lucknow

Jun 01 2024, 11:07

यूपी में सातवें चरण में उप्र की 13 सीटों पर नौ बजे तक 12.94 प्रतिशत हुआ मतदान
लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में आज शनिवार को उप्र की 13 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। पहले दो घंटों में इन सीटों पर कुल 12.94 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान मीरजापुर 14.93 प्रतिशत हुआ है जबकि सबसे कम घोसी सीट पर 10.32 प्रतिशत मत पड़े हैं। मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की लाइनें लगी हैं और शांतिपूर्ण मतदान जारी है। हॉट सीट वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनाव मैदान में हैं और सभी राजनीतिक दलों की इस पर नजरें टिकी हुई हैं।

चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सातवें चरण में उप्र की जिन 13 लोकसभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहे हैं उन सीटों पर पहले दो घंटे यानी नौ बजे तक महाराजगंज 14.44 प्रतिशत, गोरखपुर 12.99 प्रतिशत, कुशीनगर 13.50 प्रतिशत, देवरिया 13.74 प्रतिशत, बांसगांव (सुरक्षित) 10.37 प्रतिशत, घोसी 10.32 प्रतिशत, सलेमपुर 13.39 प्रतिशत, बलिया 13.42 प्रतिशत, गाजीपुर 13.32 प्रतिशत, चंदौली 14.34 प्रतिशत, वाराणसी 12.66 प्रतिशत, मीरजापुर 14.93 प्रतिशत और राबर्टसगंज (सुरक्षित) 10.74 प्रतिशत में मतदान हुआ है। मतदेय स्थलों पर सुबह से ही मतदाताओं की लाइन लगी हुई हैं। वहीं दुद्धी (सुरक्षित) विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में 11.64 प्रतिशत मतदान हुआ है। सभी सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाता शाम छह बजे तक सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

सातवें और आखिरी चरण की 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 144 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 134 पुरुष एवं 10 महिला प्रत्याशी हैं। सातवें चरण में सबसे अधिक 28 उम्मीदवार घोसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में तथा सबसे कम 07 प्रत्याशी देवरिया एवं वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। 02 करोड़ 50 लाख 56 हजार 877 मतदाता हैं, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित 144 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

इन सीटों पर सबकी नजरें

आखिरी चरण के इस चुनावी मैदान में मुख्यरूप से वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, चंदौली से केंद्रीय मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय, मीरजापुर से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, महाराजगंज से केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी और गोरखपुर से भोजपुरी अभिनेता व सांसद रवि किशन हैं। वहीं, प्रधानमंत्री के खिलाफ इंडिया गठबंधन से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, कुशीनगर से राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के स्वामी प्रसाद मौर्य, गाजीपुर से सपा के अफजाल अंसारी इस चुनाव मैदान में हैं।



भाजपा ने देवरिया, बलिया और गाजीपुर में नये चेहरे मैदान में उतारे हैं। घोसी में पिछला चुनाव भाजपा हार गई थी। एनडीए गठबंधन में ये सीट सुभासपा के पास है। सुभासपा ने डॉ. अरविन्द राजभर को टिकट दिया है।

lucknow

Jun 01 2024, 11:06

लू से मरने पर मिलेगा चार लाख, इसके लिए मृतक का पोस्टमार्टम होना बहुत जरूरी
लखनऊ । लू से मरने वाले परिजनों के लिए राहत भरी खबर है। चूंकि इन दिनों यूपी  में भीषण गर्मी व लू चल रही है। इस दौरान गर्मी से लोगों की मृत्यु भी हो रही है। लू से अगर मृत्यु होती है तो ऐसे लोगों के परिजनों को राज्य आपदा मोचक निधि से चार लाख की आर्थिक सहायता दी जा सकती है। हालांकि इसके लिए मृत व्यक्ति का पोस्टमार्टम कराना जरूरी है।

