lucknow

Jun 01 2024, 10:05

यूपी के तीन आईपीएस सेवानिवृत्त, डीजीपी ने भेंट किया मोमेंटों , उनके सेवाकाल के दौरान किये गए कार्यो की सराहना

लखनऊ । पुलिस महानिदेशक यूपी प्रशांत कुमार द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक, भ्रष्टाचार निवारण संगठन विनोद कुमार मिश्र, पुलिस उपमहानिरीक्षक, आर्थिक अपराध अनुसांधान संगठन शफीक अहमद एवं पुलिस अधीक्षक विशेष जांच यूपी रामयज्ञ के सेवानिवृत्ति के अवसर पर पुलिस मुख्यालय में विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान डीजीपी द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारियों को मोमेंटों भेंट किया गया तथा सेवाकाल के दौरान किये गये कार्यों की सराहना करते हुए उनके एवं उनके परिवार के सुख, समृद्धि एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गयी। यूपी के जौनपुर के रहने वाले है आईपीएस विनोद कुमार मिश्र पुलिस उपमहानिरीक्षक, भ्रष्टाचार निवारण संगठन विनोद कुमार मिश्र का जन्म 22 मई 1964 को जनपद जौनपुर में हुआ था। वर्ष 1992 में प्रान्तीय पुलिस सेवा में चयनित हुये। प्रशिक्षणोपरान्त पुलिस उपाधीक्षक, जनपद देवरिया, पीलीभीत, लखनऊ, औरैया, रेलवे लखनऊ, मुख्यमंत्री सुरक्षा एवं सहायक सेनानायक, 39वीं वाहिनी पीएसी मिजार्पुर के पदों पर नियुक्त रहे। वर्ष 2005 में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रोन्नत होकर अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद सीतापुर, इलाहाबाद, उन्नाव, सम्भल, अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ, अपर पुलिस अधीक्षक(क्राइम), मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर पुलिस अकादमी, मुरादाबाद के पदों पर नियुक्त रहे। स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस पर कई बार हो चुके हैं सम्मानित वर्ष 2015 में भारतीय पुलिस सेवा में प्रोन्नत होकर पुलिस अधीक्षक, डॉ. भीमराव अम्बेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद मथुरा, पुलिस अधीक्षक कुशीनगर, पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी लखनऊ, सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी के पदों पर नियुक्त रहे। वर्ष 2022 में पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर प्रोन्नत होकर पुलिस उपमहानिरीक्षक, सीबीसीआईडी लखनऊ के पद पर नियुक्त हुए। वर्तमान में पुलिस उपमहानिरीक्षक, भ्रष्टाचार निवारण संगठन, यूपी, लखनऊ के पद पर नियुक्त रहे। गणतन्त्र दिवस 2015 के अवसर पर पुलिस पदक, स्वतंत्रता दिवस 2016 के अवसर पर पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह सिल्वर, स्वतंत्रता दिवस 2022 के अवसर पर राष्ट्रपति का पुलिस पदक एवं गणतन्त्र दिवस 2023 के अवसर पर पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह गोल्ड से सम्मानित किया गया है। फैजाबाद के रहने वाले शफीक अहमद कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे शफीक अहमद, पुलिस उपमहानिरीक्षक, आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन, यूपी का जन्म एक जून 1964 को जनपद फैजाबाद में हुआ था। वर्ष 1994 में प्रान्तीय पुलिस सेवा में चयनित हुये। प्रशिक्षणोपरान्त पुलिस उपाधीक्षक, जनपद खीरी, बलिया, बस्ती, बलरामपुर, महराजगंज, बुलन्दशहर, सहायक सेनानायक, 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के पदों पर नियुक्त रहे। वर्ष 2006 में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रोन्नत होकर अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद ललितपुर, मेरठ, रामपुर, बिजनौर, इलाहाबाद, बाराबंकी, यातायात गाजियाबाद, सीबीसीआईडी सेक्टर आगरा, डीजीपी मुख्यालय, यूपी लखनऊ के पदों पर नियुक्त रहे। वर्ष 2017 में भारतीय पुलिस सेवा में प्रोन्नत होकर पुलिस अधीक्षक, पीटीसी सीतापुर, प्रशिक्षण निदेशालय, यूपी लखनऊ के पदों पर नियुक्त रहे। इन्हें भी मिल चुका है कई पुरस्कार वर्ष 2022 में पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर प्रोन्नत होकर पुलिस उपमहानिरीक्षक, प्रशिक्षण निदेशालय, लखनऊ के पद पर नियुक्त हुये। वर्तमान में पुलिस उपमहानिरीक्षक, आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन, यूपी लखनऊ के पद पर नियुक्त रहे। स्वतन्त्रता दिवस 2016 के अवसर पर पुलिस पदक एवं गणतन्त्र दिवस 2023 के अवसर पर पुलिस महानिदेशक के प्रशंसा चिन्ह सिल्वर से सम्मानित किया गया। अम्बेडकरनगर में पुलिस अधीक्षक राम यज्ञ का हुआ था जन्म राम यज्ञ, पुलिस अधीक्षक, विशेष जांच यूपी, का जन्म चार मई 1964 को जनपद अम्बेडकरनगर में हुआ था। वर्ष 1995 में प्रान्तीय पुलिस सेवा में चयनित हुये। प्रशिक्षणोपरान्त पुलिस उपाधीक्षक, जनपद हमीरपुर, जालौन, लखनऊ, महोबा, सुल्तानपुर, जौनपुर, गोण्डा, मैनपुरी, गाजीपुर, वाराणसी, इटावा, जोनल आॅफिसर अभिसूचना वाराणसी, सहायक सेनानायक, 43वीं वाहिनी पीएसी एटा के पदों पर नियुक्त रहे। वर्ष 2013 में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रोन्नत होकर अभिसूचना गोरखपुर, अपर पुलिस अधीक्षक (नक्सल) सोनभद्र, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया, उप सेनानायक, 36वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी एवं 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के पदों पर नियुक्त रहे। वर्ष 2019 में भारतीय पुलिस सेवा में प्रोन्नत होकर पुलिस अधीक्षक, विशेष जांच, यूपी लखनऊ के पद पर नियुक्त रहे।

