यूपी में गर्मी का कहर जारी, सभी अस्पतालों का किया अलर्ट, दोपहर एक बजे से चार बजे तक खुले में काम करने पर लगी रोक

लखनऊ । यूपी इन दिनों गर्मी पूरे चरम पर है। जिसके चलते जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है। गर्मी मार इंसान ही नहीं पशु पक्षियों पर भी जबरदस्त पड़ रही है। ऐसे में लू का खतरा जबरदस्त बढ़ गया है। जिसे देखते हुए अस्पतालों में लू से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किये जा रहे है। प्रदेशभर के सभी चिकित्साधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिये गये है। जिस वार्ड में मरीज भर्ती है वह कूलिंग की व्यवस्था और लू संबंधी दवाओं को रखने के निर्देश दिये गये है। राजधानी में तेज धूप व गर्मी को देखते हुए दोपहर एक से चार बजे तक खुले में काम पर रोक लगा दी गई है।

हर दिन गर्मी में इजाफा को देखते हुए लू की जारी की गई चेतावनी

जानकारी के लिए बता दें कि यूपी में हर दिन गर्मी में इजाफा हो रहा है।गर्मी का पारा हर दिन चढ़ता ही जा रहा है। जिसके देखते मौसम विभाग ने सप्ताहभर लू का प्रभाव अधिक रहने की चेतावनी दी है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने सभी चिकित्साधिकारियों को अलर्ट कर दिया है। मुख्य चिकित्साधिकारियों, चिकित्सा अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों को भेजे निर्देश में कहा कि गर्मी और लू को लेकर पहले से जारी निर्देश का पूरी तरह से पालन किया जाए। इमरजेंसी वार्ड एवं अन्य वार्डों में कूलर, पंखा और एसी को दुरुस्त रखा जाए।

लू से बचने के अस्पताल में हो दवाओं का पर्याप्त स्टाक

गर्मी और लू लगने पर उपचार में प्रयोग होने वाली दवाओं का पर्याप्त स्टाक रखें। जहां दवाएं कम हों, उन्हें तत्काल मंगवा लिया जाए। उन्होंने जिलाधिकारियों को भीड़भाड़ वाले स्थानों पर शुद्ध एवं ठंडा पानी की व्यवस्था कराने, गर्मी से बचाव के लिए शेलटर्स की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं। ताकि अस्पताल आने वाले मरीजों व उनके परिजनों को किसी प्रकार से परेशानी का सामना न करना पड़े। इस निर्देश का सभी चिकित्साधिकारियों द्वारा कड़ाई से पालन किया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

व्यस्त चौराहों पर दो मिनत ज्यादा ट्रैफिक का न रोका जाए

राजधानी में गर्मी के तीखे तेवर से लोग बेहाल हैं। ऐसे में हीट वेव से बचाव के लिए उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और नगर निगम के बीच बुधवार को स्मार्ट सिटी के ऑफिस में हुई विशेष बैठक में अहम फैसले लिए गए। इसके तहत अब शहर में दोपहर एक से चार बजे तक निर्माण इकाइयों पर खुले में काम नहीं किया जाएगा। साथ ही किसी भी व्यस्त चौराहे पर दो मिनट से ज्यादा देर तक ट्रैफिक नहीं रोका जाएगा। जिन चौराहों पर ट्रैफिक हल्का है, वहां सिग्नल ब्लिंक मोड पर रहेंगे, यानी ट्रैफिक नहीं रुकेगा। नगर निगम के सभी जोनल ऑफिसों और कूलिंग सेंटर पर लोगों के लिए ओआरएस के पैकेट भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

नगर आयुक्त की तरफ से मंगाए गए ओआरएस के पांच हजार पैकेट

नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह की तरफ से चौराहों पर सिग्नल की व्यवस्था को लेकर यातायात पुलिस को पत्र भेजा जा रहा है। ओआरएस के पांच हजार पैकेट मंगवाए गए हैं। लोगों से अपील की है कि धूप में निकलने से बचें। अगर निकलें तो छाता लेकर जाएं। बैठक में बनी कार्ययोजना को फिलहाल 15 के लिए लागू किया जाएगा। बैठक में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की निदेशक डॉ. कनीज फातिमा, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ (आईआईपीएच) गांधीनगर के प्रो. डॉ. महावीर प्रसाद सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी भी थे।नगर निगम के सभी जोनल ऑफिसों में कूलिंग जोन बनाए हैं। यहां पीने के पानी की व्यवस्था के साथ कूलर भी लगाए गए हैं। लालबाग स्थित नगर निगम मुख्यालय सहित सभी जोनों में इनके इंतजाम को लेकर सभी जोनल अफसरों और जोनल सिनेटरी अधिकारियों को जिम्मेदारी दे दी गई है।

प्रयागराज का अधिकतम तापमान 48.8 डिग्री पहुंचा

उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्से बुधवार को भीषण लू की चपेट में रहे। जिन इलाकों में लू नहीं रही, वहां चल रही गर्म हवा लू का एहसास करा रही थी। बुधवार को प्रयागराज का अधिकतम तापमान 48.8 डिग्री पहुंच गया, जबकि कानपुर 48.4 डिग्री के साथ दूसरा सबसे गर्म शहर रहा। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, बुधवार को भीषण गर्मी के बीच अधिकतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री तक अधिक रहा। जबिक रात का पारा भी 6 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ।

