Baliya

Jun 08 2024, 17:55

*बलिया जिलाधिकारी का बड़ा फैसला, जिले में धारा-144 लागू*

संजीव सिंह बलिया ।जिला मजिस्ट्रेट रवींद्र कुमार ने बताया कि जनपद बलिया में प्राविधिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा परिषद से सम्बद्ध डिप्लोमा स्तरीय तकनीकी परीक्षा, बी०एड० पाठ्यक्रम शैक्षिक सत्र 2024-26 में प्रवेश हेतु उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2024 एवं बकरीद तथा मोहर्रम के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए शान्ति भंग की आशंका है। नागरिक सुरक्षा, सार्वजनिक शान्ति व्यवस्था तथा जनजीवन को सामान्य बनाये रखने, मानव जीवन को स्वस्थ रखने एवं खतरों से निवारण करने, बलवा अथवा किसी अन्य दंगों के निवारण के लिए निरोधात्मक उपाय किये जाने की आवश्यकता है। चूंकि इतना समय नहीं है, कि उन पर नोटिस का तामीला किया जा सकें। यह आदेश एक पक्षीय पारित किया जा रहा है।

जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि जनपद बलिया सीमा के अन्तर्गत किसी भी सार्वजनिक स्थानों पर पांच या पांच से अधिक व्यक्ति एक समूह के रूप में एक साथ एकत्रित नहीं होगे। न ही कोई जुलूस निकालेंगे और न ही कोई धरना प्रदर्शन करेगा। कोई ऐसी अफवाह नहीं फैलायेंगे, जिससे शान्ति व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े। विशेष परिस्थितियों में जुलूस आदि के लिए सक्षम अधिकारी से पूर्व अनुमति प्राप्त किया जाना अनिवार्य होगा। यह प्रतिबन्ध परम्परागत, सामाजिक या धार्मिक संस्कारों एवं रीति-रिवाज तथा जुमे की नमाज पर लागू नहीं होगा।

कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र जैसे लाठी, डण्डा, चाकू, भाला, फरसा, बन्दूक, राइफल, रिवाल्वर, पिस्टल आदि आग्नेयास्त्र या अन्य धारदार हथियार एवं किसी प्रकार के विस्फोटक पदार्थ को लेकर नहीं चलेगा और न ही ऐसा करने के लिये किसी को प्रेरित करेगा। यह प्रतिबन्ध सिक्खों द्वारा परम्परागत रूप से धारण होने वाले कृपाण तथा ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा। बूढे, बीमार, विकलांग, अपंग तथा अन्य व्यक्ति सहारे के लिए लाठी, डण्डे अथवा छड़ी का प्रयोग कर सकते है।

कोई भी व्यक्ति किसी सार्वजनिक स्थान, मन्दिर, मस्जिद, गुरूद्वारा, चर्च, सड़क मकान के अन्दर अथवा छत पर ईट, पत्थर, शीशा, बोतल व कॉच के टुकड़े तथा विस्फोटक आदि एकत्र नहीं करेगें और न ऐसा करने के लिए किसी अन्य को प्रेरित करेगा।

Baliya

Jun 08 2024, 09:37

सभी राशन कार्डधारक करवा लें 30 जून तक eKYC, क्योंकि?..
संजीव सिंह बलिया। जिला पूर्ति अधिकारी रामजतन यादव ने बताया है कि जनपद के समस्त राशन कार्डधारक एवं उचित दर विक्रेताओं को सूचित किया जाता है कि राशन कार्ड में अंकित मुखिया सहित सभी सदस्यों का ePOS मशीन के माध्यम से eKYC 30 जून 2024 तक कराये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है। उक्त कार्य हेतु निम्नवत कार्य अपेक्षित है।

8 जून से वितरण प्रारम्भ हो रहा है। वितरण के साथ ePOS मशीन के माध्यम से eKYC होना है।

ePOS मशीन में अब पृथक रूप से eKYC का विकल्प मशीन के अपडेट होते ही मिल जाएगा।

एक बार मशीन अपडेट होते ही POS मशीन से वितरण हो या ना हो eKYC होता रहेगा।

eKYC की प्रक्रिया में मुखिया द्वारा अन्य सदस्यों के मुखिया के साथ संबंध में त्रुटि, मोबाइल नंबर परिवर्तित करने की सुविधा रहेगी।

प्रत्येक कार्डधारक के परिवार का प्रत्येक सदस्य वितरण के समय उसकी दुकान पर उपस्थित हों, ताकि एक राशनकार्ड के सभी सदस्यों की एक साथ eKYC हो सके।

