बलिया के सनातन पांडेय नवनिर्वाचित सांसद समेत 161 लोगों के खिलाफ मुकदमा
![]()
संजीव सिंह बलिया। बलिया से समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद सनातन पांडेय समेत 161 लोगों के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता और निषेधाज्ञा के उल्लंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें सनातन पांडेय के अलावा 10 नामजद तथा 150 अज्ञात समर्थक शामिल है।
प्राथमिकी के अनुसार चार जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान पांडे तथा उनके समर्थकों ने रास्ता जाम कर यातायात अवरुद्ध कर दिया था और इस तरह उन्होंने आचार संहिता और निषेधाज्ञा का उल्लंघन किया। सूत्रों ने बताया कि सांसद और उनके समर्थकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 143 (गैरकानूनी जमावड़ा), 186 (सरकारी काम में बाधा डालना), 188 (निषेधाज्ञा आदेशों का उल्लंघन) और 341 (गलत तरीके से रोकना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।
विजय जुलूस निकालने पर जमाल समेत 29 पर केस
जिला निर्वाचन अधिकारी की मनाही के बावजूद विजय जुलूस निकालने मामले में कोतवाली पुलिस ने चार नामजद व 25 अज्ञात समर्थकों पर मुकदमा दर्ज किया है। सिविल लाइन चौकी प्रभारी माखन सिंह ने दी तहरीर में कहा कि सपा समर्थक जमाल आलम निवासी गुदरी बाजार, समिर, आमिर निवासीगण बहेरी के साथ 20-25 व्यक्ति नाम पता अज्ञात द्वारा मिड्ढी चौराहे पर नारेबाजी करते हुए जलूस निकालकर रोड जाम कर दिया गया। पुलिस के समझाने पर नहीं माने। जिससे मौके पर अराजकता का माहौल व्याप्त हो गया था। उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा आदर्श आचार संहिता व धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन किया गया।








संजीव सिंह बलिया। जिला पूर्ति अधिकारी रामजतन यादव ने बताया है कि जनपद के समस्त राशन कार्डधारक एवं उचित दर विक्रेताओं को सूचित किया जाता है कि राशन कार्ड में अंकित मुखिया सहित सभी सदस्यों का ePOS मशीन के माध्यम से eKYC 30 जून 2024 तक कराये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है। उक्त कार्य हेतु निम्नवत कार्य अपेक्षित है।

Jun 10 2024, 20:25
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
209.1k