जानलेवा हुई गर्मी, 51 की ली जान

बुंदेलखंड में प्रचंड गर्मी और लू की चपेट में आने से बुधवार को 31 लोगों की जान चली गई। इसमें महोबा में आठ, हमीरपुर में सात, चित्रकूट में छह, फतेहपुर में पांच, बांदा में तीन और जालौन में दो व्यक्ति की मौत हो गई। इनमें से ज्यादातर लोग किसी काम से बाहर निकले थे और रास्ते में ही अचेत होकर गिर गए। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। बहराइच में लू की चपेट में आने नानपारा व कैसरगंज तहसील क्षेत्र में दो लोगों की मौत हो गई। इसी तरह प्रयागराज में एक दरोगा समेत चार लोगों की जान चली गई। ग्रेटर नोएडा में मेरठ निवासी एक बुजुर्ग की लू लगने से मौत हो गई। बलिया में एक महिला की मौत हो गई। इसके अलावा वाराणसी में छह, मिर्जापुर में तीन, आजमगढ़, जौनपुर और सोनभद्र में एक-एक की मौत हुई है। हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा की मौत की असल वजह क्या है।
मोहिनी दुबे हत्याकांड : जो चाहिए ले लीजिए, पर बक्श दो जान, हमने आप लोगों को खिलाया पिलाया है, फिर भी नहीं पसीजा आरोपियों का दिल 
लखनऊ । राजधानी में सेवानिवृत्त आईएएस देवेंद्र दुबे की पत्नी मोहिनी दुबे के हत्याकांड का खुलासा होने के बाद अब पकड़े गए तीनों आरोपी एक-एक करके अपना सारा राज खोल रहे है। पूछताछ में अब पता चला कि हत्या करने के बाद दौरान जब आरोपी अभिषेक और रंजीत ने मोहिनी देवी पर हमला बोला और गला दबाया तो वह उन दोनों से यही विनती करती रही कि हमने आप लोगों को खिलाया पिलाया है। घर में जो भी रखा है ले लीजिए, पर जान बक्स दीजिए। मोहिनी दुबे के मुंह से यह बात सुनने के बाद भी दोनों आरोपियों का दिल नहीं पसीजा और मौत होने तक वार करते रहे।

*हत्या करने के बाद अखिलेश ने खुद पुलिस चौकी जाकर दी सूचना*

इस पूरी वारदात सबसे चौकाने वाली बात यह रही कि हत्या करने बाद से वह पुलिस के सामने ही रहे। यहां तक कि मास्टरमाइंड और मोहिनी का गला कसने वाले अखिलेश ने खुद चौकी में जाकर पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस ने कदम-कदम के सीसीटीवी फुटेज जुटाकर और नीले रंग (एक ही कंपनी की) की एक हजार स्कूटी की पड़ताल कर कातिलों को बेनकाब कर दिया। हालांकि पुलिस सुराग न लगा सके। इसके लिए इन हत्यारोपियों से जितना हो सका उतना किया लेकिन उसमें नाकाम रहे।

*वारदात के दौरान मोबाइल का नहीं किया गया इस्तेमाल*

डीसीपी नॉर्थ अभिजीत आर शंकर के अनुसार आरोपियों ने वारदात के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल नहीं किया। अखिलेश ने अपना मोबाइल घर पर छोड़ दिया था। रंजीत का मोबाइल उसकी पत्नी इस्तेमाल कर रही थी। जिससे जब उनकी लोकेशन देखी जाए तो पुलिस को संदेह न हो। वारदात को अंजाम देने के बाद अखिलेश और रंजीत सीधे अपने घर पहुंचे थे। इधर रवि ने जब अखिलेश को सूचना दी तो वह ऊपर वाली सफेद टी-शर्ट निकालकर मौके पर पहुंचा था। इसलिए घटनास्थल पर वह नीली टी-शर्ट में था। इससे अगर वह कहीं फुटेज में कैद हो तो पहचान न हो सके। तीनों में से कोई भी घर छोड़कर नहीं भागा। घटना की सूचना पर अखिलेश तुरंत मौके पर पहुंचा था।

*पोस्टमार्टम से लेकर अस्थि विसर्जन तक रहा साथ*

देवेंद्र गोल्फ खेलने के बाद ड्राइवर रवि के साथ घर पहुंचे थे। मोहिनी को मृत पड़ा देखकर रवि ने सबसे पहले भाई अखिलेश को फोन कर बुलाया था। अखिलेश ने मौके पर पहुंचकर 112 डायल किया। जब कॉल नहीं लगी तब रिंग रोड पुलिस चौकी पर पहुंचकर सूचना दी थी। यही नहीं, पोस्टमार्टम कराने से लेकर अस्थि विसर्जन तक में अखिलेश व रवि शामिल रहे। इतना ही नहीं हत्या के बाद घर पहुंचने पर खूब फूट फूटकर राेया। ताकि देवेंद्र और पुलिस को शक न हो।

*पहचान को छिपाने के लिए मोड़ दिया था स्कूटी का नंबर प्लेट*

वारदात के लिए जब दोनों आ रहे थे तब रास्ते में स्कूटी की नंबर प्लेट मोड़ दी थी। इससे फुटेज में वह न दिखे। नंबर प्लेट मोड़ते हुए फुटेज पुलिस को मिला है।जब पुलिस ने फुटेज देखी तो सबसे पहले स्कूटी पर दो युवक दिखे। दोनों हेलमेट लगाए थे। नीले रंग की स्कूटी की कंपनी का नाम साफ दिखा। उस कंपनी से हाल में बेची गई नीले रंग की स्कूटी की संख्या व विवरण मांगा। कंपनी ने एक हजार स्कूटी की डिटेल दी। इधर पुलिस ने फुटेज से आधा अधूरा नंबर चिह्नित किया। एक-एक कर आखिर में तीन स्कूटी चिह्नित की। इसमें एक कैंट घोसियाना के पते पर थी। जो रंजीत के नाम पर थी।पुलिस रंजीत नाम के शख्स के बारे में जानकारी जुटा ही रही थी कि तभी एक और फुटेज सामने आया जिसमें स्कूटी पर बैठे पीछे वाले बदमाश ने हेलमेट उतार रखा था। पुलिस ने इस फुटेज की तस्दीक रंजीत नाम के शख्स से कराई। जो पुख्ता निकली।

