lucknow

Jun 13 2024, 20:19

लू और भीषण गर्मी से ट्रक चालक समेत तीन लोगों की मौत, 24 घंटे में 16 लोगों की हालत नाजुक होने अस्पताल में कराया गया भर्ती
लखनऊ । बुंदेलखंड की पठारी धरती पर लू का कहर जारी है। गुरुवार को लू और भीषण गर्मी से ट्रक चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जिला अस्पताल व निजी क्लीनिकों में उल्टी, दस्त, बुखार व पेटदर्द के मरीजों की भरमार है। 24 घंटे में 16 लोगों की हालत नाजुक होने पर अस्पताल के वार्डों में भर्ती कराया गया। चिकित्सक तेज धूप से बचाव और अधिक से अधिक पानी पीने की सलाह दे रहे हैं।

गुरुवार को जिला अस्पताल की ओपीडी खुलते ही मरीजों की भारी भीड़ जुटी। ओपीडी में 729 मरीज पहुंचे। 24 घंटे के अंदर उल्टी, बुखार व पेटदर्द से पीड़ित रमेश, शमीम, अनीता, भूमिका, आयुष, श्रेयांश, लक्ष्मी, सौरभ, दद्दू, रामपाल, इमाम, कंचन, हल्के, सृष्टि, महेंद्र और मुन्नी की हालत नाजुक होने पर वार्डाें में भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है। जनपद प्रतापगढ़ के कुर्रही गांव निवासी सर्वेश कुमार उर्फ दीपक (42) ट्रक चालक था। गुरुवार को वह गिट्टी लेने पत्थरमंडी कबरई आया था।तभी पीएनसी क्रशर प्लांट के पास हालत बिगड़ने पर उसने सड़क किनारे ट्रक खड़ा कर दिया। नीचे उतरते ही वह अचेत होकर गिर गया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं, कहरा निवासी जयनारायण (50) खेत गया था। जहां वह अचेत होकर गिर गया और मौत हो गई। मृतक के चचेरे भाई छंगू सिंह ने बताया कि जयनारायण की मौत लू लगने से हुई है। इसी तरह थाना खन्ना के पुरा गांव निवासी दिनेश सिंह (55) बारह बीघा भूमि में खेती-किसानी करके भरण-पोषण करता था। बुधवार की शाम वह खेत से घर वापस लौटा। तभी अचानक गर्मी के चलते हालत बिगड़ गई। परिजन उसे जिला अस्पताल लाए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई समर सिंह ने बताया कि भीषण गर्मी में हालत बिगड़ने से भाई की मौत हुई है। उधर, सीएमएस डाॅ. पीके अग्रवाल का कहना है कि गर्मी व लू के प्रकोप से मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। चिकित्सक उपचार के साथ आवश्यक सलाह भी दे रहे हैं।

lucknow

Jun 13 2024, 20:18

उपचुनाव : फैजाबाद लोकसभा सीट से हारने के बाद अब भाजपा के लिए मिल्की पुर सीट बनी प्रतिष्ठा का सवाल
लखनऊ/ अयोध्या । वैसे तो यूपी में लोकसभा चुनाव के दौरान जो विधायक सांसद बन गए है वहां पर उप चुनाव होगा। इसी के क्रम में अवधेश प्रसाद के द्वारा खाली की गई सीट मिल्कीपुर में उपचुनाव होने हैं। फैजाबाद की हार के बाद यह सीट भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन चुकी है। दूसरी ओर चूंकि यह सीट सपा की है इसलिए सपा पर एक मनोवैज्ञानिक दबाव पहले से है। उपचुनाव के लिए जिले की मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा में कई दावेदार सामने आ गए हैं। इनमें पूर्व विधायक से लेकर जिला पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान तक शामिल हैं। पासी समाज से सबसे ज्यादा नाम सामने आए हैं। यदि सपा ने भी पासी समाज से उम्मीदवार उतारा तो किसी अन्य जाति के प्रत्याशी पर भी विचार किया जा सकता है।

अवधेश प्रसाद के  सांसद बनने से खाली हो गई है यह सीट

जिले की मिल्कीपुर सीट से विधायक रहे अवधेश प्रसाद के सांसद निर्वाचित होने के बाद यहां अब उपचुनाव होना है। सपा के वरिष्ठ नेता प्रसाद ने विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। अब निर्वाचन आयोग को उपचुनाव की घोषणा करनी है। इसी के साथ लोकसभा चुनाव में हार का सामना करने वाली भाजपा में इस सीट पर एक बार कब्जा जमाने के मकसद से हलचल शुरू हो गई है।

