sultanpur

Jun 17 2024, 09:53

*योगा टीचर डाॅ.पूनम सिंह,सीएमएस डाॅ.एसके गोयल,उप मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.आमिर,डीपीएम,एनएमडीसी की छात्राएं रही मौजूद*
*मुख्य चिकित्साधिकारी ने योगा और ब्लडप्रेशर को लेकर कार्यालय में किया गोष्ठी का आयोजन* 

सुल्तानपुर,शरीर को कैसे चुस्त-दुरूस्त रखा जाए,खान-पान कैसा हो रोजमर्रा के जीवन में किर बात का ध्यान रखना चाहिए,इन तमाम विषयों को लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.ओम प्रकाश चौधरी द्वारा कार्यालय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया,जिसमें घटते-बढ़ते रक्तचाप और निजी जीवन में योगा का महत्व जैसे विषय पर चर्चा और निदान पर विस्तार से योगा प्रशिक्षिका डाॅ.पूनप सिंह ने मौजूद अधिकारी,क्रमचारी व एनएमडीसी की छात्राओं को योगा के बारे में विस्तार से बताया,गोष्ठी में मुख्य रूप से स्वशासी राजकीय मेडिकल काॅलेज/जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साधिक्षक डाॅ.एसके गोयल,उप मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.आमिर,डीपीएम संतोष कुमार, एनएमडीसी की छात्राएं व विभागीय क्रमचारियों की मौजूदगी रही,योगा और ब्लडप्रेशर के संबध में सभी ने अपने,अपने विचार व्यक्त किये,मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.ओम प्रकाश चौधरी ने कहाकि की स्वस्थ जीवन के लिए योगा और नियमित रहना आवश्यक है,उन्होने कहाकि यदि हम अपने जीवन में नियमित योगा और खानपान का ध्यान रखे,तो हमारा मन,मस्तिष्क और शरीर निरोगी रहेगा,नियमित योगा करने से आपके शरीर में विकार नही पैदा होते।

sultanpur

Jun 17 2024, 09:53

*योगा टीचर डाॅ.पूनम सिंह,सीएमएस डाॅ.एसके गोयल,उप मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.आमिर,डीपीएम,एनएमडीसी की छात्राएं रही मौजूद*
*मुख्य चिकित्साधिकारी ने योगा और ब्लडप्रेशर को लेकर कार्यालय में किया गोष्ठी का आयोजन* 

सुल्तानपुर,शरीर को कैसे चुस्त-दुरूस्त रखा जाए,खान-पान कैसा हो रोजमर्रा के जीवन में किर बात का ध्यान रखना चाहिए,इन तमाम विषयों को लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.ओम प्रकाश चौधरी द्वारा कार्यालय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया,जिसमें घटते-बढ़ते रक्तचाप और निजी जीवन में योगा का महत्व जैसे विषय पर चर्चा और निदान पर विस्तार से योगा प्रशिक्षिका डाॅ.पूनप सिंह ने मौजूद अधिकारी,क्रमचारी व एनएमडीसी की छात्राओं को योगा के बारे में विस्तार से बताया,गोष्ठी में मुख्य रूप से स्वशासी राजकीय मेडिकल काॅलेज/जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साधिक्षक डाॅ.एसके गोयल,उप मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.आमिर,डीपीएम संतोष कुमार, एनएमडीसी की छात्राएं व विभागीय क्रमचारियों की मौजूदगी रही,योगा और ब्लडप्रेशर के संबध में सभी ने अपने,अपने विचार व्यक्त किये,मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.ओम प्रकाश चौधरी ने कहाकि की स्वस्थ जीवन के लिए योगा और नियमित रहना आवश्यक है,उन्होने कहाकि यदि हम अपने जीवन में नियमित योगा और खानपान का ध्यान रखे,तो हमारा मन,मस्तिष्क और शरीर निरोगी रहेगा,नियमित योगा करने से आपके शरीर में विकार नही पैदा होते।

