जीतन राम मांझी को शानदार जीत पर शेरघाटी में एनडीए कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर खिलाई मिठाईयां

गया। गया संसदीय क्षेत्र से एनडीए के जीतनराम मांझी की शानदार जीत पर और लगातार तीसरी बार एनडीए को बहुमत मिलने पर शेरघाटी श्रीराम मंदिर के पास एनडीए कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर मिठाईयां बांटकर आतिशबाजी करके अपने खुशी का इजहार किया तथा जश्न मनाया।

इस अवसर पर अशोक कुमार सिंह, रवि सिंह, अरुण चंद्रवंशी,ओम प्रकाश सिंह, पशुपतिनाथ पाठक, नीतू देवी, चम्पा देवी, मीना मिश्रा, अनिता देवी, शुशील कुमार गुप्ता, प्रभात गुप्ता, नगर परिषद के उपाध्यक्ष तारकेश्वर चौधरी, दीनानाथ पांडेय, दीपक कुमार, राजेश मालाकार, आनंद कुमार, गुगुन सिंह, रामबिलास चौधरी, राजीव गोयल, इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

चंदौती थाना की पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में एक आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

गया। बिहार के गया में चंदौती थाना की पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी चंदौती थाना क्षेत्र के कुजापी का रहने वाला पिन्टू चौधरी, पिता- स्व0 मनोज चौधरी है।

इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने मंगलवार को प्रेस रिलीज जारी कर की है। गया के एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि गया जिले में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए छापेमारी अभियान चलाई जा रही है।

इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की कुजापी में अवैध शराब का बिक्री किया रहा है। सूचना पर सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया, जिसके बाद छापेमारी की गई और अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में चंदौती थाना में कांड संख्या 165/24 दर्ज कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। 

पप्पू यादव को 24 हजार से मिली जीत पर गया के सामाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार कन्हैया ने दिया बधाई

गया : इस लोकसभा चुनाव में बिहार की सबसे लोकप्रिय सीट में से एक रही पूर्णिया। पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से पप्पू यादव को 24 हजार से जीत मिली है। गया के समाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार कन्हैया ने पप्पू यादव को जीत होने पर बधाई दिया है। 

राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि यह पप्पू यादव का जीत नहीं है बल्कि पूर्णिया की जनता का जीत है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने पूरा जोर लगा दिया था कि पप्पू यादव पूर्णिया से न जीत पाए। लेकिन जनता का जिस पर आशीर्वाद रहेगा, उसका जीत निश्चित ही होकर रहेगा। उन्होंने कहां कि तेजस्वी यादव ने यहां तक बयान दे दिया था कि चाहे तो इंडिया अलायंस के कैंडिडेट को जिताइए या फिर एनडीए के कैंडिडेट को जीत दिला दीजिए. पप्पू यादव को मस्जिद लिए बावजूद इसके पप्पू यादव की जीत बहुत बड़ी जीत हुई है। इसके लिए पूर्णिया के जनता का हम आभार प्रकट करते हैं।  

रिपोर्ट: मनीष कुमार

नीतीश को विकास ने फिर दिलाई जीत: कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा

गया: बिसार तालाब स्थित जदयू कार्यालय में बिहार में एकबार फिर से नीतीश कुमार में लोगों के आस्था जताने के लिए और बड़ी संख्या में लोकसभा चुनाव में जीत दिलाने के लिए युवा जदयू के जिलाध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने बधाई दी।

इस मौके पर युवा जदयू कार्यालय में पटाखा छोड़कर जीत का जश्न मनाया। इस मौके पर श्री सिन्हा ने कार्यकर्ताओं के बीच मिठाई का वितरण भी किया तथा एक दूसरे को खिलाकर अभिवादन किया। 

श्री सिन्हा ने कहा कि जदयू की यह जीत नीतीश कुमार के विकास का नतीजा है। नीतीश कुमार बोलते कम हैं लेकिन इनका विकास सर चढ़कर बोलता है आज भी जो जदयू को जीत मिली है इसके लिए मैं पुनः बधाई देता हूँ। जिस बिहार में लोग विकास की राह वर्षों से देख रहे थे उस बिहार को विकास की राह पर दौड़ाने वाले नीतीश कुमार आज भी किसी पर टिक्का टिप्पणी करने से बचते हैं