लू से अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है तो संबंधित व्यक्ति के परिवार को यह मामला लेखपाल, तहसीलदार, एसडीएम आदि आला अधिकारी के संज्ञान में लाना और उनका पोस्टमार्टम कराना होगा। राजस्व विभाग ऐसे मामले में पोस्टमार्टम कराएगा और इसकी रिपोर्ट डीएम को भेजेगा। डीएम रिपोर्ट के आधार पर इससे संबंधित राहत राशि जारी करेगा। राहत आयुक्त पी गुरु प्रसाद ने बताया कि दूसरी आपदाओं की तरह लू प्रकोप से मौत में भी डीएम भुगतान के लिए अधिकृत है।

अगर चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मियों की लू से मौत होती है तो उन्हें भारत निर्वाचन आयोग के नियमों के तहत 15 लाख का मुआवजा दिए जाने की व्यवस्था है। वहीं राहत आयुक्त कार्यालय की परियोजना निदेशक अदिति उमराव ने बताया है कि समाचार पत्रों में शुक्रवार को लू से मृत्यु को लेकर प्रकाशित घटनाओं में से महोबा जिला प्रशासन ने दो और चित्रकूट ने एक जनहानि लू से होने की पुष्टि की है। इसके अतिरिक्त किसी जिले में हीटवेव से कोई भी जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है।

lucknow

Jun 01 2024, 11:05

लू लगने और गर्मी से यूपी में 198 लोगों की मौत पर सरकार अलर्ट पर
लखनऊ । भीषण गर्मी के प्रकोप से मौतों का सिलसिला नहीं थम रहा। शुक्रवार को भी लू लगने और गर्मी से प्रदेश में 198 लोगों की मौत हो गई। इनमें शनिवार को होने वाले मतदान के लिए चुनाव ड्यूटी में तैनात 19 मतदानकर्मी और सुरक्षाकर्मी हैं। वहीं, बिहार में भी 10 मतदानकर्मियों की जान चली गई। जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि भीषण गर्मी-लू का प्रकोप बढ़ने की वजह से आमजन, पशुधन और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए हर स्तर पर पुख्ता प्रबंध किए जाएं।

शुक्रवार को कानपुर व मथुरा 48.2 डिग्री के साथ सर्वाधिक गर्म रहा। प्रदेश के ज्यादातर शहरों में पारा 45 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ। तेज धूप के साथ लू का भी प्रकोप रहा। 43 डिग्री के साथ तपते वाराणसी और आसपास में चुनाव ड्यूटी में लगे 18 लोगों की मौत हो गई। सब सातवें चरण का चुनाव कराने के लिए पोलिंग पार्टियों के साथ जाने की तैयारी कर रहे थे।

अकेले मिर्जापुर में ही आठ होमगार्ड और एक सुरक्षाकर्मी की मौत हुई है। वाराणसी में चुनाव ड्यूटी में लगे तीन मतदानकर्मी की मौत हुई है। सोनभद्र में भी तीन मतदान कर्मी और एक सुरक्षा कर्मी की मौत हुई है। जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने बताया कि मौत के कारणों की अभी पुष्टि तो नहीं हुई है, लेकिन सारे लक्षण लू लगने से मौत के ही लग रहे हैं। चंदौली में दो होमगार्ड की मौत हुई है। इसके अलावा रायबरेली में स्ट्रांग रूम में तैनात भदोही निवासी दरोगा ने दम तोड़ दिया।

योगी ने कहा कि अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों में लू से प्रभावित लोगों का तत्काल इलाज किया जाए। शहरों में पेयजल की आपूर्ति निर्धारित रोस्टर के अनुरूप की जाए। हैंडपंप क्रियाशील रखें, ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं का सुचारू संचालन किया जाए। गोवंश, श्वान आदि के लिए सार्वजनिक स्थानों पर पानी एवं छाया की व्यवस्था की जानी चाहिए। पक्षियों के लिए छोटे बर्तनों में पानी एवं दाना रखने के लिए आमजन को जागरूक करें।

lucknow

Jun 01 2024, 11:04

सातवें चरण की 13 सीटों पर मतदान शुरू,मोदी समेत कई दिग्गजों का भाग्य ईवीएम में होगा कैद

