्जिद चांद वाली तालकटोरा 8.30 बजे
मस्जिद एक मीनारा अकबरीगेट 7 बजे
मस्जिद कादिर खां तालकटोरा 8 बजे
मस्जिद उमर बिल्लौचपुरा 6.30 बजे
मस्जिद दरगाह शाहमीना शाह 8.30 बजे
मस्जिद शाही लाहौरगंज डालीगंज 7 बजे
मस्जिद हमजा तकिया मुंशीगंज डालीगंज 7 बजे
मस्जिद धन्नेखां डालीगंज स्टेशन 10 बजे
हैदरी मस्जिद बीरबल साहनी मार्ग 10 बज
मस्जिद हमजा जलालपुर राजाजीपुरम 7 बजे
मस्जिद इब्राहिमी गली मीरमाता 5.45 बजे
मस्जिद सिददीकिया अखाड़ेवाली बिल्लौचपुरा 5.40 बजे
मस्जिद फारूकिया हुसैनाबाद 7 बजे
इंदारे वाली मस्जिद मेंहदीगंज 8 बजे
मस्जिद नूरबाग काजी यहियागंज 7 बजे
मस्जिद सुनहरी नादान महल रोड 11.15 बजे
मस्जिद भईया साहब यहियागंज 5.45 बजे
नादान महल जामा मस्जिद 11 बजे

lucknow

Jun 16 2024, 19:11

संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता का कमरे में लटका मिला शव

मलिहाबाद, लखनऊ। संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता का शव दो मंजिलें पर बनें कमरे में दुपट्टे के सहारे हुक से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। मृतका के भाई ने साजिश के तहत हत्या किये जानें का आरोप लगाया है।

*माल पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम*     

माल थाना क्षेत्र के ग्राम चक सैदापुर निवासी सार्थक पाण्डेय का विवाह करीब तीन वर्ष पूर्व जनपद कन्नौज के तेरवा निवासिनी शुभी (25) के साथ हुआ था। रविवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में शुभी का शव दो मंजिलें पर बनें कमरे में दुपट्टे के सारे छत से लगे लगे हुक में लटका मिला। यह देख उसका पति भौचक्का रह गया। आनन-फानन उसने अपनी पत्नी को फंदे से उतारा। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। मृतका शुभी के परिवार में उसके पति सार्थक पाण्डेय के अलावा उसका एक डेढ़ वर्षीय पुत्र है। जिसका रो-रोकर बुरा हाल है। 

*साजिश के तहत हत्या किये जानें का लगा आरोप*

मृतका शुभी के भाई दीपू ने बताया कि विगत वर्ष सितंबर माह में उसकी बहन की ससुरालीजनों ने बुरी तरह पिटाई कर बच्चे को फेंक दिया था। दीपू का आरोप है कि उसकी बहन की हत्या साजिश के तहत की गयी है। ससुरालीजनों ने उसकी बहन के मौत की खबर तक नहीं दी थी। पुलिस से उन्हें जानकारी हुई थी की उसकी बहन का शव लटका मिला है। इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मृतका के परिजनों को सूचना दी जा चुकी है। कोई तहरीर अभी नहीं मिली है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्यवाई की जायेगी।