lucknow

May 31 2024, 16:43

मुख्यमंत्री योगी का निर्देश, हर स्तर पर हो गर्मी से बचाव के पुख्ता प्रबंध, हीट वेव (लू) की स्थिति को देखते हुए सीएम ने दिए निर्देश

लखनऊ। पूरे प्रदेश में गर्मी ने आमजन जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गर्मी से बचाव के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि विगत कुछ दिनों से प्रदेश में भीषण गर्मी-लू का प्रकोप देखा जा रहा है। तापमान बढ़ रहा है। ऐसी स्थिति में आम जनजीवन और पशुधन, वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए हर स्तर पर पुख्ता प्रबंध किए जाएं। राहत आयुक्त कार्यालय के स्तर से मौसम पूर्वानुमान का दैनिक बुलेटिन जारी किया जाए। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि तेज गर्मी, लू का मौसम चल रहा है। ऐसे में गांव हो या शहर, कहीं भी अनावश्यक बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए। जरूरत हो तो अतरिक्त बिजली खरीदने की व्यवस्था करें। ट्रांसफार्मर जलने, तार गिरने, ट्रिपिंग जैसी समस्याओं का बिना विलंब निस्तारण किया जाए। अधिकारी फोन अटेंड करें, कहीं भी विवाद की स्थिति न बनने पाए, यदि ऐसा हो तो वरिष्ठ अधिकारी तत्काल स्वयं मौके पर पहुंचें।सभी नगर निकायों, ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ रखवाए जाएं। बाजार में मुख्य मार्गों पर जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था हो। इस कार्य में सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाना चाहिए। सड़कों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव कराया जाए। पानी की कमी से अत्यधिक प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए। पेयजल का अभाव कहीं भी न हो।स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। अयोध्या, काशी, मथुरा आदि सभी धार्मिक स्थलों पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। बड़ा मंगल के दृष्टिगत लखनऊ में साफ-सफाई, ट्रैफिक व अन्य व्यवस्थाओं का सुचारू रूप से होना सुनिश्चित कराएं।भीषण गर्मी के बीच पशुधन और वन्य जीवों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाना आवश्यक है। सभी प्राणि उद्यानों, अभयारण्यों में हीट-वेव एक्शन प्लान का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए। पशुपालक कृषकों को हीट वेव की स्थिति में सुरक्षित रखने के पुख्ता इंतजाम हों। गोशालाओं में पशुधन की हरे चारे-चोकर और पानी की उचित व्यवस्था हो। बरसात पूर्व पशुओं के वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जारी रखें।हीटवेव (लू) के लक्षणों और उससे बचाव के लिए आमजन को जागरूक किया जाए। बीमारी की स्थिति में हर किसी को तत्काल चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराएं। अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों में हीट-वेव से प्रभावित लोगों का तत्काल इलाज किया जाए।शहरों में पेयजल की आपूर्ति निर्धारित रोस्टर के अनुरूप की जाए, सभी हैंडपम्प को क्रियाशील रखा जाए, ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं का सुचारू संचालन किया जाए। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ का संचालन एक पुनीत कार्य, गोवंश, श्वान आदि के लिए सार्वजनिक स्थानों पर पानी एवं छाया की व्यवस्था की जानी चाहिए। पक्षियों के लिए छोटे बर्तनों में पानी एवं दाना रखने के लिए आम जन को करें जागरूक करें।

