Katihar

Jun 05 2024, 16:45

सांसे हो रही है कम, आओ पेड़ लगाए हम संकल्प के साथ दिव्यांगों ने पर्यावरण दिवस मनाया

कटिहार : अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण को लेकर संस्था कोशी, क्षेत्रीय विकलांग, विधवा, वृद्ध ,कल्याण, समिति एवं कटिहार दिव्यांग महा परिवार के द्वारा दिव्यांग शिक्षण संस्कार केंद्र वंशी नगर, बैगना, कटिहार में पर्यावरण संरक्षण को लेकर वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर उद्घाटनकर्ता के रूप में नगर निगम के महापौर उषा देवी अग्रवाल ने वृक्षारोपण कर शुभारंभ किया। 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण जागरूकता बहुत महत्वपूर्ण है। पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने की सर्वोपरि आवश्यकता यह बच्चे से शुरू होकर सभी उम्र और समाज के सभी वर्गों में व्याप्त होना चाहिए। श्रीमती अग्रवाल ने संस्था द्वारा इस प्रकार का अनूठा प्रयास की सराहना किया। 

मुख्यवक्ता के रूप में पर्यावरणविद डॉक्टर टी॰एन॰तारक ने कहा कि आज पूरा विश्व पर्यावरण संरक्षण को लेकर चिंतित है। पर्यावरण वह सब कुछ है जो हमें चारों ओर से घेरे हुए है। सजीव या निर्जिव हर चीज पर्यावरण का हिस्सा है। यह पृथ्वी पर प्रकृतिक परिवेश और वायुमंडल जलवायु और प्राकृतिक संसाधनों के साथ सभी जीवित प्रजातियों के बीच संबंध को संदर्भित करता है ।डॉक्टर तारक ने कहा पर्यावरण मूल रूप से वह सब कुछ है जो मानव अस्तित्व को प्रभावित करता है। 

मुख्य अतिथि के रूप में विभाग संचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जगदीश प्रसाद साह ने इस अवसर पर कहा कि आज दिव्यांगों के साथ आम जनों को भी संकल्प लेना चाहिए की दो वृक्ष साल में लगाएं। 

इस कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए के॰बी॰ झा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर प्रभु नारायण लाल दास ने कहा आज पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा, पवन, पानी, पर्वत ,पशु, एवं पक्षी को सुरक्षित एवं संजोग से रखना एवं देखभाल करना ही पर्यावरण संरक्षण का महत्वपूर्ण आधार है। 

इस अवसर पर बिहार राज्य सलाहकार बोर्ड, समाज कल्याण विभाग के शिव शंकर रमानी ने सभी आए हुए दिव्यांग आम जनों को संकल्प एवं शपथ दिलाया कि वृक्ष पानी और शुद्ध हवा जीवन जीने की अनमोल दवा और कटिहार के दिव्यांग ने ठाना है हर दिव्यांग को हर वर्ष दो वृक्ष लगाना है एवं सांस हो रही है कम आओ पेड़ लगाएं हम। 

मंच का संचालन जिला पर्यावरण संरक्षण प्रमुख विजय कुमार ने मंच संचालन किया। पौधा संरक्षक एवं पौध प्रहरी लेहलु मंडल ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

कटिहार से श्याम

Katihar

Jun 04 2024, 14:30

बिग ब्रेकिंग : कटिहार लोकसभा क्षेत्र में आठवीं राउंड की गिनती पूरी, एनडीए प्रत्याशी भारी अंतर से आगे

कटिहार : जिले से बड़ी खबर सामने आई है। कटिहार लोकसभा क्षेत्र में आठवीं राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। 

एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी दुलालचंद गोस्वामी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के तारिक़ अनवर से करीब 39217 मतों से आगे चल रहे हैं।।

8 राउंड तक के मतों की गिनती के बाद जदयू प्रत्याशी दुलालचंद गोस्वामी को 2,16,835 मत मिले हैं। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी तारीक अनवर को 1,77,618 मत प्राप्त हुए हैं।

