Ayodhya

Jun 14 2024, 19:16

प्रचंड गर्मी में पानी नही अमृत बाट रही मां शांति सेवा फाउंडेशन - प्रो. मिर्जा शाह

अयोध्या धाम। मां शांति सेवा फाउंडेशन के कार्य कतार्ओं द्वारा अंगूरी बाग रामपथ रोड बस स्टॉप पर प्रचंड गर्मी को देखते हुए ज्येष्ठ मास के तीसरे बड़े मंगल के अवसर पर लगभग 5000 राहगीरों को ठंडा शरबत एवं बिस्किट का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर मिर्जा शहाब शाह वाणिज्य संकायाध्यक्ष, साकेत महाविद्यालय अयोध्या ने शरबत वितरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रोफेसर शाह को संस्था संरक्षक बसंत राम, अध्यक्ष नेहा कुमारी, कार्यकारी अध्यक्ष प्रज्ञा श्रीवास्तव, कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ सदस्य विनय प्रकाश मौर्य ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण एवं पट्टिका भेंटकर सम्मान किया। प्

ा्रोफेसर शाह ने कहा कि समाज सेवा हर व्यक्ति को करना कोई जरूरी नहीं कि केवल समाज सेवी ही सेवा करे हर व्यक्ति को सेवा में भाग लेना चाहिए पानी अमृत के सामान है प्रचंड गर्मी में शरबत या पानी वितरण करना सबसे बड़ा पुण्य है यकीनन यह कार्य सराहनीय है मैं संस्था टीम को सराहनीय योगदान के लिए शुभकामना देता हूं। संरक्षक बसंतराम ने बताया कि संस्था प्रत्येक वर्ष बड़ा मंगल के पखवाड़े में सेवा कार्य करती है। करीब 5000 राहगीरो ने शरबत पिया और इस गर्मी में अपनी प्यास बुझाई संस्था आगे भी सेवा कार्य में तत्पर रहेगा।

कार्यक्रम में मनोरमा साहू अर्चना गोस्वामी रोली श्रीवास्तव एकता रस्तोगी रामकिशन सुबोध श्रीवास्तव सुषमा गौतम सूरज चौधरी शारदा सिन्हा राज सिंहा अमरेश श्रीवास्तव शाश्वत सिन्हा शिखा श्रीवास्तव, पियूष रंजन, शोभित मिश्रा,ज्योति कुमारी, संजय, श्रीवास्तव राजेश चौबे आकाश गुप्ता अमरेश चंद्र मिश्र , विकास श्रीवास्तव, शिव शंकर भारती , बुशरा अंजुम, काजल प्रजापति , सूरज चौधरी राम शंकर , एकता रस्तोगी , शाश्वत सिंह, अमरेश सिन्हा , सीमा श्रीवास्तव आदि ने इस अवसर पर प्रतिभाग किया ।

Ayodhya

Jun 14 2024, 19:15

मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं - दुर्गेश कुमार पांडेय

अयोध्या । भगवान राम की नगरी अयोध्या में श्री अयोध्या तीर्थ पुरोहित समाज सेवा ट्रस्ट द्वारा लगातार राम भक्तों की सेवा में तत्पर रहता है ह्ण तीर्थ पुरोहित समाज के अध्यक्ष का सख्त निर्देश रहता है कि अयोध्या आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को कोई समस्या न हो इसके लिए ट्रस्ट हमेशा तत्पर रहता है ।

श्री अयोध्या तीर्थ पुरोहित समाज सेवा ट्रस्ट द्वारा 22 जून को गंगा दशहरा पर भव्य सरजू आरती करेगा एवं जेठ मास के चौथे मंगलवार को बृहद प्रसाद वितरण एवं जल प्याऊ की व्यवस्था श्री अयोध्या तीर्थ पुरोहित समाज सेवा ट्रस्ट के नेतृत्व में किया जाएगा । दुर्गेश कुमार पांडेय ने कहा कि मानव धरा पर आने के बाद समाज सेवा से बढ़कर दूसरा कोई धर्म नहीं है यही ईश्वर के द्वारा दिया हुआ संपत्ति समय सभी समाज सेवा के लिए समर्पित है ह्ण जब तक ईश्वर ने इस शरीर में प्राण रखेगा तब तक मानवता के प्रति समर्पित रहूगा ।