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गये। सातवें चरण की 13 सीटों में महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (सुरक्षित), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मीरजापुर और राबर्टसगंज (सुरक्षित) शामिल हैं। इस चरण में 02 करोड़ 50 लाख 56 हजार 877 मतदाता हैं, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित 144 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

*चुनावी मैदान में प्रधानमंत्री मोदी सहित कई दिग्गज शामिल*

आखिरी चरण के इस चुनावी मैदान में मुख्यरूप से वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, चंदौली से केंद्रीय मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय, मीरजापुर से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, महाराजगंज से केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी और गोरखपुर से भोजपुरी अभिनेता व सांसद रवि किशन हैं। वहीं, प्रधानमंत्री के खिलाफ इंडिया गठबंधन से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, कुशीनगर से राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के स्वामी प्रसाद मौर्य, गाजीपुर से सपा के अफजाल अंसारी इस चुनाव मैदान में हैं।भाजपा ने देवरिया, बलिया और गाजीपुर में नये चेहरे मैदान में उतारे हैं। घोसी में पिछला चुनाव भाजपा हार गई थी। एनडीए गठबंधन में ये सीट सुभासपा के पास है। सुभासपा ने डॉ. अरविन्द राजभर को टिकट दिया है।

*1,058 थर्ड जेण्डर मतदाता*

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि सातवें चरण में कुल 02 करोड़ 50 लाख 56 हजार 877 मतदाता हैं। इनमें पुरुष एक करोड़ 33 लाख 10 हजार 897 और एक करोड़ 17 लाख 44 हजार 922 महिला मतदाता है। 1,058 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं। वहीं, मतदाताओं की संख्या की दृष्टि से सबसे अधिक मतदाता गोरखपुर और सबसे कम मतदाता सलेमपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं।

*144 प्रत्याशी मैदान में*

सातवें और आखिरी चरण की 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 144 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 134 पुरुष एवं 10 महिला प्रत्याशी हैं। सातवें चरण में सबसे अधिक 28 उम्मीदवार घोसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में तथा सबसे कम 07 प्रत्याशी देवरिया एवं वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं।

*25,658 मतदेय स्थलों में 4,165 क्रिटिकल*

सातवें चरण के चुनाव में कुल 25,658 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) हैं, जिसमें से 4165 क्रिटिकल हैं। 14,183 मतदान केन्द्र हैं। मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग ने तीन विशेष प्रेक्षक, 13 सामान्य प्रेक्षक, आठ पुलिस प्रेक्षक तथा 14 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए हैं। इसके अतिरिक्त 1861 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 243 जोनल मजिस्ट्रेट, 130 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2550 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गये। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है।

*दिव्यांग मतदाताओं को नहीं होगी समस्या*

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान की अवधि में सभी बीएलओ एल्फाबेटिक लोकेटर मतदाता सूची के साथ मतदाता सहायता बूथ पर उपस्थित रहेंगे। आने वाले मतदाताओं की अगर किसी प्रकार की समस्या होती है तो उनकी सहायता करेंगे। दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर एवं जगह-जगह पर वॉलन्टियर की व्यवस्था की गयी है।

*मतदान केन्द्रों में शीतल पेयजल, छाया के बंदोबस्त*

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भीषण गर्मी और लू को ध्यान में रखते हुए सभी मतदान केन्द्रों में शीतल पेयजल और मतदान केंद्रो पर छाया की व्यवस्था की है। प्रत्येक मतदेय स्थल पर पैरामेडिक्स व आशा कार्यकात्री पर्याप्त मात्रा में ओआरएस एवं मेडिकल किट के साथ मौजूद रहेगी। आपातकालीन स्थिति के लिए एम्बुलेंस सेवा भी उपलब्ध है।

lucknow

Jun 01 2024, 10:05

यूपी के तीन आईपीएस सेवानिवृत्त, डीजीपी ने भेंट किया मोमेंटों , उनके सेवाकाल के दौरान किये गए कार्यो की सराहना