sultanpur

Jun 17 2024, 08:55

*पंचायत सहायकों ने पंचायतीराज मंत्री को सौंपा ज्ञापन,मानदेय बढ़ाने की कही बात*
सुलतानपुर,लोकसभा चुनाव के बाद सक्रिय हुए उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर शनिवार को सुलतानपुर पहुंचे। इस दौरान जनपद के पंचायत सहायकों ने अपनी समस्या और मानदेय वृद्धि को लेकर ज्ञापन सौंपा। पंचायत सहायक संघ सुलतानपुर के अध्यक्ष महेंद्र कुमार ने कहा कि पंचायत सहायक ग्राम पंचायत का केंद्र बिंदु है। संघ के महासचिव अकुंश यादव ने पंचायती राज मंत्री को अवगत कराते हुए बताया कि पंचायत सहायकों का अल्प मानदेय उनके आर्थिक और मानसिक रुप से शोषण का कारण बना हुआ है। इसलिए पंचायत सहायकों के मानदेय में बढ़ोतरी की जानी चाहिए। संघ के जिला उपाध्यक्ष किसलय ने कहा कि पंचायत सहायकों को मिलने वाला मानदेय ग्राम निधि से न देकर सीधा राज्य के माध्यम से डीबीटी कराया जाए। राधेश्याम ने मंत्री से बात करते हुए कहा कि पंचायत सहायक सरकार की योजनाओं का नियमित और सुचारू रूप से क्रियान्वित कर रहे हैं जिसका सीधा लाभ ग्राम पंचायत के प्रत्येक नागरिक को मिल रहा है। इसलिए पंचायत सहायकों के भविष्य को देखते हुए अनुबंध समाप्त कर समूह ग का कर्मचारी घोषित किया जाना चाहिए। ज्ञापन लेने के बाद पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने पंचायत सहायकों को आशावश्न देते हुए कहा कि आप सभी धैर्य बनाए रखें। इस संबंध में विचार विमर्श करके माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत कराऊंगा कि मनरेगा मजदूर से भी ज्यादा खराब हालत विभाग के पंचायत सहायकों की है और उनसे मानदेय बढ़ाने के लिए अनुरोध करूंगा। साथ ही पंचायत सहायकों की अन्य समस्याओं पर विचार विमर्श करके जल्द से जल्द निराकरण कराया जायेगा। इस दौरान भदैया ब्लॉक अध्यक्ष श्रवण कुमार, जयसिंहपुर ब्लॉक अध्यक्ष आयुष तिवारी, लंभुआ ब्लॉक अध्यक्ष पवन सरोज, धनपतगंज ब्लॉक अध्यक्ष लवकुश कुमार, अखंडनगर ब्लॉक अध्यक्ष पवन कुमार, दोस्तपुर ब्लॉक अध्यक्ष पवन कुमार, प्रांजुल तिवारी, विपिन यादव, उदयराज भारती, सौरभ शर्मा, श्वेता मिश्रा, प्रतिभा देवी, निकिता, शशी भारती, रूपम, रूबी, अंजनी मौर्य, निशा कुमारी, अनुपम कनौजिया, प्रदीप कुमार, राजकुमार, सलमान हवलदार वर्मा, संदीप यादव, रामहित राजभर, ज्योति, करिश्मा, सद्भावना, असलम, विशाल, अनुराग समेत बड़ी संख्या में पंचायत सहायक मौजूद रहे।

sultanpur

Jun 16 2024, 15:44

*गंगा दशहरा का पवित्र स्नान, गोमती मित्रों ने संभाली सीताकुंड धाम पर कमान*
सुल्तानपुर,संकल्प समर्पण व सहयोग के धनी गोमती मित्रों ने एक बार पुनः अपने को अक्षरश: साबित किया,गंगा दशहरा की पूर्व संध्या पर शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी गोमती मित्रों को स्नान पर्व के दिन प्रात ०५:०० बजे धाम पर उपस्थित रहने व पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसकी व्यवस्था के लिए निर्देशित कर दिया गया था। समय के पाबंद गोमती मित्र निर्देशित समय से पहले ही पहुंचकर साफ सफाई शुरू करते हुए धाम पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को यथासंभव सहयोग प्रदान करने व उन्हें स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित करते रहे,आरती संयोजक डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह ने उपस्थित श्रद्धालुओं से हर रविवार शाम होने वाली मां गोमती की आरती में उपस्थित रहने का निवेदन किया, "एक पौधा एक जन" कार्यक्रम के संयोजक सेनजीत कसौधन दाऊ ने दस लोगों को पौधा वितरित कर पौधे के वृक्ष बनने तक सेवा करने का संकल्प दिलवाया। स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम व स्नान पर्व की व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग के लिए विशेष रूप से संरक्षक रतन कसौधन, प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह,प्रबंधक राजेंद्र शर्मा, मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,संत कुमार प्रधान,दाऊ जी,राजेश पाठक, मुन्ना सोनी, राकेश सिंह दद्दू,आयुष,दिनकर सिंह,अजीत शर्मा अजय प्रताप सिंह,आलोक तिवारी, अरविंद,प्रदीप,अर्जुन,ओमप्रकाश कसौधन, सौरभ गुप्ता,सोनू सिंह, आदित्य शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