और विकास के काम को करने में विश्वास करते हैं। इतना ही नहीं महिलाओं का विकास तो किया ही हर वर्ग का विकास करने का नतीजा है कि आज यह जीत पुनः दर्ज करा पाए हैं। इस मौके पर दिनेश यादव, शंकर, दायश कुमार, मुन्ना ठाकुर, सोनू कुमार आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

शेरघाटी में बालू उठाव का विरोध कर रहे ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों के बीच पथराव, एसआई समेत 5 पुलिसकर्मी जख्मी, आधा दर्जन ग्रामीण घायल

गया। जिले के शेरघाटी थाने के चाॅपी गांव के बूढ़ी बालू घाट पर मानक से ज्यादा बालू उठाव करने के विरोध कर रहे ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों के बीच बवाल हो गया। करीब तीन घंटा तक बूढ़ी बालू घाट रणक्षेत्र बना रहा। ग्रामीणों की ओर से ईंट पत्थर से पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया। जिसमें एसआई समेत पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गए।

वहीं बालू ठेकेदार के गुर्गे और पुलिस की लाठीचार्ज से आधा दर्जन ग्रामीण भी घायल बताए जा रहे हैं। इधर एसएचओ सह ट्रेनी आईपीएस शिवम धाकड़ ने मीडियाकर्मियों को बताया कि पुलिस पर हमला किया गया है। आरोपियों की शिनाख की जा रही है।

इधर, आंदोलन का नेतृत्व कर रहे स्थानीय पंचायत समिति सदस्य संजय गुप्ता ने पत्रकारों को बताया कि ग्रामीणों की मांग जायज है। बालू ठेकेदार के गुर्गे ग्रामीणों पर कहर बरपा रहे हैं। जो कहीं से भी न्यायोचित नहीं है। चॉपी गांव के बूढ़ी बालू घाट पर बालू उठाव का ग्रामीण विरोध कर रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि बालू उठाव के कारण भूजल स्तर बहुत नीचे चला गया है। जिससे पेयजल संकट खड़ा हो गया है। खेतों की सिंचाई पर भी आफत आ गई है। किसान फसल उत्पादन नहीं कर रहे हैं। दूसरी तरफ बालू उठाव से नदी में बेतरतीब गड्डे बन रहे हैं।

जिससे आसपास के लोगों को डूबने से जान जाने की आशंका है। आसपास के बालू घाटों पर बन गड्ढे में डूबने से कई लोगों की जान भी जा चुकी है। इसी को लेकर रविवार के शाम में बालू घाट पर बवाल हुआ था। ग्रामीणों के विरोध के कारण दूसरे दिन यानी सोमवार को बाल ठेकेदार और के कारण दूसरे दिन यानी सोमवार को बालू ठेकेदार और पुलिसकर्मी बालू घाट पर पहुंचे लेकिन बातचीत से हल नहीं निकल सका। फिर ग्रामीण बालू घाट पर ही आंदोलन करने लगे और देखते ही देखते बालू ठेकेदार के गुर्गे और ग्रामीणों में भिड़ंत हो गई। पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर दिया गया। फिर पुलिस वालों ने भी लाठी भांजना शुरू कर दी। करीब तीन घंटा तक चांपी बालू घाट रणक्षेत्र बना रहा। इस दौरान आधा दर्जन ग्रामीण जख्मी हो गए और एसआई भूलन सिंह यादव समेत पांच पुलिस कर्मी घायल हो गए।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

गया कॉलेज में कल होगा गया संसदीय लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतगणना, टाउन स्कूल के हॉल में मतगणना कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

गया। लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के लिए मतगणना तिथि 4 जून 2024 निर्धारित है। गया संसदीय क्षेत्र लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए गया कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया है। मतगणना कर्मियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम टाउन स्कूल के हॉल में आयोजित किया गया। मतगणना कर्मियों, पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए डॉo त्यागराजन एसएम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी गया ने कहा कि मतगणना में समय का बहुत महत्व होता है।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 4 जून को 8:00 बजे सुबह से मतगणना शुरू होगी और इसके लिए सभी कर्मियों को सुबह 5:30 मतगणना केंद्र पर योगदान करना है। सभी लोगों को मतगणना केंद्र में विधिवत जांच करके प्रवेश करना है। जिनमें गणना अभिकर्ता, मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, सूक्ष्म प्रेक्षक, एमटीएस/मजदूर, मजदूर का सुपरवाइजर, एआरो सहित सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं। इसलिए समय पर सभी कर्मी मतगणना केंद्र पर योगदान देंगे।