लखनऊ । पुलिस महानिदेशक यूपी प्रशांत कुमार द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक, भ्रष्टाचार निवारण संगठन विनोद कुमार मिश्र, पुलिस उपमहानिरीक्षक, आर्थिक अपराध अनुसांधान संगठन शफीक अहमद एवं पुलिस अधीक्षक विशेष जांच यूपी रामयज्ञ के सेवानिवृत्ति के अवसर पर पुलिस मुख्यालय में विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान डीजीपी द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारियों को मोमेंटों भेंट किया गया तथा सेवाकाल के दौरान किये गये कार्यों की सराहना करते हुए उनके एवं उनके परिवार के सुख, समृद्धि एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गयी। यूपी के जौनपुर के रहने वाले है आईपीएस विनोद कुमार मिश्र पुलिस उपमहानिरीक्षक, भ्रष्टाचार निवारण संगठन विनोद कुमार मिश्र का जन्म 22 मई 1964 को जनपद जौनपुर में हुआ था। वर्ष 1992 में प्रान्तीय पुलिस सेवा में चयनित हुये। प्रशिक्षणोपरान्त पुलिस उपाधीक्षक, जनपद देवरिया, पीलीभीत, लखनऊ, औरैया, रेलवे लखनऊ, मुख्यमंत्री सुरक्षा एवं सहायक सेनानायक, 39वीं वाहिनी पीएसी मिजार्पुर के पदों पर नियुक्त रहे। वर्ष 2005 में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रोन्नत होकर अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद सीतापुर, इलाहाबाद, उन्नाव, सम्भल, अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ, अपर पुलिस अधीक्षक(क्राइम), मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर पुलिस अकादमी, मुरादाबाद के पदों पर नियुक्त रहे। स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस पर कई बार हो चुके हैं सम्मानित वर्ष 2015 में भारतीय पुलिस सेवा में प्रोन्नत होकर पुलिस अधीक्षक, डॉ. भीमराव अम्बेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद मथुरा, पुलिस अधीक्षक कुशीनगर, पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी लखनऊ, सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी के पदों पर नियुक्त रहे। वर्ष 2022 में पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर प्रोन्नत होकर पुलिस उपमहानिरीक्षक, सीबीसीआईडी लखनऊ के पद पर नियुक्त हुए। वर्तमान में पुलिस उपमहानिरीक्षक, भ्रष्टाचार निवारण संगठन, यूपी, लखनऊ के पद पर नियुक्त रहे। गणतन्त्र दिवस 2015 के अवसर पर पुलिस पदक, स्वतंत्रता दिवस 2016 के अवसर पर पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह सिल्वर, स्वतंत्रता दिवस 2022 के अवसर पर राष्ट्रपति का पुलिस पदक एवं गणतन्त्र दिवस 2023 के अवसर पर पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह गोल्ड से सम्मानित किया गया है। फैजाबाद के रहने वाले शफीक अहमद कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे शफीक अहमद, पुलिस उपमहानिरीक्षक, आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन, यूपी का जन्म एक जून 1964 को जनपद फैजाबाद में हुआ था। वर्ष 1994 में प्रान्तीय पुलिस सेवा में चयनित हुये। प्रशिक्षणोपरान्त पुलिस उपाधीक्षक, जनपद खीरी, बलिया, बस्ती, बलरामपुर, महराजगंज, बुलन्दशहर, सहायक सेनानायक, 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के पदों पर नियुक्त रहे। वर्ष 2006 में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रोन्नत होकर अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद ललितपुर, मेरठ, रामपुर, बिजनौर, इलाहाबाद, बाराबंकी, यातायात गाजियाबाद, सीबीसीआईडी सेक्टर आगरा, डीजीपी मुख्यालय, यूपी लखनऊ के पदों पर नियुक्त रहे। वर्ष 2017 में भारतीय पुलिस सेवा में प्रोन्नत होकर पुलिस अधीक्षक, पीटीसी सीतापुर, प्रशिक्षण निदेशालय, यूपी लखनऊ के पदों पर नियुक्त रहे। इन्हें भी मिल चुका है कई पुरस्कार वर्ष 2022 में पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर प्रोन्नत होकर पुलिस उपमहानिरीक्षक, प्रशिक्षण निदेशालय, लखनऊ के पद पर नियुक्त हुये। वर्तमान में पुलिस उपमहानिरीक्षक, आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन, यूपी लखनऊ के पद पर नियुक्त रहे। स्वतन्त्रता दिवस 2016 के अवसर पर पुलिस पदक एवं गणतन्त्र दिवस 2023 के अवसर पर पुलिस महानिदेशक के प्रशंसा चिन्ह सिल्वर से सम्मानित किया गया। अम्बेडकरनगर में पुलिस अधीक्षक राम यज्ञ का हुआ था जन्म राम यज्ञ, पुलिस अधीक्षक, विशेष जांच यूपी, का जन्म चार मई 1964 को जनपद अम्बेडकरनगर में हुआ था। वर्ष 1995 में प्रान्तीय पुलिस सेवा में चयनित हुये। प्रशिक्षणोपरान्त पुलिस उपाधीक्षक, जनपद हमीरपुर, जालौन, लखनऊ, महोबा, सुल्तानपुर, जौनपुर, गोण्डा, मैनपुरी, गाजीपुर, वाराणसी, इटावा, जोनल आॅफिसर अभिसूचना वाराणसी, सहायक सेनानायक, 43वीं वाहिनी पीएसी एटा के पदों पर नियुक्त रहे। वर्ष 2013 में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रोन्नत होकर अभिसूचना गोरखपुर, अपर पुलिस अधीक्षक (नक्सल) सोनभद्र, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया, उप सेनानायक, 36वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी एवं 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के पदों पर नियुक्त रहे। वर्ष 2019 में भारतीय पुलिस सेवा में प्रोन्नत होकर पुलिस अधीक्षक, विशेष जांच, यूपी लखनऊ के पद पर नियुक्त रहे।

