गोरखपुर : किराना व्यापारी की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने मचाया तांडव, दो मासूमों की मौत, सात झुलसे
गोरखपुर। मंगलवार की देर रात गोरखनाथ थाना क्षेत्र रामपुर नयागांव में दिल दहला देने वाली घटना से सभी की रूह को कपा दिया। मामला नयागांव स्थित एक किराने की दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग में दो बच्चों की जहां मौत हो गई वहीं नौ बुरी तरह से झुलस गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार के झूल से सात लोगों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शॉर्ट सर्किट से किराना की दुकान में लगी आग
बता दें की रामपुर नयागांव में मंगलवार की देर रात किराना दुकानदार रामजी जायसवाल के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। चिंगारी से घर के बरामदे में खड़ी मोपेड की टंकी धमाके के साथ फट गई। इससे पूरे घर में आग तेजी के साथ फैल गई। मुख्य दरवाजे पर ही आग लगने से घर में फंसे लोग बाहर निकालने की जद्दोजहद में गंभीर रूप से झुलस गए।
परिवार के लोग सोने की तैयारी कर रहे थे तभी हुआ हादसा
इस घटना में जहां दो मासूम बच्चों की बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं सात लोगों का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पर प्रशासनिक एवं वरिष्ठ पुलिस के अधिकारियों ने घटनास्थल के साथ अस्पताल पहुंच कर घरेलू इलाज की जानकारी ली। स्थानिक लोगों ने बताया कि राम जी जायसवाल मकान में ही किराने की दुकान चलाते हैं मंगलवार की शाम दुकान बंद करने के बाद परिवार के सभी लोग सोने की तैयारी में थे इसी दौरान अचानक घर में लगे बिजली के में बोर्ड में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। उसमें से निकली चिंगारी वही खड़े मोपेड तक पहुंच गई।
गंभीर रुपये झुलसे लोगों अस्पताल में कराया भर्ती
पेट्रोल टंकी में धमाके के साथ ही आग पूरे घर में फैल गई।इस घटना में इलाज के दौरान 2 वर्षीय कुलुष व 12 वर्षीय अंशिका की मौत हो गई। जबकि बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती 55 वर्षीय राम जी जायसवाल, 38 वर्षीय रितु उर्फ सितू, 13 वर्षीय शिपु, 22 वर्षीय सिब्बू, 20 वर्षीय साक्षी जायसवाल, 50 वर्षीय मीना जायसवाल व 20 वर्षी रूपम जायसवाल का इलाज चल रहा है।
अधिकारियों ने हर संभव मदद का दिया आश्वासन
घटनास्थल पर मंडलायुक्त अनिल ढींगरा, डीआईजी आनंद कुलकर्णी, जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर, पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण कुमार विश्नोई, क्षेत्राधिकार गोरखनाथ सहित बड़ी संख्या में आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हर संभव मदद का प्रयास का आश्वासन देते हुए पीड़ितों को समझाते रहे।








लखनऊ/रायबरेली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रायबरेली में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 के चुनाव में जनता ने हिंसा, झूठ और अहंकार के खिलाफ वोट किया है। भाजपा के लोग संविधान को बदलने की बात कर रहे थे पर जनता ने उन्हें संविधान को माथे से लगाने के लिए मजबूर कर दिया है। राहुल ने कहा कि यूपी की जनता ने नरेंद्र मोदी को संदेश दे दिया है कि हमें आपका विजन पसंद नहीं आया है क्योंकि वो कुछ उद्योगपति के लिए काम करते हैं। जनता ने बता दिया है कि वो नफरत के खिलाफ है। बेरोजगारी के खिलाफ हैं। रायबरेली की जनता ने इस बदलाव की शुरूआत हुई है।
लखनऊ । यूपी के विभिन्न जिलों में सरकारी पदों पर तैनात कार्मिक अब एक जिले में लंबे समय तक नहीं रह पांएगे। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में तबादला नीति 2024-25 को मंजूरी दे दी गई है। बैठक में कुल 41 प्रस्ताव रखे गए हैं। बैठक में बुंदेलखंड क्षेत्र की 50 में से 26 परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है। जिनकी कुल लागत 10858 करोड़ रुपये है। इसमें 1394 करोड़ रुपये की वृद्धि की गई है। बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि दो महीने में सभी परियोजनाओं को पूरा कर दिया जाएगा।
लखनऊ । प्रदेश में आसमान साफ होते ही धूप की तल्खी बढ़ी और पारे ने चाल तेज कर दी है। सोमवार को कई हिस्सों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस पार हो गया। 14 शहर लू की चपेट में रहे। 46.3 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रयागराज सर्वाधिक गर्म रहा। वहीं, वाराणसी में तापमान 45.3, कानपुर 45.2 और बुलंदशहर 45 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। लखनऊ में भी पारा 44 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया।
लखनऊ । यूपी में बकरीद की तैयारियों को लेकर व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी सूरत में नमाज सड़क पर नहीं होगी। पशुओं की कुबार्नी केवल निर्धारित स्थलों पर होगी। इस संबंध में गृह विभाग और नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव से राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी ने आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा है।
लखनऊ। राजधानी के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र से एक विवाहिता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है,जहां एक शराबी पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और उसके पति को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में शकील अहमद पुत्र बशीर अहमद हरिनगर क्षेत्र का निवासी है। शकील रोजाना शराब पीकर अपनी पत्नी रेशमा से लड़ाई झगड़ा करता और उससे मारता पीटता था।
लखनऊ। राजधानी के थाना मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जहां एक तेज रफ्तार एसयूवी कार चालक ने पैदल चल रहे युवक को जोरदार टककर मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
Jun 12 2024, 10:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
18.3k