भाजपा को यहां पर 7,733 मतों से हार का सामना करना पड़ा था

जानकारी के लिए बता दें कि वैसे तो यहां से पूर्व विधायक रहे बाबा गोरखनाथ अपनी उम्मीदवारी तय मानकर चल रहे हैं। यह अलग बात है कि पार्टी ने अभी कुछ फाइनल नहीं किया है। वैसे भी गोरखनाथ को वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा के अवधेश प्रसाद ने 12, 923 वोटों से पराजित किया था। इसके बाद हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में भी गोरखनाथ पार्टी प्रत्याशी लल्लू सिंह को इस सीट पर नहीं जीता सके। भाजपा को यहां पर 7,733 मतों से हार का सामना करना पड़ा था। गोरखनाथ वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में 28,076 वोटों से जीतकर पहली बार विधायक चुने गए थे।

कई दावेदारों की वजह से पार्टी को चयन करने में आएगी मुश्किल

इस बीच गोरखनाथ के अलावा टिकट के दावेदारों के रूप में जो नाम सामने आए हैं, उनमें पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी, नीरज कनौजिया, आरएसएस की पृष्ठभूमि से जुड़े रहे जिला महामंत्री काशीराम रावत, राधेश्याम त्यागी, चंद्रभानु पासवान, लक्ष्मी रावत और जिला पंचायत सदस्य बबलू पासी प्रमुख हैं। इसमें से कई पासी समाज से आते हैं। इस समाज से कई दावेदारों के चलते पार्टी के लिए एक नाम का चयन करना थोड़ा मुश्किल होगा। ऐसे में किसी अन्य बिरादरी से जुड़े चेहरे को भी आजमाया जा सकता है। फिलहाल संगठन ने सभी नामों पर विचार करते हुए दावेदारों की जीत और हार की संभावनाओं को खंगालना शुरू कर दिया है।

lucknow

Jun 13 2024, 18:57

चार दबंगों ने पिता-पुत्री को जमकर लाठी डंडों से पीटा

मलिहाबाद, लखनऊ। किशोरी व उसके पिता को घर में अकेला देख गांव के ही तीन पुत्रों ने अपने पिता के साथ मिलकर किशोरी व उसके पिता की जमकर लाठी डंडों पिटाई व धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने घायल किशोरी की मां की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बक्त्यारनगर निवासिनी मैका का आरोप है कि वह विगत 11 जून को अपनी भैंस नहलाने के लिये गांव के पास से निकले बेहता नाले पर गयी थी। उसकी नाबालिक पुत्री व उसका पति पुत्तीलाल घर में अकेला था। जिसका फायदा उठाकर गांव के ही रामचरन ने अपने तीन पुत्रों छोटू, संजय व पप्पू के साथ मिलकर घर में घुस उसके पति को जान से मारने की नियत से लाठी डंडों व धारदार हथियार से हमला कर दिया। बीच बचाव करने आयी नाबालिक पुत्री पर भी दबंगों ने हमला कर दिया। जिससे उसका हाँथ टूट गया। मलिहाबाद पुलिस ने दूसरे दिन पीड़ित मैका की तहरीर पर गंभीर धाराओं में अभियोग दर्ज कर लिया।

lucknow

Jun 13 2024, 14:13

मुख्यमंत्री योगी ने गाजियाबाद अग्निकांड की घटना पर जताया दुख, अधिकारियों को दिए निर्देश


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत मामले का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने घटना पर गहरा दुख जताया है और अधिकारियों को राहत कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के बेहतर उपचार कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।



मुख्यमंत्री योगी ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि जनपद गाजियाबाद में हुए अग्निकांड में हुई जनहानि पर मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

उल्लेखनीय है कि गाजियाबाद के लोनी बिरदेत के बेहटा हाजीपुर गांव में एक तीन मंजिला भवन में आग लग गई। आग ने पूरे भवन को अपनी चपेट में ले लिया। इस आग में उस भवन में रहने वाले 35 वर्षीय सैफुल रहमान, सैफुल की पत्नी 32 वर्षीय नाजिरा, 7 वर्षीय बेटी इसरा, 7 महीने का बच्चा फैज और 25 वर्षीय फरहीन उर्फ परवीन की मौत हो गई है। वहीं इस घटना में 10 वर्षीय अर्श और 25 वर्षीय उज्मा को गंभीर हालत में दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी के साथ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर राहत कार्य कराते हुए आग लगने के कारणों का पता लगा रहे हैं।

lucknow

Jun 13 2024, 12:02

प्रचंड गर्मी भले ही पड़ रही है लेकिन आग कई सुखद पहलू लेकर आएगी, यह दावा कर रहा मौसम विभाग


