अभी ऐसे भी भीषण गर्मी को झेलने के लिए रहे तैयार, रात के बढ़ते तापमान ने बढ़ाई मुश्किलें
लखनऊ । यूपी में भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। चूंकि गर्मी की तीव्रता और लू का दायरा दोनों मंगलवार को बढ़ा। प्रदेश के कई शहर लू की चपेट में रहे। पारे का चढ़ना भी जारी रहा। सर्वाधिक प्रभावित रहे पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाके। यहां तापमान भी बढ़ा और लू का असर भी ज्यादा रहा। उत्तरी तराई के इलाकों गोरखपुर और बहराइच और प्रयागराज में भी सामान्य से कुछ अधिक गर्मी रही। यही हाल बुधवार को भी देखा जा रहा है। सुबह से ही गर्मी पड़नी शुरू हो गई है।
जानकारी के लिए बता दें कि मंगलवार को बुंदेलखंड के इलाकों में लू नहीं रही, हालांकि गर्मी से कोई राहत नहीं मिली। दिन और रात दोनों में पारा चढ़ रहा है और लोग गर्मी से बेहाल हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह व मो. दानिश के मुताबिक, अगले चार-पांच दिन तक फिलहाल ऐसे ही हालात रहने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, गोरखपुर में 2019 के जून में तापमान 44 डिग्री तक पहुंचा था, वहीं प्रयागराज में 2019 में 48.9 डिग्री सेल्सियस पहुंचा था। लखनऊ में भी 2019 के जून में पारा 44.9 डिग्री दर्ज हुआ था।
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, रातें भी खूब गर्म रहीं। लखनऊ समेत कई शहरों में न्यूनतम तापमान 30 से अधिक रहा। कानपुर में रात का पारा 34.9 डिग्री सेल्सियस रहा। झांसी में 32.4, लखनऊ में 31, बाराबंकी में 30, हरदोई में 31, खीरी में 30, बलिया में 30, प्रयागराज में 31.8, शाहजहांपुर 30.2, इटावा 30, आगरा में 31.5 और अलीगढञ में 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Jun 12 2024, 12:20