Ayodhya

Jun 14 2024, 19:14

नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता व भाषण का हुआ आयोजन

अयोध्या। नशा मुक्त भारत एवं जन जागरूकता कार्यक्रम एवं 12 जून से 24 जून तक जागरूकता पखवारा के अन्तर्गत एसएनटी कम्प्यूटर इंग्लिश स्पोकन इन्स्टिट्यूट पूरे काजी रुदौली मे नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता में जितेन्द्र ने प्रथम स्थान, रागिनी ने द्वितीय स्थान,लक्ष्मी गुप्ता ने तृतीय स्थान ,देवेन्द्र ने चौथा स्थान प्राप्त किया।

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुलदीप यादव,द्वितीय स्थान स्वीटी शर्मा,तृतीय स्थान रिचा सिंह, चौथा स्थान शुभम ने प्राप्त किया। जिला मद्य निषेध अधिकारी सन्जना सिंह ने कार्यक्रम मे उपस्थित बच्चों को नशा न करने कि शपथ दिलाई । छात्र -छात्राओं को शुभांकर वेल्फेयर सोसायटी के चेयरमैन रमेश कुमार यादव ने कहा नशा नाश का दूजा नाम, धन समाज घर से हो जाता बेकाम,और नशे के दुष्परिणाम पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर इन्स्टिट्यूट के डायरेक्ट संदीप कुमार राजपूत जीत बहादुर लोधी, अमर बहादुर, अशीष मिश्र महेश साहू इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।

Ayodhya

Jun 14 2024, 19:13

समाजवादी पार्टी के निवर्तमान राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दानू यादव के नेतृत्व में हुआ पौधरोपण

सोहावल अयोध्या। चिर्रा मोहमदपुर मजरे भवानी का पुरवा में हुआ पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से दुर्गा प्रसाद यादव आशीष यादव नीरज यादव राम लाल यादव अबू खैर खान गुफरान खान डाक्टर जफर हाशमी जुनैद अंसारी कादिर खान राजन पासवान राम प्रताप कोरी चंद्रेश रावत अर्जुन कुमार बजरंगी निषाद अंकित कुमार अभिषेक यादव भल्लू संजेश यादव राहुल यादव अखिलेश यादव शानू यादव पवन यादव विक्की यादव गोलू यादव लक्ष्मण यादव सहदेव यादव निखिल यादव अभी यादव आमर्ष यादव राजेश यादव आकर्ष सिंह उदय यादव विजय यादव आदि समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। मौजूद लोगो ने इस दौरान अधिकाधिक संख्या में पौधरोपण करने का भी संकल्प लिया ।

Ayodhya

Jun 13 2024, 20:15

उत्तर प्रदेश एक नया कीर्तिमान बनाने की तरफ अग्रसरः कुलपति

कुमारगंज अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मुख्य क्रीड़ा परिसर में ऑनलाइन योग शपथ ग्रहण का विश्व कीर्तिमान बनाने को लेकर विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई। इसके बाद मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने योगाभ्यास किया। इस दौरान कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के दिशा-निर्देशन में विश्व के पटल पर एक नया कीर्तिमान बनाने के लक्ष्य से सभी को अवगत कराया।

कुलपति ने विवि के शिक्षकों वैज्ञानिकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई। सभी ने एक स्वर में दोहराया “मैं अपने और अपने परिवार के साथ नियमित रूप से अभ्यास करके योग को जीवनशैली के रूप में अपनाने की प्रतिज्ञा करता हूं”। कुलपति ने कहा कि अपना उत्तर प्रदेश विश्व के पटल पर एक नया कीर्तिमान स्थापित करने में अवश्य सफल होगा।

कुलपति ने विद्यार्थी, शिक्षक, पुरातन छात्र-छात्राएं, अधिकारी, कर्मचारी एवं अभिभावकों से बढ़-चढ़कर ऑनलाइन योग की शपथ लेने की अपील की। इस लक्ष्य को सफल बनाने में सभी को एक साथ मिलकर आगे आना होगा जिससे अपना उत्तर प्रदेश एक नया कीर्तिमान बनाने में सफल हो सके। उन्होंने सभी से अपील किया कि अपने मित्रों, परिजनों एवं आस-पास के लोगों को भी ऑनलाइन योग शपथ ग्रहण के लिए प्रेरित करें और इसका हिस्सा बनाएं।