लखनऊ । यूपी में इन दिनों प्रचंड गर्मी भले ही पड़ रही है लेकिन इसका भी सुखद पहलू है। चूंकि मौसम विज्ञानियों की माने तो इस समय रुला रही गर्मी भविष्य में जोरदार बारिश का सुखद संकेत है। यह खास तौर पर तपती धरती और फसलों के लिए अमृत साबित होगी। इसलिए बहुत परेशान रहने की जरूरत नहीं है। बस अपने आपको गर्मी से अभी बचाएं।

मौसम विज्ञानी भी कह रहे हैं कि इस समय भले ही भीषण गर्मी पड़ रही हो पर यह अच्छी बारिश का संकेत है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक फिलहाल भीषण गर्मी से राहत के आसार नहीं है। अगले तीन-चार दिनों तक यूं ही गर्मी से जूझना होगा। इस साल अलनीनो वर्ष होने से मौसम की तल्खी और असामान्य हालात देखने को मिल रहे हैं। लू और प्रचंड गर्मी की वजह रुखी और गर्म पछुआ हवा के साथ आसमान साफ होने से सौर विकिरण का प्रभाव है। इन सभी कारणों से आगे जोरदार बारिश होने के भी प्रबल आसार हैं।

यहां के लिए मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी 

रेड अलर्ट- प्रदेश के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर और आसपास इलाकों में भीषण लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है। यहां गर्म हवा और भीषण लू के साथ ही तापमान भी काफी ज्यादा रहने के आसार हैं।

ऑरेंज अलर्ट- प्रतापगढ़, मिर्जापुर, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भी ताप लहर चलने के आसार हैं।

यलो अलर्ट- सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में भी लू का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

lucknow

Jun 13 2024, 11:04

बिजनौर में जालिम मां ने इकलौते बेटे को फावड़े से काटा,  फिर गैस चूल्हे से जलाने का किया प्रयास, जब मरा नहीं तो आंगन में लकड़ी डालकर लगा दी आग
लखनऊ । यूपी के बिजनौर जिले में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आयी है। यहां पर एक मां ने अपने ही मासूम बेटे को फावड़े से काटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को गैस चूल्हे पर जलाने का प्रयास किया। जब वहां सफल नहीं हो पायी तो फिर घर के आंगन में ही लकड़ियां एकत्र कर जलाने लगी। इसी बीच उसका पति आ धमका और बेटे के बारे में पूछा तो बोली जला दिया। यह सुनकर उसके होश उड़ गए और आंगन की तरफ दौड़ा लेकिन तब तब बहुत देर हो चुकी थी। यह घटना बिजनौर के हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव की है।

जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह 10 बजे कपिल की पत्नी आदेश ने चार साल के बेटे हर्ष की फावड़े से काटकर हत्या कर  बच्चे को आग में जलता देख वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा। शोर सुनकर पास-पड़ोस के लोग भी आ गए। पिता ने बेटे के शव को लकड़ियों से निकाला। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बेटे की हत्या करने वाली मां को गिरफ्तार कर थाने ले गई। बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।अभी तक पुलिस पूछताछ में मां ने हत्या का कोई भी कारण नहीं बताया है। महिला के मायके वाले उसे मानसिक रूप से बीमार बता रहे हैं, वहीं ससुराल वाले ऐसी किसी भी बात से इनकार कर रहे हैं।घटना की खबर मिलते ही आसपास के काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई।

मौके पर एसपी ग्रामीण राम अर्ज, सीओ चांदपुर, हीमपुर थाना अध्यक्ष सहित पुलिस फोर्स मौजूद है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई। पिता ने बताया कि बेटे का नाम हर्ष था, जिसकी उम्र करीब 3 वर्ष थी। शादी के दो साल बाद उनको बेटा हुआ। घर में किसी तरह का पत्नी से झगड़ा नहीं था। खाने-पीने की भी कोई कमी नहीं है। पता नहीं उसने ऐसा क्यों किया? पुलिस उसे पकड़ कर ले गई है। शायद वह पुलिस को ही कुछ बताए।बेटे की लाश छूते ही मुझे मारने के लिए दौड़ी मृतक बच्चे के पिता ने बताया कि मैं सुबह जंगल गया हुआ था। जंगल से आया तो मुझे पता चला कि मेरी पत्नी ने बेटे को मार डाला है। जब हमने जाकर देखा तो आग जल रही थी। उस पर मेरे बेटे की लाश रखी हुई थी।

