*पुराने भवनों को तोड़ने का काम तेज,22 करोड़ रुपए से स्टेशन के सुंदरीकरण का दावा*
भदोही। स्थानीय स्टेशन पर करीब सौ साल पहले बने भवनों को तोड़ने की कवायद कार्यदाई संस्था की ओर से कर दिया गया है। इसके कारण यात्रियों आने - जानें व गाड़ियों का इंतजार करने में दिक्कतें हो रही है। जल्द ही प्लेटफार्म एक को चौड़ा किया जाएगा। जिससे यात्रियों को सहूलियत मिलेगी। कालोनी का निर्माण सौ साल पहले अंग्रेजों के द्वारा कराया गया था।
केंद्र सरकार ने 22 करोड़ रुपए से स्टेशन के सुंदरीकरण का एलान किया है। निर्माण कार्यों को युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है। कार्यदाई संस्था ने जनरल टिकट काउंटर, आरक्षित टिकट काउंटर, अधीक्षक कार्यालय के भवनों को तोड़ने का काम शुरू कर दिया है। स्टेशन अधीक्षक बीबी मिश्रा ने बताया कि यात्रियों की दिक्कतों को देखते हुए यात्रि प्रतीक्षालय को खोल दिया गया है।
भवनों को तोड़कर जल्द ही नया भवन बनाया जाएगा। साथ ही प्लेटफार्म एक को 12 मीटर चौड़ा करना है। इससे यात्रियों को गाड़ियों में सवार होने व उतरने में दिक्कतें नहीं होगी। दावा किया है आगामी माह में स्टेशन का रुप व रंग पूरी तरह से बदला हुआ नजर आएगा।
Jun 09 2024, 16:30