*रंजीत के भाई को उठाकर कड़ाई से पूछा तो उगल दिया सारा राज*

पुलिस को जब साफ हो गया कि स्कूटी रंजीत की थी और फुटेज में वही था। तब कॉल डिटेल निकाली। पता चला कि घटना के वक्त उसका मोबाइल घर पर ही था। इससे कुछ शक हुआ। जानकारी मिली कि रंजीत का भाई चोरी में जेल जा चुका है। तब पुलिस ने उसको उठाया। उसने कहा कि घटना में वह नहीं रंजीत है। तब पुलिस ने रंजीत को उठा लिया। उसने पूरी वारदात कुबूल ली। आखिर में अखिलेश व रवि को भी गिरफ्तार किया।जब सुबह सात बजे रवि कार से देवेंद्र को लेकर गोल्फ खेलने के लिए ले जा रहा था तो सोसाइटी के बाहर ही अखिलेश व रंजीत खड़े थे। फुटेज में देखा तो कार को देखकर अचानक से वह दोनों सक्रिय हो गए। तुरंत सोसाइटी की तरफ चले गए। ऐसा लगा कि उनको कुछ इशारा किया गया है। इससे बेहद अहम सुराग लगा था।

*पिछले शनिवार की सुबह बदमाशों ने हत्या के बाद की थी लूटपाट*

जानकारी के लिए आपको बता दें कि लखनऊ के इंदिरानगर के सेक्टर-20 में शनिवार सुबह बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर सेवानिवृत्त आईएएस देवेंद्र दुबे की पत्नी मोहिनी दुबे की हत्या कर लूटपाट की थी। देवेंद्र गोल्फ खेलकर घर पहुंचे तो पहली मंजिल पर पत्नी का शव पड़ा देखा। दुपट्टे से गला कसा था और सिर पर भारी चीज से वार किया गया था।पुलिस, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने छानबीन की। वारदात के खुलासे के लिए पांच टीमों को लगाया गया था। सेवानिवृत्त आईएएस देवेंद्र दुबे की पहली पत्नी मीना का निधन हो चुका है।

यूपी में विभिन्न जिलों में बिजली की कटौती जारी, उपभोक्ता परेशान
लखनऊ । यूपी में मंगलवार को 29261 मेगावाट बिजली आपूर्ति के साथ नया रिकॉर्ड बन गया है, लेकिन विभिन्न जिलों में कटौती का दौर जारी है। इसे लेकर कई जगह विवाद की नौबत तक आ रही है। शहरी इलाके में रात्रिकालीन स्थानीय फॉल्ट से उपभोक्ता परेशान हैं। बिजली कर्मियों का कहना है कि अधिक लोड होने की वजह से यह समस्या आ रही है।

प्रदेश में 24 मई को 29147 मेगावाट आपूर्ति का रिकॉर्ड बना था, लेकिन मंगलवार को पीक ऑवर में मांग 29261 मेगावाट पर पहुंच गई। इसके निरंतर बढ़ने की उम्मीद है। ऐसे में पावर काॅरपोरेशन के अध्यक्ष डाॅ. आशीष कुमार गोयल नें प्रदेश के सभी प्रबंध निदेशकों एवं मुख्य अभियंताओं को निर्देशित किया कि गर्मी से परेशान जनता को उनकी मांग के अनुसार बिजली उपलब्ध कराएं। उन्होंने मध्यांचल, पश्चिमांचल, दक्षिणांचल, पूर्वांचल एवं केस्को के अधिकारियों से क्षेत्रवार जानकारी ली। निर्देश दिया कि ओवरलोडिग, क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मरों को लेकर अलर्ट रहें।

राजधानी लखनऊ में रात्रिकालीन कटौती की वजह से लगातार बवाल हो रहा है। विभागीय अधिकारी इसे लोकल फाॅल्ट का नाम दे रहे हैं। इसी तरह जौनपुर, रायबरेली, देवरिया, औरैया, इटावा, बांदा, बुलंदशहर सहित अन्य जिलों में भी उपभोक्ताओं के सड़क पर उतरने की सूचना है। उपभोक्ताओं का तर्क है कि वे भार के अनुसार बिजली बिल भुगतान कर रहे हैं। इसके बाद भी उमसभरी गर्मी में बिजली न मिलने से बेहाल हैं।

उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने आरोप लगाया कि यूपीएसएलडीसी के कागजों में शहरी एवं ग्रामीण इलाके में 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा किया गया है, जबकि हकीकत है कि ज्यादातर जिलों में बिजली गुल है। इसकी प्रमुख वजह पिछले दो साल में 89596 किलोमीटर में लगे घटिया किस्म के बंच कंडक्टर हैं। इनकी गुणवत्ता अच्छी हो तो बिजली चोरी और विद्युत दुर्घटना पर अंकुश लग सकता है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण यह है कि हर दिन स्थानीय फाल्ट के मामले में 20 से 25 प्रतिशत केस बंच कंडक्टर के हैं। दूसरी तरफ जिन स्थानों पर पुराने बंच कंडक्टर लगे हैं, वहां इस तरह की घटनाएं नहीं हो रही हैं। परिषद अध्यक्ष ने अंडरग्राउंड केबिल की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाया है।
कम राजस्व प्राप्त करने वाले 13 आरटीओ और एआरटीओ को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि
लखनऊ । परिवहन विभाग के आयुक्त चंद्रभूषण सिंह ने कम राजस्व प्राप्त करने वाले 13 आरटीओ और एआरटीओ को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। राजस्व को लेकर हुई समीक्षा बैठक में यह पाया गया कि कई अफसर लक्ष्य से काफी पीछे चल रहे हैं। परिवहन आयुक्त ने राजस्व कम वसूलने वाले ऐसे अफसरों पर कार्रवाई की है, जिससे अन्य अफसर सकते में आ गए हैं। जिन अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है।

उसमें चित्रकूट धाम बांदा के आरटीओ संत देव सिंह, कानपुर परिक्षेत्र के उप परिवहन आयुक्त डॉ विजय कुमार, आजमगढ़ के आरटीओ राधेश्याम, प्रयागराज के आरटीओ राजेश कुमार मौर्य, एआरटीओ प्रशासन प्रवर्तन कौशांबी तारकेश्वर मल्ल, आरटीओ प्रशासन प्रवर्तन उन्नाव अरविंद कुमार सिंह, एआरटीओ प्रशासन फतेहपुर पुष्पांजलि मित्रा गौतम, एआरटीओ प्रशासन फर्रुखाबाद बृजेंद्र नाथ चौधरी, एआरटीओ प्रशासन सीतापुर माला बाजपेई, एआरटीओ प्रवर्तन सीतापुर संजय कुमार गुप्ता, एआरटीओ प्रवर्तन अयोध्या प्रवीण कुमार सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन फिरोजाबाद सुरेश चंद्र यादव, एआरटीओ प्रशासन प्रवर्तन कन्नौज इज्या तिवारी शामिल हैं।

