कन्नौज:नहर में शव मिलने से मचा हड़कंप, मामले की जांच में जुटी पुलिस
पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज जिले के उमर्दा निचली गंग नहर में बरियारपुर्वा गांव के निकट पानी में एक बोरी के अंदर बहती हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। स्थानीय लोगों ने देखकर इस बात की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की जांच पड़ताल की जिसमें सामने आया कि युवक की हत्या का शव को ईट पत्थर के सहारे बोरी में बांधकर फेंका गया है। जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच गहनता से कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेज दिया है।
जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के बरियारपुर्वा गांव के सामने खैरनगर वाया अड्डा पूर्वा/उमर्दा से गुजरी निचली गंग नहर में एक 45 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक सुबह नित्य क्रिया को निकले ग्रामीणों ने नहर किनारे एक बोरी तैरती हुई नहर किनारे लगी देखी, तो संदेह होने के चलते पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब ग्रामीण की मदद से नहर किनारे लगी बोरी का एक हिस्सा कटवाकर देखा तो मौके पर मौजूद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। बोरी के अंदर युवक का शव था, जिसे ईंट पत्थर के सहारे बांध कर फेंका गया था।
शव मिलने की सूचना से नहर पर ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। वहीं पुलिस ने बोरी में बंद शव को बाहर निकलवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। आसपास के ग्रामीणों से पुलिस ने युवक की पहचान का प्रयास भी किया लेकिन सफलता नहीं मिली। फिलहाल नहर से बरामद युवक के शव की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस ने मामले को दर्ज कर जांच पड़ताल के प्रयास शुरू कर दिये थे। पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रियंका वाजपेई ने बताया कि नहर में शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसके बाद मौके से शव को बरामद कर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है।








लखनऊ/रायबरेली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रायबरेली में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 के चुनाव में जनता ने हिंसा, झूठ और अहंकार के खिलाफ वोट किया है। भाजपा के लोग संविधान को बदलने की बात कर रहे थे पर जनता ने उन्हें संविधान को माथे से लगाने के लिए मजबूर कर दिया है। राहुल ने कहा कि यूपी की जनता ने नरेंद्र मोदी को संदेश दे दिया है कि हमें आपका विजन पसंद नहीं आया है क्योंकि वो कुछ उद्योगपति के लिए काम करते हैं। जनता ने बता दिया है कि वो नफरत के खिलाफ है। बेरोजगारी के खिलाफ हैं। रायबरेली की जनता ने इस बदलाव की शुरूआत हुई है।
लखनऊ । यूपी के विभिन्न जिलों में सरकारी पदों पर तैनात कार्मिक अब एक जिले में लंबे समय तक नहीं रह पांएगे। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में तबादला नीति 2024-25 को मंजूरी दे दी गई है। बैठक में कुल 41 प्रस्ताव रखे गए हैं। बैठक में बुंदेलखंड क्षेत्र की 50 में से 26 परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है। जिनकी कुल लागत 10858 करोड़ रुपये है। इसमें 1394 करोड़ रुपये की वृद्धि की गई है। बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि दो महीने में सभी परियोजनाओं को पूरा कर दिया जाएगा।
लखनऊ । प्रदेश में आसमान साफ होते ही धूप की तल्खी बढ़ी और पारे ने चाल तेज कर दी है। सोमवार को कई हिस्सों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस पार हो गया। 14 शहर लू की चपेट में रहे। 46.3 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रयागराज सर्वाधिक गर्म रहा। वहीं, वाराणसी में तापमान 45.3, कानपुर 45.2 और बुलंदशहर 45 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। लखनऊ में भी पारा 44 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया।
लखनऊ । यूपी में बकरीद की तैयारियों को लेकर व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी सूरत में नमाज सड़क पर नहीं होगी। पशुओं की कुबार्नी केवल निर्धारित स्थलों पर होगी। इस संबंध में गृह विभाग और नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव से राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी ने आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा है।
Jun 12 2024, 11:28
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
16.3k