उन्होंने कहा कि मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं सूक्ष्म प्रेक्षक विधानसभा वार अपना योगदान देंगे, किस टेबल पर उन्हें ड्यूटी मिलेगी, यह उसी दिन रेंडमाइजेशन के द्वारा तय किया जाएगा। वज्र गृह का स्ट्रांग रूम प्रेक्षक गण, अभ्यर्थी/ निर्वाचन अभिकर्ता, निर्वाची पदाधिकारी की उपस्थिति में निर्देशित प्रक्रियाओं का पालन करते हुए खोला जाएगा। स्ट्रॉन्ग रूम से पर्यवेक्षक की निगरानी में टेबुलवार आवंटित मजदूर अपने- अपने टेबल के लिए सीयू प्रपत्र 17- सी पार्ट वन के साथ दाहिने हाथ से लेकर जाएंगे और मतगणना कक्ष में अपने आवंटित टेबल पर रखेंगे। सभी 06 विधानसभा के लिए 14-14 टेबल लगाया गया है। अलग-अलग विधानसभा के लिए लगाए गए अलग अलग मजदूर एवं पर्यवेक्षक का ड्रेस भी अलग-अलग होगा ताकि मिक्स होने की संभावना नहीं रहे। प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक और एक सूक्ष्म प्रेक्षक रहेंगे। मतगणना कर्मी सीयू का रिजल्ट बटन दबाकर इसमें पड़े मतों की संख्या का मिलान प्रपत्र 17- सी पार्ट वन से करेंगे और इसे गणना अभिकर्ता को भी दिखाएंगे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतगणना कक्ष में किसी भी प्रकार का डिजिटल उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं है, इसलिए डिजिटल घड़ी, मोबाइल फोन बंद अवस्था में भी वहां रखने की अनुमति नहीं होगी। मतगणना का परिणाम सभी एआरओ द्वारा अपने बोर्ड पर भी डिस्प्ले किया जाएगा। मतगणना का परिणाम राउंड वाइज आरओ द्वारा अंतिम रुप से जारी की जाएगी। इसके पूर्व अपर समाहर्ता राजस्व ने मतदान कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि हर राउंड की मतगणना के बाद शुद्धता की जांच हेतु रैंडमली 2 टेबल की पुनः गणना कर मिलान की जाएगी। 

उन्होंने कहा की लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 128 एवं निर्वाचन संचालन अधिनियम 1961 की धारा 54 के तहत मतगणना के पूर्व सभी मतगणना कर्मियों को गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। मतगणना के दौरान गोपनीयता भंग करने की स्थिति में 3 महीने का जेल या आर्थिक दंड दोनों से दंडित करने का प्रावधान है। इसलिए मतगणना कर्मी एक बार मतगणना केंद्र में प्रवेश करने के पश्चात मतगणना समाप्त होने के बाद ही मतगणना केंद्र से बाहर निकलेंगे। उन्होंने कहा कि ईटीपीबीएस की गिनती में एक गणना अभिकर्ता तथा ईवीएम एवं पोस्टल बैलेट की गिनती में टेबल की संख्या की अनुपात में गणना अभिकर्ता रहेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, सभी 6 विधानसभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी, प्रतिनियुक्त प्रखंड विकास पदाधिकारी गण, वरीय उप समाहर्ता गण, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं सभी संबंधित पदाधिकारी एव कर्मी उपस्थित रहे।

गया के ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) में कमांडेंट अवार्ड समारोह का हुआ आयोजन, कैडेट्स को मेडल देकर किया गया पुरस्कृत

गया। गया-बोधगया मुख्य सड़क मार्ग पर पहाड़पुर गांव के पास स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) परिसर में कमांडेंट अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में वैसे कैडेट्स को पुरस्कृत किया गया, जिन्होंने अपने प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. गया ओटीए के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह मिन्हास द्वारा कैडेट्स को विभिन्न प्रकार के मेडल से पुरस्कृत किया गया. 

इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में यहां से पासआउट होने वाले ऑफिसर्स को शुभकामनाएं दी. मालूम हो कि इस बार यहां पासिंग आउट परेड आगामी 8 जून को है. उसके पूर्व संध्या पर मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले का आयोजन किया जाएगा. जिसमें बहादुर जवानों द्वारा एक-से-बढ़कर एक रोमांचक करतब प्रस्तुत किया जाएगा. इस बार गया ओटीए से 118 कैडेट्स पास आउट हो रहे है.

खून के बदले रक्त लेने के बाद ही दिया जाता है खून, ब्लड बैंकों द्वारा कहीं कालाबाजारी तो नहीं किया जा रहा : मनीष पंकज

गया। आज राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन द्वारा शहर के कई सरकारी एवं गैर-सरकारी अस्पतालों एवं ब्लड बैंकों में मरीजों को मिलने वाले सुविधाओं, ब्लड कि कमी एवं मरीजों को हो रहें दिक्कत एवं शोषण मामले को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा सर्वेक्षण किया गया। 

प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनीष पंकज मिश्रा एवं कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राणा रंजीत सिंह द्वारा इस संबंध में आयोजित बैठक में कहा कि खून के बदले रक्त लेने के बाद ही जब खून दिया जाता है तो खून का कृत्रिम संकट दिखला कर कहीं ब्लड बैंकों द्वारा कालाबाजारी तो नहीं हो रहा है। इसकी जांच होनी चाहिए। 

एसएसपी कार्यालय में एसएसपी का लगा जनता दरबार, 35 आमजनों की सुनी गई समस्या

गया। बिहार के गया में गया एसएसपी कार्यालय में सोमवार को एसएसपी आशीष भारती के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। 

आयोजित जनता दरबार में गया जिले के दूर दराज से 35 आमजनों अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। आम जनों ने अपनी-अपनी समस्याओं को एसएसपी के समक्ष रखे।

गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि आम जनों की आज समस्या सुनी गई और समस्याओं का निष्पादन के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

तस्करी के लिए ले जाए जा रहे पशुओं के साथ बाराचट्टी डंगरा मोड़ से ट्रक चालक व उप चालक गिरफ्तार

गया। जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत डंगरा मोड़ पर रविवार को रात्रि में बाराचट्टी थाने के पुलिस ने मिली गुप्त सूचना पर एक मवेशियों लदे मिनी ट्रक के साथ चालक व उपचालक को मौके पर हीं गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार चालक का नाम अयूब खान पिता कयूम खान जो ग्राम खाप के और उपचालक कारू कुमार पिता उमेश पासवान ग्राम दौलतपुर दोनों गया जिले के अंतर्गत थाना चेरकी के रहने वाले हैं। इसकी जानकारी बाराचट्टी थाना अध्यक्ष उमेश प्रसाद ने दी है। 

बताया कि पकड़े गए कुल 25 मवेशियों को औरंगाबाद जिले के देवकुंड गौशाला में सुरक्षित सभी पशुओं को पहुंचाया गया वहीं गिरफ्तार चालक और उपचालक को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई चल रही है तथा पुलिस इस मामले में और भी अग्रिम कार्रवाई हेतु जुटी है।

इधर सूत्र बताते हैं कि पशु तस्करों के द्वारा यह खेल लगातार रात्रि का समय जारी रहता है जो बाराचट्टी नेशनल हाईवे से होते हुए डंगरा, मोहनपुर से लखैयपुर से फतेहपुर, पहाड़पुर होते हुए आसानी से बंगाल के लिए निकल जाते हैं। बताया जाता है कि पशु लदे छोटी - बड़ी वाहनों पश्चिम की ओर से NH-2 से होते हुए 71 माइल से फिर बाराचट्टी के तरफ लौटते हुए बाराचट्टी डंगरा मोड़ से कुच करते हुए डंगरा, मोहनपुर, फतेहपुर होते हुए बंगाल कुच कर जाते हैं। बताया यह भी जाता है कि इस दौरान इन वाहनों की रफ्तार हवा से बात करती है।

रिपोर्ट : गणेश गुप्ता