बलिया में धारदार हथियार से गोदकर कर अधेड़ की निर्मम तरीके से हत्या
![]()
संजीव सिंह बलिया । जनपद के भीमपुरा थाना क्षेत्र के भीमपुरा बाजार में घर के अहाते में सो रहे अधेड़ की गले में धारदार हथियार से गोदकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी है। घटना की जानकारी सुबह 10 बजे के आसपास हुई जब मकान में किराये पर रह रहे दुकानदार ने दुकान खोलकर में गेट की चाभी लेने के लिए मकान मालिक के पास गया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुँचकर छानबीन कर रही है।
जानकारी अनुसार भीमपुरा निवासी विनोद सिंह 55 की बाजार में मकान है। गुरुवार की रात्रि में अज्ञात लोगों ने किसी धारदार हथियार से उनकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी। घटना की जानकारी लोगों को तब हुई जब शुक्रवार की सुबह मकान में स्थित दुकानदार ने अपनी दुकान खोली और मेन शटर का ताला खोलने के लिए मकान मालिक के पास गया तो देखा कि उनका शरीर अहाते में खून से लथपथ पड़ा था।
यह देख दुकानदार घबराकर बाहर आकर सबको सूचना दी। जिसके बाद किसी ने पुलिस को सूचना दी। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो उनके गर्दन पर चाकू से गोदे जाने का निशान है। मृतक का शरीर चारपाई से गिरकर दरवाजे के पास सिर्फ अंडरवियर पर जमीन पर पड़ा हुआ था। घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँचकर छानबीन कर रही है।









संजीव सिंह बलिया।लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 में असहयोग करते हुए सैद्धातिंक सत्र व ईवीएम आन सत्र में अनुपस्थित दो मतदान अधिकारियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी, (मतदान कार्मिक) ओजस्वी राज की तहरीर पर की है।
संजीव सिंह बलिया।राष्ट्रीय शिला यांत्रिकी खनन मंत्रालय में भूगर्भ वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत नगरा थाना क्षेत्र के मलप हरसेनपुर गांव निवासी डॉ. रवि भूषण (45) का शव रविवार को जैसे ही गांव पहुंचा, कोहराम मच गया। भू-गर्भ वैज्ञानिक डॉ. रवि भूषण की मौत भूटान में एक दुर्घटना में हो गई थी। उनका अंतिम संस्कार गांव पर ही किया।
Jun 08 2024, 09:36
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
95.3k