परिवहन आयुक्त ने बीती 14 मई को आयोजित विभागीय राजस्व समीक्षा बैठक में अधिकारियों को चेतावनी दी गई थी कि राजस्व प्राप्ति सुधारी जाए लेकिन अफसरों ने ऐसा नहीं किया। शिथिलता बरतते रहे। यही वजह है कि राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति में शिथिलता बरतते रहने के कारण विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की गई।
संजीवनी पहल के तहत सौ से अधिक यातायात पुलिस के जवानों को दिया गया प्रशिक्षण

लखनऊ । मंगलवार  को अपोलोमेडिक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल तथा यातायात पुलिस लखनऊ के सहयोग से ‘‘संजीवनी’’ पहल के अंतर्गत सीपीआर वर्कशॉप में 100 से अधिक यातायात पुलिस के जवानों को प्रशिक्षण दिया गया। इस पहल का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं या अन्य आपातकालीन स्थितियों में पीड़ितों की जान बचाने के लिए पुलिसकर्मियों को जीवनरक्षक कौशल से लैस करना है। इस अवसर पर  कमलेश कुमार दीक्षित पुलिस उपायुक्त, यातायात, अजय कुमार अपर पुलिस उपायुक्त यातायात,  इंद्रपाल सिंह सहायक पुलिस आयुक्त, शिवाजी सिंह सहायक पुलिस आयुक्त यातायात, सुबोध कुमार जायसवाल सहायक पुलिस आयुक्त यातायात और जेएन अस्थाना सहायक पुलिस आयुक्त यातायात मौजूद रहे।

सीपीआर कब दिया जाना चाहिए, इसका समझाया महत्व

अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल के सीईओ एवं एमडी डॉ मयंक सोमानी ने कहा, सड़क दुर्घटना और आपात स्थिति में यदि तुरंत सीपीआर प्रदान किया जाता है, तो यह किसी की जान बचा सकता है। सीपीआर एक सरल तकनीक है जिसे कोई भी सीख सकता है। यह जानना महत्वपूर्ण है कि आपातकालीन स्थिति में इसका उपयोग कैसे किया जाए।’’ वर्कशॉप में डा. अजय कुमार,  एमडी, इन्टर्नल मेडिसीन द्वारा यातायात पुलिस के जवानों को कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) की बुनियादी बातें सिखाईं।  जिसमें छाती संपीड़न और बचाव के लिए सांसें देना भी शामिल है।

यातायात पुलिस के जवानों को फिट रहनें के लिए  जरूरी व्यायाम की दी गई जानकारी

सीपीआर एक जीवन रक्षक तकनीक है जिसका उपयोग हृदय गति रुकने पर किसी व्यक्ति की जान बचाने के लिए किया जाता है। चूंकि यातायात पुलिस के जवान अक्सर मेडिकल इमरजेंसी के पहले उत्तरदाता होते हैं, इसलिए उनके लिए सीपीआर प्रशिक्षण प्राप्त करना महत्वपूर्ण है। इससे यह भी सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों को समय पर और प्रभावी ढंग से प्राथमिक चिकित्सा मिल सके। वर्कशॉप के अन्त में डा. यगोश द्वारा यातायात पुलिस के जवानों को फिट रहनें के लिए  जरूरी व्यायाम के बारे में जानकारी दी गयी। पुलिस उपायुक्त, यातायात  द्वारा वर्कशॉप में यातायात पुलिस के जवानों को सीखायी गई तकनीकों के लिए अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल का आभार व्यक्त किया।

पूर्व कमिश्नर की पत्नी की हत्या का पर्दाफाश, उन्हीं के ड्राइवर ने भाई और दोस्त के साथ मिलकर रची थी साजिश, तीनों गिरफ्तार
लखनऊ। राजधानी के गाजीपुर थाना क्षेत्र सेवानिवृत्त कमिश्नर अधिकारी देवेंद्र नाथ दुबे की पत्नी मोहिनी दुबे की हत्या का खुलासा पुलिस ने मंगलवार को कर दिया है। हत्या की साजिश रचने में ड्राइवर, उसका भाई और एक साथी पकड़ा गया है। एनकाउंटर में मुख्य आरोपित को गोली लगी है, जबकि एक सिपाही घायल हुआ है। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटा हुआ करीब एक करोड़ रुपये के जेवरात और स्कूटी भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियक्तों से पूछताछ की तो पता चला कि हत्या व लूट की साजिश रचने वाला कोई और नहीं बल्कि सेवानिवृत्त कमिश्रर का 13 साल पुराना उनका ही ड्राइवर निकला।


*मास्टरमाइंड उनका ड्राइवर अखिलेश था, भाई व साथी के साथ मिलकर की वारदात*


घटना का खुलासा करते हुए पुलिस कमिश्नर एस बी शिरडकर, जेसीपी क्राइम आकाश कुलहरि ने बताया कि थाना गाजीपुर क्षेत्र के इंदिरानगर सेक्टर 20 में शनिवार सुबह पूर्व आईएएस व प्रयागराज के पूर्व कमिश्नर देवेंद्र दुबे के घर में घुसकर बदमाशों ने उनकी पत्नी मोहिनी की हत्या कर दी थी और घर से नगदी सहित कीमती जेवरात लूटकर मौके से फरार हो गए थे। इस पूरे मामले की जांच  में जुटी पुलिस टीमों ने सीसीटीवी कैमरे  की सहायता से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और वारदात का मास्टर माइंड अखिलेश ने ड्राइवर रवि  और एक साथी की मदद से घटना को अंजाम दिया था।