राशनकार्ड के ऐसे सदस्य जो वर्तमान में अपने गांव में नहीं रह रहा है और दिल्ली या पंजाब में रह रहे है, तो वह उत्तर प्रदेश की सीमा में किसी भी कोटेदार की दुकान से वह सदस्य अपना eKYC कर सकेगा।

eKYC हो जाने के पश्चात यह लाभ होगा कि यदि किसी राशन कार्ड में मृतक/विस्थापित या अन्य व्यक्ति का नाम जुड़ा है तो उनका eKYC न होने से वह स्वतः समाप्त हो जायेगा। साथ ही जिन राशन कार्ड में किसी व्यक्ति का मुखिया से सम्बंध गलत प्रदर्शित है तथा मोबाइल नम्बर गलत है तो उसे उचित दर दुकान पर ePOS मशीन के माध्यम से सही किया जा सकेगा।

मृतक/विस्थापित या अन्य व्यक्ति का नाम राशन कार्ड से समाप्त हो जाने से जनपद में राशन कार्ड से वंचित पात्र लाभार्थियों को राशन कार्ड निर्गत किये जाने में सुविधा होगी।

eKYC प्रत्येक दशा में 30 जून 2024 तक पूरी हो जानी है।

अतएव जनपद के समस्त कार्डधारकों से अनुरोध है कि वह अपने-अपने राशन कार्ड के सभी सदस्यों (मुखिया सहित) का eKYC प्रत्येक दशा में 30 जून 2024 तक अपने निकट के उचित दर विक्रेता की दुकान पर जाकर कराना सुनिश्चित करें।

Baliya

Jun 08 2024, 09:36

हिमांचल प्रदेश में मिला बलिया के  संजय यादव सहायक अध्यापक को शिक्षक सेवा सम्मान

संजीव सिंह बलिया। सिक शिक्षा मूवमेंट ऑफ इंडिया के तत्वावधान में शैक्षिक भ्रमण पर हिमांचल प्रदेश में गए उत्तर प्रदेश के शिक्षकों के एक दल को राजभवन शिमला में राज्यपाल महामहिम शिव प्रसाद शुक्ला की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश की बेसिक शिक्षा एवं हिमांचल प्रदेश की शिक्षा का तुलनात्मक विश्लेषण के लिए 07 जून 2024 को आमंत्रित किया गया। बेसिक शिक्षा मूवमेंट आफ इंडिया एवं भारतीय शिक्षण मण्डल के फाउंडर डॉ राजेश शर्मा द्वारा हिमांचल प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की शिक्षा के अंतर को स्प्ष्ट किया।

कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे जनपद बलिया के शिक्षक डॉ. संजय यादव ने उतर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम निपुण भारत मिशन, शिक्षा में ICT का प्रयोग, गतिविधियों की आवश्यकता तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे प्री-प्राइमरी, DBT आदि पर बहुत ही तार्किक तरीके से अपना विचार रखा।

कार्यक्रम में राज्यपाल महामहिम शिव प्रसाद शुक्ला ने शिक्षक डॉ. संजय यादव को शिक्षक सेवा सम्मान से सम्मानित करते हुए कहा कि इस प्रकार से शिक्षा के उन्नयन हेतु प्रयास करने वाले अध्यापक जरूर उत्तर प्रदेश की साक्षरता को शत प्रतिशत तक ले जायेंगे। कार्यक्रम में डॉ. संजय की किताब "हम होंगे कामयाब" का विमोचन भी महामहिम ने किया। बता दें कि डॉ. संजय यादव शिक्षा क्षेत्र चिलकहर के कम्पोजिट विद्यालय सवन पर सहायक अध्यापक पद पर तैनात हैं।

Baliya

Jun 07 2024, 15:29

बलिया में धारदार हथियार से गोदकर कर अधेड़ की निर्मम तरीके से हत्या

संजीव सिंह बलिया । जनपद के भीमपुरा थाना क्षेत्र के भीमपुरा बाजार में घर के अहाते में सो रहे अधेड़ की गले में धारदार हथियार से गोदकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी है। घटना की जानकारी सुबह 10 बजे के आसपास हुई जब मकान में किराये पर रह रहे दुकानदार ने दुकान खोलकर में गेट की चाभी लेने के लिए मकान मालिक के पास गया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुँचकर छानबीन कर रही है।