lucknow

May 31 2024, 16:43

मुख्यमंत्री योगी का निर्देश, हर स्तर पर हो गर्मी से बचाव के पुख्ता प्रबंध, हीट वेव (लू) की स्थिति को देखते हुए सीएम ने दिए निर्देश

लखनऊ। पूरे प्रदेश में गर्मी ने आमजन जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गर्मी से बचाव के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि विगत कुछ दिनों से प्रदेश में भीषण गर्मी-लू का प्रकोप देखा जा रहा है। तापमान बढ़ रहा है। ऐसी स्थिति में आम जनजीवन और पशुधन, वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए हर स्तर पर पुख्ता प्रबंध किए जाएं। राहत आयुक्त कार्यालय के स्तर से मौसम पूर्वानुमान का दैनिक बुलेटिन जारी किया जाए। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि तेज गर्मी, लू का मौसम चल रहा है। ऐसे में गांव हो या शहर, कहीं भी अनावश्यक बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए। जरूरत हो तो अतरिक्त बिजली खरीदने की व्यवस्था करें। ट्रांसफार्मर जलने, तार गिरने, ट्रिपिंग जैसी समस्याओं का बिना विलंब निस्तारण किया जाए। अधिकारी फोन अटेंड करें, कहीं भी विवाद की स्थिति न बनने पाए, यदि ऐसा हो तो वरिष्ठ अधिकारी तत्काल स्वयं मौके पर पहुंचें।सभी नगर निकायों, ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ रखवाए जाएं। बाजार में मुख्य मार्गों पर जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था हो। इस कार्य में सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाना चाहिए। सड़कों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव कराया जाए। पानी की कमी से अत्यधिक प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए। पेयजल का अभाव कहीं भी न हो।स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। अयोध्या, काशी, मथुरा आदि सभी धार्मिक स्थलों पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। बड़ा मंगल के दृष्टिगत लखनऊ में साफ-सफाई, ट्रैफिक व अन्य व्यवस्थाओं का सुचारू रूप से होना सुनिश्चित कराएं।भीषण गर्मी के बीच पशुधन और वन्य जीवों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाना आवश्यक है। सभी प्राणि उद्यानों, अभयारण्यों में हीट-वेव एक्शन प्लान का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए। पशुपालक कृषकों को हीट वेव की स्थिति में सुरक्षित रखने के पुख्ता इंतजाम हों। गोशालाओं में पशुधन की हरे चारे-चोकर और पानी की उचित व्यवस्था हो। बरसात पूर्व पशुओं के वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जारी रखें।हीटवेव (लू) के लक्षणों और उससे बचाव के लिए आमजन को जागरूक किया जाए। बीमारी की स्थिति में हर किसी को तत्काल चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराएं। अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों में हीट-वेव से प्रभावित लोगों का तत्काल इलाज किया जाए।शहरों में पेयजल की आपूर्ति निर्धारित रोस्टर के अनुरूप की जाए, सभी हैंडपम्प को क्रियाशील रखा जाए, ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं का सुचारू संचालन किया जाए। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ का संचालन एक पुनीत कार्य, गोवंश, श्वान आदि के लिए सार्वजनिक स्थानों पर पानी एवं छाया की व्यवस्था की जानी चाहिए। पक्षियों के लिए छोटे बर्तनों में पानी एवं दाना रखने के लिए आम जन को करें जागरूक करें।

lucknow

May 31 2024, 16:42

आग लगने की घटनाओं के दृष्टिगत सतर्क रहे अग्निशमन दस्ता : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गर्मी के मौसम में आग लगने की दुर्घटनाओं के दृष्टिगत विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिये हैं।अग्निशमन विभाग को दिए निर्देश में उन्होंने कहा है कि सभी जनपदों में अग्निशमन केन्द्र 24×7 सक्रिय रहें, जिससे आग लगने की किसी भी दुर्घटना से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि आग लगने की यदि कोई दुर्घटना हो तो प्रभावित लोगों को तत्काल राशन एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी जाएं।सीएम ने कहा कि जनहानि, पशु हानि अथवा फसल को हुए नुकसान की स्थिति में प्रभावित लोगों को तत्काल अनुमन्य मुआवजा राशि प्रदान की जाए।

lucknow

May 31 2024, 15:25

अबकी बार-400 पार, 80 बनेगा इसका आधार,दिल्ली जाने वालों के लिए सीएम योगी ने खूब बहाया पसीना

लखनऊ। अबकी बार-400 पार, 80 बनेगा इसका आधार। इस नारे के जरिए नरेंद्र मोदी को तीसरी बार सत्ता सौंपने में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी बड़ी भूमिका का निर्वहन करेगा। इसके साथ यूपी के लखनऊ से दिल्ली जाने की तैयारी करने वालों की संख्या भी काफी रही। इन सभी की उम्मीदों को पंख लगे, इसके लिए योगी आदित्यनाथ ने खूब पसीना बहाया।योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत उत्तर प्रदेश से चुने गए केंद्र के 12 मंत्रियों को फिर से जिताने की अपील की तो अपने भी चार मंत्रियों का हाथ थामकर उनके 'दिल्ली' जाने का मार्ग भी सरल किया। इसके अलावा राज्यसभा सांसद, भाजपा व सहयोगी दलों के आठ विधायकों और तीन विधान परिषद सदस्यों के लिए भी योगी आदित्यनाथ ने रैली, रोड शो व जनसभा की।