*लूट का सारा सामान कुकरैल बंधे के पास झाड़ियों में छुपा रखा था*


गिरफ्तार मुख्य आरोपी अखिलेश से जब पूछताछ की तो उसने बताया की लूट का सारा सामान उसने कुकरैल बंधे के पास झाड़ियों में छुपा रखा है। जब पुलिस ने उसकी निशानदेही पर लूट का माल बरामद करने के लिए उसे साथ ले गई तो उसने एक बैग में लूट के माल के साथ एक अवैध तमचा छुपा रखा था और जब पुलिस ने उससे  बैग खोलने को कहा तो उसने भागने की नियत से बैग में रखे असलहे से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जब पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो अखिलेश के  पैर में गोली लग गई। इस दौरान थाना गाजीपुर में तैनात एक सिपाही को भी  चोटें आई हैं। दोनों को  इलाज के लिए अस्पताल में भेज दिया गया है और लूट के माल सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है।


*पिछले 13 साल से सेवानिवृत्त कमिश्नर के घर रह रहे थे दोनों भाई*


पूछताछ में वारदात के मुख्य आरोपी अखिलेश यादव ने बताया  कि वह और उसका भाई रवि पिछले 13 वर्षो  से देवेन्द्र नाथ दुबे निवासी इन्दिरानगर थाना गाजीपुर लखनऊ रिटायर्ड आईएएस के यहां गाड़ी चलाने व घर का काम करते थे। जो अपनी पत्नी ललित मोहनी दुबे के साथ अकेले  रहते थे। पुराने  होने के कारण हम लोग विश्वसनीय थे एक दिन वह स्टोर रूम में सफाई कर रहा था तभी ललित मोहनी दुबे  ने वहां पर रखी अलमारी में से गहने निकाले और कहीं जाने के लिए उनमें से कुछ गहने छांट कर बेड पर रख दिये। जिनको उसने देखा तब मुझे पता चला कि मैडम की इस आलमारी में गहने रखे हैं तभी उसके मन में जल्दी अमीर बनने का लालच आ गया।


*दोनों भाई और उसके दोस्त ने लूट का बनाया प्लान*


यह बात उसने घर जाकर अपने भाई रवि यादव को बताई तो उसने मुझे सलाह दी कि देवेन्द्र नाथ दुबे  सुबह 7 बजे प्रतिदिन गोल्फ खेलने कालिदास मार्ग गोल्फ क्लब लखनऊ जाते हैं। जब वह देवेंद्र नाथ दुबे को गोल्फ खिलाने ले जाऊंगा तब तुम किसी के साथ आकर गहने लूट लेना और यदि मैडम को पता चल जाए तो उनको जान से मार देना। इसी षडयंत्र के चलते उसने यह बात अपने पुराने मित्र रंजीत से बतायी जिसने घटना में शामिल होने के लिए एक तिहाई हिस्सा तय कर सहायता करने में हां कर दी। घटना वाले दिन रंजीत उपरोक्त अपनी स्कूटी लेकर आया था जिसे वह चला रहा था। देवेन्द्र नाथ दुबे  के घर निकलने से पहले करीब 7 बजे वह और रंजीत आगे वाले चौराहे पर इन्तजार करने लगे जब रवि, दुबे को गोल्फ खिलाने घर से बाहर निकले तो रास्ते में हमें इशारा करते हुए चला गया । इसके बाद हम दोनों देवेंद्र नाथ दुबे के घर पहुंचकर बेल बजाई तो मैडम बाहर आयी।


*एक ने मोहिनी का पैर छुआ तो दूसरे ने पकड़ा गला*


उन्होंने मुझे देखकर विश्वास में आाकर गेट खोल दिया, वह अन्दर चला गया और मैडम मोहिनी को बताया कि मेरे साथ मेरा एक मित्र आया है जो मेरे काम काज में हाथ बंटा देगा। इस पर उन्होंने उस मित्र को अन्दर बुलाने के लिए कहा तो वह रंजीत को अन्दर बुलाया, रंजीत ने अन्दर आकर जैसे ही मैडम के पैर छुए उसी समय वह मैडम का पीछे से गला दबा दिया और रंजीत ने मैडम को पकड़ लिया। जैसे ही मैडम नीचे गिरी हम लोगों ने पास में रखे मैडम के दुपट्टे से गला कस दिया । मैडम द्वारा छटपटाने पर साथ लाये पेचकस से मैडम के ऊपर कई वार किये कुछ समय पश्चात मैडम की सांस रूक गयी और हम लोग अलमारी में रखे जेवरात लूट कर वहां से भाग गये।


*सीसीटीवी फुटेज से अखिलेश व रंजीत की हुई पहचान*


वारदात के दौरान जांच में कैंट इलाके में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में उसी स्कूटी पर अखिलेश और रंजीत को देखा, जिससे वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने शक के आधार पर अखिलेश और रवि को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने अपना गुनाह स्वीकारा। मंगलवार को पुलिस मुख्य आरोपित अखिलेश को लेकर माल बरामदगी के लिए कुकरैल नदी के पास पहुंची। यहां पर बैग में छिपाकर रखा गया तमंचा निकालकर अखिलेश ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया, जिसमें मुख्य आरक्षी बाल कृष्ण घायल हो गये। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलायी तो अखिलेश को जा लगी। दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।


*हत्यारोपी मोहिनी के अंतिम संस्कार में भी हिस्सा लिया और खूब रोये*


इस पूरे वारदात में मजे की बात यह है कि हत्या करने के बाद अखिलेश और रवि ने मोहिनी दुबे की अंतिम संस्कार में भी हिस्सा लिया। साथ ही फूट-फूटकर खूब रोए भी थे। ताकि किसी को उनके ऊपर शक न हो। इसलिए शुरूआम में पुलिस को इन पर शक भी नहीं हुआ। साथ ही पूर्व कमिश्नर के ड्राइवर होने के कारण पुलिस की निगाह भी नहीं गई लेकिन जैसे-जैसे पुलिस की जांच बढ़ती गई और यह घेरे में आते गए तो रवि से पूछताछ करना शुरू कर दिया। डीसीपी उत्तरी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि गहने और रुपये की लालच में हत्या की गई है।