जानकारी अनुसार भीमपुरा निवासी विनोद सिंह 55 की बाजार में मकान है। गुरुवार की रात्रि में अज्ञात लोगों ने किसी धारदार हथियार से उनकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी। घटना की जानकारी लोगों को तब हुई जब शुक्रवार की सुबह मकान में स्थित दुकानदार ने अपनी दुकान खोली और मेन शटर का ताला खोलने के लिए मकान मालिक के पास गया तो देखा कि उनका शरीर अहाते में खून से लथपथ पड़ा था।

यह देख दुकानदार घबराकर बाहर आकर सबको सूचना दी। जिसके बाद किसी ने पुलिस को सूचना दी। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो उनके गर्दन पर चाकू से गोदे जाने का निशान है। मृतक का शरीर चारपाई से गिरकर दरवाजे के पास सिर्फ अंडरवियर पर जमीन पर पड़ा हुआ था। घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँचकर छानबीन कर रही है।

Baliya

Jun 06 2024, 20:25

शिक्षक पुत्री ने नीट की परीक्षा में मारी बाजी डॉक्टर बनकर करेगी समाज की सेवा

संजीव सिंह बलिया । जनपद के टकरसन निवासी शिक्षक अखिलेश कुमार सिंह की पुत्री अंजली सिंह ने नीट 2024 की परीक्षा में 675/720 अंक अर्जित करके सफलता प्राप्त करते हुए अपने गांव सहित जनपद का भी गौरव बढ़ाया है । अंजलि की प्राथमिक शिक्षा बलिया में ही शुरू हुई जहां उन्होंने हाई स्कूल की परीक्षा का कैस्टर ब्रिज स्कूल बसंतपुर(95.2) एवं इंटरमीडिएट की शिक्षा ए एस एम कान्वेंट स्कूल सुखपुरा(94.00) से प्राप्त की अंजलि शुरू से ही पढ़ने में होनहार छात्रा थी ।

अब वह नीट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती है । उन्होंने अपने सफलता के पीछे अपने माता-पिता और चाचा शिक्षक राकेश सिंह (बब्लू) एवं चाची तथा बडे भाई इंजीनियर आयुष प्रताप सिंह (बंटी) साथी शिक्षक नेता फूफा ब्रजेश सिंह 'तेगा'का आशिर्वाद व परिवार का विशेष योगदान और आशीर्वाद मानती है ।

अंजलि को इस परीक्षा की सफलता पर बधाई देने वालों का ताता लगा रहा । सभी लोगों ने बिटिया के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Baliya

Jun 05 2024, 09:47

सलेमपुर से सपा के रमाशंकर राजभर ने भाजपा के रविंदर कुशवाहा को दी मात


बलिया। सलेमपुर में भाजपा और सपा के बीच कांटे के संघर्ष में सपा ने भाजपा को हैट्रिक लगाने रोक दिया और पंद्रह सालों बाद फिर से इस सीट पर जीत हासिल कर लिया। भाजपा के रविंदर कुशवाहा को 3573 मतों से मात देने वाले सपा के रमाशंकर राजभर को निर्वाचन अधिकारी ओजस्वी राज ने विजय का प्रमाण पत्र सौंपा।

बलिया जिले में सलेमपुर लोकसभा के तीन विधानसभा क्षेत्र हैं बेल्थरारोड, सिकन्दरपुर और बांसडीह। जबकि देवरिया जिले की भाटपाररानी और सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र भी इसी का हिस्सा है। सलेमपुर लोकसभा से भाजपा ने रविंदर कुशवाहा को लगातार तीसरी बार टिकट दिया था। 2014 और 2019 में भारी बढ़त के साथ चुनाव जीत कर संसद पहुंचे रविंदर कुशवाहा के मुकाबले सपा ने एक बार सांसद रहे रमाशंकर राजभर को उतारा था। राजभर मतों में सेंधमारी और बहुजन समाज पार्टी के कमजोर प्रदर्शन की बदौलत रमाशंकर राजभर ने लगातार तीसरी बार हैट्रिक लगाने उतरे रविंदर कुशवाहा को कड़ी टक्कर दी। हालात ये रहे कि हर राउंड में दोनों एक दूसरे आए आगे और पीछे होते रहे। दोनों के बीच कई बार सौ मतों से भी कम का अंतर रहा। आखिरकार सपा के रमाशंकर राजभर ने भाजपा के रविंदर कुशवाहा को बहुत कम मतों से पराजित कर दिया। कुल पड़े मतों 917622 में से सपा को 405472 मत व भाजपा को 401899 मत मिले। यहां बसपा को सिर्फ 80599 वोट हासिल हुए।