sultanpur

Jun 16 2024, 11:56

*जिला प्रशासन की बड़ी तैयारियों के बाद भी धोपाप धाम स्नान करने आए युवक की डूबने से हुई मौत,अधिकारियों के हाथपांव फूले*
सुल्तानपुर-गंगा दशहरा के अवसर पर धोपाप घाट पर स्नान करने आए युवक की डूबने से हुई मौत। प्रशासन ने गोताखोरों की मदद से शव को निकाला बाहर।विनोद सोनी पुत्र चंद्रबली सोनी निवासी लंभुआ के रूप में हुई मृतक की पहचान। लंभुआ थाना क्षेत्र के धोपाप घाट का मामला।
गंगा दशहरा पर आज जहां श्रद्धालु धोपाप घाट पर आस्था की लगाते है डुबकी। जनपद के लंभुआ में गंगा दशहरा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु धोपाप धाम पहुंचे और वे आस्था की डुबकी लगाये। आदि गंगा गोमती नदी में स्नान,दान व पूजा-अर्चना कर पुण्य अर्जित कर रहे है। जहां प्रसिद्ध तीर्थस्थल धोपाप धाम में वार्षिक धार्मिक आयोजन के लिए पुलिस-प्रशासन करती है पूरी तैयारियां। धोपाप धाम में मेलार्थियों व दुकानदारों का तीन दिन पहले से आना जाना शुरू हो गया था।

sultanpur

Jun 16 2024, 09:52

*5 दिनों पूर्व हुई युवक की हत्या के बाद हाईवे पर शव रखकर प्रदर्शन करने के मामले में पुलिस की बड़ी कार्यवाही*
सुल्तानपुर में 5 दिनों पूर्व हुई युवक की हत्या के बाद हाईवे पर शव रखकर प्रदर्शन करने के मामले में बड़ी कार्यवाही हुई है। पुलिस ने इस मामले में दलित नेता उदय प्रताप कोरी समेत दर्जन भर नामजद लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं पुलिस की इस कार्यवाही से हाईवे जाम कर प्रदर्शन करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल बीते 10 जून को धम्मौर थानाक्षेत्र के बिकना गांव में एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई थी और सिर धड़ से अलग कर झाड़ियों में छिपा दिया गया था। दूसरे दिन जब ग्रामीणों ने शव देखा तो हड़कंप मच गया। आनन फानन पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो मृतक की पहचान नगर कोतवाली के अफलेपुर के रहने वाले आलोक कोरी के रूप में हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया था। वहीं हत्या से नाराज परिजनों ने दलित नेता उदय प्रताप कोरी के नेतृत्व में आलोक का शव लेकर अमहट पहुंचे और सुबह 7 बजे ही शव को बीच चौराहे पर रखकर जाम लगा दिया और प्रदर्शन करने लगे। इस प्रदर्शन के चलते लखनऊ वाराणसी हाईवे के साथ साथ सुल्तानपुर अमेठी और रायबरेली मार्ग पूरी तरह ठप्प हो गया। सूचना मिलते ही तमाम पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अड़े रहे। घंटों बाद किसी तरह प्रशासन के अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और वे अंतिम संस्कार को राजी हुए जिसके बाद जाम खुल सका।

इसी मामले में अमहट चौकी इंचार्ज जगदीश सिंह की तहरीर पर राष्ट्रीय अंबेडकर सेना के अध्यक्ष उदय प्रताप कोरी, उनके भाई अजय कोरी, पप्पू , राजेश, हीरालाल, राम नरेश, सन्नू, मोलई, श्रीनाथ, पलटू राम, रामलौट और शोभनाथ के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, हाईवे अवरुद्ध करने, पत्थर बाजी करने सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। और मामले की तफ्तीश अनिल कुमार यादव को सौंप दी गई है। गौरतलब हो कि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस मामले के हत्यारोपी संदीप कोरी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के पीछे संदीप की पत्नी से मृतक आलोक के प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है।