*आरोपियों ने पुलिस को यह भी बताई कहानी*


मुख्य साजिशकर्ता अखिलेश पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसे टीबी की बीमारी थी। जिसका इलाज कराते-कराते काफी कर्जदार हो गया था। जिसे चुका नहीं पा रहा था। इसलिए अपने भाई रवि और दोस्त रंजीत के साथ मिलकर लूट का प्लान बनाया। अभी हाल में रंजीत की शादी हुई थी। जिसमें वह काफी कर्जदार हो गया था। पूर्व कमिश्नर ने रंजीत को आश्वासन दिया था कि उनकी शादी में मदद करेंगे लेकिन मदद के नाम पर केवल 21 हजार रुपये दिये। जिसकी वजह से उसके मन में यह खुन्नस थी। इसीलिए वह भी लूट में शामिल हो गया।
यूपी में दिन रात गर्मी का कहर जारी, कई जिलों में पारा 48 के पार


लखनऊ । भीषण गर्मी के चलते लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। चूंकि हर दिन चढ़ता पारा और चिलचिलाती धूप के साथ भीषण गर्मी ने अपने सभी रिकार्ड को तोड़ दिया है। यही वजह है कि मंगलवार को यूपी में मई में अब तक सबसे गर्म रहा। एक साथ गर्मी ने कई रिकॉर्ड तोड़े। झांसी में पारा 49 डिग्री पहुंच गया, आगरा में दिन का तापमान 48.6 डिग्री रहा और वाराणसी का पारा 47.6 डिग्री रहा। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, इससे पहले ये तीनों ही शहर मई माह में इतने गर्म कभी नहीं रहे। झांसी तो गर्मी के मौसम में कभी भी इतना गर्म नहीं रहा।

इन जिलों में गर्मी ने कई सालों का तोड़ा रिकार्ड

वहीं हमीरपुर में दिन के पारे ने मई 2005 की बराबरी की और यहां पर अधिकतम तापमान 48.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, झांसी के 1892 से मौसम का रिकार्ड उपलब्ध है। वहीं आगरा के मौसम का रिकार्ड 1884 यानी 140 वर्षों का रिकार्ड है, जबकि वाराणसी का 1977 यानी 47 वर्षों का रिकार्ड उपलब्ध है। जिन तीनों शहरों में आज तापमान का रिकार्ड टूटा है, वहां इतने वर्षों में इतना गर्म कभी रहा ही नहीं। इन जिलों में जैसे आसमान से आग बरस रही थी। इस भीषण गर्मी में बिजली भी साथ नहीं दे पा रही है। चूंकि ट्रांसफार्मर भी फुंक जा रहे है। कूलर से भी लोगों को घरों में राहत नहीं मिल पा रही है।

गर्म हवा के चलते तप रहा प्रदेश

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, ऊपरी क्षोभ मंडल में प्रति चक्रवात सक्रिय है। राजस्थान व पाकिस्तान तप रहे और वहां से गर्म हवा का असर प्रदेश को तपा रहा है। इसी तरह इस वक्त सूर्य धरती के सबसे करीब है, बादल हैं नहीं, इसके कारण सूर्य की किरणें सीधी पड़ रही हैं। अलनीनो प्रभाव गर्मी बढ़ा रहा है। इसी के कारण प्रति चक्रवात यानी एंटी साइक्लोन की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में इस तरह के मौसम में बहुत सावधान रहने की जरूरत है।

इन जिलों को किया गया अलर्ट

मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में भीषण लू चलने की चेतावनी जारी की गई है।बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, हाथरस, एटा, मैनपुरी व आसपास भी लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।प्रतापगढ़, चंदौली, फर्रूखाबाद, उन्नाव, रायबरेली, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, कासगंज व आसपास के इलाकों में भी लू चल सकती है।

एक जून से लू से मुक्ति मिलने के आसार

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, बुधवार को ऐसे ही हालात रहने के आसार हैं। बृहस्पतिवार से पुरवा हवा का प्रभाव बढ़ने से पछुआ हवा का असर कम होगा। बादलों की आवाजाही शुरू होगी। तराई वाले इलाकों, गोरखपुर, बस्ती, देवीपाटन आदि मंडलों के आसपास बारिश शुरू हो सकती है। इससे कुछ राहत मिलेगी। एक जून को प्रदेश से लू से मुक्ति मिलने के आसार हैं। यह यूपी में रहने वालों के लिए राहत भरी खबर है।
राजकोट में गेमिंग जोन के अग्निकांड के बाद लखनऊ में भी अलर्ट,राजधानी में चला अभियान, ट्रैम्पोलीन पार्क सहित छह गेमिंग जोन बंद
लखनऊ। आसमान से बरसती आग ने लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। जिसमें चिकित्सा संस्थानों से लेकर होटल रेस्टोरेंट,गेमिंग जोन,शापिंग मॉल,बिजली का आवागमन,ट्रान्सफार्मर,शॉर्ट सर्किट आए दिन होने की घटनाएं चर्चा का विषय बन गयी है। वहीं राजधानी में खुले गेमिंग जोन फायर सर्विस के दिशा निर्देशों का कितना अनुपालन कर रहे हैं, यह बखूबी गुजरात के राजकोट की घटना से देखा व समझा जा सकता है।

जिसमें गेमिंग जोन का लुफ्त उठाने के लिए बच्चे उत्साहित रहते हैं और उन्हें अप्रिय घटना होने का कोई अंदेशा भी नहीं होता है,वह गेम का भरपूर आनंद लेने में लगे रहते हैं। वहीं राजकोट की घटना ने देश दुनिया को झकझोर के रख दिया है। इन घटनाओं को देखते हुए लखनऊ समेत पूरे प्रदेश को अलर्ट कर दिया गया है। राजधानी में ट्रैम्पलीन पार्क सहित छह गोमिंग जोन को बंद करा दिया गया है।

