अधीक्षक सहित तीन स्वास्थ्यकर्मी मिले अनुपस्थित,रोका वेतन,एंबुलेंस की व्यवस्था को देखा,की लू संबंधी तैयारियों की समीक्षा
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज पर स्वास्थ्य बेपटरी हो चुकी है। बिना किसी सूचना के स्वास्थ्यकर्मी गायब रहते हैं। इसकी पोल सीएमओ डॉ संतोष कुमार चक के निरीक्षण में खुली। सीएमओ सीएचसी पर टीकाकरण की समीक्षा करने पहुंचे थे। जहां सीएचसी अधीक्षक डॉ आशुतोष पाण्डेय,बीपीएम विमल,सीपीएम समा फ़िरदौस अनुपस्थित मिले। जिसे लेकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की।
अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन आगले आदेश तक रोकने का निर्देश देते हुए स्पष्टीकरण मांगी। चेताया कि बिना किसी सूचना के गायब रहने वाले स्वास्थ्यकर्मी को किसी भी हाल में नहीं बक्शा नहीं जाएगा। सीएमओ ने गोपीगंज सीएचसी पर ही 108 एंबुलेंस की हकीकत परखी लू से संबंधित तैयारी बिंदुवार समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कर्मोंको बाॅक्स में बर्फ,हरा कपड़ा आक्सीजन की उपलब्धता सहित अन्य उपकरणों की स्थिति देखी।
Jun 09 2024, 16:45