कटिहार से श्याम

Katihar

Jun 03 2024, 09:46

बिजली व्यवस्था के खिलाफ कटिहार में देर रात लोगों का फूटा गुस्सा,

अनियमित बिजली व्यवस्था के खिलाफ कटिहार में देर रात लोगों का फूटा गुस्सा,हवाई अड्डा शरीफगंज नाका नंबर दो के पास हफला मनिहारी को जोड़ने वाले फीडर खराब होने से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया, लोगों की माने तो भीषण गर्मी में बिजली गुल रहने से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है।

Katihar

Jun 02 2024, 11:05

कटिहार में नकली डीएसपी का असली पुलिस से हुआ आमना-सामना, जानिए फिर क्या हुआ

कटिहार : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां नकली और असली डीएसपी का आमना-सामना हो गया। जिसके बाद सारा राज खुलकर सामने आ गया। मामला डंडखोड़ा थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। 

बताया जा रहा है कि जब मो अख्तर हुसैन नामक व्यक्ति पुलिस के पूरे ड्रेस में डीएसपी बनकर गाड़ी में बैठकर रूआब झाड़ रहा था। इस दौरान वाहन चेकिंग कर रहे डंडखोरा थाना पुलिस का फर्जी डीएसपी से सामना हो गया, ड्रेस और रुतबा देखकर पहले तो डंडखोरा थाना पुलिस टीम भी सलामी ठोक दिया, लेकिन जब कुछ शक हुआ तब जांच शुरू करते ही पता चल गया डीएसपी साहब असली नहीं बल्कि नकली है। 

जब नकली डीएसपी और उनके सहयोगी को थाना लाया गया और वरीय पदाधिकारी की मौजूदगी में पूछताछ की गई तो पूरा राज खुल गया। 

दरअसल कटिहार के ही आजमनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले मो अख्तर हुसैन होमगार्ड का पुत्र है और बचपन से ही उसे पुलिस अधिकारी बनने का शौक था, जब शौक पूरा नहीं हुआ तो खुद से ही वर्दी सिलवा कर डीएसपी बन गया और परिवार के साथ-साथ समाज को भी धोखा देने लगा। 

चर्चा यह है फर्जी डीएसपी बनकर मो अख्तर हुसैन कई जमिनी विवाद की पंचायती के साथ-साथ अपने फर्जी पहचान के आधार पर अधिकारियों पर भी दबाव बनाता था। फिलहाल पुलिस ने फर्जी डीएसपी मो अख्तर हुसैन और उनके सहयोगी मो मेहरुद्दीन खां को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से पुलिस का बैच लगा हुआ वर्दी, आईडेंटि कार्ड, एटीएम कार्ड और कई बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड बरामद हुआ हैं।  

बताते चले एक दिन पहले ही कोढ़ा थाना क्षेत्र से फ़र्ज़ी साईबर एसपी को भी कटिहार साईबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। हलांकि दोनों मामला एक दूसरे से जुड़ा हुआ नहीं है।

कटिहार से श्याम

Katihar

May 31 2024, 09:54

पुरानी रंजिश में धारदार हथियार से युवक पर जानलेवा हमला, इलाज के लिए सदर अस्पताल मे भर्ती

कटिहार : जिले में पुरानी रंजिश में धारदार हथियार से वार कर एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है। घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। 

नगर थाना क्षेत्र के सिग्नल टोला के पास हुए इस घटना के बारे में पीड़ित युवक ने बताया कि स्मैक के नशे का शिकार युवक ने उन पर धारदार हथियार से वार किया है। जिससे वह घायल हो गया है। 

घायल युवक ने कहा कि धारदार हथियार से वार करने वाले युवक को वह जानते हैं और पहले से ही उनसे उस युवक का कुछ अनबन रहा है।

कटिहार से श्याम

Katihar

May 31 2024, 09:52

कटिहार में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, पड़ोसी पर ही घटना को अंजाम देने का आरोप

कटिहार : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। आरोप घर के बगले में ही रहने वाले युवक पर लगा है। 

 नगर थाना क्षेत्र से जुड़े हुए इस मामले की पुष्टि करते हुए सदर डीएसपी अभिजीत कुमार ने बताया कि पड़ोस के एक युवक पर ही घर के बगल में ले जाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। 