sultanpur

Jun 16 2024, 03:06

*रोज रात में बिजली कटौती से लाखों लोगों की नींद हराम*
शहर हो या फिर गांव लगातार 10 दिनों से रात में हो रही कटौती से करीब लाखों की आबादी के सामने बिजली का संकट खड़ा हो गया है। भीषण गर्मी में सोने के वक्त बिजली कटौती से लोग परेशान हो गए हैं। लोगों के गर्मी से बचने के सारे इंतजाम धरे के धरे ही रह गए हैं। उनकी नींद हराम हो गई है। बढ़ती और तपती गर्मी से विद्युत वितरण निगम संयंत्र लोड सहन करने से जवाब दे चुके हैं। लोड नहीं झेल पाने से रात में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक उपकेंद्रों के फीडरों पर लोड बढ़ते ही उन्हें क्रमवार से बंद कर दिए जाने लगे है। प्रत्येक फीडरों को 15 से 30 मिनट के अंतराल पर बंद करके फिर चालू करने की प्रक्रिया करीब रात से ही रोज चल रही है। फीडरों को रात रोज 30 मिनट के अंतराल पर बंद किए जाने से शहर और ग्रामीण क्षेत्र की जनता की नींद उड़ गई है। लोकसभा मतगणना के बाद से ही सोने के समय 15 से 30 मिनट के अंतराल पर बिजली कटौती होने से लोगों की नींद में बाधा खड़ी हो गई है। आपूर्ति व्यवस्था पटरी पर लाने और अपने संयंत्रों को बचाने के लिए विद्युत विभाग/निगम के अधिकारियों के पास विद्युत कटौती के अलावा कोई विकल्प और बहाना नहीं बचा है।

sultanpur

Jun 16 2024, 02:32

*गंगा दशहरा पर आज श्रद्धालु धोपाप घाट पर आस्था की लगाएंगे डुबकी*
सुल्तानपुर जनपद के लंभुआ में गंगा दशहरा पर आज रविवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु धोपाप धाम पहुंचेंगे और वे आस्था की डुबकी लगाएंगे। आदि गंगा गोमती नदी में स्नान, दान व पूजा-अर्चना कर पुण्य अर्जित करेंगे। प्रसिद्ध तीर्थस्थल धोपाप धाम में वार्षिक धार्मिक आयोजन के लिए पुलिस-प्रशासन ने की है पूरी तैयारियां। धोपाप धाम में मेलार्थियों व दुकानदारों का तीन दिन पहले से आना शुरू हो गया था। लंभुआ के दियरा रोड से होकर लोगों की भीड़ मेला क्षेत्र में पहुंचने लगी। मेला प्रभारी निरीक्षक अखंड देव मिश्र ने बताया कि मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल,पीएसी,फायर टेंडर की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा घाट पर पर्याप्त स्थानीय गोताखोर भी लगाए जाएंगे। स्थानीय प्रशासन ने पूरे मेलाक्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था की है।

sultanpur

Jun 16 2024, 02:07

*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत शांति व्यवस्था के सम्बन्ध में पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न*
सुलतानपुर 15 जून/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल की उपस्थिति में आगामी त्यौहार ज्येष्ठ माह गंगा दशहरा, ईद-उल-अजहा (बकरीद), ज्येष्ठ माह का बड़ा मंगल आदि के दृष्टिगत कानून/शांति व्यवस्था, साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित नये मीटिंग हॉल में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में नगर के संभ्रांत व्यक्ति, धर्मगुरु, मौलवी, सुरक्षा संगठन समिति के पदाधिकारीगण आदि उपस्थित रहे। बैठक में आगामी त्योहारों की तैयारियों- साफ-सफाई, बिजली, पानी, धार्मिक सद्भाव आदि के सम्बन्ध में सभी धर्मगुरुओं, सम्भ्रान्त नागरिकों व सम्बन्धित अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी से अपील की गयी कि आगामी त्यौहार के दृष्टिगत आपसी भाईचारे व सद्भावना के साथ मनाया जाय। उन्होंने कहा कि उक्त त्योहारों के दृष्टिगत साफ-सफाई, बिजली, पानी सहित समस्त तैयारियों के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों दिये गये हैं। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर नजर रखें, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, शांति सुरक्षा बनी रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी आगामी त्यौहार को आपसी भाईचारे व शांतिपूर्ण ढंग से मनायें। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारीगण व थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि आगामी त्योहार के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु निगरानी रखें व पैदल मार्च भी करें। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त प्रबन्ध किये गये हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि आगामी त्योहार को सौहार्दपूर्ण व आपसी भाईचारे के साथ मनायें।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) एस.सुधाकरन,मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक अरूण चन्द्र,समस्त उपजिलाधिकारी,समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित नगर के संभ्रांत व्यक्ति, धर्मगुरु,मौलवी,सुरक्षा संगठन समिति के पदाधिकारीगण सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