कुलपति ने समस्त कृषि विज्ञान केंद्रों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपने- अपने क्षेत्र से लगभग दो हजार किसानों एवं उनके परिवार के लोगों को ऑनलाइन शपथ से जोड़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस अभियान से विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांवों को भी जोड़ा जाएगा और ऑनलाइन योग की शपथ दिलाई जाएगी । योग समन्वयक डा. देवनारायण पटेल ने बताया कि ऑनलाइन योग शपथ को सफल बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। योग की ऑनलाइन शपथ के लिए लिंक पर जाकर इस अभियान से जुड़ सकते हैं जो राजभवन व विश्वविद्यालय के पोर्टल पर योगा प्लेज डाट इन पर उपलब्ध है। योग सप्ताह दिवस 15 से 21 जून तक मनाया जाएगा।

Ayodhya

Jun 13 2024, 20:09

सोहावल तहसील में अंगद की तरह पांव जमाए है प्राइवेट कर्मचारी

सोहावल अयोध्या। सोहावल तहसील में कई पटल पर कार्य कर रहे लगभग एक दर्जन प्राइवेट कर्मचारियों को हटाने के लिए बार के अधिवक्ताओं ने कई बार तहसील के उच्च अधिकारियों के सामने आवाज उठाई लेकिन अधिकारियों के लिए दुधारू गाय साबित रहे प्राइवेट कर्मचारी अंगद की तरह पांव जमाऐ हुए है इसी को लेकर फैला आपसी मतभेद पूरी तरह से बढ़ चुका है। अधिकारियों और अधिवक्ताओं के बीच फैले मतभेद के चलते अधिवक्ताओं की महीनो से हड़ताल निरंतर जारी है। जिसके चलते तहसील में आने वाले वादकारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बार के अधिवक्ताओं ने बताया जनता की समस्याओं का सही समय पर निस्तारण ना होना जनता को न्याय न मिलने, शासन के आदेश के बावजूद तहसील में कार्यरत अनाधिकृत प्राइवेट कर्मियों को न हटाये जाने के साथ अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रयागदत्त तिवारी के सार्वजनिक मार्ग पर अतिक्रमण के मामले में तहसील

के अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने से नाराजगी बढ़ती गई।जिसके चलते अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव देकर हड़ताल शुरू कर दिया।

बार बेंच के बीच बढ़ा मतभेद अधिकारियों की उदासीनता के चलते दूर नही हो सका।वहीं महीने भर से अधिक समय तक लगातार तहसील के अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी रहने की वजह से वादकारियों को बैरंग तारीखे लेकर वापस घर लौटना पड़ रहा है। सोहावल तहसील बार अध्यक्ष लखणधर त्रिपाठी महामंत्री अनूप कुमार पांडे मुन्ना पूर्व बार अध्यक्ष सुधीर कुमार मिश्रा प्रथम उपाध्यक्ष अरुण दूबे ने बताया कि तहसील में कोई कार्य नियमानुसार समयबद्ध तरीके से नही हो रहा है।इन प्राइवेट कर्मचारियों को बिना सुविधा शुल्क के कार्य कराने में वादकारियों के पसीने छूट जाते है।जब तक अधिवक्ताओं की मूलभूत समस्याओं का निराकरण नहीं होगा।तब तक अधिवक्ता न्याययिक कार्य से विरत रहेंगे।

Ayodhya

Jun 13 2024, 20:05

महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच

मिल्कीपुर अयोध्या। खण्डासा थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने अपने रिश्तेदारों के खिलाफ पुलिस को दोषी ठहराते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने आरोप लगाया है कि वह 10 जून को मंदिर दर्शन करने गई थी। इसी पर कुमारगंज थाना के अंतर्गत पुलिस चौकी देवगांव क्षेत्र के एक गांववासी से रिश्तेदार मिले। रिश्तदार ने बातचीत करने के बाद घर छोड़ने के मकसद से अपनी मोटर साइकिल पर बैठा लिया और खण्डासा क्षेत्र के टिकटी जंगल स्थित पूरन दास कुटी के पास ले गया और दुर्व्यवहार किया ।

