*1.89 लाख किसानों को मिलेगी सम्मान निधि की 17वीं किस्त, ई- केवाईसी कराने में 21 हजार किसानों को एक साथ मिलेगी दो किस्त*
भदोही - जिले में 1,89,000 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त मिलेगी। जुलाई के पहले सप्ताह में किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपये की राशि भेजी जाएगी। ई-केवाईसी कराने से 21 हजार किसानों को 16वीं और 17वीं दोनों किस्त एक साथ मिलेगी। 16वीं किस्त रोकने पर किसानों ने विभाग के सहयोग से तेजी से भूमि अंकन-ईकेवाईसी को पूर्ण कराया। 20 से 25 जून तक कृषि विभाग किसानों की सूची को लॉक कर देगा।किसानों की आय दोगुनी करने के लिए केंद्र सरकार ने दिसंबर 2018 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी।
योजना में हर चौथे महीने में किसानों को दो-दो हजार की किस्त उनके खाते में भेजी जा रही है। शुरुआती दौर में आनन-फानन में किसानों को योजना का लाभ दिया गया। 2020-21 में कुल दो लाख 26 हजार किसानों ने योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण कराया, लेकिन 2021-22 में आयकर पोर्टल के माध्यम से ढाई हजार आयकरदाता पकड़े गए। साल 2022 में शासन के निर्देश पर लाभार्थियों का भूलेख सत्यापन कराया गया तो करीब 27 हजार अपात्र मिले।1,99,000 को लाभार्थी मानकर 15वीं किस्त तक किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपये भेजे गए, लेकिन फरवरी 2024 में शासन ने ई-केवाईसी न कराने वाले 25 हजार से अधिक किसानों की 16वीं किस्त को रोक दिया।
इसके बाद विभाग ने अभियान चलाया तो भूअंकन से लेकर किसानों ने ई-केवाईसी कराई। अब जून के अंतिम सप्ताह से लेकर जुलाई के पहले सप्ताह तक योजना की 17वीं किस्त जारी होने की उम्मीद है। इसे लेकर कृषि विभाग किसानों की सूची को फाइनल करने में जुट गया है।उप निदेशक कृषि डॉ. अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि विभाग 1,99,000 किसानों को लाभार्थी मान रहा है। 1,89,000 किसानों की ईकेवाईसी हो चुकी है। सत्यापन में 4500 किसान मृतक मिले जबकि 5500 का ब्योरा नहीं मिल रहा है। इस कारण अब 1,89,000 किसानों के खाते में 17वीं किस्त जाएगी। उन्होंने बताया कि जुलाई के पहले सप्ताह में यह किस्त आने की संभावना है। जिन किसानों की दो और तीन किस्त रुकी है, उनकी जुलाई-अगस्त के मध्य मिल जाएगी।
Jun 08 2024, 20:12