चुनावी ड्यूटी पर तैनात कौआकोल के सब इंस्पेक्टर की इलाज के दौरान मौत, औरंगाबाद में मतदान के बाद बिगड़ी थी तबीयत
नवादा : लोकसभा चुनाव के सभी चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। 4 जून को मतगणना होने वाला है। पहले चरण से लेकर अंतिम चरण के मतदान में मतदानकर्मियों को कड़ी धूप में लगातार काम करना पड़ा। ऐसे में कई मतदान कर्मियों की तबीयत खराब होने की खबर भी सामने आई।
इस बीच औरंगाबाद में चुनावी ड्यूटी पर तैनात एक एसआई की तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए औरंगाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एसआई की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पटना AIIMS में रेफर कर दिया था। इलाज के क्रम में आज उनका देहांत हो गया।
करीब एक महीने से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे एसआई आज जिंदगी की जंग हार गए । एसआई की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
एसआई रामभजन सिंह नवादा जिला बल अंतर्गत कौआकोल थाना में पदस्थापित थे। चुनावी ड्यूटी औरंगाबाद जिला में लगा था। चुनाव के दरम्यान ईवीएम ले जाते वक्त एकाएक तबियत खराब हो जाने के कारण उनको तत्काल औरंगाबाद हॉस्पिटल में दिखाकर पटना aiims लाकर इलाज चल रहा था।
जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह उनका देहांत हो गया । मौत के बाद परिवार में मातम पसर गया है।
बिहार पुलिस एसोसिएशन् के प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने सरकार से तत्काल उचित मुआवजा के साथ परिवार के एक सदस्य को नौकरी और बच्चे के लिए मुफ्त शिक्षा की घोषणा की मांग की है।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट
Jun 02 2024, 17:24