बताया जा रहा है कि जिस गेम जोन को संचालित किया जा रहा था उसने फायर की एनओसी भी नहीं ले रखी थी। जिसे गुजराज हाईकोर्ट ने मानव निर्मित आपदा का नाम दिया है। बताया जा रहा है कि उस गेमिंग जोन चलाने के लिए डीजल पेट्रोल कैन में भर रखा था जिससे आग और अपना भयंकर रूप ले लिया था। इन्हीं सब परिस्थितियों को देखते हुए राजधानी में गेमिंग जोन खोलने की अनुमति तो जारी कर दी गयी फिर भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए कितने पर्याप्त संसाधन उपलब्ध है।

यह सब देखना और समझना जरूरी हो गया है जिससे इस प्रचंड गर्मी से बच्चों के उमंग को धूमिल कर सके।इसके अलावा चिकित्सा संस्थानों में पीजीआई,केजीएमयू,डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल चिकित्सालय,भी आग लगने की घटनाओं से अछूते नहीं रहे है। जिसमें दिल्ली के न्यू बॉर्न बेबी केयर अस्पताल में फैली आग से सात बच्चों की जिंदगी ले ली है। जिसे आग को काबू करने के लिए फायर सर्विस की दर्जनों गाड़ियों के दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू कर पाये ।

इन सभी घटनाओं को देखा जाए तो होटल रेस्टोरेंट में  लिवाना में फैली आग से व्यवस्था की पोल खुल गयी थी।  इससे यह साबित होता है कि जब आग की घटना होने पर ही शासन प्रशासन में तत्परता दिखाई देती है। यही तत्परता पहले से की जाए तो होने वाली अप्रिय घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है। ज्ञात हो कि गेमिंग जोन चलाने के लिए अग्निशमन विभाग से एनओसी लेनी होती है। जिसमें गेम मशीन को चलाने के लिए इलेक्ट्रिक या पेट्रोल का प्रयोग किया जाता है।
राजधानी में इन क्षेत्रों में संचालित गेम जोन

फंचूरा बोलिंग एरिया,हेमलेस लूलू मॉल नियर शहीद पथ,स्काई जम्पर विकल्प खंड गोमती नगर,फन अनलिमिटेड गेम द्वितीय तल क्राउन मॉल अयोध्या रोड चिनहट, 5 डी मोशन थिएटर जनेश्वर मिश्र पार्क,फन इन्टरटेनमेंट द्वितीय तल फिनिक्स पलासियो मॉल,टाइम जोन फिनिक्स पलासियो मॉल,सेवन टू मैड स्ट्रीट गेम जोन वेब मॉल गोमती नगर ,मार्डन मस्ती प्रा.लि.तृतीय तल वन अवध मॉल गोमती नगर ट्रम्पलीन पार्क बेहसा कानपुर रोड सरोजनी नगर, हाउस आॅफ फियर्स सहारा मॉल हजरतगंज,गेम जोन सहारा मॉल दोनों बंद चल रहे हैं।

9डी एनिमेशन हाउस सहारा मॉल ,हारर हाउस उमराव मॉल,बम्पर कार हाउस ,गेम आॅन उमराव मॉल,मस्ती जोन शालीमार मॉल नियर आलमबाग बस स्टैंड,फन सिटी फिनिक्स मॉल आलमबाग में स्थापित है। यह उन गेमिंग जोन की लिस्त है जिन्होंने अग्निशमन विभाग के द्वारा एनओसी ले रखी है। मुख्य अग्निशम अधिकारी मंगेश कुमार ने बताया कि गोमिंग जोन कर्मियों को आग बुझाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके अलावा अन्य संस्थानों को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है।
यूपी में 48 के पार पहुंचा पारा, लूट व गर्मी की चपेट में आगर छह की गई जान
लखनऊ । नौतपा के तीसरे दिन मई के महीने में प्रदेश में झांसी सबसे गर्म रहा, यहां का पारा 48.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यहां इतना पारा 132 साल पहले दर्ज किया गया था। वहीं, आगरा में गर्मी ने पिछले 26 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। यहां का पारा सोमवार को 47.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो प्रदेश में दूसरा सबसे गर्म शहर था। इससे पहले 27 मई 1998 में आगरा का अधिकतम तापमान 48.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था।

47 डिग्री के साथ मथुरा-वृंदावन व एटा दूसरे स्थान पर रहे। एटा में पीआरडी जवान बेहोश होकर गिरा जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। कासगंज में 45.6 डिग्री, फिरोजाबाद में 45 व मैनपुरी का अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री रहा। तपते बुदेलखंड में भीषण गर्मी की चपेट में आकर छह लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन चित्रकूट, दो महोबा और एक-एक हमीरपुर और औरैया के हैं।

कई शहरों में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री के पार हो गया। हरदोई, लखीमपुर खीरी, वाराणसी बहराइच, प्रयागराज और लखनऊ में न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री से 31.8 डिग्री के बीच रहा। मौसम विभाग के मुताबिक 29 मई तक फिलहाल मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा, 30 मई से तापमान में बदलाव शुरू होगा।  गाजियाबाद, गौतमबद्धनगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाके में भीषण लू चलने के आसार हैं।

लखनऊ में सीजन में पहली बार सबसे गर्म दिन, पारा 44.3 डिग्री

प्रदेश के अन्य शहरों की तरह राजधानी भी भीषण गर्मी झेल रही है। सोमवार को इस सीजन का सर्वाधिक गर्म दिन रहा। अधिकतम तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि रात का पारा 31.2 डिग्री सेल्सियस रहा। इससे पहले 18 मई को दिन का तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड हुआ था। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह व मो. दानिश के मुताबिक, फिलहाल दो दिन गर्मी से राहत के कोई आसार नहीं हैं। मई के अंतिम दिन में पारे में गिरावट शुरू होगी। लखनऊ में इससे अधिक गर्मी वर्ष 2019 की मई में पड़ी थी। उस समय पारा 44.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था।
सेवानिवृत्त आईएएस की पत्नी का हत्याकांड : स्कूटी व कॉल डिटेज के सहारे हत्यारों तक पहुंची पुलिस, बड़ा खुलासा