lucknow

May 31 2024, 16:42

आग लगने की घटनाओं के दृष्टिगत सतर्क रहे अग्निशमन दस्ता : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गर्मी के मौसम में आग लगने की दुर्घटनाओं के दृष्टिगत विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिये हैं।अग्निशमन विभाग को दिए निर्देश में उन्होंने कहा है कि सभी जनपदों में अग्निशमन केन्द्र 24×7 सक्रिय रहें, जिससे आग लगने की किसी भी दुर्घटना से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि आग लगने की यदि कोई दुर्घटना हो तो प्रभावित लोगों को तत्काल राशन एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी जाएं।सीएम ने कहा कि जनहानि, पशु हानि अथवा फसल को हुए नुकसान की स्थिति में प्रभावित लोगों को तत्काल अनुमन्य मुआवजा राशि प्रदान की जाए।

lucknow

May 31 2024, 15:25

अबकी बार-400 पार, 80 बनेगा इसका आधार,दिल्ली जाने वालों के लिए सीएम योगी ने खूब बहाया पसीना

लखनऊ। अबकी बार-400 पार, 80 बनेगा इसका आधार। इस नारे के जरिए नरेंद्र मोदी को तीसरी बार सत्ता सौंपने में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी बड़ी भूमिका का निर्वहन करेगा। इसके साथ यूपी के लखनऊ से दिल्ली जाने की तैयारी करने वालों की संख्या भी काफी रही। इन सभी की उम्मीदों को पंख लगे, इसके लिए योगी आदित्यनाथ ने खूब पसीना बहाया।योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत उत्तर प्रदेश से चुने गए केंद्र के 12 मंत्रियों को फिर से जिताने की अपील की तो अपने भी चार मंत्रियों का हाथ थामकर उनके 'दिल्ली' जाने का मार्ग भी सरल किया। इसके अलावा राज्यसभा सांसद, भाजपा व सहयोगी दलों के आठ विधायकों और तीन विधान परिषद सदस्यों के लिए भी योगी आदित्यनाथ ने रैली, रोड शो व जनसभा की।

यूपी के आठ विधायक राजग से चुनावी समर में उतरे

लोकसभा चुनाव-2024 के लिए राजग से उत्तर प्रदेश के आठ विधायक चुनावी समर में उतरे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन सभी के लिए खूब रैलियां की। योगी सरकार के मंत्री व मैनपुरी से विधायक जयवीर सिंह को मैनपुरी लोकसभा से टिकट दिया गया। इनके लिए योगी ने रोड शो व जनसभा की। वहीं खैर से विधायक व मंत्री अनूप प्रधान वाल्मीकि को हाथरस लोकसभा सीट से मैदान में उतारा गया है। फूलपुर से विधायक प्रवीण पटेल को फूलपुर लोकसभा, गाजियाबाद से विधायक अतुल गर्ग को गाजियाबाद लोकसभा, निषाद पार्टी के मझवां से विधायक विनोद कुमार बिंद को भदोही लोकसभा, नहटौर से विधायक ओम कुमार को नगीना लोकसभा, मीरापुर से विधायक चंदन चौहान (रालोद) को बिजनौर लोकसभा और छानबे से विधायक रिंकी कोल (अपना दल एस) को राबर्टसगंज लोकसभा सीट से राजग का प्रत्याशी बनाया गया है। इन सभी के लिए योगी आदित्यनाथ ने कई बार रैली व जनसभा कर इनके दिल्ली जाने का मार्ग सरल किया है।