फिलहाल पीड़िता को सदर अस्पताल लाया गया है जहां उसकी हालत गंभीर है। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी। 

कटिहार से श्याम

Katihar

May 27 2024, 21:00

कटिहार में बड़ा हादसा, मछली मारने के दौरान नाव डूबने से 10 लोग डूबे, नौ लोग तैरकर निकले बाहर, एक लापता

कटिहार में बड़ा हादसा मछली मारने के दौरान नाव डूबने से 10 लोग डूबे नौ लोग तैर कर निकले बाहर, कुर्सेला थाना क्षेत्र के गंगा कोसी संगम कुर्सेला पुल के समीप इस घटना में अब तक 60 वर्षीय लालचंद सिंह लापता है जिसे लेकर प्रशासन की टीम खोजबीन में जुटी हुई है।

Katihar

May 25 2024, 08:56

जमीन विवाद में अपराधियों ने पति-पत्नी पर चलाई अंधाधुंध गोली, पत्नी गोली लगने से घायल

कटिहार : जिले में जमीन विवाद में अपराधियों ने पति-पत्नी पर अंधाधुंध गोली चलाई। इस घटना में महिला के हाथ में लगी गोली लगी है। जबकि पति ने किस तरह भाग कर अपनी जान बचाया है। घायल पति-पत्नी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। 

बताया जा रहा है कि जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र के चाय टोला में धुसो मंडल अपनी पत्नी भिखा देवी के साथ कामत में काम कर रहे थे। इस दौरान एक दर्जन से अधिक अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली चलना शुरू कर दिया। जिसमें धुसो मंडल तो किसी तरह भाग कर अपना जान बचाया। वही भीखा देवी के हाथ पर गोली लगी है। 

पीड़ित दंपति के पुत्र संतोष का आरोप है कि मामले में पुलिस को पहले ही आवेदन दिया गया था, लेकिन गंभीरता से नहीं लिया जाने के करणा ये घटना हुआ है। जबकि अब तक इस मामले में पुलिस द्वारा नौ लोगों को हिरासत में लिये जाने की सूचना है।

कटिहार से श्याम

Katihar

May 22 2024, 19:01

कटिहार में अवैध खनन माफिया पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, मचा हड़कंप

कटिहार : जिले में अवैध खनन पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। मनिहारी थाना क्षेत्र के नवाबगंज में मिट्टी माफिया के खिलाफ खनन विभाग के कार्रवाई से हड़कम्प मच गया है।  

खनन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार झा ने इस कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर मनिहारी थाना के सात मिलकर नवाबगंज में कार्रवाई करते हुए तीन ट्रैक्टर को जप्त किया गया है।  

जिसमें अवैध खनन के आरोप में 84 हज़ार जुर्माना वसूलकर कार्रवाई किया गया है। आगे भी खनन विभाग की तरफ से अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ अभियान जारी रहने के बात खनन पदाधिकारी कर रहे हैं।

कटिहार से श्याम

Katihar

May 22 2024, 10:09

जेल में बंद कैदी की इलाज के दौरान मौत, परिजनों पुलिस पर बेरहमी से पिटाई का लगाया आरोप

कटिहार : जिले में जेल में बंद कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई। कैदी की मौत के बाद परिजनो में कोहराम मचा हुआ है। वहीं परिजनों का आरोप है कि पुलिस के पिटाई के कारण जेल में बीमार पड़ने के बाद इलाज के दौरान मौत हुई है। 

परिजनों की माने तो सहायक थाना क्षेत्र के गौशाला के रहने वाले लाल बाबू यादव को लूट के एक मामले में पुलिस 3 मई को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इस दौरान जेल में तबीयत बिगड़ने पर लाल बाबू यादव को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां इलाज के दौरान उनका मौत हो गई। 

चर्चा यह है लालबाबू यादव पहले से ही कुछ बीमारी से ग्रसित थे। जिस कारण उनकी मौत हुई है। हालांकि तमाम जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद ही मौत का कारण साफ हो पाएगा।

कटिहार से श्याम