पुलिस ने कहा कि पीड़ित के द्वारा की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पीड़ित महिला को मेडिकल के लिए भेज दिया। पुलिस चौकी प्रभारी खण्डासा सुंदर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Ayodhya

Jun 13 2024, 20:04

अयोध्या में धड़ाम से ढहने लगा है प्रॉपर्टी डीलरो का कारोबार

अयोध्या। पहले से ही लगातार गिर रहे अयोध्या के प्रॉपर्टी बाजार को और भी तगड़ा झटका लगा । भाजपा का लोकसभा का चुनाव हारने के कारण पूरे देश विदेश से निवेशकों खासकर सनातानियो ने अयोध्या से मुंह मोड़ना शुरू कर दिया है । रामभक्तो पर गोली चलाने वाली पार्टी के सांसद को चुन कर अयोध्या क्षेत्र वासियों ने खुद अपने व्यापार पर बड़ा वज्रपात कर लिया है जिसका दूरगामी परिणाम भी काफी नुकसानदायक है। यात्रियों की भीड़ कम हो रही है ।जिससे ना सिर्फ प्रॉपर्टी बाजार ढह रहा है वरन होटल रेस्टोरेंट आदि दुकानों पर भी ग्राहकों की संख्या गिर रही है ।

वैसे भी बेहिसाब फ्राड, कागज़ो में असंख्य पेचीदगियां, लचर तहसील तथा अव्यवस्थित प्रशासन और कोर्ट में बड़ी तादात में लंबित मुकदमों के कारण भी अब ज्यादातर निवेशको ने अयोध्या से दूरी बनानी शुरू कर दी है । जिससे अयोध्या का प्रॉपर्टी होटल रेस्टोरेंट आदि बाजार धड़ाम से गिर गया है जिसके आगे और भी तेजी से गिरने की सूचनाएं है । प्रॉपर्टी भी ज्यादातर बिकनी कम हो गई है,और जो निवेशक खरीद चुके है वो भी बेचकर निकलने में ही समझदारी समझ रहे हैं ।एक हफ्ते में ही दाम करीब 25% से ज्यादा गिर गए हैं ।

Ayodhya

Jun 13 2024, 20:02

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने दिया जरूरी जानकारी

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना के लाभार्थियों को भुगतान आधार बेस्ड प्रणाली के अन्तर्गत किया जायेगा। तत्कम में उक्त योजना के लाभार्थियों से अनुरोध है कि जिन लाभार्थियों के बैंक खातों में आधार लिंक (एन0पी0सी0आई0) अपडेट नहीं है वह सभी लाभार्थी यथाशीघ्र अपने बैंक खाते में आधार लिंक (एन0पी0सी0आई0) तत्काल अपडेट करने का कष्ट करें। ताकि वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रथम तिमाही की किस्त जनपद के समस्त लाभार्थियों को प्राप्त हो सके। उक्त जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी अयोध्या ने दी है।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि जनपद अयोध्या में उतरौला फैजाबाद इलाहाबाद मार्ग (आबकारी गोदाम से नाका चुंगी चैराहा तक) के 02 लेन में चैड़ीकरण एवं विस्तारीकरण का कार्य प्रगति पर है। उक्त मार्ग पर दिनांक 12 जून 2024 से गहरे नाले की खुदाई कराया जाना है, जिसके लिए एक लेन पर यातायात बंद किया जाना नितान्त आवश्यक है ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना न होने पाये। उक्त जानकारी अधिशाषी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग अयोध्या ने दी है।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा संचालित दुकान निर्माण/संचालन योजना के अंतर्गत दिव्यांगजन को उनके पुनर्वास हेतु दुकान संचालन हेतु रूपये 10000/- (दस हजार मात्र) की धनराशि स्वीकृत की जाती है, इस धनराशि में से रू 2500/- की धनराशि अनुदान के रूप में तथा शेष धनराशि रु 7500/- ऋण के रूप में 4 प्रतिशत साधारण ब्याज की दर पर उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था है। इसी प्रकार दुकान निर्माण हेतु प्रश्नगत योजनान्तर्गत रू 20000/- (बीस हजार मात्र) की धनराशि दुकान बनवाने के लिए स्वीकृत की जाती है। इस धनराशि में से रू 5000/- की धनराशि अनुदान के रूप में तथा शेष धनराशि 4 प्रतिशत साधारण ब्याज की दर पर ऋण के रूप में उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था है।