योगी सरकार के चार मंत्री और तीन एमएलसी भी मैदान में उतरे

योगी सरकार के चार मंत्री भी लोकसभा चुनाव में मैदान में उतरे। इनमें से जितिन प्रसाद को पीलीभीत, जयवीर सिंह को मैनपुरी, अनूप प्रधान को हाथरस और दिनेश प्रताप सिंह को रायबरेली से मैदान में उतारा गया। इसमें से जयवीर सिंह व अनूप प्रधान विधानसभा सदस्य हैं, जबकि दिनेश प्रताप सिंह और जितिन प्रसाद विधान परिषद सदस्य हैं। इन दोनों के अलावा भारतीय जनता पार्टी ने सदस्य विधान परिषद साकेत मिश्र को श्रावस्ती लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं राज्यसभा सांसद नीरज शेखर को इस बार भाजपा ने बलिया सीट से प्रत्याशी घोषित किया था। सातवें चरण में बलिया में वोटिंग होगी। यूपी के मुखिया के रूप में योगी आदित्यनाथ ने इन सभी का बखूबी साथ निभाते हुए प्रचार किया।

पीएम मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ समेत 12 केंद्रीय मंत्री चुनाव मैदान में

भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वाराणसी व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लखनऊ लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। भाजपा कार्यकर्ता और उत्तर प्रदेश के मुखिया के रूप में योगी आदित्यनाथ ने दोनों शीर्षस्थ नेताओं के लिए कई रैली, सम्मेलन व संवाद कार्यक्रम किया। इसके साथ ही अमेठी से स्मृति ईरानी, जालौन से भानु प्रताप सिंह वर्मा, आगरा से प्रो. एसपी सिंह बघेल, वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी को महराजगंज, चंदौली से डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, मीरजापुर से अनुप्रिया पटेल, मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान, लखीमपुर खीरी से अजय मिश्र टेनी, मोहनलाल गंज से कौशल किशोर और फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति फिर से जनता के बीच उतरीं। योगी आदित्यनाथ ने इन सभी केंद्रीय मंत्रियों के लिए भी जनसभा की।

lucknow

May 31 2024, 15:25

क्राइम टीम डीसीपी पूर्वी व थाना चिनहट की संयुक्त पुलिस टीम के साथ मुठभेड़ में शातिर लुटेरा अपराधी गिरफ्तार

लखनऊ। राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय कालेज मटियारी के पास शुक्रवार की सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जिसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसका साथी पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। जिनकी तलाश पुलिस विभाग द्वारा जारी है। इनके द्वारा लूट की योजना बनाई जा रही थी। जिसे पुलिस ने विफल कर दिया है। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक तमंचा व कारतूस बरामद किया है। घायल बदमाश अभी जेल से छूटकर आया था।

घायल बदमाश को अस्पताल में कराया भर्ती

डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम में बदमाशों की सूचना मिली कि इलाके में बैठे दो बदमाश डकैती और हत्या की साजिश रच रहे हैं। इंस्पेक्टर चिनहट और क्राइम टीम पहुंची तो बदमाश भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी की कोशिश की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। उसका साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बदमाश को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।

ढाई माह पहले जेल से छूटकर आया था घायल बदमाश

बदमाश की पहचान राकेश ऊर्फ छोटू के रूप में हुई। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी पहले चिनहट इलाके में जिम चलाने वाले अर्पित के यहां ड्राइवर का काम करता था। जिम संचालक ने मार्च महीने में छोटू को हटा दिया था। इसी बात से नाराज होकर उसने अर्पित के यहां डकैती और हत्या की साजिश अपने साथी के साथ रच रहा था। पुलिस रिकार्ड में आरोपित के खिलाफ 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह ढाई माह पहले एक मामले में जेल से छूट कर आया है। पुलिस अब उसके फरार साथी रणजीत की तलाश में है। पुलिस द्वारा जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिय जाएगा।

lucknow

May 31 2024, 12:20

लखीपुर खीरी में तूफान में मचाई तबाही, कई जगह गिरे बिजली के खंभे व पेड़, पांच की मौत