यूपी के आठ विधायक राजग से चुनावी समर में उतरे

लोकसभा चुनाव-2024 के लिए राजग से उत्तर प्रदेश के आठ विधायक चुनावी समर में उतरे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन सभी के लिए खूब रैलियां की। योगी सरकार के मंत्री व मैनपुरी से विधायक जयवीर सिंह को मैनपुरी लोकसभा से टिकट दिया गया। इनके लिए योगी ने रोड शो व जनसभा की। वहीं खैर से विधायक व मंत्री अनूप प्रधान वाल्मीकि को हाथरस लोकसभा सीट से मैदान में उतारा गया है। फूलपुर से विधायक प्रवीण पटेल को फूलपुर लोकसभा, गाजियाबाद से विधायक अतुल गर्ग को गाजियाबाद लोकसभा, निषाद पार्टी के मझवां से विधायक विनोद कुमार बिंद को भदोही लोकसभा, नहटौर से विधायक ओम कुमार को नगीना लोकसभा, मीरापुर से विधायक चंदन चौहान (रालोद) को बिजनौर लोकसभा और छानबे से विधायक रिंकी कोल (अपना दल एस) को राबर्टसगंज लोकसभा सीट से राजग का प्रत्याशी बनाया गया है। इन सभी के लिए योगी आदित्यनाथ ने कई बार रैली व जनसभा कर इनके दिल्ली जाने का मार्ग सरल किया है।

योगी सरकार के चार मंत्री और तीन एमएलसी भी मैदान में उतरे

योगी सरकार के चार मंत्री भी लोकसभा चुनाव में मैदान में उतरे। इनमें से जितिन प्रसाद को पीलीभीत, जयवीर सिंह को मैनपुरी, अनूप प्रधान को हाथरस और दिनेश प्रताप सिंह को रायबरेली से मैदान में उतारा गया। इसमें से जयवीर सिंह व अनूप प्रधान विधानसभा सदस्य हैं, जबकि दिनेश प्रताप सिंह और जितिन प्रसाद विधान परिषद सदस्य हैं। इन दोनों के अलावा भारतीय जनता पार्टी ने सदस्य विधान परिषद साकेत मिश्र को श्रावस्ती लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं राज्यसभा सांसद नीरज शेखर को इस बार भाजपा ने बलिया सीट से प्रत्याशी घोषित किया था। सातवें चरण में बलिया में वोटिंग होगी। यूपी के मुखिया के रूप में योगी आदित्यनाथ ने इन सभी का बखूबी साथ निभाते हुए प्रचार किया।

पीएम मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ समेत 12 केंद्रीय मंत्री चुनाव मैदान में

भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वाराणसी व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लखनऊ लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। भाजपा कार्यकर्ता और उत्तर प्रदेश के मुखिया के रूप में योगी आदित्यनाथ ने दोनों शीर्षस्थ नेताओं के लिए कई रैली, सम्मेलन व संवाद कार्यक्रम किया। इसके साथ ही अमेठी से स्मृति ईरानी, जालौन से भानु प्रताप सिंह वर्मा, आगरा से प्रो. एसपी सिंह बघेल, वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी को महराजगंज, चंदौली से डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, मीरजापुर से अनुप्रिया पटेल, मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान, लखीमपुर खीरी से अजय मिश्र टेनी, मोहनलाल गंज से कौशल किशोर और फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति फिर से जनता के बीच उतरीं। योगी आदित्यनाथ ने इन सभी केंद्रीय मंत्रियों के लिए भी जनसभा की।

lucknow

May 31 2024, 15:25

क्राइम टीम डीसीपी पूर्वी व थाना चिनहट की संयुक्त पुलिस टीम के साथ मुठभेड़ में शातिर लुटेरा अपराधी गिरफ्तार