sultanpur

Jun 15 2024, 20:04

*बेसिक शिक्षिका अनुपम शुक्ला को राष्ट्रीय शैक्षिक समागम हरिद्वार में किया गया सम्मानित*
सुलतानपुर की बेसिक शिक्षिका अनुपम शुक्ला को राष्ट्रीय शैक्षिक समागम हरिद्वार में किया गया सम्मानित,कार्यक्रम में कुल 6 महत्वपूर्ण पुस्तकों का विमोचन भी हुआ। हरिद्वार/ सुलतानपुर उत्तराखंड एस सी आर टी के राज्य समन्वयक, नियोजन, डॉ अजय कुमार चौरसिया तथा वरिष्ठ एवं राष्ट्रीय साहित्यकार डॉक्टर रजनीकांत शुक्ला की अध्यक्षता में हरिद्वार की पावन नगरी में राष्ट्रीय शैक्षिक समागम,कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रदेश एवं कई राज्यों से शिक्षक/लेखक शामिल हुए। जिसमे सुलतानपुर जनपद की बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत शिक्षिका अनुपम शुक्ला को उनके शिक्षा विभाग में विगत वर्षों से अनवरत योगदान और उत्कृष्ट लेखन तथा उपलब्धियों को देखते हुए अनुपम शुक्ला को प्रशस्ति पत्र और शील्ड तथा उनके द्वारा स्वरचित लेखन के कार्य का विमोचन करते हुए उन्हें शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर प्रारंभ किया गया। हिंदी साहित्य के अनमोल मोती, सम्पादक-मनीष देव, सह सम्पादक- अमिता सचदेव, स्वालंबन (तृतीय संस्करण) संपादक-मनीष देव, सह सम्पादक- डॉ.अनिल चौबे, डॉ. रजनी रंजन जायसवाल, हरि मंजरी, सम्पादक-रीना गुप्ता की महत्वपूर्ण पुस्तकों का विमोचन भी हुआ। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में वरिष्ठ एवं राष्ट्रीय साहित्यकार रजनीकांत शुक्ल, रमेश रमन, भूदत्त शर्मा, उत्तराखंड एस सी आर टी के राज्य समन्वयक, नियोजन, डॉ अजय कुमार चौरसिया की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में 10 राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों द्वारा पुरस्कार के संदर्भ में विशेष सत्र एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यक्रम का संयोजन "सृजन" अंतरराष्ट्रीय कला, साहित्य, संस्कृति न्यास अयोध्या के राष्ट्रीय संयोजक मनीष देव के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संतोष कुमार, पंकज आर्या, सुरेश कुमार, श्री प्रकाश पाठक (जिला संयोजक) "सृजन" अयोध्या, मांडवी सिंह, सरिता तिवारी, अनुराधा बब्बर, आशीष कुमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सभी पुस्तकों में कुल 132 शिक्षकों के लेख/शोध पत्र/ गीत आदि संकलित किए गए हैं। कार्यक्रम में "सृजन" की झारखंड राज्य की प्रदेश संयोजक पूनमलता की पुस्तक हिंदी साहित्य के बदलते परिदृश्य, ऋण शोध एवं "सृजन" की उत्तराखंड राज्य की प्रदेश संयोजक मीना रवि की पुस्तक माता-पिता का आशीर्वाद का भी विमोचन हुआ। "सृजन" अंतरराष्ट्रीय कला, साहित्य, संस्कृति न्यास अंतर्गत कई प्रदेशों में प्रदेश संयोजक एवं उत्तर प्रदेश में जिला संयोजक/सह-संयोजक का मनोनयन हो चुका है, एवं प्रक्रिया जारी है। वर्ष 2025 में अयोध्या में इस कार्यक्रम को और वृहद रूप में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का सफल संचालन पंकज आर्या द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।