लखनऊ । यूपी में जहां एक तरफ भीषण गर्मी पड़ने से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। ऐसे में समय में लखीमपुर खीरी में गुरुवार की रात आंधी और तूफान में जमकर तबाही मचाई। यहां पर कई स्थानों पर बिजली के खंभे व पेड़ के गिरने से पांच लोग घायल हो गए और कई घायल हो गए है। आंधी इतनी तेज थी कि लोगों के घरों के टीनशेड उड़कर दूर जा गिरे।

तूफान के चलते कार पर गिरा पेड़

जानकारी के लिए बता दें कि जिले के फूलबेहड़ क्षेत्र के अंन्देश नगर के पास तूफान के चलते पेड़ कार पर गिर गया। हादसे में कार चला रहे घनश्याम गिरी की मौत हो गई। वह पत्नी और बच्चों के साथ कार से रिश्तेदारी से घर लौट रहे थे। पत्नी व दो बच्चे गंभीर रूप से घायल  हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गिरे पेड़ को हटवाकर कार निकाली और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायल महिला और उसके दो बच्चों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। फरधान थाना क्षेत्र के गांव लोन पुरवा में पक्की दिवार गिरने से 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है।

तेज आंधी में गिरी पक्की दीवार

इसी प्रकार से हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव इमलिया में रात आठ बजे के करीब आई आंधी के दौरान गांव में विशाल नीम का पेड़ गिर गया। पेड़ के नीचे गांव निवासी तौले राम का 35 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार समेत कुछ लोग बैठे थे। आंधी में नीम पेड़ ढह गया, जिसके नीचे दबकर विनोद कुमार की मौत हो गई। वहीं अन्य लोग बाल-बाल बच गए। गोला थाना क्षेत्र के गांव विलासपुर ग्राम पंचायत तेंदुआ में तेज आंधी आने से पक्की दीवार  गिर जाने से 75 वर्षीय फूलमती पत्नी शिवराम की मौके पर मौत हो गई। घटना से उनके परिवार में कोहराम मच गया। उधर, थाना हैदराबाद के गांव बेलवा में आंधी तूफान के कारण दीवार से दबकर विकास ( 36 वर्ष) पुत्र हरद्वारकी मृत्यु हो गई है। आंधी से सबसे ज्यादा नुकसान आम की फसल को हुआ है।

lucknow

May 31 2024, 11:41

अमेठी में बंद फाटक पर खड़ी छह गाड़ियों को तेज रफ्तार कंटेनर ने मारी ठोकर, एक परिवार के तीन बच्चों की मौत
लखनऊ/अमेठी। यूपी के अमेठी जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां के  लखनऊ-सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार की रात क्रॉसिंग बंद होने के कारण खड़ी छह गाड़ियों को लखनऊ से आ रही एक तेज रफ्तार कंटेनर ने ठोकर मार दी। जिससे एक कार में सवार चार लोग घायल हो गए। इलाज के दौरान एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

कमरौली थाना क्षेत्र के लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात में करीब तीन बजे बीएचईएल गेट के सामने स्थित रेलवे क्रॉसिंग बंद था। इसके कारण कई गाड़ियां क्रासिंग पर खड़ी थी। इसी बीच लखनऊ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कंटेनर ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हुंडई कार, डीसीएम, पिकअप, थार समेत सात गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई।

टक्कर से एक कार सवार चार बच्चे अदनान (11) पुत्र जुल्फिकार, फातिमा (13) पुत्री शकील, आफरीन (14) पुत्री मंजूर और फारिस (8) पुत्र बबलू गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मची चीख पुकार के बाद पुलिस व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर इलाज के दौरान अदनान, फातिमा और आफरीन निवासी नटॉली पारा बाजार थाना बल्दीराय जिला सुल्तानपुर की मौत हो गई, जबकि फारिस का इलाज चल रहा है। वहीं एक परिवार के तीन बच्चों की मौत की खबर पर परिवार में कोहराम मच गया है।

lucknow

May 31 2024, 11:28

नशे के रूप में कप को पश्चिमी बंगाल भेजने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