जब हमने बेटे की लाश वहां से हटाया तो पत्नी मुझे मारने के लिए दौड़ी। कह रही थी सबको मार दूंगी। सुबह कोई बात नहीं थी। हम नाश्ता करके जंगल गए थे। परिवार में कोई विवाद भी नहीं था। पता नहीं उसने ऐसा क्यों किया?।एसपी ग्रामीण राम अर्ज ने बताया कि आज पुलिस को बच्चे की हत्या की सूचना मिली। हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र में एक बच्चे की धारदार से हत्या कर शव आग में जला दिया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पिता की तहरीर पर बच्चे की मां के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

lucknow

Jun 12 2024, 20:17

जेठवारा थाना प्रतापगढ़ मौलाना हत्या में गांव के निर्दोष ब्राह्मण को प्रताड़ित किया गया तो सवर्ण आर्मी सड़क पर उतर जाएगी: सर्वेश पांडेय

लखनऊ । प्रतापगढ़ जिला के जेठवारा थाना   गांव सोनपुर में मैलाना की हत्या जमीनी बिबाद में कुछ दिन पूर्व की हो गई थी ,सोनपुर गांव में विशेष धर्म की संख्या अधिक है ब्राह्मण कम है , हत्या की सुसंगत धरायो में एफ आई आर दर्ज कर ली गई थी।  पुलिस अपनी कार्यवाही कर रही थी की कुछ राजनीतिक दलों ने राजनीत करने लगे निरपराध ब्रह्माणी के घरों पर विशेष धर्म के लोग तोड़ फोड़ पत्थर बाजी करने लगे मामला शांत हो ही रहा था की समाज वादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल भेजने की घोषण करते हुए मैलना से मिलने की बात की गई । जिसे सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गंभीरता से लेते हुए असपष्ठ शब्दो में कहा की किसी एक के गुनाह को सजा पूरे समाज को नहीं मिलनी चाहिए किसी राजनीतिक दल के दबाव में निर्दोष को दण्ड नही होने दिया जाएगा ,सवर्ण आर्मी चीफ सर्वेश पांडेय ने सवर्ण आर्मी मण्डल अध्यक्ष प्रयाग राज देवेंद्र मिश्रा को निर्देशित किया की सवर्ण आर्मी प्रतापगढ़ की पूरी टीम को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाय की निष्पक्ष जांच हो आज प्रतापगढ़ जिला कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष संतोष मिश्रा जिला उपाधक्ष पवन मिश्रा के साथ सैकड़ों कार्य करता ने प्रयाग राज मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा।

इधर बीच हो रही सवर्ण समाज के लोगो की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए सवर्ण आर्मी चीफ सर्वेश पांडेय ने कहा की मुक दर्शक बना  कर नही रहना है जहा भी कही भी सवर्ण समाज के साथ अत्याचार हो उसका खुल कर विरोध करना होगा सवर्ण आर्मी सवर्ण समाज के साथ हो रहे अत्याचार का खुल कर सामने से विरोध करेगी ,सवर्ण आर्मी उत्तर प्रदेश महासचिव सुरज प्रसाद चौबे ने कहा की हरदोई में भीम आर्मी का कार्य करता खुले मंच से ब्राह्मण ठाकुर को धमकी दे रहा है पर जिला प्रशासन हरदोई कोई संतोष जनक कार्य वही नहीं की कुछ दिन पहले श्रावती जिले में चुनावी रंजिश में संतोष मिश्रा ब्राह्मण युवक के घर में घुस कर,घनश्याम वर्मा, बड़ाकन चौरसिया आदि ने लड़ी डंडों से पीट कर बचाव में आई घर की महिलाएं के साथ अभद्रता की गई ।