प्रश्नगत योजना के अन्तर्गत पात्रता की शर्तें हैं, जिसमें दुकान संचालन हेतु आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी हो, आवेदन करते समय आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम व 60 वर्ष से अधिक न हो, आवेदक की आय समय-समय पर शासन द्वारा गरीबी रेखा के लिए निर्धारित आय सीमा के दो गुने से अधिक न हो तथा मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रदत्त दिव्यांगता प्रमाण-पत्र के अनुसार दिव्यांगता 40 प्रतिशत से कम न हो। दुकान निर्माण योजना हेतु-आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी हो, आवेदन करते समय आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम व 60 वर्ष से अधिक न हो, आवेदक की आय समय-समय पर शासन द्वारा गरीबी रेखा के लिए निर्धारित आय सीमा के दो गुने से अधिक न हो, मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रदत्त दिव्यांगता प्रमाण-पत्र के अनुसार दिव्यांगता 40 प्रतिशत से कम न हो तथा दुकान निर्माण हेतु उसकी स्वयं के नाम से कम से कम 110 वर्ग फिट जमीन ऐसी जगह पर हो अथवा लीज पर लेने में समर्थ हो और जहां दुकान बनवाये जाने पर चलने की पूरी सम्भावना हो।

प्रश्नगत योजना के अन्तर्गत इच्छुक दिव्यांगजन योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आनलाइन http//divyangjandukan.upsdc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करते समय आवेदक फोटो, आय व जाति प्रमाण पत्र, आधार, सक्षम अधिकारी से निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र, राष्ट्रीयकृत बैंक में संचालित बैंक खाता, अधिवास का प्रमाण पत्र आदि अभिलेखों की स्व प्रमाणित प्रतियों के साथ उपरोक्त वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करते हुए यथास्थान वांछित अभिलेख अपलोड करते हुए आवेदन करें, साथ ही ऑनलाइन सबमिट आवेदन पत्र की प्रिंट प्रति एवं अपलोड किये गये वांछित प्रपत्रों की स्वप्रमाणित हार्ड कॉपी कार्यालय, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, विकास भवन, भूतल, अयोध्या के कार्यालय में जमा करने का कष्ट करें। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस में सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उक्त जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अयोध्या ने दी है।

Ayodhya

Jun 13 2024, 20:01

अवध विवि के विभिन्न कोर्साें में प्रवेश आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के विभिन्न कोर्साे के साथ संघटक राजकीय महाविद्यालयों के समस्त कोर्सों व सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित एलएलबी त्रिवर्षीय एवं पंचवर्षीय, एमएड, बीपीएड व एमपीएड कोर्साे में प्रवेश के लिए आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित की गई है। वहीं विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित व्यवसायिक कोर्साे में एलएलबी, एलएलएम, एमएड एवं फार्मेसी में प्रवेश परीक्षा का आयोजन 06 जुलाई से कराया जाना प्रस्तावित है। परिसर के स्नातक व वोकेशनल स्नातक कोर्सो में प्रवेश काउंसिलिंग की सूचना 15 जून के बाद घोषित की जायेगी। दूसरी ओर बीटेक के विभिन्न ब्रांचो में जेई मेंस के स्कोर के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा।

इसके अलावा बीटेक, एमटेक व एमसीए के अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की साइट पर जाकर भी प्रवेश के लिए आॅनलाइन आवेदन कर सकते है। वहीं एमबीए कोर्स में प्रवेश सीयूईटी के आधार पर होगा । विवि आवासीय प्रवेश समन्वयक प्रो0 शैलेन्द्र कुमार के हवाले से मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में स्नातक, वोकेशनल स्नातक, परास्नातक, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट के साथ संघटक राजकीय महाविद्यालय तथा सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित एलएलबी त्रिवर्षीय एवं पंचवर्षीय, एमएड, बीपीएड व एमपीएड कोर्साे में प्रवेश हेतु आनलाइन आवेदन मांगे गए है। जिनकी अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित की गई है। विभिन्न कोर्साे में अंतिम वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी भी प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते है। प्रवेश हेतु आॅनलाइन आवेदन की सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड है ।