लखनऊ । यूपी एसटीएफ ने सील गोदाम का ताला तोड़कर कफ सिरप (फेन्साडिल) गायब करने वाले दो आरोपियों को  गिरफ्तार किया है। इस गोदाम से कफ सिरप को अवैध ढंग से अलग-अलग राज्यों में सप्लाई किया जाता था। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम  पवन गुप्ता पुत्र गया नाथ गुप्ता निवासी आलमनगर, शैलेन्द्र आय्या पुत्र मेढ़ई लाल आर्या, निवासी जानकीपुरम लखनऊ है। इनके कब्ज से चार मोबाइल, एक आधार कार्ड आैर एक हजार नकद बरामद किया है।

*काफी दिनों ने एसटीएफ को थी इनकी तलाश*

विगत काफी दिनों से विभिन्न प्रकार के कफ सिरप व अन्य दवाओं को नशे के रूप में प्रयोग करने के लिए इसका अवैध भण्डारण व बिहार, झारखण्ड, आसाम, पश्चम बंगाल व बांग्लादेश में सप्लाई होने की रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा स्पेशल टॉस्क फोर्स लखनऊ व खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, यूपी  की संयुक्त जांच समिति का गठन किया गया था। इसी क्रम में पुलिस उपायुक्त एसटीएफ लाल प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम जानकारी एकत्र कर रही थी। मिली जानकारी के अनुसार, आठ अप्रैल को एसटीएफ व खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की संयुक्त टीम ने ट्रक चालक फरीदाबाद के संतोष कुमार यादव को गिरफ्तार कर 52 पेटी फेन्साडिल कफ सिरप बरामद किया था।

*सील गोदाम को तोड़कर माल गायब कर दिया था*

पूछताछ में चालक ने सरोजनीनगर के ट्रांसपोर्ट नगर से कफ सिरप को लोड करने की बात कुबूली थी। गोदाम को खाद्य विभाग की टीम ने सील कर दिया था। सील गोदाम को तोड़कर माल गायब कर दिया गया था। मामले में बुधवार को एसटीएफ ने तालकटोरा के पवन गुप्ता और जानकीपुरम के शैलेंद्र आर्य को ठाकुरगंज से गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से चार मोबाइल, एक आधार कार्ड और एक हजार रुपये मिले हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि लालच में आकर कुछ लोगों के साथ मिलकर कफ सिरप को जाली ई-वे बिल व चालान बिल्टी के जरिये मंगवाकर पश्चिम बंगाल व बांग्लादेश में सप्लाई करते हैं। इससे काफी मुनाफा होता है।गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना सुशांत गोल्फ सिटी मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

lucknow

May 31 2024, 08:53

सातवें चरण के चुनाव के लिए आज रवाना होगी पालिंग पार्टियां
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के सातवें चरण की 13 सीटों और दुद्धी (अजजा) विधानसभा उप चुनाव के लिए शुक्रवार को पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी।

सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को समय से पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के निर्देश दिए गए हैं। रिणवा ने बताया कि सातवें चरण में महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (अजा), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर व राबर्ट्सगंज (अजा) लोकसभा क्षेत्रों में वोट पड़ेंगे। सभी मतदान कर्मिकों को हीट स्ट्रोक से बचने के लिए मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाएगी।

lucknow

May 30 2024, 20:20

आजम खां को 10 साल की सजा
लखनऊ/रामपुर । डूंगरपुर के एक और मामले में सपा नेता आजम खां को कोर्ट ने झटका दिया है। कोर्ट ने गुरुवार को आजम खां को 10 साल की सजा 14 लाख जुमार्ना की सजा सुनाई है। सुनवाई के दौरान सपा नेता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सीतापुर जेल से जुड़े।

सपा नेता आजम खां के खिलाफ 2019 में डूंगरपुर बस्ती में रहने वाले लोगों ने बस्ती को खाली कराने के नाम पर लूटपाट, चोरी, मारपीट समेत अन्य धाराओं में गंज थाने में 12 मुकदमे दर्ज कराए थे। इनमें से तीन मुकदमों में फैसला आ चुका है। दो मामलों में सपा नेता बरी हो चुके हैं, जबकि एक मामले में उन्हें सात साल की कैद की सजा सुनाई जा चुकी है।

सपा नेता आजम खां फिलहाल सीतापुर जेल में बंद हैं। इस मामले में बुधवार को कोर्ट ने आजम खां व ठेकेदार बरकत अली को दोषी करार दिया था। गुरुवार को दोनों को सजा सुनाई गई।