लखनऊ। राजधानी में सेवानिवृत्त आईएएस देवेंद्र दुबे की दूसरी पत्नी मोहिनी दुबे की हत्या व लूट के मामले में पुलिस स्कूटी व काल डिटेल के सहारे हत्यारों तक पहुंचने का दावा कर रही है। चूंकि पुलिस के हाथ स्कूटी लग गई है जिससे वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश भागे थे।सूत्रों की माने तो पुलिस ने स्कूटी मालिक की पहचान करने के बाद उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरी घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

*इस वारदात में किसी करीबी का बड़ा हाथ*

के अलावा हत्या कर लूट की वारदात के मामले में पुलिस तीन अलग-अलग पहलुओं पर तफ्तीश कर रही है। मोहिनी के तीन करीबी शक के दायरे में हैं। इसमें एक शख्स बेहद करीबी है।  पुलिस ये भी देख रही है कि मोहिनी की मौत से किन लोगों को फायदा हो सकता है या फिर उनसे कौन कौन लोग खुन्नस रखते थे। फिलहाल पुलिस के पास अब तक कोई बहुत ठोस सुराग नहीं है। सबसे अहम सीसीटीवी फुटेज ही मिला है। जिसके आधार पर तफ्तीश की जा रही है। फुटेज में कैद हुए दोनों संदिग्ध बदमाश की पुलिस ने पहचान कर ली है। पुलिस का कहना है कि उसके हाथ कई अहम सुराग लगे है।

*इस पूरे मामले में पुलिस कई पहलुओं पर कर रही जांच*

चूंकि पुलिस को एक अंदेशा ये है कि मोहिनी के परिचित ने लूट की साजिश रची। इसके तहत उसने अपने साथियों से रेकी कराई। फिर शनिवार सुबह वारदात को अंजाम दिलाने के लिए साथियों को मोहिनी के घर भेजा। जब बदमाश घर में दाखिल हो गए तो उनको देख मोहिनी ने विरोध किया। बदमाशों ने उनसे अलमारियों की चाबी। शोर न मचा पाएं इसलिए उनकी गला कसकर हत्या कर दी। फिर जेवर-नकदी लूट कर भाग गए। इस पहलू पर भी जांच चल रही है। पुलिस की तफ्तीश इस पहलू पर बेहद गंभीरता से चल रही है। आशंका है कि बदमाशों का मकसद सिर्फ मोहिनी की हत्या करना था। साजिश किसी तीसरे ने रची। साजिश रचने वाला शख्स मोहिनी का बेहद करीबी है। जेवर व नकदी इसलिए उठा ले गया, जिससे वारदात लूट की लगे और करीबी पर शक न जाए।

*ड्राइवर, नौकर, माली व सफाई कर्मी से भी पुलिस कर चुकी है पूछताछ*

जानकारी के लिए बता दें कि आमतौर पर ऐसी वारदातों में लुटेरे एक-एक जेवर ले जाते हैं। लेकिन, इसमें ऐसा नहीं हुआ। तमाम जेवरात मोहिनी पहने हुई थीं, वह सुरक्षित मिले। संपत्ति या आपसी विवाद के अंदेशे पर इस बिंदु पर जांच चल रही है। पुलिस ने रविवार को देवेंद्र के घर पर काम करने वाले ड्राइवर, नौकर, माली, सफाई कर्मी से लंबी पूछताछ की। सभी से अलग-अलग पूछताछ की। सभी के मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल और लोकेशन भी देखी। ताकि हत्यारोपियों तक आसानी से पहुंचा जा सके।

*सीसीटीवी फुटेज से पुलिस बड़ा खुलासा करने का कर रही दावा*

सेवानिवृत्त आईएएस देवेंद्र दुबे की दूसरी पत्नी मोहिनी दुबे (58) की हत्या कर लूट की वारदात के मामले में रविवार को सीसीटीवी फुटेज से बड़ा खुलासा हुआ। बदमाशों ने जेवर और नकदी एक बैग में भरे थे। फिर स्कूटी से भागे थे। फुटेज में स्कूटी में पीछे बैठा बदमाश बैग पीठ पर टांगे हुए दिख रहा है। कुछ दूर जाकर उसने हेलमेट भी उतार दिया था। पुलिस ने कई सीसीटीवी कैमरे को तलाशने के बाद स्कूटी पर सवार बदमाशों तक पहुंच गई। अब पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हालांकि पुलिस भले ही दावा कर रही है लेकिन हत्यारोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है।

*मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल और लोकेशन भी देखी जा रही*

पुलिस सूत्रों के मुताबिक बदमाश जब सुबह आ रहे थे तब रास्ते में एक बार कपड़े बदले थे। वारदात के बाद कैमरे में जब वह कैद हुए तब वह दूसरे कपड़ों में नजर आए। शहर में इधर-उधर घूमते हुए वह निलमथा कैंट पहुंचे थे। उधर पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। ये भी पता कर रही है कि वारदात में यही लोग शामिल हैं या फिर पर्दे के पीछे कोई साजिशकर्ता भी है। सभी से अलग-अलग पूछताछ की जा रही है। उनके मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल और लोकेशन भी देखी जा रही है। ताकि मामले के तह तक पहुंचा जा सके।

*वारदात में नीली रंग की स्कूटी का किया गया था इस्तेमाल*

साक्ष्यों का सत्यापन करने में पुलिस जुटी है। फुटेज से पता चला था कि बदमाश नीले रंग की स्कूटी से आए थे और उसी से भागे थे। सूत्रों के मुताबिक मुख्य आरोपी ने अपने परिचित की स्कूटी का इस्तेमाल किया। नंबर प्लेट निकाल दी थी। स्कूटी पुलिस ने बरामद कर ली है। चूंकि वारदात में इस्तेमाल नीले रंग की स्कूटी का इस्तेमाल किया गया था। सूत्रों की माने तो पुलिस ने स्कूटी के मालिक की भी पहचान कर ली है। उससे भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस जल्द ही वारदात का खुलासा कर सकती है।