लखनऊ। राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय कालेज मटियारी के पास शुक्रवार की सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जिसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसका साथी पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। जिनकी तलाश पुलिस विभाग द्वारा जारी है। इनके द्वारा लूट की योजना बनाई जा रही थी। जिसे पुलिस ने विफल कर दिया है। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक तमंचा व कारतूस बरामद किया है। घायल बदमाश अभी जेल से छूटकर आया था।

घायल बदमाश को अस्पताल में कराया भर्ती

डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम में बदमाशों की सूचना मिली कि इलाके में बैठे दो बदमाश डकैती और हत्या की साजिश रच रहे हैं। इंस्पेक्टर चिनहट और क्राइम टीम पहुंची तो बदमाश भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी की कोशिश की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। उसका साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बदमाश को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।

ढाई माह पहले जेल से छूटकर आया था घायल बदमाश

बदमाश की पहचान राकेश ऊर्फ छोटू के रूप में हुई। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी पहले चिनहट इलाके में जिम चलाने वाले अर्पित के यहां ड्राइवर का काम करता था। जिम संचालक ने मार्च महीने में छोटू को हटा दिया था। इसी बात से नाराज होकर उसने अर्पित के यहां डकैती और हत्या की साजिश अपने साथी के साथ रच रहा था। पुलिस रिकार्ड में आरोपित के खिलाफ 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह ढाई माह पहले एक मामले में जेल से छूट कर आया है। पुलिस अब उसके फरार साथी रणजीत की तलाश में है। पुलिस द्वारा जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिय जाएगा।

lucknow

May 31 2024, 12:20

लखीपुर खीरी में तूफान में मचाई तबाही, कई जगह गिरे बिजली के खंभे व पेड़, पांच की मौत


लखनऊ । यूपी में जहां एक तरफ भीषण गर्मी पड़ने से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। ऐसे में समय में लखीमपुर खीरी में गुरुवार की रात आंधी और तूफान में जमकर तबाही मचाई। यहां पर कई स्थानों पर बिजली के खंभे व पेड़ के गिरने से पांच लोग घायल हो गए और कई घायल हो गए है। आंधी इतनी तेज थी कि लोगों के घरों के टीनशेड उड़कर दूर जा गिरे।

तूफान के चलते कार पर गिरा पेड़

जानकारी के लिए बता दें कि जिले के फूलबेहड़ क्षेत्र के अंन्देश नगर के पास तूफान के चलते पेड़ कार पर गिर गया। हादसे में कार चला रहे घनश्याम गिरी की मौत हो गई। वह पत्नी और बच्चों के साथ कार से रिश्तेदारी से घर लौट रहे थे। पत्नी व दो बच्चे गंभीर रूप से घायल  हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गिरे पेड़ को हटवाकर कार निकाली और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायल महिला और उसके दो बच्चों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। फरधान थाना क्षेत्र के गांव लोन पुरवा में पक्की दिवार गिरने से 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है।

तेज आंधी में गिरी पक्की दीवार

इसी प्रकार से हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव इमलिया में रात आठ बजे के करीब आई आंधी के दौरान गांव में विशाल नीम का पेड़ गिर गया। पेड़ के नीचे गांव निवासी तौले राम का 35 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार समेत कुछ लोग बैठे थे। आंधी में नीम पेड़ ढह गया, जिसके नीचे दबकर विनोद कुमार की मौत हो गई। वहीं अन्य लोग बाल-बाल बच गए। गोला थाना क्षेत्र के गांव विलासपुर ग्राम पंचायत तेंदुआ में तेज आंधी आने से पक्की दीवार  गिर जाने से 75 वर्षीय फूलमती पत्नी शिवराम की मौके पर मौत हो गई। घटना से उनके परिवार में कोहराम मच गया। उधर, थाना हैदराबाद के गांव बेलवा में आंधी तूफान के कारण दीवार से दबकर विकास ( 36 वर्ष) पुत्र हरद्वारकी मृत्यु हो गई है। आंधी से सबसे ज्यादा नुकसान आम की फसल को हुआ है।