उल्लेखनीय है कि भाजपा सिर्फ भाटपाररानी और बांसडीह में ही बढ़त बना सकी। जबकि बेल्थरारोड, सलेमपुर और सिकन्दरपुर विधानसभा क्षेत्र में सपा ने निर्णायक बढ़त हासिल कर ली। भाजपा के रविंदर कुशवाहा को लेकर भाजपा के ही समर्थकों के एक वर्ग में नाराजगी भी इस हार की एक वजह मानी जा रही है। साथ ही ओमप्रकाश राजभर के एनडीए में होने के बावजूद राजभर मतों का बिखराव भाजपा के लिए मुसीबत बना। बसपा का अपना बेस वोट भी हासिल न कर पाना भी भाजपा के हार की वजह बनी।

Baliya

Jun 05 2024, 09:46

पर्यावरणिद  शैलेंद्र का मिशन अंतिम सांस तक जलाता रहूंगा पर्यावरण संरक्षण की अलख

संजीव सिंह बलिया।नगरा में  एआरपी के पद पर कार्यरत शिक्षक शैलेंद्र का प्रकृति प्रेम अनूठा है। शैलेंद्र को हरियाली से इतना गहरा लगाव है कि वह यत्र तत्र सर्वत्र स्थान दिखता नहीं कि पौधारोपण कर प्रकृति को उपहार देने में जुट जाते हैं। उनका यह कारवां यही नहीं थमता अपने स्तर से भी आमजन को प्रकृति व पर्यावरण के प्रति जागरूक करते रहते हैं। शैलेन्द्र का प्रकृति प्रेम व जज्बा लोगों के लिए प्रेरणादाई है।

शैलेंद्र ने कोरोना महामारी में ऑक्सीजन व प्रकृति के मूल्य को समझते हुए 5 सितंबर 2020 शिक्षक दिवस से प्रतिदिन पौधारोपण करने का आजीवन संकल्प लिया था, जो आज भी जारी है। इस पर्यावरण दिवस पर 1292वां पौधा रोपित कर शैलेंद्र ने एक अनूठा इतिहास कायम किया। उनके समर्पण का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि वह खुद की कमाई से पौधा खरीद कर प्रतिदिन या तो उसे उचित स्थान देते हैं या फिर किसी सुयोग्य को समर्पित कर उसे रोपित करा देते हैं। इस नेक कार्य के लिए जिला एवं राष्ट्रीय स्तर के कई मंचों से शैलेंद्र को सम्मानित भी किया जा चुका है। शैलेंद्र ने बताया कि मेरे अंतिम सांस तक अभियान चलता रहेगा।

Baliya

Jun 04 2024, 17:47

बलिया और घोसी में सपा की बढ़त, सलेमपुर में भाजपा आगे


संजीव सिंह ।बलिया उत्तर प्रदेश की हाई-प्रोफाइल सीटों में शुमार बलिया और घोसी में सपा बढ़त बनाए हुए है, जबकि सलेमपुर में भाजपा आगे निकल रही है। बलिया से सपा के सनातन पांडेय 30490 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं।

वहीं, घोसी से सपा प्रत्याशी राजीव राय 133766 वोटो से आगे है। वहीं, सलेमपुर में भाजपा प्रत्याशी रवीन्द्र कुशवाहा 3419 मतों से आगे है।

Baliya

Jun 04 2024, 16:29

बलिया : सपा के सनातन पांडेय 27017 वोटों से आगे

संजीव सिंह बलिया। उत्तर प्रदेश की हाई-प्रोफाइल सीटों में शुमार बलिया में लगातार सपा का दबदबा देखने को मिल रहा है। सपा के सनातन पांडेय 27017 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के नीरज शेखर दूसरे स्‍थान पर हैं।

Baliya

Jun 04 2024, 13:07

घोसी में सपा के राजीव राय की बड़ी बढ़त

संजीव सिंह बलिया।उत्तर प्रदेश की हाई-प्रोफाइल सीटों में शुमार घोसी में सपा का दबदबा देखने को मिल रहा है। सपा के राजीव राय 17212 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के डॉ अरविंद राजभर दूसरे स्‍थान पर हैं।

बसपा के बालकृष्‍ण चौहान 18383 वोटों के साथ तीसरे स्‍थान पर चल रहे हैं। यहां प्रदेश के तीन कैबिनेट मंत्रियों एके शर्मा (AK Sharma), ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) और दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) की प्रतिष्ठा दांव पर है।