इतना ही नहीं पीड़ित छात पर भागा तो आरोपित छात के नीचे फेक दिया संजय मिश्र की दर्द नाक मैत हो गईं,समाज मुक दर्शक बना है राजनीतिक दलों की जयकार कर रहा है अपनी बारी का इंतजार मत करे समस्या से भागना नहीं है सामना करना होगा जिसके लिए सवर्ण आर्मी समाज के साथ है पर समाज के लोग जिस स्तर पर हो सवर्ण आर्मी का साथ सहयोग करे  तभी समाज के साथ हो रहे अत्याचार का मुंहतोड़ जबाव दिया जा सकता है सभी सवर्ण जातियों को आवाहन करता हु की आगे आए समाज के लिए संघर्ष कर रहे युवा सर्वेश पांडेय का साथ द। ेप्रयाग राज मण्डल अध्यछ देवेंद्र मिश्रा जिला अध्यक्ष संतोष मिश्रा जिला उपाध्यक्ष पवन मिश्रा सवर्ण आर्मी प्रतापगढ़ उपस्थित रहे।

lucknow

Jun 12 2024, 16:27

प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में 18 जून को किसानों से करेंगे संवाद

लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर 18 जून को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे और मेहदीगंज में किसानों के साथ संवाद करेंगे। लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का यह वाराणसी का पहला दौरा होगा। प्रधानमंत्री इस दौरे में काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे और शाम को गंगा आरती में शामिल होंगे।भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने प्रधानमंत्री के 18 जून को वाराणसी दौरे की पुष्टि की है।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। उप जिलाधिकारी राजातालाब अमित कुमार, भाजपा के काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल, विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, विधान परिषद सदस्य धर्मेन्द्र सिंह समेत कई प्रमुख पदाधिकारियों ने बुधवार को कार्यक्रम स्थल मेहदीगंज का निरीक्षण किया। एक दिन पहले मंगलवार को मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा और जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया था।भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद गंगा आरती भी देखेंगे। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी विभिन्न स्वागत प्वांइट पर प्रधानमंत्री का स्वागत पुष्पवर्षा कर करेंगे। इसके लिए संगठन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

lucknow

Jun 12 2024, 15:58

करहल सीट से अखिलेश ने दिया इस्तीफा, अब केंद्र की करेंगे राजनीति

लखनऊ । सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अब केंद्र की राजनीति करेंगे। उन्होंने करहल विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। वह कन्नौज लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं। इसके बाद उन्हें एक सीट से इस्तीफा देना था तो उन्होंने करहल सीट छोड़ दी। विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे के अनुसार यह इस्तीफा प्राप्त हो गया है। शीघ्र ही स्वीकार करने की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी।

इससे पहले सपा के विधायक लालजी वर्मा भी इस्तीफा दे चुके हैं। लालजी वर्मा भी लोकसभा सदस्य चुने गए हैं। इसके अलावा, फैजाबाद लोकसभा सीट से सांसद चुने गए अवधेश प्रसाद ने भी विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है। अखिलेश यादव यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी हैं। ऐसे में आने वाले समय में यह पद उनके चाचा विधायक शिवपाल सिंह यादव या फिर पीडीए के तीन विधायकों रामअचल राजभर, इंद्रजीत सरोज और कमाल अख्तर में से किसी एक को मिल सकता है।

अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी में सपा ने अकेले दम पर 37 और इंडिया गठबंधन की सहयोगी दल कांग्रेस के साथ मिलकर कुल 43 सीटों पर जीत दर्ज की है।

lucknow

Jun 12 2024, 13:02

नलकूप कनेक्शन पर चल रही छूट का उपभोक्ता उठाएं लाभ: अभय यादव

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोरांव प्रयागराज।उत्तर प्रदेश सरकार एवं उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा किसानों एवं ग्रामीणों के हित को देखते हुए नलकूप कनेक्शन पर छूट एवं बड़े बकायादारो के विद्युत बिल पर लगे सर चार्ज पर पूरी तरह छूट की योजना लाई गई है। उक्त बातें अवर अभियंता गौरा पावर हाउस अभय यादव द्वारा वार्ता के दौरान बतलाई गई। आगे बतलाया कि किसानों के लिए मुफ्त सिंचाई योजना के अंतर्गत मार्च 2023 का बिल 30 जून तक बिल जमा करने पर कोई भी सरचार्ज देय नहीं होगा।

जिसके लिए लाभार्थी मुफ्त सिंचाई योजना का लाभ पाने के लिए अपना बकाया बिल 30 जून तक अवश्य रूप से जमा कर दें। आगे बतलाया कि अन्य उपभोक्ता भी अपने बकाया राशि जल्द से जल्द जमा कर छूट का लाभ उठाएं विद्युत उपभोक्ताओं के सुविधा हेतु जगह-जगह विद्युत कैंप लगाकर विद्युत संबंधी समस्याओं को दूर करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है और साथ ही साथ कैंप में ही विद्युत राशि जमा करने की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने हेतु अधिक से अधिक विद्युत बिल जमा करे।